UK❤️MP👩‍✈️UP☺️ 💖 current affair channel😊❤️
65 subscribers
1.25K photos
14 videos
102 files
846 links
In this channel, you will be provided with current affairs and quiz questions every day.
Download Telegram
➡️ फाल्गुनी शाह:- सोमवार को संगीत की दुनिया का सुप्रसिद्ध अवार्ड ग्रैमी अवार्ड समारोह में अपने "बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक" एल्बम के लिए भारतीय मूल की फाल्गुनी शाह को ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया I
➡️ लक्ष द्वीप:- प्रदूषण नियंत्रण जागरूकता के लिए लक्षदीप प्रशासन ने हर बुधवार को शासकीय कर्मियों के लिए साइकिल दिवस घोषित किया है, जो 6 अप्रैल से लागू हो गया है I प्रति बुधवार को शासकीय कर्मी कार्यालय आने के लिए साइकिल का उपयोग करेंगे I
➡️ कन्या विवाह योजना:- राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 5 अप्रैल को लिए गए फैसले अनुसार कन्या विवाह योजना की राशि 51000 से बढ़ाकर 55000 कर दी हैँ I
➡️ 5 अप्रैल 2022 को कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले अनुसार 5 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे I इनमें मेडिकल डिवाइस पार्क उज्जैन में बनाया जाएगा I अन्य औद्योगिक क्षेत्र होंगे आष्टा (सीहोर) बेरसिया (भोपाल) रतलाम और नरसिंहपुर
➡️ उज्जैन के नमन ओझा ने भारत के लिए 1 टेस्ट 1 वनडे और दो T20 match, इंदौर के अमय खुरासिया भारत के लिए 12 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, इंदौर के आवेश खान ने 2 T20 I खेलें हैं I इनके अलावा मध्य प्रदेश के नरेंद्र हिरवानी, वेंकटेश अय्यर आदि भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं I

➡️ श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी:- महान विचारक श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी ने" मजदूरों का मजदूरों के लिए मजदूरों द्वारा संचालित किए जाने वाले भारतीय मजदूर संघ "की स्थापना 23जुलाई 1955 को लोकमान्य लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जन्मदिवस पर की थी I यह भारत का सबसे बड़ा मजदूर संघ है I

➡️गौतम अडानी:- Blumberg milenium index के अनुसार 100 अरब डॉलर की सम्पति के साथ अदानी समूह के चेयरमैन श्री गौतम अडानी एशिया के पहले नंबर के अमीर बन गए I ग्लोबल इंडेक्स में 10 नंबर पर हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के श्री मुकेश अंबानी 11 नंबर हैं I

➡️आंध्र प्रदेश :- देश में सबसे पहले 1960 में शराबबंदी गुजरात में लागू हुई थी I स्त्रोत अनुसार वर्तमान में गुजरात के अलावा बिहार नागालैंड मिजोरम, उत्तराखंड में शराबबंदी लागू है I

➡️ Minumum support prize:-
किसान आंदोलन में एक मुद्दा
फसल के मिनिमम सपोर्ट प्राइस की मांग भी हैँ I
➡️यशोवर्मन:- राजा देव पाल से यशोवर्मन को विष्णु की प्रतिमा प्राप्त हुई थी I इस प्रतिमा की स्थापना के लिए यशोवर्मन ने खजुराहो में चतुर्भुज मंदिर का निर्माण करायाI
➡️धार:- आईने अकबरी के अनुसार राजा भोज की सभा में 500 विद्वान थे I इनमें से धनपाल, उवत ने संस्कृत की पढ़ाई के लिए एक विद्यालय स्थापित किया था जिसका नाम भोजशाला रखा गया I इसी में सरस्वती का मंदिर भी स्थापित किया गयाI प्रतिवर्ष बसंत पंचमी को यहां मां सरस्वती की पूजा अर्चना होती हैI
➡️1526:- पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच लड़ा गया I बाबर की इस युद्ध में विजय से मुगल साम्राज्य की भारत मे नींव पड़ीI
➡️मेदिनी राय:- 1528 में चंदेरी के युद्ध में बाबर ने मेदिनी राय को पराजित कर चंदेरी पर कब्जा कर लिया था I
➡️ मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई ,प्रदेश में आठवीं से 12वीं कक्षा तक Artificial Intelligence (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की पढ़ाई वैकल्पिक विषय के रूप में होगी। सत्र 2022 - 23 से इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
Forwarded from My Exam
ALL FRUITS SCIENTIFIC NAMES

Mango - आम का वैज्ञानिक नाम - Mangifera Indica ( मैग्नीफेरा इंडिका )

Orange - संतरा का वैज्ञानिक नाम - Citrus Sinensis ( साइट्रस सीनेन्सिस )

Papaya - पपीता का वैज्ञानिक नाम - Carica Papaya ( कैरीका पपाया )

 Coconut - नारियल का वैज्ञानिक नाम - Coco Nucifera ( कोको न्यूसीफेरा )

Banana - केला का वैज्ञानिक नाम - Musa Paradisiaca ( मूसा पेराडिसिएका )

Pineapple - अनानास का वैज्ञानिक नाम - Comosus Pineapple ( कॉमोजस पाइनएप्पल )

Apple - सेब का वैज्ञानिक नाम - Malus Pumila/Domestica ( मेलस प्यूमिला/डोमेस्टिका )

Grape - अंगूर का वैज्ञानिक नाम - Vitis ( विटिस )

Pear - नाशपाती का वैज्ञानिक नाम - Pyrus Communis ( पाइरस कॉममुनिस )

Sugarcane - गन्ना का वैज्ञानिक नाम - Saccharum officinarum ( सच्चारुम औफिसीनेरम )

Litchi - लीची का वैज्ञानिक नाम -  Litchi Chinensis ( लीची चिन्नीसिस )

Beetroot - चुकंदर का वैज्ञानिक नाम - Beta Vulgaris ( बीटा वल्गैरिस )

Cucumber - खीरा का वैज्ञानिक नाम - Cucumis Sativus ( कुसुमिस सैटिवस )

Tamarind - इमली का वैज्ञानिक नाम - Tamarindus Indica ( तामारीन्दुस इंडिका )

Java Plum - जामुन का वैज्ञानिक नाम - Syzygium Cumini ( शायजियम क्यूमिनी )

Indian Jujube - बेर का वैज्ञानिक नाम - Ziziphus Mauritiana ( ज़िज़ीफस मौरीतियाना )
Forwarded from Current affairs©
🔥 सरकार की कुछ मुख्य योजना 🔥

🔶 गोपबंधु सम्बंदिका स्वास्थ्य बीमा योजना (ओडिशा)

▪️ (ओडिशा ने पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा घोषित किया , 2 लाख का स्वास्थ्य बीमा 15 लाख रुपये का जीवन बीमा)

🔶 बिंदु सागर सफाई योजना (ओडिशा)

▪️ (भुवनेश्वर की बिंदु सागर झील को साफ़ करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई)

🔶 आयुष घर वार कार्यक्रम (हिमाचल प्रदेश)

▪️ (होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को सोशल मीडिया के जरिये घर पर स्वस्थ रखने के लिए योग अभ्यास कराने से सम्बंधित)
आयुष विभाग और Art of Living Foundation की मिली जुली पहल

🔶 पर्वत धारा योजना (हिमाचल प्रदेश)

▪️ (भूजल स्तर में वृद्धि करने के लिए छोटे छोटे तालाब, चेक डैम आदि का निर्माण एवं पौधों का रोपण करना)

🔶 वात्सल्य योजना (उत्तराखंड)

▪️ (कोविड के कारण पाने माता पिता को खो चुके बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक पोषण, शिक्षा, एवं रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था)

🔶 मिशन हौसला (उत्तराखंड)

▪️ यह उत्तराखंड पुलिस की पहल थी, इसमें उन्होंने कोविड मरीजों को ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, राशन, आदि जरूरी चीजों पहुंचाने में मदद की

🔶 आकाश से दवा योजना (तेलंगाना) (Medicine from the sky)

▪️ (यह ड्रोन की सहायता से दवा की आपूर्ति कराने की एक पहल है)
👉इसमें फ्लिप्कार्ट की सहायता भी ली जाएगी

🔶 जेल पर्यटन योजना (महाराष्ट्र)

▪️ (जेलों को पर्यटन स्थल के तौर पर भी इस्तेमाल करने से सम्बंधित है)
👉 इसे पुणे की यरवदा जेल से शुरू किया गया है

🔶 मिशन ऑक्सीजन सेल्फ रिलायंस योजना (महाराष्ट्र)

▪️ (ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों को प्रोत्साहन देने से सम्बंधित है)

🔶 अंकुर योजना (मध्य प्रदेश)

▪️ (मानसून के दौरान नागरिकों को पेड़ लगाने के लिए प्राणवायु पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे)

🔶 लांच पैड स्कीम (मध्य प्रदेश)

▪️ (देखभाल केन्द्रों से 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर निकलने वाले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें एक मंच प्रदान करना !)

Share जरूर करें ‼️ ......
🌈 सीमा रेखाएं - प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ -

♦️ रेखा का नाम – डूरंड रेखा (Durand Line)
● किसके बीच – पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
● 1886 में सर मार्टिमर डूरंड द्वारा निर्धारित।

♦️ रेखा का नाम – मैकमोहन रेखा (Macmahon Line)
● किसके बीच – भारत तथा चीन
● 1120 किमी. लंबी यह रेखा सर हेनरी मैकमोहन द्वारा निर्धारित की गई थी। लेकिन चीन इसे स्वीकार नहीं करता।

♦️रेखा का नाम – रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
● किसके बीच – भारत तथा पाकिस्तान
● 1947 में भारत-पाकिस्तान सीमा आयोग के अध्यक्ष सर सायरिल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित।

♦️ रेखा का नाम – 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)
● किसके बीच – उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम
● वियतनाम के एकीकरण के पहले यह देश को दो भागों में बांटती थी।

♦️ रेखा का नाम – 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel)
● किसके बीच – भारत तथा पाकिस्तान
● पाकिस्तान के अनुसार कच्छ क्षेत्र का यह रेखा सही निर्धारण करती है लेकिन भारत इस रेखा को स्वीकार नहीं करता है।
♦️ रेखा का नाम – 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)
● किसके बीच – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
● कोरिया को दो भागों में बांटती है।

♦️ रेखा का नाम – 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)
● किसके बीच – अमेरिका तथा कनाडा
● अमेरिका तथा कनाडा को दो भागों में बांटती है।

♦️ रेखा का नाम – हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा पोलैंड
● प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी की सेना यहीं से वापस लौटी थी।

♦️ रेखा का नाम – ओडरनास रेखा (Order-Neisse Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा पोलैंड
● द्वितीय विश्व युद्ध के बाद निर्धारित की गई।

♦️ रेखा का नाम – मैगिनाट रेखा (Maginot Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा फ्रांस
● जर्मनी के आक्रमण से बचाव के लिए फ्रांस ने यह रेखा बनाई थी।

♦️ रेखा का नाम – सीजफ्राइड रेखा (Seigfrid Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा फ्रांस
● जर्मनी ने यह रेखा बनाई थी।
 🔻11 April 2022 Current Affairs

Q. हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति में ई-साइकिलों को शामिल करने वाला पहला प्रदेश कौन सा है?
Q. Recently which state is the first to include e-bicycles in its Electric Vehicle (EV) policy?
Ans :- नई दिल्ली / New Delhi

Q. हाल ही में भारत-किर्गिस्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास के 9वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया गया हैं?
Q. In which state has the 9th edition of India-Kyrgyzstan Joint Special Forces Exercise been organized recently?
Ans :- हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए 4 पाकिस्तानी चैनलों सहित कितने यूट्यूब चैनल को प्रतिबंधित कर दिया है?
Q. Recently, the central government has banned how many YouTube channels, including 4 Pakistani channels, citing the security of the country?
Ans :- 22

Q. हाल ही में 57वां सीआरपीएफ शौर्य दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Q. When has the 57th CRPF Shaurya Diwas 2022 been celebrated recently?
Ans :- 9 अप्रैल / 9 April

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?
Q. Recently the Reserve Bank of India (RBI) has retained the repo rate at what percentage?
Ans :- 4 प्रतिशत / 4% Percentage

Q. हाल ही में किसने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर में "सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट" (SFDR) बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
Q. Recently who successfully test-fired the “Solid Fuel Ducted Ramjet” (SFDR) booster at the Integrated Test Range (ITR), Chandipur off the coast of Odisha?
Ans :- DRDO

Q. हाल ही में खोजा गया बाह्य ग्रह 'K2-2016-BLG-0005Lb'किस ग्रह का एक समान जुड़वां है?
Q. The recently discovered outer planet 'K2-2016-BLG-0005Lb' is an identical twin of which planet?
Ans :- बृहस्पति / Jupiter's

Q. हाल ही में इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय ने किस देश की यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौते हस्ताक्षर पर किए?
Q. Recently Indira Gandhi Delhi Women's Technical University signed an agreement with which country's university?
Ans :- मलेशिया / Malaysia

Q. हाल ही में 8 अप्रैल 2022 को 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई है?
Q. Which anniversary of 'Pradhan Mantri Mudra Yojana' has been celebrated recently on 8th April 2022?
Ans :- 7वीं / 7th

Q. हाल ही में विश्व बैंक और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) द्वारा किस राज्य की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 7500 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया गया?
Q. Recently a loan of Rs 7500 crore was provided by the World Bank and Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) to improve the quality of education of which state?
Ans :- गुजरात / Gujarat

Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने देश में लगे आपातकाल को हटा दिया है?
Q. Recently which country's President Gotabaya Rajapaksa has lifted the emergency imposed in the country?
Ans :- श्रीलंका / Srilanka

Q. हाल ही में किस देश का कृषि निर्यात पहली बार 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पार पहुंचा है ?
Q. Recently which country's agricultural export has crossed 50 billion US dollars for the first time?
Ans :- भारत / India
➡️ भाला फेंक (jewellin throw):- राजपूताना राइफल्स के सूबेदार नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 की एथलेटिक्स की भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता I एथलेटिक्स की किसी भी स्पर्धा में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है I