@Bhardwastutorial
8 subscribers
7 photos
3 files
4 links
Maths new idea
Download Telegram
Channel created
Forwarded from Md Zeeshan
Pls solve
Channel photo updated
Forwarded from Shubham Pandey
Kayse solve hoga Ans-4 diya hai.
Forwarded from Deleted Account
Ek maths wale students ka dard pira
20 November 2023 Current Affairs In Hindi


➼ हाल ही में 20 नवंबर 2023 को सार्वभौमिक बाल दिवस और अफ़्रीका औद्योगीकरण दिवस मनाया जाएगा।

➼ हाल ही में 20 नवंबर 2023 को पूरे विश्व में सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस मनाया जाएगा।

➼ हाल ही में असम राज्य सरकार ने SEBA और AHSEC के विलय को मंजूरी दे दी है।

➼ हाल ही में इंडसइंड बैंक, सुजलॉन एनर्जी सहित 9 कंपनियों को MSCI इंडिया इंडेक्स में जोड़ा गया है।

➼ हाल ही में RBI ने बैंकों और NBFCs के लिए असुरक्षित पर्सनल लोन के मानदंडों को सख्त किया है।

➼ हाल ही में हैदराबाद शहर में पादप स्वास्थ्य प्रबंधन 2023 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

➼ हाल ही में फेडरल बैंक ने छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए UPI लाइट पेश किया है।

➼ हाल ही में CDB द्वारा ‘हैलो नारियल’ कॉल सेंटर का अनावरण किया गया है।

➼ हाल ही में AIFF-FIFA Academy भुवनेश्वर में 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

➼ हाल ही में RBI ने एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

➼ हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार सुरेश वाडकर को लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित करेगी।

➼ हाल ही में रूस ने भारत द्वारा लौटाई गई आईएनएस चक्र-।। परमाणु हमला पनडुब्बी को खत्म करने का फैसला किया है।

➼ हाल ही में अमित एस तेलंग को कैरेबियन समुदाय में भारतीय दूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ हाल ही में चीन देश ने दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट लॉन्च किया है, जो प्रति सेकंड 1.2 टेराबिट डेटा ट्रांसमिट करने में सक्षम है।

➼ हाल ही में NHIDCL ने अरुणाचल प्रदेश में प्रमुख पुल के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की है।

➼ हाल ही में IGBC ने पर्यावरण – अनुकूल आवास को बढ़ावा देने के लिए ‘नेस्ट’ पहल की शुरूआत की है।

➼ भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीता है।

आर वैशाली और विदित गुजराती ने फिडे ग्रैंड स्विस में महिला और ओपन वर्ग का खिताब जीता है।

सेरेना विलियम्स सीएफडीए फैशन आइकन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली एथलीट बनीं है।

क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने 8 नवंबर को क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी की। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दो भारतीय संस्थानों, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को शीर्ष 50 की सूची में स्थान दिया गया है।
🌎समसामयिकी: 26-28 नवंबर 2023🌍

🔆  बुकर पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया? ✍️पॉल लिंच ('प्रोफेट सांग' उपन्यास के लिए)

🔆 किस देश ने भारतीय नागरिकों को वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति दी है? ✍️मलेशिया

🔆 भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व कहाँ स्थापित किया गया है? ✍️मध्यप्रदेश

🔆 किस देश ने ‘डेविस कप 2023’ का खिताब जीता है? ✍️इटली

🔆 खेलो इंडिया पैरा गेम्स का शुभंकर किस नाम से लॉन्च किया गया है? ✍️उज्ज्वला

🔆 आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कौन-सी पहल शुरू की गयी है? ✍️अग्नि

🔆 किस शहर में खाड़ी कारीगर सम्मलेन आयोजित किया गया है? ✍️वाराणसी

🔆 किस देश की कंपनी ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी तैयार की है? ✍️जॉबी एविएशन

🔆 भारत में संविधान दिवस (Constitution Day) किस दिन मनाया जाता है? ✍️26 नवंबर

🔆 किस राज्य ने 25 नवंबर को ‘नो नॉन वेज डे’ घोषित किया है? ✍️उत्तर प्रदेश

🌎Current Affairs: 26-28 Nov🌍

🔆 Who was awarded the Booker Prize 2023? ✍️Paul Lynch (for novel 'Prophet Song')

🔆 Which country has allowed Visa-free entry to Indian citizens? ✍️Malaysia

🔆 Where has India's largest tiger reserve been established? ✍️Madhya Pradesh

🔆 Which country has won the title of 'Davis Cup 2023'? ✍️Italy

🔆 In what name has the mascot of Khelo India Para Games been launched? ✍️Ujjwala

🔆 Which initiative has been launched to promote innovation by Ayurveda practitioners? ✍️Agni

🔆 In which city has the Gulf Artisan Conference been organized? ✍️Varanasi

🔆 Which country's company has developed the world's first electric air taxi? ✍️Joby Aviation

🔆 On which day is Constitution Day celebrated in India? ✍️26 November

🔆 Which state has declared 25th November as 'No Non-veg Day'? ✍️Uttar Pradesh
सामान्य ज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

Q. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
Ans► 23.30

Q. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
Ans.—– हिरण

Q . आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
Ans— संयुक्त राज्य अमरीका

Q. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
Ans. — विद्युत

Q.  विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
Ans. — हेनरी शीले ने

Q . प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
Ans. — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है.

Q . दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
Ans — बढ़ता है

Q . ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का कौंन सा नियम है?
Ans— तीसरा नियम .

Q.  ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
Ans.— गंधक

Q . उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
Ans. —– लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

Q . रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
Ans. —– हेनरी बेकरल ने

Q. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
Ans► परिक्रमण

Q. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

Q. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
Ans► सौर वर्ष

Q. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans.► 6 घंटे

Q. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
Ans► शुक्र

Q.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
Ans► पांचवां
Forwarded from MD JAVED❤️❤️🌹✌️ ....
Forwarded from BIHAR TEACHER QUIZ
TRE 2.0 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगने वाले डॉक्यूमेंट की सूची
-
👉 10 वीं अंकपत्र
👉 10 वीं मूल प्रमाण पत्र
👉 12 वीं अंकपत्र
👉 12वीं मूल प्रमाण पत्र
👉 स्नातक अंकपत्र
👉 स्नातक मूल प्रमाण पत्र या औपबंधिक प्रमाण पत्र (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
👉 स्नातकोत्तर अंक पत्र (Paper 2 के लिये)
👉 स्नातकोत्तर मूल प्रमाण पत्र या औपबंधित प्रमाण पत्र (Paper 2 के लिये) (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
👉 B.Ed/D.El.Ed अंकपत्र
👉 B.Ed/D.El.Ed मूल प्रमाण पत्र या औपबंधिक प्रमाण पत्र (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
👉 जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित अभ्यर्थी के लिए)
👉 आवासीय प्रमाण पत्र (आरक्षित अभ्यर्थी के लिए)
👉 दिव्यांगता प्रमाण पत्र (PH अभ्यर्थी के लिए)
👉 मूल आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल भी लेकर जाना होगा। उस पर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा जो वहाँ बताना होगा।
👉 अभ्यर्थी का 4 फोटो
👉 CTET/STET का अंक पत्र
👉 CTET का प्रमाण पत्र (अगर नहीं है तो नहीं ले जाना है)
👉 State Bank का Cheque Book या Passbook
👉 PAN Card
👉 BPSC TRE 2.0 Admit Card
👉 BPSC TRE 2.0 का आवेदन प्रपत्र (आवेदन करते समय जो मिला था)
-
नोट:
▪️सभी प्रमाण पत्र का ओरिजिनल कॉपी ले जाना है।
▪️ BPSC Watermark वाला सभी प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी लेकर जाना है। Watermark वाला सभी प्रमाण पत्र BPSC Website पर Log In करने के बाद Dashboard से प्राप्त कर सकते हैं। (जो 2-3 दिन में आ जायेगा)
For giving a demo you can click the link and give test http://thepracticetest.in/exam/ta_options.php