CSC VLE GROUP (UP)
328 subscribers
14 photos
2 videos
20 files
140 links
CSC E-GOVERNANCE INDIA LTD.
Download Telegram
Forwarded from Netflix
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
*सुपर धमाका ऑफर*
*जो भी सीएससी VLE या साइबर कैफे वाले हैं या फिर सहज वसुधा केन्द्र चलाते हैं उनके लिए....*
केवल 30₹ में आपको 500 से भी ज्यादा फॉर्मेट दिया जाएगा।
जैसे -
1. एफिडेविट फॉर्मेट
2. ऑल टाइप एप्लिकेशन
3. बैंक एप्लिकेशन
4. बैंक बायोडाटा
5. नॉर्मल बायोडाटा
6. प्रोफेसनल बायोडाटा
7. CV
8. Marriage BIO-DATA
9. Manager & Supervisor job CV

*सभी फॉर्मेट लेने के लिए 30₹ का पेमेंट करना होगा।*

पेमेंट डिटेल्स :-
फोन पे :- 9068097434
गूगल पे :- 9068097434
किसी भी VLE भाई को श्रिमिक कार्ड बनवाना हो तो सम्पर्क करें
श्रिमिक कार्ड आपको एक हफ्ते में दे दिया जायेगा.. CONTACT NO AND WHATSAPP NO
9520059282
बिजली 💡 बिल जमा करने से संबंधित महत्वपूर्ण आवश्यक सूचना 📣

प्रिय वीएलई,

➡️ ऐसे सभी वीएलई भाई जो इस माह में अभी तक बिजली बिल जमा करने का कार्य नही किये हैं उन्हें इस अनिवार्य सर्विस में जुड़े रहने हेतु तत्काल एक्टिव होना अति-महत्वपूर्ण है, अतः तत्काल बिना समय गवाये अपने आस पास के सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से संपर्क कर उनका बिजली बिल जमा करते हुए अपनी दैनिक आय रख्खें जारी और अच्छा कमीशन अर्जित करें ।।

* अब उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम लि० के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं के ग्रामीण विद्युत बिल कलेक्शन (*2000 रू० तक के बिल) पर पाएं "20 रुo" प्रति बिल तक का आकर्षक कमीशन ।

* 2000/- रुo से अधिक के एकल बिल कलेक्शन पर कुल विद्युत बिल अमाउंट का 1% तक का आकर्षक कमीशन I

नोट :- इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उपभोक्ता का विद्युत बिल जमा करने के समय ही आपका कमीशन कम होकर ही आपके वॉलेट से बिल अमाउंट कटेगा अर्थात आपको कमीशन का इंतजार नही करना है - आपका कमीशन तुरन्त आपके वालेट मे प्राप्त हो जाएगा I

*सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा हैंड सेनेटाइजर सहित सभी कोविड नियमों का करें सख्ती से पालन।*
प्रिय VLE बंधु


अब हर किसान प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत अपने फसल को सुरक्षित कर सकता है जिसमे किसी भी प्राकृतिक आपदा से मामूली प्रीमियम से अपने फ़सल को सुरक्षित कर सकता है

फ़सल बीमा बीमा हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट
# आधार कार्ड
#बैंक पासबुक
# खतौनी
# स्वप्रमाणित सर्टिफिकेट

न्यूनतम प्रीमियम 40₹ से प्रारम्भ है और पोर्टल से मात्र 7.15 पैसा कटता है

सभी VLE बंधु से अनुरोध है कि अपने आस पास के सभी किसानों को इस सुविधा का लाभ दे और उनके फ़सल को सुरक्षित बनाएं


प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसमे प्रत्येक VLE को अपने ग्राम पंचायत में प्रत्येक किसान का पंजिकरण करना है| ग्रामीण एरिया के वी.एल.ई. ध्यान दे सभी vles फसल बीमा मे किसी भी 1 किशान का फसल बिमा मे पंजीकरण करना सुनिचित करे, और अपनी csc id को एक्टिव करे| प्रति वी.एल.ई 20 किशानो का फसल बीमा अवश्य करे और उनको फसल बीमा के लाभ के बारे मे जागृत करे| फसल बिमा की अंतिम तारीख 31-जुलाई-2021 है| मुझे आशा है कि आप सभी 25 फसल बीमा का लक्ष्य 31 जुलाई तक अवश्य पूर्ण करेंगे |

प्रत्येक VLE स्वम एक किसान एवं किसान परिवार से संबंधित है अतः आप सभी स्वम भी अपना फ़सल बीमा में पंजिकरण अवश्य करें


फ़सल बीमा में पंजिकरण हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया संगलन है , फ़सल बीमा में किसी को समस्या / जानकारी के लिए तत्काल बरेली टीम से संपर्क करें|
*प्रिय VLE बंधु*


अब हर किसान प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत अपने फसल को सुरक्षित कर सकता है जिसमे किसी भी प्राकृतिक आपदा से मामूली प्रीमियम से अपने फ़सल को सुरक्षित कर सकता है

*फ़सल बीमा बीमा हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट*

# आधार कार्ड
#बैंक पासबुक
# खतौनी
# स्वप्रमाणित सर्टिफिकेट

*न्यूनतम प्रीमियम 40₹ से प्रारम्भ है और पोर्टल से मात्र 7.15 पैसा कटता है*

सभी VLE बंधु से अनुरोध है कि अपने आस पास के सभी किसानों को इस सुविधा का लाभ दे और उनके फ़सल को सुरक्षित बनाएं


*प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसमे प्रत्येक VLE को अपने ग्राम पंचायत में प्रत्येक किसान का पंजिकरण करना है आगे डिजिटल विलेज की सम्पूर्ण प्रक्रिया इसी आधार पे होगा*


*प्रत्येक VLE स्वम एक किसान एवं किसान परिवार से संबंधित है अतः आप सभी स्वम भी अपना फ़सल बीमा में पंजिकरण अवश्य करें*


फ़सल बीमा में पंजिकरण हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया संगलन है , फ़सल बीमा में किसी को समस्या/ जानकारी पे तत्काल संपर्क करें
*आवश्यक सूचना ई-श्रम में पंजीकरण करने के लिए:-*

*सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या (UAN Number) होगा। असंगठित श्रमिकों को लाभ NDUW के तहत पंजीकृत श्रमिको को पीएम सुरक्षा बीमा योजना 1 साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा।*

ई-श्रम पंजीकरण के लिए निचे दिए गये डायरेक्ट यूआरएल पर क्लिक करें:-

https://register.eshram.gov.in/#/cscuser/login?csc_id=366048100018&email=skshakya1995@gmail.com&state_code=UP&fullname=Shubham%20Kumar


1️⃣ ई-श्रम मे लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी (OTP, FINGERPRINT & IRIS) के माध्यम से ही किया जाएगा | एक मोबाइल नंबर को तीन बार ही आप पंजीकरण में प्रयोग कर सकते हैं| लाभार्थी का पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये |

2️⃣ इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है।

3️⃣ इस स्कीम में वही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO) / ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड ना हो।

4️⃣अपडेट फैसिलिटी की सुविधा सीएससी के माध्यम से उपलब्ध होगी जहां लाभार्थीयो से 20 रुपये (करों सहित) का शुल्क लिया जाएगा |

असंगठित श्रमिकों कौन हो सकते है :- छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, शेयर क्रॉपर्स, मछुआरों पशुपालन में लगे लोग, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े के कर्मचारी, बुनकर, बढ़ई, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर, आरा मिलों में काम करने वाले, दाइयों, घरेलू श्रमिक, नाइयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा खींचने वाले, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, बढ़ई, टेनरी कार्यकर्ता, सामान्य सेवा केंद्र, घर की नौकरानी, सड़क विक्रेताओं, मनरेगा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी मजदूरों।
****अति महत्वपूर्ण दिशा निर्देश****
प्रिय वी एल ई साथियो,
ई-श्रम पोर्टल से अब हैवी ट्राफिक की समस्या पूर्णतया समाप्त हो गई है और पोर्टल अब ठीक से काम कर रहा है आप सभी vles मनोयोग से ई श्रम पोर्टल पर कार्य करे इसके लिए आप अपने अंडर में 5 लोगो की टीम लगाकर काम करिए साथ ही नाइट कैम्प भी करे बरेली जनपद मे 13 लाख 80 हजार लोगो के ई श्रम कार्ड बनने है आप सभी के लिए कमाई का अच्छा मौका है सिर्फ 1 महीने कार्य करने की आवश्यकता है एक अच्छी इनकम के लिए, आपके लिए और आपके ऑपरेटर के लिए | इससे पहले कि आपके क्षेत्र में कोई दूसरा वी एल ई कैम्प लगाने आये आप अपनी ग्रामपंचायत / वार्ड के लोगों के ई श्रम कार्ड बनाना सूनिचित करे I सभी वी एल ई प्रतिदिन कम से कम 100-100 कार्ड अबश्य बनाये I
नोट :- ई-श्रम पोर्टल पर अच्छा कार्य करने वाले vles अपना लक्ष्य 10000 e-shram card Per Month का लेके चलें |

ई श्रम रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक =-
https://connect.csc.gov.in/account/authorize?state=347793&response_type=code&client_id=5896c41e-1fa0-4cf8-be1c-8fb6782053ed&redirect_uri=https://nduwprod.azurefd.net/dms-service/csclogin
🪔*शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा*,
*शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति नमोस्तुते*||🪔
🌺🪔*॥_ शुभ दीपावली_ ||*🪔🌺
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
"प्रकाश व प्रसन्नता" के पर्व दीपावली की मंगलकामनाएं। श्री, समृद्धि, यश, कीर्ति, वैभव तथा ऐश्वर्य के साथ माँ लक्ष्मी आपकी सम्पन्नता, स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ "🌺🙏🪔
🪔🙏 CSC VLE GROUP (UP)🪔
*सभी वी एल ई ध्यान दे,*

*ई श्रम पोर्टल अब ठीक काम कर रहा है अतः सभी वी एल ई अपने आस पास के लोगो को इकट्ठा कर कार्ड बनाये I इसके लिए आप आपरेटर लगाकर काम करिए, साथ ही नाइट कैम्प भी करे जिससे संख्या अच्छी आ सके I आपके लिए इसमे कमाई के लिए अच्छा मौका है इससे पहले कि आपके क्षेत्र में कोई दूसरा वी एल ई कैम्प लगाने आ जाये अपने एरिया को आज ही कवर लीजिये I आज सभी वी एल ई कम से कम 100-100 कार्ड अबश्य बनाये I*

*ई श्रम रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक* =-


https://connect.csc.gov.in/account/authorize?state=347793&response_type=code&client_id=5896c41e-1fa0-4cf8-be1c-8fb6782053ed&redirect_uri=https://nduwprod.azurefd.net/dms-service/csclogin
सभी वीएलई को सूचित किया जाता है कि digipay से संबंधित सभी समस्याएं सॉल्व हो चुकी है कृपया आप अपना कार्ये पहले की भांति ही स्टॉर्ट करे। डीजी-पे स्टॉर्ट करने से पहले कृपया आप सभी नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो कीजिए।

*Digipay 6.1 फॉर डेक्सटोप/लैपटाप*

1. सबसे पहले ओल्ड Digipay को control panel से जाकर uninstall करिए ,
2. फिर C ड्राइव मे से *CSC e-Governance Services india Limited* नाम के फोल्डर को डिलीट करिए ,
3. फिर दिए गये नए Digipay windows setup v.6.1 को इनस्टॉल करिए और अब आप इसे यूस कर सकते हे

Digipay.csccloud.in
डीजी-पे की ऑफिसियल वेबसाइट पे आपको ओपन करना

एंड्राइड यूजर ध्यान दे आप सभी ऊपर दी गयी वेबसाइट से ही डीजी-पे 6.2 वर्शन ही डाउनलोड करे ।
प्रिय वीएलई आप सभी लोग अब digipay के माध्यम से अपने सीएससी सेंटर से एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा अपने सेंटर से प्रदान कर सकते है
माइक्रो एटीएम आप सभी लोग आज ही आर्डर करे।
नीचे दिए लिंक के माध्यम से आप ये आर्डर कर सकते है।
https://eseva.csccloud.in/cscbazaar/
सभी वी एल ई ध्यान दे,

ई श्रम पोर्टल अब ठीक काम कर रहा है अतः सभी वी एल ई अपने आस पास के लोगो को इकट्ठा कर कार्ड बनाये I इसके लिए आप आपरेटर लगाकर काम करिए, साथ ही नाइट कैम्प भी करे जिससे संख्या अच्छी आ सके I आपके लिए इसमे कमाई के लिए अच्छा मौका है इससे पहले कि आपके क्षेत्र में कोई दूसरा वी एल ई कैम्प लगाने आ जाये अपने एरिया को जल्द ही कवर कर लीजिये I सभी वी एल ई प्रति दिन कम से कम 50-50 कार्ड अबश्य बनाये I
Web Site Link :-
https://register.eshram.gov.in/#/user/self
Note :- पोर्टल लॉग इन होते ही आप को Registration Through CSC पर क्लिक कर के csc id और पासवर्ड डालकर पोर्टल लॉग इन करना है | सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने पर आप को सी.एस.सी द्वारा कोई भुकतान नहीं किया जायेगा |