Arman group mppsc
410 subscribers
191 photos
2 videos
244 files
116 links
Daily news related to mppsc and all competitive exam (ab tayari jit ki )
Download Telegram
🔳TRICK 🔳

😍बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली भारत की प्रमुख नदी

👑TRICK👑▪️ब्रह्मा की गोद में गंगा

ब्रह्मा🔹 ब्रह्मपुत्र

की 🔹 कृष्णा, कावेरी

गोद 🔹 गोदावरी

में🔹 महानदी

गंगा 🔹 गंगा


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
23%
13 अप्रैल को
44%
11 अप्रैल को
24%
09 अप्रैल को
9%
08 अप्रैल को
प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को दुनियाभर में “विश्व होम्योपैथी दिवस” किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
8%
डॉ. स्टीफन मर्फी
35%
डॉ. मारियो जॉनसन
32%
डॉ. फ्रेंकलिन जोसेफ
25%
डॉ. सैमुअल हैनिमैन
प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
21%
10 अप्रैल को
32%
08 अप्रैल को
39%
07 अप्रैल को
8%
05 अप्रैल को
❇️ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ♦️

1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बेरी-बेरी

2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
स्कर्वी

3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
विटामिन C

4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?
रिकेट्स

5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
विटामिन K

6. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बांझपन

7. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
एस्कोर्बिक अम्ल

8. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
A और E

9. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
NaCl (सोडियम क्लोराइड)

10. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

11. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
सोडियम कार्बोनेट

12. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
तांबा और जस्ता

13. कैलसिफिरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
विटामिन D

14. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
कोर्निया

15. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
विटामिन बी-12

16. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
माइटोकोंड्रिया

17. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

18. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
28 फरवरी

19. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
स्फाइग्नोमैनोमीटर

20. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
ROM-Read Only Memory

21. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
1907 के सूरत अधिवेशन में

22. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
राजराजा प्रथम चोल ने

23. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
अमरकोट के दुर्ग में


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🚂 इतिहास से सम्बन्धित रेलवे में पूछे गए प्रश्नोत्तर
══════════════════════════


Q 1. सर्वप्रथम भारत को भारत नाम से किसने संबोधित किया था?
उत्तर - यूनानियों ने

Q 2. चावल के साक्ष्य हमें कहां से प्राप्त हुए हैं?
उत्तर - रंगपुर और लोथल से

Q 3. वर्धन वंश की राजधानी क्या थी?
उत्तर - थानेश्वर

Q 4. मेसोपोटामिया का अर्थ क्या है?
उत्तर - दो नदियों के बीच की भूमि

Q 5. चाक का सूचक किस काल में हुआ था?
उत्तर - नवपाषाण काल में

Q 6. श्रीनगर की स्थापना किसने की थी?
उत्तर - अशोक ने वितस्ता नदी के तट पर

Q 7. राष्ट्रकूट राजवंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर - दंतिदुर्ग

Q 8. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे अधिक दक्षिणी पुरास्थल कौन सा सा था?
उत्तर - रायमाबाद, अहमद नगर, महाराष्ट्र

Q 9. गंगो की पूर्व राजधानी क्या थी?
उत्तर - कोलर

Q 10. होयसल वंश की राजधानी क्या थी?
उत्तर - द्वार समुद्र

Q 11. पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था?
उत्तर - इब्राहिम लोदी

Q 12. गुप्त काल का कौन सा शासक ‘भारतीय नेपोलीयन’ क नाम से जाना जाता है?
उत्तर - समुद्रगुप्त

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Forwarded from EXAM TIME - Official (SUNIL PAWAR)
शुभ रामनवमी 👏
कौन व्यक्ति हाल ही में, दिग्गज प्रोद्योगिकी कम्पनी WIPRO के नए MD & CEO बने है?
Anonymous Quiz
12%
कन्हैया हरितवाल
38%
राजेश्वर महाजन
31%
आशुतोष सितारा
19%
श्रीनिवास पल्लिया
Hockey India Awards 2023 में किसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है?
Anonymous Quiz
23%
सलीमा टेटे
41%
गुरजीत कौर
25%
निक्की प्रधान
12%
इशिका चौधरी
प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व स्वलीनता जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
23%
05 अप्रैल को
46%
04 अप्रैल को
25%
02 अप्रैल को
7%
01 अप्रैल को
Hockey India Awards 2023 में किसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है?
Anonymous Quiz
9%
सुरेन्द्र कुमार
37%
अमित रोहिदास
23%
शमशेर सिंह
32%
हार्दिक सिंह
हाल ही में, कौन "मनीष देसाई" के स्थान पर पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की नई प्रधान महानिदेशक बनी है?
Anonymous Quiz
17%
प्रियांजली वर्मा
47%
शेफाली शरण
27%
रवीना चौधरी
9%
नमिता गोखले
⚠️महत्वपूर्ण नोट्स - मध्यकालीन इतिहास ⚠️
==============================

➨ जलालुद्दीन फ़िरोज़ खलजी ने गुलाम वंश को उखाड़ कर खलजी वंश की स्थापना की।

➨ खिज्र खान सैय्यद राजवंश के संस्थापक थे।

➨ चांगिज़ खान के अधीन मंगोलों ने इल्तुतमिश के शासन के दौरान भारत पर आक्रमण किया।

➨ कालीघाट पेंटिंग की शुरुआत 19 वीं शताब्दी में बंगाल के पास कालीघाट काली मंदिर, कोलकाता, बंगाल में हुई थी। सामान्य विषय हिंदू देवता, देवी और अन्य पौराणिक हस्तियां थीं।

➨ पानीपत की पहली लड़ाई (1526) में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया। पानीपत की दूसरी लड़ाई (1556) में अकबर ने हेमू को हराया। पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761) में, अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया।

➨ फ़वाज़िल सल्तनत काल में इकतदारों द्वारा सरकारी खजाने को दी गई अतिरिक्त राशि थी।

➨ दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों ने अपनी सत्ता के केंद्रीकरण के लिए इकतारी प्रणाली का प्रभावी रूप से उपयोग किया।

➨ 1398 में, तैमूर ने उत्तरी भारत पर हमला किया, तुगलक वंश के सुल्तान नासिर-उद-दीन महमूद शाह तुगलक द्वारा शासित दिल्ली सल्तनत पर हमला किया।

➨ अहादीस मुगल साम्राज्य में सैनिक थे। वे सीधे मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त किए गए थे। उन्होंने खुद को किसी मिर्जा या मुख्यमंत्री से नहीं जोड़ा।

➨ चामकौर (1705) की लड़ाई गोबिंद सिंह और मुगल सेना के बीच लड़ी गई थी। हल्दीघाटी (1576) की लड़ाई अकबर और महाराणा प्रताप के बीच लड़ी गई थी।


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🌷🌷 Previous years questions

प्रश्‍न 1- किसने अपने पुत्र व पुत्री को बौद्ध धर्म के प्रचार व प्रसार हेतु श्रीलंका भेजा ।

उत्‍तर - अशोक ने।

प्रश्‍न 2- कौटिल्‍य द्वारा रचित अर्थशास्‍त्र कितने अभिकरणों में विभाजित है।

उत्‍तर - 15

प्रश्‍न 3- अशोक का अभिलेख भारत के अलावा किस अन्‍य स्‍थान पर भी पाया गया है।

उत्‍तर - अफगानिस्‍तान ।

प्रश्‍न 4- किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की, सभी मनुष्‍य मेरे बच्‍चे है।

उत्‍तर - प्रथम पृथक शिलालेख में ।

प्रश्‍न 5- किस स्‍थान से अशोक के शिलालेख के लिए पत्‍थर लिया जाता था।

उत्‍तर - चुनार से।

प्रश्‍न 6- किस महीने में मौर्यो का राजकोषीय वर्ष आरम्‍भ होता था।

उत्‍तर - आषाढ़ (जुलाई) ।

प्रश्‍न 7- किस जैन ग्रंथ में चंद्रगुप्‍त मौर्य के जैन धर्म अपनाने का उल्‍लेख मिलता है।

उत्‍तर - परिशिष्‍ट पर्व में।

प्रश्‍न 8- चंद्रगुप्‍त मौर्य का संघर्ष किस यूनानी शासक से हुआ।

उत्‍तर - सेल्‍यूकस से।

प्रश्‍न 9- एरियन ने चंद्रगुप्‍त मौर्य को क्‍या नाम दिया।

उत्‍तर - सैंड्रोकोट्स ।

प्रश्‍न 10- किस ग्रंथ में चंद्रगुप्‍त मौर्य के लिए कुलहीन शब्‍द का प्रयोग हुआ।

उत्‍तर - मुद्राराक्षस।

प्रश्‍न 11- किस ग्रंथ में दक्षिणी भारत के आक्रमणों का पता चलता है।

उत्‍तर - तमिल ग्रंथ 'अहनानूर'।

प्रश्‍न 12- चंद्रगुप्‍त मौर्य का निधन कब हुआ।

उत्‍तर - 297 ई.पू. ।

प्रश्‍न 13- चाणक्‍य किस विश्‍वविद्यालय में शिक्षक थे।

उत्‍तर - तक्षशिला विश्‍वविद्यालय में।

प्रश्‍न 14- चंद्रगुप्‍त के बाद किसने शासन प्राप्‍त किया।

उत्‍तर - बिंदुसार ने।

प्रश्‍न 15- बिन्‍दुसार किस संप्रदाय का अनुयायी था।

उत्‍तर - आजीवक संप्रदाय।

प्रश्‍न 16- किस विद्धान बिंदुसार को 16 राज्‍यों का विजेता बताया।

उत्‍तर - तारानाथ ने।

प्रश्‍न 17- अशोक मगध की गद्दी पर कब बैठा।

उत्‍तर - 269 ई.पू. ।

प्रश्‍न 18- अशोक की माता का क्‍या नाम था।

उत्‍तर - शुभद्रांगी।

प्रश्‍न 19- भारत में शिलालेख का प्रचलन सर्वप्रथम किसने किया।

उत्‍तर - अशोक ने।

प्रश्‍न 20- किस स्‍त्रोत में पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन है।

उत्‍तर - इंडिका।

प्रश्‍न 21- अंग्रेजो ने 1760 ई. में वाण्डिवाश के युद्ध में किसे परास्‍त किया था।

उत्‍तर - फ्रांसीसी।

प्रश्‍न 22- जर्मनी की दीवार का निर्माण कब हुआ।

उत्‍तर - 1961।

प्रश्‍न 23- किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना।

उत्‍तर - 1991।

प्रश्‍न 24- ईस्‍ट तिमोर पर किस देश ने शासन किया।

उत्‍तर - इण्‍डोनेशिया।

प्रश्‍न 25- चीन में लाल क्रान्ति हुई थी।

उत्‍तर - 1949।

प्रश्‍न 26- बर्लिन की दीवार कब गिराई गई।

उत्‍तर - 9 नवम्‍बर 1985 में।

प्रश्‍न 27- जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम कब गिराया गया था।

उत्‍तर - 6 अगस्‍त, 1945।

प्रश्‍न 28- पुर्तगाली नाविक बर्थोलोम्‍यो ने उत्‍तमाशा अंतरीप की खोज कब की थी।

उत्‍तर - 1486।

प्रश्‍न 29- पुर्तगालीयों ने अपने पहले दुर्ग लली स्‍थापना कोचीन में कब की थी।

उत्‍तर - 1503 ई; में।

प्रश्‍न 30- गुप्‍त शासकों द्वारा जारी किये गये चांदी के सिक्‍के कहलाते थे।

उत्‍तर - रूपक।

प्रश्‍न 31- गुप्‍तकाल में औषधि शास्‍त्र का प्रमुख विद्वान कौन था।

उत्‍तर - वाग्‍भट।

प्रश्‍न 32- किस शासक ने अपना नाम शीलादित्‍य रखा था।

उत्‍तर - हर्षवर्धन।

प्रश्‍न 33- समुद्रगुप्‍त के काल का इतिहास जानने का सबसे महत्‍वपूर्ण साधन है।

उत्‍तर - इलाहाबाद स्‍तम्‍भ पर उत्‍कीर्ण लेख।

प्रश्‍न 34- चन्‍द्रगुप्‍त विक्रमादित्‍य के दरबार में नवरत्‍नों में सबसे अधिक प्रसिद्ध था।

उत्‍तर - कालीदास।

प्रश्‍न 35- किस काल में स्त्रियों की संख्‍या पुरूषों के बराबर थी।

उत्‍तर - गुप्‍तकाल में।

प्रश्‍न 36- गुप्‍तकाल में औषधि शास्‍त्र का प्रमुख विद्वान कौन था।

उत्‍तर - वाग्भट्ट।

प्रश्‍न 37- गुप्‍तकालीन आर्थिक दशा की प्रमुख विशेषता क्‍या थी।

उत्‍तर - उद्योग-धन्‍धों व कृषि को प्रोत्‍साहन।

प्रश्‍न 38- चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय ने कब विक्रमादित्‍य की उपाधि धारण की थी।

उत्‍तर - शकों का उन्‍मूलन करने के बाद।

प्रश्‍न 39- चंद्रगुप्‍त मौर्य का प्रधानमंत्री थे।

उत्‍तर - कौटिल्‍य।

प्रश्‍न 40- चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे।

उत्‍तर - चंद्रगुप्‍त मौर्य

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💥TRICK 💥

💡 कर्क रेखा विश्व के किन देशों से होकर गुजरती है

🚄Trick :- " मै अल्जीरिया 😑बाले😑 मामा 😑के😑साथ😑 इनाम 😑लेने😑 UAE 😑गई😑थी😑,😑तो😑 बताओ चाची बाग में मोर 😑को 😑कैसे😑 संभाली 😑होगी😑 "

💥मै :- मैक्सिको

☀️अल्जीरिया :- अल्जीरिया

💥मा :- माली

☀️मा :- मारीतिनिया

💥इ :- इजिप्ट ( मिस्त्र )

☀️ना :- नाइजर

💥म :- म्यांमार

☀️UAE :- UAE (संयुक्त अरब अमीरात)

💥ब :- बहामास

☀️ता :- ताईबान

💥ओ :- ओमान

☀️चा :- चाड

💥ची :- चीन

☀️बाग :- बांग्लादेश

💥मोर :- मोरक्को

☀️स :- सऊदी अरब

💥भा :- भारत

☀️ली :- लीबिया


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
84वाँ अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
Anonymous Quiz
7%
चेन्नई
62%
नई दिल्ली
25%
मुंबई
6%
भोपाल
हाल ही में, कुल कितनी हस्तियों को Padma Awards 2024 देने की घोषणा हुई है?
Anonymous Quiz
15%
142
41%
137
25%
130
20%
132
किस टेनिस खिलाड़ी ने Australian Open 2024 में महिला एकल का ख़िताब जीता है?
Anonymous Quiz
16%
ईगा स्विटेक
36%
एलिस मार्टिन
45%
आर्यना सबालेंका
4%
ह्सिएह सु-वी
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (18 प्रश्न)
═══════════════════════

【प्रश्न-01】 श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? उत्तर -बैंगनी

【प्रश्न-02】 रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है? उत्तर- फ्रीयोन

【प्रश्न-03】 दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है? उत्तर -लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus)

【प्रश्न-04】किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? उत्तर – वृक्क (Kidney)

【प्रश्न-05】 मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है? उत्तर - प्रमस्तिष्क (Cerebrum)

【प्रश्न-06】राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? उत्तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का

【प्रश्न-07】 प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? उत्तर – हरगोविन्द खुराना

 【प्रश्न-08】चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का क्या कारण हे? उत्तर – वहाँ सभी गैसों का वर्ग माध्य मूल वेग(Root mean square velocity) उनके पलायनवेग (Escape velocity) से अधिक है।

【प्रश्न-09】 किस एक कोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae) का उपयोग अन्तरिक्ष में खाद्य की समुचित पूर्ति के लिए किया जाता है? उत्तर - क्लोरेला (Chlorela)

【प्रश्न-10】प्राकृतिक रबर किसका बहुलक (Polymer) है? उत्तर -आइसोप्रीन (Isoprene) का

【प्रश्न-11】 द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है? उत्तर-प्लाज्मा (Plasma)

【प्रश्न-12】प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती हे? उत्तर- तप्त तार अमीटर (hot Wire Ammeter) से 

【प्रश्न-13】 प्रकाश तरंगों के किस गुण से उनके अनुप्रस्थ होने का प्रमाण मिलता है? उत्तर – ध्रुवण(Polarisation) से

【प्रश्न-14】 एक वृत्ताकार वलय (Circular Ring) का गुरुत्व केन्द्र कहाँ होता है? उत्तर- वलय वृत्त के केन्द्र पर

【प्रश्न-15】 मानव रक्त का pH मान होता है? उत्तर -7.4

【प्रश्न-16】 कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जातीहै? उत्तर – जीवाश्मों की

【प्रश्न-17】 अत्यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? उत्तर – यकृत (Liver)

【प्रश्न-18】 शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? उत्तर - fament (Spleen)


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------