Gk GS and daily current affairs
9.85K subscribers
4 photos
11 files
9 links
Keep study
Download Telegram
*भारत की प्रमुख झील महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ✓*

*1.रेणुका झील* - हिमाचल प्रदेश ।

*2.सातताल झील* - उत्तराखंड ।

*3.तवावोहर झील* - मध्यप्रदेश ।

*4.सोंगमो झील* - सिक्किम ।

*5.डल झील* - श्रीनगर जम्मू कश्मीर।

*6.ढेबर झील राजस्थान* - उदयपुर।

*7.रुपकुंड झील* - उत्तराखंड ।

*8.भीमताल झील* - उत्तराखंड ।

*9.चेंबराबक्कम झील* - तमिलनाडु ।

*10.चोल्हामु झील* - सिक्किम।

*11.सस्थम कोट्टा झील* - केरल।

*12.वूलर झील* - जम्मू एवं कश्मीर ।

*13.सांभर झील* - राजस्थान ।

*14.लोकटक झील* - मणिपुर ।

*15.कोलेरु झील* - आंध्र प्रदेश ।

*16.लोनार झील* - महाराष्ट्र ।

*17.सूरजताल झील* - हिमाचल प्रदेश ।

*18.अष्टमुडी झील* - केरल।

*19. चिल्का झील* - उड़ीसा ।

*20.पुलिकट झील* - आंध्र प्रदेश तमिलनाडु।

*21.वेंबनाड झील* - केरल ।

*22.पंचभद्रा झील* - राजस्थान ।

*23.उपवन झील* - महाराष्ट्र ।

*24.देवताल झील -* गढ़वाल हिमालय।


*🫠 बस 1 𝐋𝐢𝐤𝐞 ❤️ चाहिए*
*19 April 2025 Current Affairs Bilingual One Liner*

https://t.me/genralknoledge

Q1. हाल ही में रेलवे ने भारत में पहली बार किस ट्रेन में एटीएम की शुरुआत की है?
Recently, Railway has introduced an ATM in which train for the first time in India?
*उत्तर / Answer: पंचवटी एक्सप्रेस / Panchvati Express*

Q2. तेलंगाना राज्य का लक्ष्य किस वर्ष तक 20,000 मेगावाट हरित ऊर्जा उत्पादन करना है?
By which year does Telangana aim to produce 20,000 MW of green energy?
*उत्तर / Answer: वर्ष 2030 / Year 2030*

Q3. WHO की रिपोर्ट के अनुसार लगभग कितने अरब लोग दूषित जल का उपयोग करते हैं?
According to the WHO report, approximately how many billion people use contaminated water?
*उत्तर / Answer: 2 अरब / 2 billion*

Q4. हाल ही में अमेरिका ने चीन पर कितने प्रतिशत का टैरिफ लगाया है?
Recently, America has imposed what percentage of tariff on China?
*उत्तर / Answer: 245 प्रतिशत / 245%*

Q5. भारत विश्व के डिजिटल डेटा में लगभग कितने प्रतिशत का योगदान देता है?
India contributes approximately what percentage of the world's digital data?
*उत्तर / Answer: 20 प्रतिशत / 20%*

Q6. हाल ही में किस तारीख को 'विश्व क्वांटम दिवस' मनाया गया है?
On which date was 'World Quantum Day' celebrated recently?
*उत्तर / Answer: 14 अप्रैल / 14 April*

Q7. हाल ही में आयुष मंत्रालय ने कहां राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम का एक विशेष सत्र आयोजित किया है?
Where has the Ministry of AYUSH recently organized a special session of the National Karmayogi Public Service Program?
*उत्तर / Answer: दिल्ली / Delhi*

Q8. हाल ही में भारतीय नौसेना ने मौसम विज्ञान और समुद्र विज्ञान पर संगोष्ठी “मेघयान-25” का कौन सा संस्करण आयोजित किया है?
Recently, the Indian Navy organized which edition of the symposium on meteorology and oceanography “Meghayan-25”?
*उत्तर / Answer: तीसरा संस्करण / Third edition*

Q9. हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने पंचखाल नगरपालिका में चल रहे ईंट भट्टों को बंद करने का आदेश दिया है?
Recently, the Supreme Court of which country ordered the closure of brick kilns operating in Panchkhal Municipality?
*उत्तर / Answer: नेपाल / Nepal*

Q10. हाल ही में कहां 15वीं BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक आयोजित हुई है?
Where was the 15th BRICS Agriculture Ministers meeting held recently?
*उत्तर / Answer: ब्राज़ील / Brazil*

Q11. प्रतिवर्ष किस तारीख को 'विश्व धरोहर दिवस' मनाया जाता है?
On which date is 'World Heritage Day' celebrated every year?
*उत्तर / Answer: 18 अप्रैल / 18 April*

Q12. निम्नलिखित में से किस राज्य में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 आयोजित किया जाएगा?
Which of the following states will host Khelo India Youth Games 2025 for the first time?
*उत्तर / Answer: बिहार / Bihar*

Q13. हाल ही में भारत-उज़्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास कहां शुरू हुआ है?
Where has the India-Uzbekistan joint military exercise started recently?
*उत्तर / Answer: पुणे / Pune*

Q14. हाल ही में किस अभिनेता को मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है?
Which actor has recently been honored at the Macau International Comedy Festival?
*उत्तर / Answer: आमिर खान / Aamir Khan*

Q15. हाल ही में किस राज्य में उत्खनन के कारण सबसे ऊंची जैन मूर्ति खतरे में है?
Recently, in which state is the tallest Jain statue in danger due to excavation?
*उत्तर / Answer: तेलंगाना / Telangana*

Q16. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत में शुष्क कृषि के लिए उपयुक्त माना जाता है?
Which of the following regions is considered suitable for dry agriculture in India?
*उत्तर / Answer: मराठवाड़ा / Marathwada*

Q17. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है?
Which of the following rivers flows from east to west?
*उत्तर / Answer: ताप्ती नदी / Tapti River*

Q18. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाश्म ट्रांसजेनिक तकनीक से संबंधित नहीं है?
Which of the following fossils is not related to transgenic technology?
*उत्तर / Answer: डॉली भेड़ / Dolly Sheep*

Q19. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल 'गहन कृषि प्रणाली' के अंतर्गत उगाई जाती है?
Which of the following crops is grown under the 'Intensive Agriculture System'?
*उत्तर / Answer: धान / Paddy*
Q20. "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है" किस भारतीय नेता का प्रसिद्ध नारा था?
"Swaraj is my birthright" was the famous slogan of which Indian leader?
*उत्तर / Answer: बाल गंगाधर तिलक / Bal Gangadhar Tilak*

https://t.me/genralknoledge
*✍️ 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐭𝐲 (भारतीय राजव्यवस्था)*
*╨──────────────────━❥*

1. कौन प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए थे ?
*Ans ➺ चौ. चरण सिंह*

2. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?
*Ans ➺ प्रधानमंत्री*

3. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन थे ?
*Ans ➺ राजीव गाँधी*

4. कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?
*Ans ➺ मंत्रिपरिषद में*

5. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?
*Ans ➺ लोकसभा के*

6. सवतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?
*Ans ➺ सरदार पटेल*

7. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है ?
*Ans ➺ अनुच्छेद-75*

8. भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ?
*Ans ➺ 6 माह*

9. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है ?
*Ans ➺ केंद्रीय मंत्री*

10. सवतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे ?
*Ans ➺ डॉ. बी. आर. अंबेडकर*

11. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं ?
*Ans ➺ लोकसभा से*

12. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है ?
*Ans ➺ प्रधानमंत्री के पास*

13. संसद में मंत्रिपरिषद कौन-सा प्रस्ताव रख सकता है ?
*Ans ➺ विश्वास प्रस्ताव*

14. मत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?
*Ans ➺ राष्ट्रपति*

15. सवतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे ?
*Ans ➺ आर के षणमुगम शेटी*

16. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है ?
*Ans ➺ हाँ*
*📚कोशिका || Cell Top 15 Questions and answers📚*

*1. Which of the following is known as the powerhouse of the cell?*
*निम्नलिखित में से किसे कोशिका का शक्ति गृह कहा जाता है?*
A. Ribosome / राइबोसोम
B. Nucleus / केंद्रक
C. Mitochondria / माइटोकॉन्ड्रिया
D. Endoplasmic Reticulum / एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम
*Answer: C Mitochondria / माइटोकॉन्ड्रिया*

*2. The basic structural and functional unit of life is:*
*जीवन की मूल संरचनात्मक और क्रियात्मक इकाई है:*
A. Tissue / ऊतक
B. Organ / अंग
C. Cell / कोशिका
D. System / प्रणाली
*Answer: C Cell / कोशिका*

*3. Who discovered the cell?*
*कोशिका की खोज किसने की थी?*
A. Robert Hooke / रॉबर्ट हुक
B. Anton van Leeuwenhoek / एंटोन वैन लिवेनहॉक
C. Schleiden / श्लाइडेन
D. Schwann / श्वान
*Answer: A Robert Hooke / रॉबर्ट हुक*

*4. Which organelle is responsible for protein synthesis?*
*कौन-सा कोशिकांग प्रोटीन संश्लेषण के लिए उत्तरदायी है?*
A. Lysosome / लाइसोसोम
B. Golgi body / गोल्जी बॉडी
C. Ribosome / राइबोसोम
D. Vacuole / रिक्तिकाय
*Answer: C Ribosome / राइबोसोम*

*5. Plant cells differ from animal cells in having:*
*पादप कोशिकाएं जन्तु कोशिकाओं से किसमें भिन्न होती हैं?*
A. Nucleus / केंद्रक
B. Cell wall / कोशिका भित्ति
C. Mitochondria / माइटोकॉन्ड्रिया
D. Cytoplasm / साइटोप्लाज्म
*Answer: B Cell wall / कोशिका भित्ति*

*6. Which part of the cell contains the genetic material?*
*कोशिका का कौन-सा भाग आनुवंशिक पदार्थ को संचित करता है?*
A. Cytoplasm / साइटोप्लाज्म
B. Nucleus / केंद्रक
C. Ribosome / राइबोसोम
D. Lysosome / लाइसोसोम
*Answer: B Nucleus / केंद्रक*

*7. Which organelle is called the suicidal bag of the cell?*
*किस कोशिकांग को कोशिका की आत्मघाती थैली कहा जाता है?*
A. Mitochondria / माइटोकॉन्ड्रिया
B. Ribosome / राइबोसोम
C. Lysosome / लाइसोसोम
D. Golgi Apparatus / गोल्जी तंत्र
*Answer: C Lysosome / लाइसोसोम*

*8. The fluid inside the cell is called:*
*कोशिका के अंदर का तरल पदार्थ क्या कहलाता है?*
A. Nucleoplasm / न्यूक्लियोप्लाज्म
B. Cytoplasm / साइटोप्लाज्म
C. Protoplasm / प्रोटोप्लाज्म
D. Chromatin / क्रोमैटिन
*Answer: B Cytoplasm / साइटोप्लाज्म*

*9. Who proposed the cell theory?*
*कोशिका सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?*
A. Robert Brown
B. Hooke and Van Leeuwenhoek
C. Schleiden and Schwann
D. Watson and Crick
*Answer: C Schleiden and Schwann*

*10. The largest cell in the human body is:*
*मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन-सी है?*
A. Muscle Cell / मांसपेशी कोशिका
B. Liver Cell / यकृत कोशिका
C. Egg Cell / अंडाणु कोशिका
D. Nerve Cell / तंत्रिका कोशिका
*Answer: C Egg Cell / अंडाणु कोशिका*
.
*11. Centrosome is found in:*
*सेंट्रोसोम किसमें पाया जाता है?*
A. Plant Cell / पादप कोशिका
B. Animal Cell / जन्तु कोशिका
C. Both / दोनों में
D. None / किसी में नहीं
*Answer: B Animal Cell / जन्तु कोशिका*

*12. Chromosomes are made up of:*
*क्रोमोसोम किससे बने होते हैं?*
A. RNA and Protein
B. DNA and Protein
C. DNA only
D. Protein only
*Answer: B DNA and Protein*

*13. Which of the following is a prokaryotic cell?*
*निम्न में से कौन-सी कोशिका प्रोकैरियोटिक है?*
A. Amoeba / अमीबा
B. Bacteria / बैक्टीरिया
C. Fungi / फफूंदी
D. Paramecium / पैरामीशियम
*Answer: B Bacteria / बैक्टीरिया*

*14. Which cell organelle helps in cell division in animals?*
*कौन-सा कोशिकांग जन्तुओं में कोशिका विभाजन में सहायक होता है?*
A. Centrosome / सेंट्रोसोम
B. Golgi body / गोल्जी बॉडी
C. Ribosome / राइबोसोम
D. Lysosome / लाइसोसोम
*Answer: A Centrosome / सेंट्रोसोम*

*15. Vacuole is more prominent in:*
*रिक्तिकाय (वैक्यूल) अधिक स्पष्ट रूप से किसमें होता है?*
A. Animal Cell / जन्तु कोशिका
B. Plant Cell / पादप कोशिका
C. Fungal Cell / कवकीय कोशिका
D. Bacterial Cell / बैक्टीरियल कोशिका
*Answer: B Plant Cell / पादप कोशिका*

*Please hit like💓& share*
*20 April 2025 Current Affairs Bilingual One Liner*

1. किस ग्रंथों को यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर में शामिल किया गया है?
Which scriptures have been included in UNESCO's Memory of the World Register?
*उत्तर: भगवद गीता और नाट्यशास्त्र(Bhagavad Gita and Natya Shastra)*

2. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 131वें स्थापना दिवस पर कितने नए बैंकिंग उत्पाद लॉन्च किए?
How many new banking products were launched by PNB on its 131st foundation day?
*उत्तर: 34 / 34*

3. नीति आयोग ने हस्त और विद्युत उपकरणों के निर्यात को कितने बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का रोडमैप तैयार किया है?
NITI Aayog has set a roadmap to boost exports of hand and electrical equipment to how many billion dollars?
*उत्तर: 25 बिलियन डॉलर / 25 billion dollars*

4. हाल ही में कौन-सा राज्य आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने वाला 34वां राज्य बना है?
Which state has recently become the 34th to join Ayushman Bharat scheme?
*उत्तर: ओडिशा / Odisha*

5. अप्रैल 2025 में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 साल की सजा हुई?
In April 2025, the former president of which country was sentenced to 15 years in a money laundering case?
*उत्तर: पेरू / Peru*

6. हाल ही में 'राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस' किस तारीख को मनाया गया?
On which date was 'National Fire Service Day' celebrated recently?
*उत्तर: 14 अप्रैल / 14 April*

7. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में ई-सेहत ऐप लॉन्च किया गया?
In which state/UT was the e-Sehat app launched recently?
*उत्तर: जम्मू-कश्मीर / Jammu and Kashmir*

8. नितिन गडकरी ने ओडिशा में कितनी राशि की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया?
How much worth of highway projects were unveiled in Odisha by Nitin Gadkari?
*उत्तर: 4,137 करोड़ रुपये / ₹4,137 crores*

9. सूर्य देवभूमि चैलेंज किस राज्य में शुरू किया गया है?
In which state has the Surya Devbhoomi Challenge been launched?
*उत्तर: उत्तराखंड / Uttarakhand*

10. सूरत में कैप-एंड-ट्रेड योजना से प्रदूषण में कितनी कमी आई?
What is the pollution reduction percentage due to cap-and-trade in Surat?
*उत्तर: 20-30% / 20-30%*

11. 'विश्व यकृत दिवस' हर वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
On which date is 'World Liver Day' celebrated every year?
*उत्तर: 19 अप्रैल / 19 April*

12. वर्ल्ड आर्ट दुबई के 11वें संस्करण में कितने देशों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं?
Artworks from how many countries were displayed in the 11th edition of World Art Dubai?
*उत्तर: 65 देश / 65 countries*

13. विश्व धरोहर संपत्तियों की संख्या के अनुसार भारत विश्व में किस स्थान पर है?
What is India's rank in the world in terms of number of World Heritage properties?
*उत्तर: छठा / Sixth

https://t.me/genralknoledge

14. भारत ने रक्षा उत्पादन में ₹3 लाख करोड़ का लक्ष्य किस वर्ष तक तय किया है?
By which year has India targeted ₹3 lakh crore in defence production?
*उत्तर: वर्ष 2029 / Year 2029*

15. World's Best Hospitals 2024 रिपोर्ट के अनुसार एम्स, नई दिल्ली को कौन-सा स्थान मिलI
What rank did AIIMS, New Delhi get in World's Best Hospitals 2024 report?
*उत्तर: 97वां / 97
[19/04, 8:45 am] null: *✍️ 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐭𝐲 (भारतीय राजव्यवस्था)*
*╨──────────────────━❥*

1. कौन प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए थे ?
*Ans ➺ चौ. चरण सिंह*

2. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?
*Ans ➺ प्रधानमंत्री*

3. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन थे ?
*Ans ➺ राजीव गाँधी*

4. कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?
*Ans ➺ मंत्रिपरिषद में*

5. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?
*Ans ➺ लोकसभा के*

6. सवतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?
*Ans ➺ सरदार पटेल*

7. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है ?
*Ans ➺ अनुच्छेद-75*

8. भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ?
*Ans ➺ 6 माह*

9. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है ?
*Ans ➺ केंद्रीय मंत्री*

10. सवतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे ?
*Ans ➺ डॉ. बी. आर. अंबेडकर*

11. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं ?
*Ans ➺ लोकसभा से*

12. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है ?
*Ans ➺ प्रधानमंत्री के पास*

13. संसद में मंत्रिपरिषद कौन-सा प्रस्ताव रख सकता है ?
*Ans ➺ विश्वास प्रस्ताव*

14. मत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?
*Ans ➺ राष्ट्रपति*

15. सवतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे ?
*Ans ➺ आर के षणमुगम शेटी*

16. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है ?
*Ans ➺ हाँ*
[19/04, 12:43 pm] null: *✍️प्रमुख चिह्न तथा प्रतीक (Major Symbols and Their Meanings)*

1. *कलम (Pen)*: संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक (Symbol of culture and civilization)

2. *कमल का फूल (Lotus Flower)*: संस्कृति एवं सभ्यता (Culture and civilization)

3. *रेड क्रॉस (Red Cross)*: डॉक्टरी सहायता एवं अस्पताल (Medical aid and hospital)

4. *लाल झंडा (Red Flag)*: क्रांति या खतरे का सूचक (Indicator of revolution or danger)

5. *काला झंडा (Black Flag)*: विरोध का प्रतीक (Symbol of protest)

6. *पीला झंडा (Yellow Flag)*: संक्रामक रोगग्रस्त लोगों को ले जाने वाले वाहन पर लगा झंडा (Flag on vehicles carrying infectious patients)

7. *उल्टा झंडा (Inverted Flag)*: संकट का प्रतीक (Symbol of distress)

8. *झुका झंडा (Lowered Flag)*: राष्ट्रीय शोक का प्रतीक (Symbol of national mourning)
*संविधान की अनुसूचियां:♦️*⬇️👇

*० पहली अनुसूची –* देश और 28 राज्यों का उल्लेख।

*० दूसरी अनुसूची –* वेतन, भत्ते और पेंशन।

*० तीसरी अनुसूची –* शपथ संबंधित उल्लेख।

*० चौथी अनुसूची –* राज्यसभा की सीटों का उल्लेख।

*० पांचवी अनुसूची –* अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन का उल्लेख।

*० छठी अनुसूची –* असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम का जनजातीय प्रशासन।

*० सातवीं अनुसूची –* केंद्र और राज्यों के बीच शक्ति का बंटवारा।

*० आठवीं अनुसूची –* 22 भाषाओं का उल्लेख।

*० नौवीं अनुसूची –* भूमि सुधार संबंधित।

*० दसवीं अनुसूची –* दल बदल संबंधित प्रावधान।(52वां संशोधन–1985)

*० ग्यारहवीं अनुसूची –* पंचायतों का प्रावधान।(73वां संशोधन–1992)

*० बारहवीं अनुसूची –* नगर निकायों का प्रावधान।(74वां संशोधन–1992)
✍🏻 _संविधान के स्रोत_

*भारतीय संविधान में अन्य देशों से लिए गये प्रावधान निम्नलिखित है*

✓ *ब्रिटेन*

एकल नागरिकता
संसदीय प्रणाली
संसदीय विशेषाधिकार
विधि का शासन
विधि निर्माण प्रक्रिया
विधि के समक्ष समता
राष्ट्रपति की संवैधानिक स्थिति
लोकसेवको का कार्यकाल

✓ *अमेरिका* /USA

मौलिक अधिकार
सर्वोच्च न्यायालय
स्वतन्त्र न्यापालिका
न्यायिक पुनराविलोकन
संविधान का सर्वोच्चता
विधियों का समान संरक्षण
राष्ट्रपति पर महाभियोग
उपराष्ट्रपति का पद
वित्तीय आपात
प्रस्तावना

✓ *कनाडा*

संघात्मक व्यवस्था
अवशिष्ट शक्तिया
राज्यपाल का पद
GST का स्वरूप

✓ *आयरलैण्ड, आयरिस*

निति निर्देशक तत्व
राष्ट्रपति के निर्वाचन का रीति
राज्यसभा में 12 सदस्यो का मनोनयन

✓ *आस्ट्रेलिया*

समवर्ती सूची
प्रस्तावना की भाषा
केन्द्र राज्य समबद्ध

✓ *रुस /USSR*

मौलिक कर्तव्य
समाजवाद
सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय
पंचवर्षीय योजनाएँ

✓ *फ्रांस*

गणतंत्र
GST का प्रावधान
तदर्श न्यायाधीश

✓ *दक्षिण अफ्रिका*

संविधान संसोधन की प्रक्रिया

✓ *जर्मनी*

आपात उपबन्ध

✓ *जापान*
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया

*Note*

1 [ *GST का प्रावधान* , फ्रांस से लिया गया है जबकि *GST का स्वरूप* ,कनाडा से लिया गया है ]

2 [ *प्रस्तावना* , अमेरिका से लिया गया है जबकि *प्रस्तावना की भाषा* आस्ट्रेलिया से लिया गया है]


*अगर Post अच्छी लगे तो React♥️और share jarur करें*
21 April 2025 Current Affairs


1. न्यूयॉर्क ने किस दिन को 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर दिवस' घोषित किया? / Which day has New York declared as 'Dr. B.R. Ambedkar Day'? 14 अप्रैल*

2. सचिवालय सुधार रिपोर्ट का 20वां संस्करण किस मंत्रालय ने जारी किया? / Which ministry released the 20th Secretariat Reforms report?
*– कार्मिक मंत्रालय / Ministry of Personnel*

3. सीआरपीएफ ने किस राज्य में कोबरा बटालियन की घोषणा की? / CRPF announced a Cobra battalion in which state?
*– जम्मू-कश्मीर / Jammu & Kashmir*

4. GI टैगिंग में भारत का शीर्ष राज्य कौन है? / Which state tops in GI tagging in India?
*– उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh*

5. किस राज्य ने हीटवेव को राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित किया? / Which state declared heatwave as a state-specific disaster?
*– तेलंगाना / Telangana*

6. पीएम मोदी ने ₹10,000 करोड़ की परियोजनाएं किस राज्य में शुरू कीं? / In which state did PM Modi launch ₹10,000 crore projects?
*– हरियाणा / Haryana*

7. हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन किस शहर में हुआ? / In which city was the handloom exhibition organized?
*– नोएडा / Noida*

8. 2024 में दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन-सा है? / Which airport ranked 9th busiest in the world in 2024?
*– इंदिरा गांधी हवाई अड्डा / Indira Gandhi Airport*

9. किस राज्य ने हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाया? / Which state made Hindi a compulsory third language?
*– महाराष्ट्र / Maharashtra*

10. किस राज्य ने स्वायत्तता पर समिति बनाई? / Which state formed a committee on autonomy?
*– तमिलनाडु / Tamil Nadu*

11. कितने सैन्यकर्मी मैकग्रेगर मेडल से सम्मानित हुए? / How many soldiers received the McGregor Medal?
*– 05*

12. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार कौन बना? / Who became India's top trading partner?
*– अमेरिका / USA*

13. राष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता कहां शुरू हुई? / Where did the National Walking Competition begin?
*– चंडीगढ़ / Chandigarh*

14. RBI ने किन बैंकों पर जुर्माना लगाया? / On which banks did RBI impose a fine?
*– कोटक, IDFC, PNB / Kotak, IDFC, PNB*

15. पीएम मोदी 2 मई को बंदरगाह का उद्घाटन कहां करेंगे? / Where will PM Modi inaugurate a port on May 2?
*– केरल / Kerala*
*☑️ मुगल शासन के दौरान हुए प्रमुख युद्ध*
═════════════════════

☫ *पानीपत के पहली लड़ाई (1526)*
☞ बाबर द्वारा भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना

☫ *खनवा की लड़ाई (1527)*
☞ बाबर ने मेवाड़ के राणा शुंग और उसके सहयोगियों को हराया।

☫ *घाघरा की लड़ाई (1529)*
☞ बाबर ने अफगान और बंगाल के सुल्तान के संयुक्त बलों को हराया।

☫ *चौसा की लड़ाई (1539)*
☞ शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराया।

☫ *पानीपत के दूसरी लड़ाई (1556)*
☞ अकबर ने हिंदू राजा हेमू को पराजित किया।

☫ *थानेसर की लड़ाई (1567)*
☞ अकबर ने संन्यासियों के दो प्रतिद्वंदी समूहों को हराया।

☫ *तुकरोइ की लड़ाई (1575)*
☞ अकबर ने बंगाल और बिहार के सुल्तानों को हराया।

☫ *हल्दीघाटी की लड़ाई (1576)*
☞ मुगल सेना के राजा मान सिंह और मेवाड़ के राणा प्रताप के बीच अनिर्णायक युद्ध।

☫ *समुगढ़ की लड़ाई (1658)*
☞ औरंगजेब और मुराद बख्श ने दारा शिकोह को हराया।

☫ *खाजवा की लड़ाई (1659)*
☞ औरंगजेब ने अपने भाई शाह शुजा को हराया।

☫ *सराईघाट की लड़ाई (1671)*
☞ अहोम साम्राज्य के लाचि बोरुपखान ने राम सिंह के नेतृत्व वाली मुगल सेना को हराया।

☫ *करनाल की लड़ाई (1739)*
☞ नादिर शाह ने मुगल बादशाह मुहम्मद शाह को हराया और मयूर सिंहासन और कोहिनूर हीरे सहित मुगल खजाना लूटा।


*Railway Update के लिए Join कीजिए: https://t.me/genralknoledge
*22 April 2025 Current Affairs With Static GK Top 15 MCQs*

Q1. भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 2024–25 में कितना हो गया?
*What is India's trade deficit with China in FY 2024–25?*

A. 88.3 बिलियन डॉलर / 88.3 billion dollars
B. 91.5 बिलियन डॉलर / 91.5 billion dollars
C. *99.2 बिलियन डॉलर / 99.2 billion dollars*
D. 105.6 बिलियन डॉलर / 105.6 billion dollars

*उत्तर/Answer: C*

*व्याख्या:* 2024–25 में भारत और चीन के बीच व्यापार घाटा 99.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो मुख्य रूप से चीन से भारी मात्रा में आयात के कारण हुआ।
Explanation: In FY 2024–25, India's trade deficit with China reached $99.2 billion, primarily due to a high volume of imports from China.

---

Q2. भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट हाल ही में कितने वर्ष पूरे कर चुका है?
*How many years has India’s first satellite Aryabhata recently completed?*

A. 30 वर्ष / 30 years
B. *35 वर्ष / 35 years*
C. 40 वर्ष / 40 years
D. 45 वर्ष / 45 years

*उत्तर/Answer: B*

*व्याख्या:* भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट 1975 में लॉन्च हुआ था और अब 2025 में इसके 35 वर्ष पूरे हो चुके हैं।
Explanation: India’s first satellite Aryabhata was launched in 1975, and in 2025, it has completed 35 years.

---

Q3. शुभांशु शुक्ला किस माह में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे?
*In which month will Shubhanshu Shukla fly to the International Space Station?*

A. मार्च / March
B. अप्रैल / April
C. *मई / May*
D. जून / June

*उत्तर/Answer: C*

*व्याख्या:* भारतीय वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला मई 2025 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा पर जाएंगे।
Explanation: Indian scientist Shubhanshu Shukla is scheduled to visit the International Space Station in May 2025.

Q4. 'महिला संवाद' अभियान किस राज्य में शुरू किया गया?
*In which state was the 'Mahila Samvad' campaign launched?*

A. उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
B. *बिहार / Bihar*
C. मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
D. झारखंड / Jharkhand

*उत्तर/Answer: B*

*व्याख्या:* बिहार सरकार ने महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को समझने और समाधान के लिए 'महिला संवाद' अभियान शुरू किया है।
Explanation: The Bihar government launched the 'Mahila Samvad' campaign to understand and address women's issues.

---

Q5. ईरान और अमेरिका किस शहर में परमाणु वार्ता पर बैठक करेंगे?
*In which city will Iran and the US meet again for nuclear talks?*

A. जिनेवा / Geneva
B. ब्रुसेल्स / Brussels
C. *रोम / Rome*
D. विएना / Vienna

*उत्तर/Answer: C*

*व्याख्या:* ईरान और अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए रोम को चुना है।
Explanation: Iran and the US have chosen Rome as the venue for the renewed nuclear talks.

---

Q6. गुजरात सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
*What is the reduced road tax percentage on electric vehicles by Gujarat government?*

A. 3%
B. 2%
C. *1%*
D. 5%

*उत्तर/Answer: C*

*व्याख्या:* गुजरात सरकार ने ईवी (Electric Vehicles) को बढ़ावा देने के लिए रोड टैक्स को घटाकर 1% कर दिया है।
Explanation: To promote electric vehicles, the Gujarat government reduced road tax to just 1%.

---

Q7. सरकार ने कितने रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी की अफवाहों को गलत बताया?
*The government denied GST rumours on UPI transactions above what amount?*

A. 500 रुपये / Rs 500
B. 1,000 रुपये / Rs 1,000
C. *2,000 रुपये / Rs 2,000*
D. 5,000 रुपये / Rs 5,000

*उत्तर/Answer: C*

*व्याख्या:* सरकार ने स्पष्ट किया कि 2,000 रुपये से ऊपर के UPI ट्रांजैक्शन पर कोई GST नहीं लगाया गया है।
Explanation: The government clarified that there is no GST on UPI transactions above Rs 2,000.

---

Q8. भारत की आपत्ति के बाद किस देश ने पाकिस्तान के साथ नौसैनिक अभ्यास रद्द किया?
*Which country cancelled naval exercise with Pakistan after India’s objection?*

A. बांग्लादेश / Bangladesh
B. मालदीव / Maldives
C. *श्रीलंका / Sri Lanka*
D. म्यांमार / Myanmar

*उत्तर/Answer: C*
*व्याख्या:* भारत की आपत्ति के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ होने वाले नौसैनिक अभ्यास को रद्द कर दिया।
Explanation: After India objected, Sri Lanka cancelled the planned naval exercise with Pakistan.

Q9. हाल ही में भारत में जीएसटी संग्रह अप्रैल 2025 में कितना रहा?
*What was the GST collection in India in April 2025?*

A. ₹1.67 लाख करोड़ / ₹1.67 lakh crore
B. ₹1.87 लाख करोड़ / ₹1.87 lakh crore
C. ₹2.10 लाख करोड़ / ₹2.10 lakh crore
D. *₹2.02 लाख करोड़ / ₹2.02 lakh crore*

*उत्तर/Answer: D*

*व्याख्या:* अप्रैल 2025 में भारत का GST संग्रह ₹2.02 लाख करोड़ रहा, जो अब तक का एक उच्चतम स्तर है।
Explanation: In April 2025, India's GST collection was ₹2.02 lakh crore, marking one of the highest collections ever.

---

Q10. किस राज्य में हाल ही में 'गौरवशाली महिलाएं' सम्मान योजना शुरू की गई है?
*Which state recently launched the ‘Gauravshali Mahilayein’ honour scheme?*

A. मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
B. *महाराष्ट्र / Maharashtra*
C. उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
D. हरियाणा / Haryana

*उत्तर/Answer: B*

*व्याख्या:* महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं की उपलब्धियों को पहचान देने के लिए 'गौरवशाली महिलाएं' सम्मान योजना की शुरुआत की है।
Explanation: The Maharashtra government launched the 'Gauravshali Mahilayein' honour scheme to recognize women’s achievements.

Q11. हाल ही में भारत की किस संस्था ने ‘एक राष्ट्र एक हेल्थ कार्ड’ योजना की घोषणा की?
*Which Indian body recently announced the ‘One Nation, One Health Card’ scheme?*

A. नीति आयोग / NITI Aayog
B. आयुष मंत्रालय / Ministry of AYUSH
C. *स्वास्थ्य मंत्रालय / Ministry of Health*
D. आईसीएमआर / ICMR

*उत्तर/Answer: C*

*व्याख्या:* स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में स्वास्थ्य डेटा को जोड़ने के लिए ‘एक राष्ट्र, एक हेल्थ कार्ड’ योजना की घोषणा की है।
Explanation: The Ministry of Health announced the ‘One Nation, One Health Card’ scheme to unify health data across the country.

---

Q12. कौन सा देश हाल ही में BRICS समूह में शामिल हुआ है?
*Which country recently joined the BRICS group?*

A. *मिस्र / Egypt*
B. सऊदी अरब / Saudi Arabia
C. नाइजीरिया / Nigeria
D. इंडोनेशिया / Indonesia

*उत्तर/Answer: A*

*व्याख्या:* मिस्र 2024 में BRICS समूह में शामिल हुआ, जिससे समूह का विस्तार हुआ और वैश्विक प्रभाव बढ़ा।
Explanation: Egypt joined BRICS in 2024, expanding the group’s global reach and influence.

---

Q13. किस राज्य ने हाल ही में 'मुख्यमंत्री खेल प्रेरणा योजना' की शुरुआत की?
*Which state recently launched the 'Mukhyamantri Khel Prerna Yojana'?*

A. *राजस्थान / Rajasthan*
B. गुजरात / Gujarat
C. छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
D. झारखंड / Jharkhand

*उत्तर/Answer: A*

*व्याख्या:* राजस्थान सरकार ने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए 'मुख्यमंत्री खेल प्रेरणा योजना' शुरू की है।
Explanation: The Rajasthan government launched the 'Mukhyamantri Khel Prerna Yojana' to encourage sports talent.

---

Q14. हाल ही में भारत में किस स्थान पर पहला महिला जल पुलिस स्टेशन शुरू हुआ?
*Where was India’s first women-only water police station recently inaugurated?*

A. मुंबई / Mumbai
B. *विशाखापट्टनम / Visakhapatnam*
C. कोच्चि / Kochi
D. पुडुचेरी / Puducherry

*उत्तर/Answer: B*

*व्याख्या:*विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में भारत का पहला महिला जल पुलिस स्टेशन शुरू किया गया है।
Explanation: India’s first women-only water police station was launched in Visakhapatnam, Andhra Pradesh.


Q15. किस देश ने हाल ही में आर्टिफिशियल सन विकसित किया है जो 100 मिलियन डिग्री तक तापमान पहुंचा सकता है?
*Which country recently developed an artificial sun that can reach 100 million degrees?*

A. जापान / Japan
B. दक्षिण कोरिया / South Korea
C. अमेरिका / USA
D. *चीन / China*

*उत्तर/Answer: D*

*व्याख्या:* चीन ने एक आर्टिफिशियल सन (फ्यूजन रिएक्टर) विकसित किया है जो 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस तापमान तक पहुंच सकता है।
Explanation: China has developed an artificial sun (fusion reactor) that can reach temperatures of up to 100 million degrees Celsius

https://t.me/genralknoledge
*🔰 महत्वपूर्ण नदियाँ और उनकी सहायक नदियाँ* 🔰
==================

*🛟 पुत्रः जोहिला, गोपद, रिहंद, कन्हार, उत्तरी कोयल।*

*🛟 गोदावरी: पेनगंगा, वर्धा, वेनगंगा, इंद्रावती, सबरी, मंजीरा।*

*🛟 महानदी: इब, हसदो, श्योनाथ, सोंदुर, पैरी, ओंग, तेल।*

*🛟 सिंधुः झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलज*

*🛟 गंगा: यमुना, चंबल, सोन, दामोदर, महाकाली, घाघरा, रामगंगा, कोसी, गंडक ।*

*🛟 यमुनाः टोंस, हिंडन, चंबल, सिंध, बेतवा, केन।*

*🛟 चम्बल: बनास, सिंध, बेतवा, केन।*

*🛟 कावेरी: हरंगी, हेमावती, काबिनी, भवानी, अर्कावती, लक्ष्मण तीर्थ, नोय्यल और अर्कावती।*

*🛟 कृष्णः कोयना, तुंगभद्रा, घटप्रभा, मालप्रभा, भीम, मुसी, मुनेरु।*

*🛟 ब्रह्मपुत्रः सुबनसिरी, कामेंग, बेलसिरी, हंसिरी, मानस, संकोश, तिस्ता, डिब्रू, दिहिंग, कलांग, बुरही, दिखू।*

*🛟 नर्मदाः अमरावती, भूखी, तवा, बांगर*

*🥰 बस 1 𝐋𝐢𝐤𝐞 ❤️ चाहिए......*
📖 Important Current Affairs for All Upcoming Exams


1) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया गया।

2) हिंसा से प्रभावित महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए, पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने एकीकृत 24x7 हेल्पलाइन और अंतर-विभागीय समन्वय के माध्यम से पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ‘प्रोजेक्ट हिफाज़त’ पहल शुरू की।

3) फेडरल बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ी हुई वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

4) DPIIT (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) ने स्टार्टअप कार्यक्रमों के माध्यम से विनिर्माण, सड़क सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाने के लिए मर्सिडीज-बेंज इंडिया के साथ साझेदारी की है। 
➨ यह सहयोग बुनियादी ढांचे, सलाह, वित्त पोषण और तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक सहयोग पर केंद्रित है।

5) भारतीय रिजर्व बैंक ने अजीत रत्नाकर जोशी को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है जो सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग और वित्तीय स्थिरता विभाग की देखरेख करेंगे।
◾️भारतीय रिजर्व बैंक:-
➨मुख्यालय:- मुंबई, महाराष्ट्र,
➨स्थापना:- 1 अप्रैल 1935, 1934 अधिनियम।
➨हिल्टन यंग कमीशन
➨पहले गवर्नर - सर ओसबोर्न स्मिथ
➨पहले भारतीय गवर्नर - चिंतामन द्वारकानाथ देशमुख
➨वर्तमान गवर्नर:- शक्तिकांत दास

6) नाइट फ्रैंक की वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत वैश्विक संपत्ति रैंकिंग में 4वे स्थान पर है, जिसमें 2024 में अनुमानित 85,698 उच्च संपत्ति वाले व्यक्ति (HNWI) हैं।

7) केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनरई विजयन ने पुलिस प्रणालियों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केरल पुलिस साइबर डिवीजन के “उन्नत साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र” (एसओसी) का उद्घाटन किया।
▪️केरल:-
➠चेरई बीच
➠पेरियार नदी पर इडुक्की बांध
➠पंबा नदी
➠कुमारकोम राष्ट्रीय उद्यान
➠अनामुदी शोला राष्ट्रीय उद्यान
➠एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान
➠साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान

8) सेंटर फॉर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लॉ (CTIL) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में संपन्न हुआ, जिसमें भारत की उभरती औद्योगिक नीति, विनिर्माण प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं की भूमिका और हरित संक्रमण और समावेशी स्थिरता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

9) HDFC बैंक ने प्रोजेक्ट HAKK (हवाई अनुभव कल्याण केंद्र) शुरू करने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) और CSC अकादमी के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

10) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारबाडोस की राष्ट्रपति डेम सैंड्रा मेसन द्वारा प्रतिष्ठित 'ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' से सम्मानित किया गया।  ➨ यह पुरस्कार पीएम मोदी के रणनीतिक नेतृत्व और कोविड19 महामारी के दौरान भारत द्वारा प्रदान की गई महत्वपूर्ण सहायता के सम्मान में प्रदान किया गया।

11) भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने केंद्र शासित प्रदेश में तीन राष्ट्रीय जलमार्गों पर नदी क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जम्मू और कश्मीर (J&K) सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
➨समझौते का उद्देश्य पर्यटन को और बढ़ावा देना, रोजगार पैदा करना, आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और स्थानीय नदियों पर अवकाश/बजट पर्यटन का एक नया तरीका प्रदान करना है।

12) भारत में एक प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म फ़ोनपे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्य में महिलाओं के बीच वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'इंश्योरिंग हीरोज़' अभियान शुरू किया।
➨ यह अभियान फ़ोनपे ऐप के माध्यम से उपलब्ध टर्म लाइफ़ और स्वास्थ्य बीमा पर विशेष छूट प्रदान करता है।

13) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा की कि बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाएगा।
🔰 *भारत की प्रमुख झील महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 🔰*

🛟 *1.रेणुका झील* - हिमाचल प्रदेश ।

🛟 *2.सातताल झील* - उत्तराखंड ।

🛟 *3.तवावोहर झील* - मध्यप्रदेश ।

🛟 *4.सोंगमो झील* - सिक्किम ।

🛟 *5.डल झील* - श्रीनगर जम्मू कश्मीर।

🛟 *6.ढेबर झील राजस्थान* - उदयपुर।

🛟 *7.रुपकुंड झील* - उत्तराखंड ।

🛟 *8.भीमताल झील* - उत्तराखंड ।

🛟 *9.चेंबराबक्कम झील* - तमिलनाडु ।

🛟 *10.चोल्हामु झील* - सिक्किम।

🛟 *11.सस्थम कोट्टा झील* - केरल।

🛟 *12.वूलर झील* - जम्मू एवं कश्मीर ।

🛟 *13.सांभर झील* - राजस्थान ।

🛟 *14.लोकटक झील* - मणिपुर ।

🛟 *15.कोलेरु झील* - आंध्र प्रदेश ।

🛟 *16.लोनार झील* - महाराष्ट्र ।

🛟 *17.सूरजताल झील* - हिमाचल प्रदेश ।

🛟 *18.अष्टमुडी झील* - केरल।

🛟 *19. चिल्का झील* - उड़ीसा ।

🛟 *20.पुलिकट झील* - आंध्र प्रदेश तमिलनाडु।

🛟 *21.वेंबनाड झील* - केरल ।

🛟 *22.पंचभद्रा झील* - राजस्थान ।

🛟 *23.उपवन झील* - महाराष्ट्र ।

🛟 *24.देवताल झील -* गढ़वाल हिमालय।
क्या है सिन्धु नदी जल समझौता????
😳

भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी के जल वितरण के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है, जिसे सिंधु जल समझौता कहा जाता है। यह समझौता 19 सितंबर 1960 को कराची में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था।

*संधि के मुख्य बिंदु:*

- *नदियों का विभाजन*: समझौते के अनुसार, तीन पूर्वी नदियों - ब्यास, रावी और सतलुज का नियंत्रण भारत को दिया गया, जबकि तीन पश्चिमी नदियों - सिंधु, चिनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया।
- *जल वितरण*: भारत को पश्चिमी नदियों के पानी का 20% उपयोग करने की अनुमति है, जबकि पाकिस्तान को शेष 80% पानी का उपयोग करने का अधिकार है।
- *स्थायी सिंधु आयोग*: समझौते के तहत, दोनों देशों ने स्थायी सिंधु आयोग का गठन किया, जिसमें प्रत्येक देश द्वारा एक आयुक्त नियुक्त किया जाता है।

*समझौते का महत्व:*

- यह समझौता दोनों देशों के बीच जल वितरण के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण कदम था।
- समझौते ने दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में मदद की।
- यह समझौता दोनों देशों के बीच सहयोग और समझ का एक उदाहरण है।

*चुनौतियाँ:*

- समझौते के बावजूद, दोनों देशों के बीच जल वितरण के मुद्दे पर तनाव बना हुआ है।
- पाकिस्तान को लगता है कि भारत पश्चिमी नदियों के पानी का अधिक उपयोग कर रहा है, जबकि भारत का कहना है कि वह समझौते के अनुसार पानी का उपयोग कर रहा है।

इस समझौते के तहत, दोनों देशों को एक दूसरे के साथ सहयोग और समझ के साथ काम करना होगा ताकि जल वितरण के मुद्दे पर तनाव कम हो सके ¹।
*24 April 2025 Current Affairs in English & Hindi*




➼ Recently, the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship has launched '*AI Careers for Women*' in collaboration with Microsoft.
हाल ही में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर '*महिलाओं के लिए एआई करियर*' शुरू किया है।

➼ Recently Punjab state government has launched a Rs. 500 crore scheme to curb stubble burning.
हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना शुरू की है।

➼ Recently, the international steel event India Steel-2025 was organized in Mumbai.
हाल ही में मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय स्टील कार्यक्रम *इंडिया स्टील-2025* का आयोजन हुआ है।

➼ Recently Union Minister Sarbananda Sonowal has inaugurated the operation of India's largest cruise terminal in Mumbai.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में भारत के सबसे बड़े क्रूज़ टर्मिनल का परिचालन शुरू किया है।

➼ Recently, the Income Tax Department has made 1% TCS mandatory on the sale of luxury goods worth more than Rs 10 lakh.
हाल ही में आयकर विभाग ने 10 लाख से ज़्यादा कीमत वाले लग्जरी सामानों की बिक्री पर 1% TCS अनिवार्य कर दिया है।

➼ '*English Language Day*' is celebrated every year on 23 April.
प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को '*अंग्रेजी भाषा दिवस*' मनाया जाता है।

➼ Recently, for the first time, a human-like robot has participated in China's half-marathon.
हाल ही में चीन के हाफ-मैराथन में पहली बार मानवरूपी रोबोट शामिल हुआ है।

➼ Recently, Telangana has partnered with Japanese companies to set up an 'Eco Town' in Hyderabad.
हाल ही में तेलंगाना ने हैदराबाद में '*इको टाउन*' स्थापित करने के लिए जापानी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

➼ '*National Panchayati Raj Day*' is celebrated on 24 April.
24 अप्रैल को '*राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस*' मनाया जाता है।

➼ Recently the Ministry of Health has started '*Fire Safety Week*'.
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने '*अग्नि सुरक्षा सप्ताह*' की शुरुआत की है।

➼ Recently the Tripura State Government has inaugurated '*Garia and Borsho Boron Festival*' 2025.
हाल ही में त्रिपुरा राज्य सरकार ने '*गरिया और बोरशो बोरोन उत्सव*' 2025 का उद्धाटन किया है।

➼ In April 2025, Justice Dinesh Maheshwari has been appointed as the Chairman of the 23rd Law Commission of India.
अप्रैल 2025 में, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी को भारत के 23वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

➼ Recently '*Pink E-Rickshaw*' scheme has been launched by the Maharashtra State Government.
हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा '*पिंक ई-रिक्शा*' योजना शुरू की गई है।
📖 स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स : 24 अप्रैल 2025

#Hindi

1) महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए पिंक ई-रिक्शा योजना शुरू की है।
➨ इस पहल का उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना और महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
▪️ महाराष्ट्र:-
➨ संजय गांधी (बोरीवली) राष्ट्रीय उद्यान
➨ ताड़ोबा राष्ट्रीय उद्यान
➨ नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान
➨ गुगामल राष्ट्रीय उद्यान
➨ चंदोली राष्ट्रीय उद्यान

2) वरिष्ठ नौकरशाह अरविंद श्रीवास्तव, जो कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, को वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

3) भारतीय नौसेना के मौसम विज्ञान और महासागर विज्ञान संगोष्ठी का तीसरा संस्करण - मेघयान 25 - विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के गठन और WMO दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

4) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 4 दिवसीय संसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया।

5) मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी वुमलुनमंग वुअलनाम, कुकी-ज़ोमी-हमार समुदाय से पाइते, को नया व्यय सचिव नामित किया गया, जबकि माओ नागा समुदाय से 1990 बैच के मणिपुर कैडर के अधिकारी के. मोसेस चालई को वित्त मंत्रालय के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग का सचिव नियुक्त किया गया।
▪️मणिपुर
➨लाई हराओबा, संगाई महोत्सव
➨याओशांग, पोराग महोत्सव
➨थांग्शी जलप्रपात
➨खौपुम जलप्रपात
➨बराक जलप्रपात
➨खोंगमपट ऑर्किडेरियम
➨लोकतक झील
➨केबुल-लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान

6) प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. मांगी लाल जाट को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) का अगला महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
➨डॉ. मांगी लाल जाट कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव भी होंगे।

7) भारत के अनाहत सिंह और वीर चोटरानी ने मलेशिया के कुआलालंपुर में एशियाई क्वालीफायर में अपने-अपने फाइनल जीतकर विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

8) स्वीडिश पोल वॉल्टर आर्मंड डुप्लांटिस और संयुक्त राज्य अमेरिका की कलात्मक जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को क्रमशः 2025 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन और स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला।

9) श्रीमती वंदना गुरनानी, कर्नाटक 1991 बैच की आईएएस अधिकारी, जो वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) के पद पर कार्यरत हैं, को भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।

10) न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई को 13 मई, 2025 को मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की सेवानिवृत्ति के बाद भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बनने के लिए नामित किया गया है।

11) भारतीय निशानेबाजों ने ISSF विश्व कप लीमा 2025 में अपने अभियान का समापन सात पदकों - दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य - के साथ किया और पदक तालिका में चीन और यूएसए के बाद तीसरे स्थान पर रहे।

12) असम-मेघालय कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी समीर कुमार सिन्हा को नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया है। 

13) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस कॉन्क्लेव 2025 में घोषणा की कि इस साल भारत का रक्षा उत्पादन 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है, जिसका दीर्घकालिक लक्ष्य 2029 तक 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचना है।
➨सरकार गहन स्वदेशीकरण पर जोर दे रही है, जिसकी योजना निर्यात को 50,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की है।

14) INSV तारिणी को नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के अंतिम चरण के लिए केप टाउन से रवाना किया गया, जिसका समापन मई 2025 तक गोवा में होना है।
➨ यह यात्रा स्वदेशी जहाज निर्माण में भारत की प्रगति और समुद्री नौकायन को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
📖 स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स : 25 अप्रैल 2025

#Hindi

1) जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ई-सेहत ऐप लॉन्च किया, जो केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया एक व्यापक वन-स्टॉप डिजिटल समाधान है।
➨ ऐप एक स्मार्ट ई-स्वास्थ्य समाधान है जो स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए टेली-निदान की पेशकश करता है।
▪️जम्मू और कश्मीर :-
➨एल.  जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल - मनोज सिन्हा
➨राजपेरियन वन्यजीव अभयारण्य
➨हीरापोरा वन्यजीव अभयारण्य
➨गुलमर्ग वन्यजीव अभयारण्य
➨दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
➨सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान

2) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने विश्व टीकाकरण सप्ताह (24-30 अप्रैल) के पहले दिन राष्ट्रीय शून्य खसरा-रूबेला उन्मूलन अभियान 2025-26 का वर्चुअली शुभारंभ किया, जो 2026 तक खसरा और रूबेला को खत्म करने के भारत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

3) राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस भारत में पंचायती राज व्यवस्था का राष्ट्रीय दिवस है जिसे पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को मनाया जाता है।
➨पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, जिसे पंचायती राज दिवस भी कहा जाता है, 2010 में मनाया गया था। इसे आधिकारिक तौर पर तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा घोषित किया गया था।
➨पंचायती राज की व्यवस्था 1992 में और अधिक संरचित हो गई जब भारतीय संसद ने इसे औपचारिक समर्थन देने के लिए एक कानून पारित किया। इस कानून को 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम कहा गया।

4) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने प्रदूषण सूचकांक के आधार पर अपने संशोधित औद्योगिक वर्गीकरण के हिस्से के रूप में "नीली श्रेणी" की शुरुआत की।
➨ यह नया वर्गीकृत रंग विशेष रूप से आवश्यक पर्यावरणीय सेवाओं जैसे कि अपशिष्ट-से-ऊर्जा संयंत्र और संपीड़ित बायोगैस सुविधाओं के लिए नामित किया गया है।

5) मुंबई में भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल ने हाल ही में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा एक क्रूज जहाज को हरी झंडी दिखाकर अपना परिचालन शुरू किया।

6) आईआईटी बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने एक अद्वितीय मेजबान प्रोटीन की पहचान की है जो कीटाणुओं को नुकसान पहुँचाने से पहले ही उन्हें नष्ट करके मानव प्रतिरक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

7) स्लोवाकिया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा के दौरान जेसीबीएल समूह के माध्यम से भारत के साथ रक्षा समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला देश बन गया।

8) यूएनसीटीएडी की "व्यापार और विकास दूरदर्शिता 2025" रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 2025 में 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जिससे दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेगा।

9) जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक द्वारा क्रमशः विश्व के अग्रणी पुरुष और महिला क्रिकेटरों का नाम दिया गया है।

10) बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को प्रतिष्ठित फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस, चैनल के लिए भारत से पहली ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

11) महाराष्ट्र के सतारा जिले में कराड ने एक सफल सैनिटरी अपशिष्ट प्रबंधन मॉडल को लागू किया है, जिसमें सैनिटरी और बायोमेडिकल कचरे का 100% पृथक्करण, संग्रह और निपटान हासिल किया गया है।
▪️ महाराष्ट्र :-
➨ संजय गांधी (बोरीवली) राष्ट्रीय उद्यान
➨ ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान
➨ नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान
➨ गुगामल राष्ट्रीय उद्यान
➨ चंदौली राष्ट्रीय उद्यान

12) भारत सरकार ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के कड़े जवाब में पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है।
➨ सिंधु जल संधि पर भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता से हस्ताक्षर किए गए थे।
➨ सिंधु नदी और इसकी पांच सहायक नदियों को भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजित किया गया था।