Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
➡️क्रिकेटर संदीप पाटिल और सैयद किरमानी ने कभी अजनबी थे(1985) फिल्म क्रमशः में हीरो और विलेन का रोल किया था I भारत के तेज गेंदबाज सलिल अंकोला ने कई टीवी सीरियल्स में अभिनेता की भूमिका अदा कीI
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
➡️ ग्लेन मैक्सवेल:- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल मार्च को भारतीय लड़की विनी रमन से विवाह किया I
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
➡️ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ( कांग्रेस, मुरादाबाद,2009-2014 ) रहे I सुनील गावस्कर के ओपनर जोड़ीदार रहे चेतन चौहान (बीजेपी,) से 1991 और 1998 मे अमरोहा से लोकसभा सांसद रहे हैं I योगी सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री थे I कोरोना संक्रमण की वजह से 16 अगस्त 2020 को उनकी मृत्यु हो गई I पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर( पूर्वी दिल्ली) से वर्तमान में सांसद है I
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
➡️बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम वर्ष 2000 में स्थापित NCA के वर्तमान डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण हैं I इसके पूर्व भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ NCA के डायरेक्टर थे I
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
➡️1 मई - अमेरिका में मजदूरों ने 15- 15 घंटे काम लिए जाने सम्बन्धी शोषण के विरोध मे 1 मई 1886 को सड़कों पर उतर कर आंदोलन शुरू किया I उनकी मांग 8 घंटे से ज्यादा काम न लिए जाने की थी I इसी उपलक्ष में प्रतिवर्ष 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है I
➡️ नेताजी सुभाष चंद्र बोस:- 21 मार्च 1944 को " दिल्ली चलो नारे के साथ आजाद हिंद फौज का भारत की धरती पर आगमन हुआ I
➡️श्री मोहन सिंह ने 29 अक्टूबर 1915 को अफगानिस्तान में जय हिंद फौज का गठन किया I वह इसके पहले कमांडर थे I बाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हाथों में आजाद हिंद फौज की कमान सौंप दी गई I
➡️पंडित जवाहरलाल नेहरू:- भारत की संवैधानिक समस्या को सुलझाने के लिए 1930 से 1932 के मध्य लंदन में तीन गोलमेल सम्मेलन किये गए I दितीय गोलमेल सम्मेलन मे 31 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, इनमें जवाहरलाल नेहरू सम्मिलित नहीं थे I
➡️ नेताजी सुभाष चंद्र बोस:- 21 मार्च 1944 को " दिल्ली चलो नारे के साथ आजाद हिंद फौज का भारत की धरती पर आगमन हुआ I
➡️श्री मोहन सिंह ने 29 अक्टूबर 1915 को अफगानिस्तान में जय हिंद फौज का गठन किया I वह इसके पहले कमांडर थे I बाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हाथों में आजाद हिंद फौज की कमान सौंप दी गई I
➡️पंडित जवाहरलाल नेहरू:- भारत की संवैधानिक समस्या को सुलझाने के लिए 1930 से 1932 के मध्य लंदन में तीन गोलमेल सम्मेलन किये गए I दितीय गोलमेल सम्मेलन मे 31 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, इनमें जवाहरलाल नेहरू सम्मिलित नहीं थे I
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
🔷️जेपी अस्पताल में शुरू हुआ मध्यप्रदेश का पहला पेरिटोनियल डायलिसिस सेंटर
➡️राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में किडनी फेल होने की समस्या से जूझ रही 76 साल की बुजुर्ग महिला का कंटिनुअसली एंबुलेट्री पेरिटोनियल डायलिसिस (CAPD) किया गया।
➡️राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में किडनी फेल होने की समस्या से जूझ रही 76 साल की बुजुर्ग महिला का कंटिनुअसली एंबुलेट्री पेरिटोनियल डायलिसिस (CAPD) किया गया।
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
➡️ गुजरात, केरल और पंजाब नीति आयोग के लिए राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक में तीन श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्य बनकर उभरे हैं। छोटे राज्यों में गोवा, त्रिपुरा और मणिपुर शीर्ष तीन स्थानों पर रहे। यह पहले दौर का सूचकांक है।
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
🔷️हिमालयन ग्रिफिन गिद्ध पन्ना से पहुंचे चीन
➡️मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से निकले 25 हिमालयन ग्रिफिन गिद्ध पटना और नेपाल के सागरमाथा होते हुए 60 दिन में तिब्बत के पास पहुंच गए हैं।
#PannaTigerResrv
➡️मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से निकले 25 हिमालयन ग्रिफिन गिद्ध पटना और नेपाल के सागरमाथा होते हुए 60 दिन में तिब्बत के पास पहुंच गए हैं।
#PannaTigerResrv
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनंदा ने प्रतिष्ठित रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है। आइसलैंड के रेकजाविक में आयोजित इस टूर्नामेंट में उन्होंने नौ राउंड में 7.5 अंक हासिल किये।
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में एक समारोह में चंडीगढ़ के डॉक्टर भूषण कुमार और सहयोग कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट, गुजरात को कुष्ठ रोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया।
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
🔷️अटल भूजल योजना:-
➡️ अटल भूजल योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर, 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर की गई थी।
➡️ यह योजना भूजल की गिरावट को रोककर, भारत के स्थायी और उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करेगी।
➡️ अटल भूजल योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर, 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर की गई थी।
➡️ यह योजना भूजल की गिरावट को रोककर, भारत के स्थायी और उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करेगी।
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
कोयला और ऊर्जा से संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए कोयला क्षेत्र अधिनियम, 1957 के तहत अधिग्रहित भूमि के उपयोग की नीति को कैबिनेट की मंजूरी।
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
ग्रामीण स्थानीय निकायों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने 5,911 करोड़ रुपये के लागत के साथ संशोधित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) को जारी रखने की मंजूरी दी।
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनती जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि बाबा साहब के नाम से लोकप्रिय #DrBhimRaoAmbedkar ने संविधान सभा की प्रारूप समिति की अध्यक्षता की
#AzadikaAmritMahotsav
#AzadikaAmritMahotsav
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
वायुसेना के चिनूक ने बनाया सबसे लंबी नॉन-स्टॉप उड़ान का रिकॉर्ड, साढ़े सात घंटे में चंडीगढ़ से असम तक 1910 किमी दूरी तय की।
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
मध्यप्रदेश सरकार जनजातीय वर्ग के शैक्षणिक विकास के लिए कार्य कर रही है। जनजातीय विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने पर मिल रही है प्रोत्साहन राशि।
Forwarded from MPGK ( Madhya Pradesh Exam )
🌷राम सिंह ठाकुरी
(15 अगस्त, 1914 - 15 अप्रैल, 2002)
🔷️स्वतंत्रता सेनानी, संगीतकार और भारतीय राष्ट्रीय सेना के कप्तान को उनकी पुण्यतिथि पर नमन
🔷️उन्होंने आईएनए गान कौमी तराना की रचना की और सभई भारतीयों को अपने देशभक्ति संगीत की ध्वनि से एकजुट किया
#अमृत_महोत्सव #AmritMahotsav
(15 अगस्त, 1914 - 15 अप्रैल, 2002)
🔷️स्वतंत्रता सेनानी, संगीतकार और भारतीय राष्ट्रीय सेना के कप्तान को उनकी पुण्यतिथि पर नमन
🔷️उन्होंने आईएनए गान कौमी तराना की रचना की और सभई भारतीयों को अपने देशभक्ति संगीत की ध्वनि से एकजुट किया
#अमृत_महोत्सव #AmritMahotsav