Crack Exam Online
448 subscribers
190 photos
1 video
405 files
309 links
Crack Exam Online
दोस्तों हमारा यह Telegram channel Education Perpose के लिए हैं। हमारे channel @crackexamonline में आप को Education से संबंधित Daily current affairs , Important Days of Month etc. Videos Link or pdf मिलेंगे।
Download Telegram
इनमें से कौनसा राजस्थान का अंतिम युद्ध हैं जो दो रियासतों के बीच हुआ था ?

(Most important question)
Anonymous Quiz
37%
गिंगोली का युद्ध
37%
मतीरे का राड़
9%
ढोसी की युद्ध
17%
बासणपीर का युद्ध
राजस्थान इतिहास के प्रमुख शिलालेख🔰

[ Special RAS MAINS EXAM ]

1.घोसुण्डी शिलालेख- घोसुण्डी (चितौडगढ)
यह शिलालेख ब्राह्मी व संस्कृत भाषा में लिखित है, इसमें गजवंश के पुत्र सर्वतात द्वारा अश्वमेध यज्ञ का वर्णन है।

2. नाथ प्रशस्ति- कैलाशपुरी (उदयपुर)
यह प्रशस्ति एकलिंगजी के मंदिर के पास लकुलिश मंदिर में स्थित है।

3. हर्षनाथ प्रशस्ति- हर्षनाथ मंदिर,सीकर इस प्रशस्ति के अनुसार हर्षमंदिर का निर्माण विग्रहराज के सामंत अल्लट नें करवाया। चैहानो का वंशक्रम का वर्णन है।

4.बिजौलिया शिलालेख- बिजौलिया (भीलवाडा)
इसमें सांभर व अजमेंर के चौहानों का वर्णन है। चौहानों को वत्सगौत्रिय ब्राह्मण बताया है।सांभर झील का निर्माण वासुदेव चौहान द्वारा होना बताया है।

इस प्रशस्ति के रचयिता- गुणभद्र व लेखक कायस्थ केशव है।

5. चीरवा का शिलालेख- चीरवा (उदयपुर)
इसमें बप्पा रावल के वंशजो का वर्णन है।

इसका मंडन सन् 1272 में रत्नप्रभसुरि नें किया।

6. रणकपुर प्रशस्ति- चौमुखा मंदिर (पाली)
इस प्रशस्ति में कालभौज व बप्पा रावल को अलग-अलग व्यक्ति बताया है।

7. राजप्रशस्ति- राजसमंद
राजसमंद झील के नौ-चौकी पाल पर 25 शिलालेखो में विश्वका सबसे बड़ा शिलालेख इतिहास है।

इसमें बप्पा रावल से राजसिंह तक का वर्णन है।
अमरसिंह द्वारा मुगलो के साथ की गई संधि का भी वर्णन है।

रचयिता- रणछौडभट्ट तैलंग

8. कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति- चितौडदुर्ग

9. जैन कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति- चितौडदुर्ग
.
10 रायसिंह प्रशस्ति- बीकानेर
इसमें बीकानेर दुर्ग का निर्माण तथा बीका से रायसिंह तक का वर्णन है।
रचयिता- कृष्ण भट्ट

#ImportantFacts
राजस्थान में महत्वपूर्ण बांधों की‌ ऊंचाई

Special RAS,Si , Assistant professor Exam 🔰

▪️सबसे ऊंचा - जाखम बांध ( प्रतापगढ़ )
▪️ऊंचाई - 81 मीटर

▪️राणा प्रताप सागर बांध ( चितौड़गढ़ )
▪️ऊंचाई - 54‌‌ मीटर

▪️जवाहर सागर बांध (कोटा)
▪️ऊंचाई - 45‌‌ मीटर

▪️माही बजाज सागर बांध (बांसवाड़ा)
▪️ऊंचाई - 43 मीटर

▪️राजस्थान का सबसे बड़ा बांध ( 3109 मीटर लम्बा)

▪️कोटा बैराज (कोटा)
▪️ऊंचाई - 37 मीटर

▪️गांधी सागर बांध (मध्य प्रदेश)
▪️ऊंचाई - 62 मीटर
#ImportantFacts
राजस्थान की प्रमुख औद्योगिक नीतियां 🔰

[ Special RAS, assistant professor SI exam ]

1. प्रथम औद्योगिक नीति 24 जून 1978

2. द्वितीय औद्योगिक नीति अप्रैल 1991

3. तृतीय औद्योगिक नीति 15 जून 1994

4. चतुर्थ औद्योगिक नीति 4 जून 1998

5. पाँचवी नई औद्योगिक व निवेश नीति अगस्त, 2010

6. छठी नई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नीति • 20 नवम्बर 2015

7. सातवीं नई औद्योगिक विकास नीति 1 जुलाई 2019
Creation of New Districts V40 (04082023)_230804_151110.pdf
1.4 MB
नया राजस्थान 50 जिले और 10 संभाग
राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज

▪️राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कुल 14 खेल आयोजित किए जाएंगे

▪️इनमें ग्रामीण.ओलंपिक में यह सात खेल

🔹कबड्डी
🔹टेनिस बॉल क्रिकेट
🔹रस्साकशी
🔹खो-खो
🔹वॉलीबॉल
🔹 फुटबॉल
🔹शूटिंग बॉल खेलों को शामिल किया गया है।

▪️वहीं शहरी ओलपिक में 7 प्रतिस्पर्धा होंगी

🔸टेनिस बॉल क्रिकेट
🔸एथलेटिक्स (100 मी, 200 मी, और 400 मीटर)
🔸कबड्डी
🔸खो-खो
🔸वॉलीबॉल
🔸फुटबॉल
🔸बास्केटबॉल को शामिल किया गया है।

▪️एथलेटिक्स में तीन श्रेणियां रखी गई हैं। विजेताओं को प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किए जाएंगे
अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने हेतु तीसरे शिष्टमंडल के रूप में किसे भेजा था?
Anonymous Quiz
46%
भगवंतदास
24%
जलाल खाँ कोरची
20%
मानसिंह-प्रथम
9%
टोडरमल
नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Anonymous Quiz
12%
महाराणा अमरसिंह-प्रथम
14%
महाराणा कुंभा
34%
महाराणा जगतसिंह-प्रथम
40%
महाराणा राजसिंह
राजस्थान में सोयाबीन उत्पादक प्रमुख क्षेत्र है ?

(Important question)
Anonymous Quiz
23%
(अ) अर्द्ध शुष्क
21%
(ब) पूर्वी मैदान
42%
(स) हाड़ौती पठार
15%
(द) माही बेसिन
10 से 18 अगस्त 2023 तक प्रदेश में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु राज्य में किस अभियान की शुरुआत की गई ?

(Important question)
Anonymous Quiz
6%
आपरेशन बचपन
83%
आपरेशन गरिमा
8%
आपरेशन चंचल
2%
मिशन‌ कोटका
राजस्थान में कृषि भूमि के स्वामित्व सम्बन्धी जानकारी हेतु कौन सी ऐप विकसित की गई है ?

(Important question)
Anonymous Quiz
14%
किसान ऐप
29%
भूमि ऐप
10%
पटवारी ऐप
47%
धरा ऐप
पूर्वी राजस्थान परियोजना के तहत किस बांध से पानी लाकर जयपुर के रामगढ़ बांध को भरने की घोषणा की है?

(Important question)
Anonymous Quiz
38%
बीसलपुर बांध
51%
ईसरदा बांध
5%
जवाई बांध
5%
राणा प्रताप सागर बांध
राजस्थान के स्वतंत्रता संग्राम का भामाशाह कहा जाता है -
Anonymous Quiz
16%
महाराजा गंगासिंह
37%
अर्जुनलाल सेठी
39%
दामोदर दास राठी
8%
भोगीलाल पाण्ड्या
मीराबाई की प्रसिद्ध रचना है -
Anonymous Quiz
10%
गीतावली
6%
विनय पत्रिका
69%
पदावली
15%
ब्रजराज
काठ का रैन बसेरा महल राजस्थान के किस जिले में है -
Anonymous Quiz
4%
बीकानेर
17%
उदयपुर
28%
जोधपुर
50%
झालावाड़