GyAAnigk: The Knowledge Hub
1.61K subscribers
2.38K photos
7 videos
457 files
3.02K links
दोस्तों हम आपको सबसे best सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से जुड़े पोस्ट प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

Our Website :- https://www.gyaanigk.in
YouTube Channel :- https://youtube.com/@GyAAnigk
Download Telegram
* COVID-19 updates as on 17.10.2020 at 8 AM 👇

▪️ Active Cases: *7,95,087*
▪️ Cured/Discharged: *65,24,595*
▪️ Death cases: *1,12,998*

* Please stay at home and comply with lockdown and social distance guidelines to help yourself, family and community stay safe. *
ऐसे ज्वालामुखी जिनसे विस्फोट पूर्णतया समाप्त हो जाता है, तथा उसके मुख में जल आदि भर जाता हैं एवं झीलों का निर्माण हो जाता है क्या कहलाता है?
Anonymous Quiz
48%
मृत ज्वालामुखी
24%
शांत ज्वालामुखी
24%
प्रसुप्त ज्वालामुखी
3%
मिश्रित ज्वालामुखी
* COVID-19 updates as on 18.10.2020 at 8 AM 👇

▪️ Active Cases: *7,83,311*
▪️ Cured/Discharged: *65,97,209*
▪️ Death cases: *1,14,031*

* Please stay at home and comply with lockdown and social distance guidelines to help yourself, family and community stay safe. *
अटल सुरंग से होने वाले लाभ (Atal Tunnel Benefits)


रोहतांग में स्थित 9.02 किलोमीटर लंबी यह सुरंग मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है।

अटल सुरंग से रोजाना 3000 कारें, और 1500 ट्रक 80 किलोमीटर की स्पीड से निकल सकेंगे।

अटल सुरंग के बनने से सबसे ज्यादा फायदा लद्दाख में तैनात भारतीय सेना को होगा।

यह टनल मनाली और लेह के बीच सड़क की दूरी 46 किलोमीटर कम करती है और दोनों स्‍थानों के बीच लगने वाले समय में भी लगभग 4 से 5 घंटे की बचत करती है।

LAC का टेंमरेचर 50 डिग्री से नीचे होने पर भी भारतीय सेना अपने दुश्मनों से डटकर सामना कर सकती है।

अटल सुरंग के बनने से सर्दियों में भी सेना तक हथियारों की सप्लाई की जा सकेगी।

इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी वर्ष भर एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे। इससे पहले बर्फबारी की वजह से लाहौल स्फीति घाटी साल के 6 महीनों तक देश के बाकी हिस्सों से कट जाती थी।


अटल सुरंग की विशेषताएं (Features of Atal Tunnel )


अटल सुरंग का आकार घोड़े की नाल जैसा है।

BRO के अटल टनल के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर केपी पुरुषोथमन के मुताबिक टनल के डिजाइन को इस तरह से बनाया गया है कि कि बर्फ और हिमस्खलन से इस पर कोई असर न पड़ेगा।

अटल सुरंग के दोनों तरफ एंट्री बैरियर्स लगाया गया है।

प्रत्येक 60 मीटर दूरी पर फायर हाइड्रेंट सिस्टम (Fire Hydrant System)तथा 250 मीटर दूरी पर CCTV कैमरों से युक्‍त स्‍वत: किसी घटना का पता लगाने वाला सिस्टम लगा है।

प्रत्येक 1 किलोमीटर दूरी पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (Air Quality Monitoring System)।

प्रत्येक 25 मीटर पर निकासी प्रकाश/एग्जिट सिग्नल तथा 150 मीटर की दूरी पर इमरजेंसी के लिये टेलीफोन कनेक्शन भी लगा हुआ है।

पूरी टनल में ट्रांसमिशन सिस्टम लगी हुई है।

प्रत्‍येक 50 मीटर दूरी पर फायर रेटिड डैम्पर्स (Fire Retid Dampers) तथा 60 मीटर दूरी पर कैमरे लगे है। 

इसका दक्षिणी किनारा मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर तथा समुद्र तल से 3060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि उत्तरी किनारा लाहौल घाटी में तेलिंग और सिस्सू गांव के नजदीक समुद्र तल से 3071 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
* COVID-19 updates as on 19.10.2020 at 8 AM 👇

▪️ Active Cases: *7,72,055*
▪️ Cured/Discharged: *66,63,608*
▪️ Death cases: *1,14,610*

* Please stay at home and comply with lockdown and social distance guidelines to help yourself, family and community stay safe. *
प्रश्न 19:- पहली बार नोबेल पुरस्कार कब और किन्हें दिया गया था?

उत्तर :- सन् 1901 में पहला नोबेल पुरस्कारवितरित किया गया था। पहली बार नोबेल पुरस्कार रसायन शास्त्र के क्षेत्र में जैकोबस हेनरीकस वांट हॉफ, साहित्य के क्षेत्र में सुली प्रुधोम, भौतिकी के क्षेत्र में विलहम कॉनरैड रॉटजन, मेडिसिन के क्षेत्र में इमिल वॉन बेहरिंग और शांति के क्षेत्र में हेनरी डूनांट को दिया गया था।
* COVID-19 updates as on 20.10.2020 at 8 AM 👇

▪️ Active Cases: *7,48,538*
▪️ Cured/Discharged: *67,33,328*
▪️ Death cases: *1,15,197*

* Please stay at home and comply with lockdown and social distance guidelines to help yourself, family and community stay safe. *