Allahabad High Court Group C & D 2024
4.28K subscribers
593 photos
25 videos
890 files
829 links
Download Telegram
🔰♥️💐 प्रमुख सदस्य व न्यूनतम आयु
 
लोकसभा           ➩     25 वर्ष

राज्यसभा           ➩     30 वर्ष

विधान सभा        ➩     25 वर्ष

विधान परिषद     ➩     30 वर्ष

मुखिया               ➩      21 वर्ष

सरपंच                ➩       21 वर्ष

राष्ट्रपति              ➩       35 वर्ष

राज्यपाल           ➩       35 वर्ष 

उपराष्ट्रपति         ➩        35 वर्ष

प्रधान मंत्री          ➩       25 वर्ष

मुख्य मंत्री           ➩       25 वर्ष
ये आयुषी जैन है। ये UPSC 2020 में 85वी रैंक के साथ IPS बनी थी। इन्होंने नौकरी ज्वॉइन तो की, लेकिन मैडम का IAS बनने का मन था।

फिर? फिर किसी ने मैडम को EWS सर्टिफिकेट बनाने का नुस्खा बता दिया। इसी के साथ मैडम 2022 में IAS हो गई।
ये दुर्गा प्रसाद अधिकारी हैं। ये 2021 में 205वी रैंक के साथ अनारक्षित सीट से IPS बने थे।

फिर ये गरीब हो गए और EWS सर्टिफिकेट बनवाया और ये 2022 में 162वी रैंक के साथ IAS बन गए।
आसिफ के यूसुफ, केरल कैडर के IAS अधिकारी

फर्जी OBC NCL सर्टिफिकेट लगाकर IAS बने और 2020 में तमाम जांच प्रक्रियाओं के बाद प्रूफ भी हो चुका है कि आपने फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर IAS की पोस्ट पाई, उसके बावजूद अभी तक नौकरी कर रहे हैं

केंद्र सरकार राज्य सरकार के भरोसे है और राज्य सरकार केंद्र सरकार के भरोसे बैठी है और आप एथिक्स की किताब के पन्नो के ऊपर बैठ कर इमरती रबड़ी खा रहे हैं

ये होती है साहब राजा बनने वाली क्वालिटी , लोग आपके ऊपर आरोप पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन आप हैं कि देशभक्ति किए जा रहे हैं, राजा यही तो करता है। ❣️
सर्जना यादव, IAS अधिकारी
पिताजी IES अधिकारी
वो आपकी भर्ती के टाइम रिटायर हो गए थे या नहीं ,उनकी पेंशन क्या थी , आप अगर किसी sub clause के तहत OBC NCL ( technicalities हैं बहुत) के अंतर्गत आती भी हैं, मुद्दे ये नहीं हैं,

मुद्दा ये है कि आप एक अधिकारी परिवार से आती हैं, आपको जीवन में वे तमाम सुख सुविधाएं मिली होंगी जो 80 to 85% इंडियंस के लिए केवल सपना है, क्या आपका आरक्षण का लाभ उठाना एथीकली और मॉरली सही था ??

इस तरह के सवाल तमाम ट्विटर हैंडल्स उठा रहे हैं। आपको जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है ।
रवि कुमार सिहाग
हिन्दी माध्यम वालों के रोल मॉडल कहे जाते हैं

रवि को UPSC 2018 में 337वी रैंक के साथ IRTS में ज्वाइनिंग मिली।

2019 में 317वी रैंक के साथ इन्हें IDAS में पद मिल गया।

रवि का सपना IAS होने का था। फिर रवि ने 2 साल तैयारी की और CSE 2021 में 18वी रैंक हासिल की। लेकिन अब तक वो गरीब हो चुके थे।

इस बार रवि को EWS सर्टिफिकेट भी लगाना पड़ गया। शायद बिना सैलरी नौकरी कर रहे हो।
विजय वर्धन, CSE 2018 104वी रैंक IPS

फिर एक EWS सर्टिफिकेट बनाया और 288वी रैंक के साथ IAS बने।
👉🦋 उत्तर प्रदेश के बारे में सामान्य जानकारी
💚 कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति

⭕️ दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन

⭕️ चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा

⭕️ बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी

⭕️ ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी

⭕️ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय

⭕️ नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला

⭕️ संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी

⭕️ हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी

⭕️ आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस

⭕️ भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे

⭕️ रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट

⭕️ स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु

⭕️ गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल

⭕️ ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी

⭕️ स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव

⭕️ बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल

⭕️ पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना

⭕️ इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी

⭕️ विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर

⭕️ सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत सिंह

⭕️ भारत की खोज – वास्कोडिगामा

⭕️ ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष

⭕️ रुसी क्रांति के जनक – लेनिन

⭕️ जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ?
Ans ➺ हिमाद्रि

2. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती है ?
Ans ➺ गंगा

3. भारत की सबसे लम्बी सुरंग 'पीर पंजाल सुरंग' किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ जम्मू कश्मीर

4. तुलबुल परियोजना किस नदी पर है ?
Ans ➺ झेलम नदी पर

5. स्‍वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?
Ans ➺ चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

6. दक्षिण-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ सिकन्‍दराबाद में

7. कौन-सा अधिकार जो आपातकाल में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है ?
Ans ➺ व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा का अधिकार

8. ह्वांगहो नदी किस सागर में गिरती है ?
Ans ➺ पीत सागर में

9. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 123 के द्वारा

10. किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ?
Ans ➺ जेम्स प्रिंसेप

11. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
Ans ➺ डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा

12. बांदीपुर प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ कर्नाटक में

13. उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?
Ans ➺ फातिमा बीबी

14. भारत का कौन सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश

15. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
Ans ➺ गोंडवाना क्षेत्र में

16. सरदार सरोवर परियोजना किस राज्य से सम्बन्धित है ?
Ans ➺ गुजरात से

17. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ?
Ans ➺ कोपरनिकस
UNESCO क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (UCCN)

07 रचनात्मक क्षेत्रों में
1. शिल्प और लोक कला,
2. डिज़ाइन,
3. फिल्म,
4. पाक-कला (गैस्ट्रोनॉमी),
5. साहित्य,
6. मीडिया कला
7. संगीत

UCCN में शामिल भारत के शहर:—
◦ जयपुर: शिल्प एवं लोक कला (2015),
◦ वाराणसी: क्रिएटिव सिटी ऑफ म्यूज़िक (2015),
◦ चेन्नई: क्रिएटिव सिटी ऑफ म्यूज़िक (2017),
◦ मुंबई: फिल्म (2019),
◦ हैदराबाद: पाक-कला (2019), और
◦ श्रीनगर: शिल्प एवं लोक कला (2021)
◦ कोझिकोड: सिटी ऑफ लिटरेचर (2024)
पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र

पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56)
– कृषि की प्राथमिकता।  
1st Five Year Plan (1951-56)
– Priority of Agriculture.

दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61)
– उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।
2nd Five Year Plan (1956-61)
– Priority of Industry Sector.

तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66)
– कृषि और उद्योग।
3rd Five Year Plan (1961–66)
– Agriculture and Industry.

चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74)
– न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।
4th Five Year Plan (1969-74)
– Removed the development of poverty with justice.

5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)
– गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
5th Five Year Plan (1974-79)
– Removed poverty and self-reliance.

6ठी पंचवर्षीय योजना (1980-85)
– पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
6th Five Year Plan (1980-85)
– Emphasized only as the Fifth Plan.

7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)
– फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
7th Five-Year Plan (1985–90)
– Food production, employment, productivity

8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)
– रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
8th Five Year Plan (1992-97)
– Job creation, control of population.

9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)
-7 प्रतिशत की विकास दर.
9th Five Year Plan (1997-02)
– 7 percent growth rate.

10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)
– स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
10th Five Year Plan (2002-07)
– Self employment and development of resources.

11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)
– व्यापक और तेजी से विकास।
11th Five Year Plan (2007-12)
– Comprehensive and rapid development.

12.वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)
-स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।
12th Five Year Plan (2012-17)
– Reform of health, education and sanitation (overall development).

Share जरूर करें ‼️....
🔰नारको कोर्डिनेशन सेंटर की सातवीं बैठक

🔰 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
🔰 देश की पहली राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन 'मानस' (1933) की करेंगे शुरुआत
🔰 श्रीनगर में NCB के जोनल कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
🔰 ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में राज्य और केंद्र के मध्य बेहतर समझने के लिए नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की शुरुआत की गई थी।


#National #Imp_Current
केप कैनावेरल (अमेरिका), 15 जुलाई (एपी) वैज्ञानिकों ने चंद्रमा पर एक गुफा होने की पुष्टि की है, जो उस स्थान से ज्यादा दूर नहीं है जहां 55 वर्ष पहले नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन उतरे थे।

वैज्ञानिकों के अनुसार, वहां सैकड़ों और गुफाएं हो सकती हैं जिनमें भविष्य में अंतरिक्ष यात्री आश्रय ले सकते हैं।

इतालवी वैज्ञानिकों के नेतृत्व में एक टीम ने सोमवार को बताया कि चंद्रमा पर एक बड़ी गुफा होने के सबूत मिले हैं। यह अपोलो 11 के लैंडिंग स्थल से महज 250 मील (400 किलोमीटर) दूर 'सी ऑफ ट्रैंक्विलिटी' में स्थित है।

यह गड्ढा, वहां खोजे गए 200 से अधिक अन्य गड्ढों की तरह, एक लावा ट्यूब के ढहने से बना था।

शोधार्थियों ने नासा के लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर द्वारा रडार मापों का विश्लेषण किया और पृथ्वी पर लावा ट्यूबों के साथ परिणामों की तुलना की। उनके निष्कर्ष 'नेचर एस्ट्रोनॉमी' पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं।
❇️ भारत और विश्व के देशों के बीच सेना युद्धाभ्यास ✔️

▪️ गरुड़ : भारत-फ्रांस
▪️ हैण्ड इन हैण्ड : भारत-चीन
▪️ इंद्र : भारत-रूस
▪️ जिमेक्स : भारत-जापान
▪️ मालाबार : अमेरिका-भारत
▪️ शेड : भारत, जापान और चीन के नौसैनिक बलों
▪️ सूर्य किरण : भारत और नेपाल
▪️ वरुण : फ्रांस और भारत
▪️ सिम्बेक्स : गणतंत्र सिंगापुर नौसेना के साथ भारतीय नौसेना
▪️ कोंकण : भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी
▪️ औसीइंडेक्स : भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना
▪️ इंद्रधनुष : भारत-ब्रिटेन के वायु अभ्यास
▪️ नोमेडिक एलीफैंट : मंगोलिया के साथ भारतीय सेना का अभ्यास
▪️ एकुवेरिन : मालदीव और भारत
▪️ गरुड़ शक्ति : भारत और इंडोनेशिया
▪️ मित्र शक्ति : भारत-श्रीलंका
▪️ नसीम अल बह्र : भारत-ओमान
▪️ स्लिनेक्स : भारत और श्रीलंका के बीच नौसेना में संयुक्त अभ्यास
▪️ कैजिन संधि अभ्यास : भारत और जापान के तटरक्षकों का सहयोग
▪️ मालाबार : भारत और अमेरिका
▪️ युद्ध अभ्यास : भारत और अमेरिका
▪️ रेड फ्लैग : भारत और अमेरिका
▪️ कोप : भारत और अमेरिका
▪️ सम्प्रिती : भारत एवं बांग्लादेश
यूपी में एक बार फिर बेरोजगार वसूली परीक्षा (PET 2024 ) की तैयारी शुरू कर दीजिए...,

बहुत जल्द आवदेन लिए जाएंगे।
😅😅😂😂
😭😭😭😠😠
❤️भारत में ऊर्जा क्षेत्र

👉31 अक्टूबर 2022 तक पावर स्टेशनों की कुल क्षमता 408.71 गीगावॉट है

भारत का पहला सूर्य ग्राम मोढ़ेरा गुजरात

💐 25 सितंबर 2017 में सौभाग्य योजना की शुरुआत हुई

🌷 सर्वाधिक पवन ऊर्जा
तमिलनाडु-- गुजरात और कर्नाटक

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना पेरिस में 30 नवंबर 2015 को कॉप 21 के दौरान हुई

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है
उत्तर प्रदेश स्पेशल करंट अफेयर फैक्ट:—
टाटा पॉवर ने उत्तर प्रदेश में ‘घर घर सोलर’ पहल शुरू की है

उत्तर प्रदेश सरकार नेपाल सीमा पर ‘मित्र वन’ स्थापित करेगी

भारत में संपीडित बायोगैस उत्पादन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है

उत्तर प्रदेश में विश्व का पहला एशियाई किंग वल्चर प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाएगा

उत्तर प्रदेश की ई रिक्शा चालक आरती को UK के महिला सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को GI टैग मिला है

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बायोप्लास्टिक पार्क’ स्थापित किया जाएगा
✍🏻 *2024 इंडेक्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न*

✓ *लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस index* में भारत = *38 वां*

✓ *डेमोक्रेसी index* में भारत = *41 वां*

✓ *हैप्पीनेस इंडेक्स* में भारत= *126 वां*

✓ *शांति सूचकांक* में भारत= *126 वां*

✓ *विश्व आर्थिक फोरम* में भारत = *39 वां*

✓ *करप्शन इंडेक्स में* भारत= *93वां*

✓ *intelectual प्रॉपर्टी* इंडेक्स में भारत = *42 वां*


पोस्ट पसंद आए तो react ❤️ शेयर जरूर करें
17 July 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ India's 'goods and services exports'increased by 5.4 percent to US$ 65.47 billion in the month of June. 
भारत का ‘वस्तु एवं सेवा निर्यात’ जून महीने में 5.4 प्रतिशत बढ़कर 65.47 अरब अमरीकी डॉलर हो गया है।

➼ 'Argentina' defeated Colombia 1-0 to win the Copa America championship for the second consecutive time. 
‘अर्जेंटीना’ ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमरीका चैंपियनशिप जीती है।

➼ Union Home and Cooperation Minister Amit Shah will chair the 7th top-level meeting of the  ' Narco Coordination Centre' on 18 July 2024.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 18 जुलाई 2024 को ‘नार्को समन्वय केंद्र’ की 7वीं शीर्ष स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

➼ 'Arzu Rana Deuba' has become the new Foreign Minister of Nepal. 
‘आरज़ू राणा देउबा’ (Arzu Rana Deuba) नेपाल की नयी विदेश मंत्री बनी हैं।

➼ India has released the first tranche of $2.5 million for ' Palestinian' students.
भारत ने ‘फिलिस्तीनी’ शणार्थियों के लिए 25 लाख डॉलर की पहली किस्त जारी की है।

➼ All India Institute of Ayurveda has successfully organised   'Saushrutham 2024' with live surgical demonstrations .
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने प्रत्यक्ष शल्य-चिकित्सकीय प्रदर्शनों के साथ ‘सौश्रुतम् 2024’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।

➼ The two-day Foundation and Technology Day celebrations of the Indian Council of Agricultural Research (ICAR) have begun in New Delhi. 
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का दो दिन का स्थापना और प्रौद्योगिकी दिवस समारोह नई दिल्ली में शुरू हुआ है।

➼ The National Centre for Good Governance has launched  a week-long ' Special Capacity Building Programme' on Public Policy and Governance for 16 Deputy Commissioners of Bangladesh.
राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने बांग्लादेश के 16 उपायुक्तों के लिए सार्वजनिक नीति और शासन पर एक सप्ताह का ‘स्पेशल कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ शुरू किया है।

➼ The Andhra Pradesh Community Restricted Natural Farming (APCNF) programme has received the prestigious ' Gulbenkian Prizefor Humanity 2024 '.
आंध्र प्रदेश सामुदायिक प्रतिबंधित प्राकृतिक खेती (APCNF) कार्यक्रम को 2024 का मानवता के लिए प्रतिष्ठत ‘गुलबेंकियन पुरस्कार’ मिला है।

➼ 'Arun Bansal' has been appointed by Paytm Payment Bank as its new CEO.
‘अरुण बंसल’ को Paytm पेमेंट बैंक ने अपने नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।

➼  Recently PM Modi laid the foundation stone of India's longest urban tunnel project in the state of Maharashtra.
हाल ही में पीएम मोदी ने महाराष्ट्र राज्य में भारत की सबसे लंबी शहरी सुरंग परियोजना की आधारशिला रखी।