GKPAD Official
22.3K subscribers
287 photos
26 videos
30 files
224 links
Education Portal ❤️

👉 Website - https://www.gkpad.com

👉 Need help? Comment on this page - https://www.gkpad.com/telegram-page-support

👉 Official Group - @gkpad
Download Telegram
Forwarded from Sachin Yadav
एक UPSC ही बचा था, अब इसमें भी धांधली शुरू हो गई 😳😢
Forwarded from Sachin Yadav
When life gives you "Subhash Chandra", be a "Bose"

Don't be a "Dogla Yadav"


~ Sachin Yadav
Forwarded from Sachin Yadav
Forwarded from Sachin Yadav
[कानपूर]

दिसम्बर और जनवरी मैं लखनऊ में था, मामाजी के साथ |

जिस दिन मैं गया, उसी दिन शाम को हम लोग सब्जी ले रहे थे | सब्जी वाले के बगल में ही फूटपाथ पर एक आदमी चप्पल बेच रहा था |

मैं shoes पहनकर गया था तो मामा जी ने कहा की अपने लिए एक चप्पल ले लो रूम पर पहनने के काम आयेगा |

मैं कहा की ठीक है, ले लेते हैं |

फिर हमलोग चप्पल देखने लगे, मामाजी ने seller से पूछा की यह कानपूर का तो नही है ना?

उसने कहा की नही सर वहां का नही है |

जब हमलोग वापस आ रहे थे तो मैं मामाजी से पूछा, "कानपूर का नही है" मतलब?

उन्होंने कहा की "कानपूर का माल टिकाऊ नही होता"

यह सुनकर मुझे हसीं आ गयी |

मैंने कहा, "अरे महाराज आपको यह बात पहले बताना चाहिए था ना" 😁😁

{note: यह बात सबको समझ नही आयेगी, टॉप सीक्रेट है 😁}
Forwarded from Sachin Yadav
Happy Birthday to Me
Forwarded from Sachin Yadav
हे भगवान 😳

ई प्रोफेसर साहब का कह रहे हैं? 😁

आज ही 24 का हुआ हूं
😢
"समय से बड़ा कोई शिक्षक और अनुभव से बड़ा कोई ज्ञान नहीं होता"

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
Forwarded from Sachin Yadav
ये लो

हमारे महान भारत की एक और छवि

अब 'मूतने' में भी क्लास देखा जा रहा है

इसको देखकर पापा कार्नवालिस बहुत प्राउड फील करते होंगे
"मिडिल-क्लास" का होना भी किसी वरदान से कम नहीं है कभी बोरियत नहीं होती।जिंदगी भर कुछ ना कुछ आफ़त लगी ही रहती है। मिडिल क्लास वालों की स्थिति सबसे दयनीय होती है, न इन्हें तैमूर जैसा बचपन नसीब होता है न अनूप जलोटा जैसा बुढ़ापा, फिर भी अपने आप में उलझते हुए व्यस्त रहते है ।

मिडिल क्लास होने का भी अपना फायदा है चाहे BMW का भाव बढ़े या AUDI का या फिर नया i phone लांच हो जाऐ, घंटा फर्क नही पङता। मिडिल क्लास लोगों की आधी ज़िंदगी तो झड़ते हुए बाल और बढ़ते हुए पेट को रोकने में ही चली जाती है। इन घरों में पनीर की सब्जी तभी बनती है जब दुध गलती से फट जाता है और मिक्स-वेज की सब्ज़ी भी तभी बनती हैं जब रात वाली सब्जी बच जाती है।

इनके यहाँ फ्रूटी, कॉल्ड ड्रिंक एक साथ तभी आते है जब घर में कोई बढ़िया वाला रिश्तेदार आ रहा होता है। मिडिल क्लास वालों के कपड़ों की तरह खाने वाले चावल की भी तीन वेराईटी होती है; डेली,कैजुवल और पार्टी वाला। छानते समय चायपत्ती को दबा कर लास्ट बून्द तक निचोड़ लेना ही मिडिल क्लास वालों के लिए परमसुख की अनुभुति होती है। ये लोग रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल नही करते, सीधे अगरबत्ती जला लेते है। मिडिल क्लास भारतीय परिवार के घरों में Get- together नहीं होता, यहां *'सत्यनारायण भगवान की कथा'* होती है।

इनका फैमिली बजट इतना सटीक होता है कि सैलरी अगर 31के बजाय 1 को आये तो गुल्लक फोड़ना पड़ जाता है। मिडिल क्लास लोगों की आधी ज़िन्दगी तो "बहुत महँगा है" बोलने में ही निकल जाती है। इनकी *"भूख"* भी होटल के रेट्स पर डिपेंड करती है, दरअसल महंगें होटलों की मेन्यू-बुक में मिडिल क्लास इंसान 'फूड-आइटम्स' नहीं बल्कि अपनी "औकात" ढूंढ रहा होता है। इश्क़ मोहब्बत तो अमीरों के चोचलें है, मिडिल क्लास वाले तो सीधे "ब्याह" करते हैं।

इनके जीवन में कोई वैलेंटाइन नहीं होता। "जिम्मेदारियां" ज़िंदगी भर बजरंग-दल सी पीछे लगी रहती हैं। मध्यम वर्गीय दूल्हा- दुल्हन भी मंच पर ऐसे बैठे रहते हैं मानो जैसे किसी भारी सदमे में हो। अमीर शादी के बाद हनीमून पे चले जाते है और मिडिल क्लास लोगो की शादी के बाद टेंन्ट- बर्तन वाले ही इनके पीछे पड़ जाते है। मिडिल क्लास बंदे को पर्सनल बेड और रूम भी शादी के बाद ही अलॉट हो पाता है। मिडिल क्लास बस ये समझ लो कि जो तेल सर पे लगाते है वही तेल मुंह में भी रगड़ लेते है। एक सच्चा मिडिल क्लास आदमी गीजर बंद करके तब तक नहाता रहता है जब तक कि नल से ठंडा पानी आना शुरू ना हो जाए।

रूम ठंडा होते ही AC बंद करने वाला मिडिल क्लास आदमी चंदा देने के वक्त नास्तिक हो जाता है और प्रसाद खाने के वक्त आस्तिक। दरअसल मिडिल-क्लास तो चौराहे पर लगी घण्टी के समान है, जिसे लूली-लगंड़ी, अंधी-बहरी, अल्पमत-पूर्णमत हर प्रकार की सरकार पूरा दम से बजाती है। मिडिल क्लास को आज तक बजट में वही मिला हैं जो अक्सर हम मंदिर में बजाते हैं। फिर भी हिम्मत करके मिडिल क्लास आदमी की पैसा बचाने की बहुत कोशिश करता हैं लेकिन बचा कुछ भी नहीं पाता।

मिडिल क्लास के सपने भी लिमिटेड होते है "टंकी भर गई है, मोटर बंद करना है, गैस पर दूध उबल गया है, चावल जल गया है" इसी टाईप के सपने आते है।.. कुछ छूट गया होगा तो आप सब जोड़ दें . ये मिडिल क्लास ही है जो टिटिहरी की तरह दोनों टांग उपर करके आसमान रोकने के भ्रम में जीता है...कि जिसको हम चाहेंगे उसी की सरकार बनेगी...🙏🙏

~ ममता त्रिपाठी जी, ट्विटर
Forwarded from Kanpur University
UP BTC (D.El.Ed) Time Table
मिडिल क्लास के लोगों के लिए विशेष…

आप कमाते हैं? ठीक है, 20%-30% टैक्स दीजिए।
बचे हुए 70-80% पैसे का क्या करेंगे?

खर्च करेंगे? ठीक है, 12% से लेकर 28% टैक्स खर्चे पर भी दीजिए।

सेविंग करते हैं? ठीक है, बचत पर भी 10% से लेकर 20% टैक्स दीजिए।

कार ख़रीदेंगे? बहुत बढ़िया, आपको कार की क़ीमत का 50% तक टैक्स देना होगा।

घूमने जाते हैं, रेल, हवाई जहाज़, बस की टिकिट पर 28% तक जीएसटी दीजिए।

अपनी कार से जाते हैं तो हर 50 किलोमीटर पर टोल टैक्स दीजिए। और हाँ पेट्रोल डीजल पर वैट अलग देना है।

टेंशन हो गई? दारू पीनी पड़ेगी?
कोई बात नहीं, दारू पर तो 70-80% टैक्स है।

बीमार पड़ोगे? वहाँ भी कहाँ बचोगे, दवाई से लेकर अस्पताल के बिल तक पर GST लगेगा..

जहां तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ मुझे खबर है..बच न पाया कोई, आये कितने, लंबे हैं मेरे हाथ इतने 😀

नोट: हमारे यहाँ टैक्स यूरोप जैसा लगाया जाता है और सुविधाएँ अफ़्रीका जैसी दी जाती हैं।

~ राजेश साहू, ट्विटर
Forwarded from Sachin Yadav
मैं तो भूल ही गया था आज 25 जुलाई है, किसी का बर्थडे है ।

उनको डायरेक्ट तो wish नहीं कर सकता, लेकिन यह सोचकर इस चैनल में ही शुभकामनाएं दे रहा हूं, की शायद उनकी नजर इस पर पड़ जाए ।

"आपको हमारे तरफ से जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । भगवान करें आप सदा खुश रहें, सारी दुनिया की खुशी आपको मिले और कभी आपकी जिंदगी में कोई तकलीफ ना आए"

धन्यवाद!