Allahabad High Court Group C & D 2024
4.28K subscribers
593 photos
25 videos
890 files
829 links
Download Telegram
🏑 हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार, 2023
📌मे. ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड - अशोक सिंह
📌 वर्ष 2023 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरुष):- हार्दिक सिंह
📌 वर्ष 2023 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (महिला):- सलीमा टेटे
📌 वर्ष 2023 का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर:- पी आर श्रीजेश
✔️ #Sports #Awards
🔴 #Imp_Current
.....................................
🏸 मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट, 2024
📌 भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्रासिजेक की जोड़ी को हराकर पुरुष युगल का खिताब जीता।
📌 अमेरिका की डेनियल कोलिंस ने कजाखस्तान की एलेना रायबकिना को हराकर महिला एकल का खिताब जीता।
✔️ #Sports
🔴 #Imp_Current
.....................................
💡 नोबेल विजेता भौतिक विज्ञानी पीटर हिग्स का निधन
📌 'हिग्स बोसान' नामक गॉड पार्टिकल की खोज की थी।
📌 हिग्स ने इस पार्टिकल का अनुमान वर्ष 1964 में लगाया था जिसकी पुष्टि वर्ष 2012 में हुई थी।
📌 ब्रिटेन के पीटर हिग्स को बेल्जियम की फ्रैंकोइस एंगेलर्ट के साथ वर्ष 2013 के भौतिकी नोबेल से सम्मानित किया गया था।
✔️ #Personalities
🔴 #Imp_Current

❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
💡 ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट 2024
📌 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी
📌 रिपोर्ट के अनुसार हेपेटाइटिस के सर्वाधिक मामले वाले देशों में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है।
✔️ #Index_Reports
🔴 #Imp_Current

❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
🎖 लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, 2024
📌 अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा इस वर्ष का यह पुरस्कार
📌 वर्ष 2022 में पीएम मोदी और 2023 में गायिका आशा भोंसले को किया जा चुका है सम्मानित
✔️ #Awards
🔴 #Imp_Current
💡 हिंदुस्तान जिंक
👉 दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी।
📌 राजस्थान स्थित हिंदुस्तान जिंक की सिंदेसर खुर्द खान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक खान बन गई है।
✔️ #National
🔴 #Imp_Current
🏏 श्रीलंका वनडे में 300 का लक्ष्य पाने वाली पहली महिला टीम
📌 श्रीलंका की महिला टीम ने यह लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हासिल किया है
✔️ #Sports
🔴 #Imp_Current
💡 वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी देश के अगले नौसेना अध्यक्ष बनेंगे।
✔️ #Personalities
🔴 #Imp_Current
🛫 100 श्रेष्ठ हवाई अड्डों में चार भारत के
📌 विश्व मे :- दोहा का हमाद > सिंगापुर का चांगी
👉 भारत के टॉप एयरपोर्ट्स
📍दिल्ली एयरपोर्ट - 36वाँ
📍बेंगलुरु एयरपोर्ट - 59वाँ
📍मुंबई एयरपोर्ट - 95वाँ
✔️ #Index_Reports
🔴 #Imp_Current
💡 पापुआ न्यू गिनी ने कर्नल एडिशन नेप्यो को भारत के लिए रक्षा सलाहकार नियुक्त किया है।
✔️ #International
🔴 #Imp_Current
💡गीता सभरवाल
📌 UN के महासचिव गुटेरस ने भारत की गीता को इंडोनेशिया में संयुक्त राष्ट्र का रेजिडेंट समन्वयक नियुक्त किया है।
✔️ #Personalities
🔴 #Imp_Current
🌊 विश्व महासागर दिवस
📌 प्रतिवर्ष 8 जून को मनाया जाता है।
📌 वर्ष 2024 में थीम :- Awaken New Depths
✔️ #Days_themes
🔴 #Imp_Current
प्रियंका जारकीहोली सांसद बनने वाली सबसे युवा आदिवासी नेता
✔️ #Personalities
🔴 #Imp_Current
💡नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

📍 राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह
👉 बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मालदीव्स, श्रीलंका मॉरीशस और सेशेल्स के राष्ट्र प्रमुख हुए शामिल
📌 श्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
📌 30 कैबिनेट मंत्री सहित कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ली
📌 मंत्रिमंडल में UP से दो कैबिनेट मंत्रियों सहित 10 मंत्री
✔️ #National
🔴 #Imp_Current
G-7 देश
📌 दुनिया की सात सबसे विकसित अर्थव्यवस्थाओं का एक अनौपचारिक संगठन है।
📌 G7 देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं।
📌 इस वर्ष G7 का सम्मेलन इटली के अपुलिया क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।
📌 सम्मेलन में G7 देशों के अलावा भारत, अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ब्राज़ील, इजिप्ट, केन्या, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ट्यूनीशिया, तुर्किये और यूएई हिस्सा लेंगे।
✔️ #International #Conferences
🔴 #Imp_Current
सर्वाधिक परमाणु हथियार वाले देश
📌 स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट
📌 रूस, अमेरिका और चीन क्रमशः सर्वाधिक परमाणु हथियार वाले देश हैं।
📌 भारत के पास परमाणु हथियारों की संख्या 172 जबकि पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं।
📌 रिपोर्ट के अनुसार विश्व के नौ देश परमाणु हथियार संपन्न देश जिनमें रूस, अमेरिका, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, भारत, पाकिस्तान, इसराइल और उत्तर कोरिया शामिल।
✔️ #Index_Reports
🔴 #Imp_Current
🔰नारको कोर्डिनेशन सेंटर की सातवीं बैठक

🔰 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
🔰 देश की पहली राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन 'मानस' (1933) की करेंगे शुरुआत
🔰 श्रीनगर में NCB के जोनल कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
🔰 ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में राज्य और केंद्र के मध्य बेहतर समझने के लिए नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की शुरुआत की गई थी।


#National #Imp_Current
उत्तर प्रदेश के राज्य पक्षी सारस का बढ़ रहा कुनबा
👉2024 तक प्रदेश में सारस पक्षियों की कुल संख्या 19,918 हो गई है।
👉 सर्वाधिक सारस:- इटावा में (3,289) > मैनपुरी में 2,945 > शाहजहांपुर में 1,212
#Up_Special
#Imp_Current
🧿2029 लोकसभा चुनाव नए परिसीमन के साथ हो सकता है

📌 2027 में जनगणना होने पर नए परिसीमन का रास्ता साफ हो जाएगा।
📌 2002 के परिसीमन कानून के तहत 2026 के बाद की जनगणना के आधार पर ही परिसीमन का प्रावधान है।
📌 वर्तमान की 543 की बजाय 750 तक हो सकती हैं सीटें

#Imp_Current
🧿8वाँ जल सप्ताह

📌 19 सितंबर तक चलने वाले इस जल सप्ताह समारोह का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में किया

#Imp_Current