GKPAD Official
24.8K subscribers
346 photos
36 videos
30 files
275 links
Education Portal ❤️

👉 Website - https://www.gkpad.com

👉 Need help? Comment on this page - https://www.gkpad.com/telegram-page-support

👉 Official Group - @gkpad
Download Telegram
GKPAD Official
Photo
आपसे रिक्वेस्ट है की आप इस तरह के कदम न उठाएं, सबसे पहले जिंदगी है, उसके बाद सब कुछ ।

मैने बहुत से लोगों को देखा है, पढ़ाई, करियर के पीछे एकदम पागलों जैसे लगे रहते हैं ।

वही लोग असफल हो जाने के बाद इस तरह का कदम उठाते हैं ।

पढ़ाई सब कुछ नही होता है, आपने बहुत से पढ़े लिखे लोगों को बहुत ही घटिया काम करते देखा होगा

और बहुत से लोग हैं, जो ज्यादा पढ़े लिखे नही हैं, पर अपने व्यवहार और काम से जाने जाते हैं ।

पढ़ाई, करियर जिंदगी का एक हिस्सा है, जिंदगी नही है ।
GKPAD Official
Photo
कहा था न कभी - कभी शिक्षित व्यक्ति को भी बहुत ही घटिया काम करते देखा होगा
शिक्षा से संस्कार नहीं मिलता
हम लोग अक्सर सोचते रहते हैं की हमको ये बनना है, वो बनना है, लेकिन शायद ही कभी हम इंसान बनने की कोशिश किए हों
याद रखो कुछ भी बन जाओगे, कितना भी बड़ा बन जाओगे, अगर तुमने अपने माता पिता को रुला दिया, उनका दिल दुखा दिया न फिर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद है
अपनी जिंदगी का एक वसूल बनाओ, जिनके वजह से हम हैं, उनको कभी दुःख नहीं देंगे, क्योंकि अगर वे न होते तो हम भी नहीं होते
मैं आप सब से एक बात कहना चाहता था
GKPAD Official
Photo
आप लोग लड़कियों के नाम से कॉमेंट क्यों करते हो, ऐसा तो नहीं है की मैं बस लड़कियों का ही कॉमेंट रिप्लाई करता हूं
मैं तो सभी लोगों की हेल्प करता हूं, आप खुद किसी पेज पर कॉमेंट्स में देख सकते हो
और ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि 100 बार से ज्यादा हुआ होगा
कृपा करके ऐसा न किया करो
आपकी मातृभाषा कोई भी हो उसका सम्मान करें
बिहार झारखंड की तरफ मगही और मैथिली भाषाएं बोली जाती हैं, अपने आप को समझदार और बड़ा दिखाने के लिए कभी कभी वहां के लोग बीच बीच में भोजपुरी भी बोलने लगते हैं ।

हमारे गांव में भोजपुरी बोली जाती है, गांव के कुछ लोग अपने आप को बड़ा और समझदार दिखाने के लिए कभी कभी बीच बात में हिंदी बोलने लगते हैं ।

शहरों में हिंदी बोली जाती है वहां अपने को बड़ा दिखाने के लिए कुछ लोग बीच बात में इंग्लिश बोलने लगते हैं ।

अमेरिका में अधिकतर इंग्लिश बोला जाता है, लेकिन वहां अपने आप को समझदार दिखाने के लिए कुछ लोग फ्रेंच, स्पेनिश, और लैटिन जैसी भाषाओं का उपयोग करने लगते हैं ।

मतलब कोई भी भाषा बड़ी या छोटी नहीं है, और ऐसा भी भी है की कोई किसी अन्य भाषा को जानता है तो वह बहुत समझदार है ।

इसलिए किसी को भाषा के आधार पर बड़ा और छोटा ना समझें ।

और अधिक से अधिक अपनी मातृभाषा का उपयोग करें, जो भाषा हमने अपनी मां से सीखा है, जो हमारी जुबान पर पहली बार आई हम उसे कैसे छोड़ सकते हैं ।

अपनी भाषा बोलने में गर्व महसूस करें, अपमानित नहीं ।