Arman group mppsc
409 subscribers
191 photos
2 videos
244 files
116 links
Daily news related to mppsc and all competitive exam (ab tayari jit ki )
Download Telegram
भारत के प्रमुख शोध संस्थान

Q1. केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. लखनऊ

Q2. औद्योगिक विष अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है ?
Ans. लखनऊ

Q3. भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. नई दिल्ली

Q4. भारतीय मौर्य वेधशाला कहाँ स्थित है ? Ans. पूणे

Q5. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. नई दिल्ली

Q6. भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग कहाँ स्थित है ?
Ans. कोलकाता

Q.7. केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कटक

Q.8. केन्द्रीय गन्न अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कोयंबटूर

Q.9. केन्द्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
Ans. शिमला

Q_10. केन्द्रीय दलहन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
Ans. कानपुर

Q11. भारतीय चीनी तकनीकी संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कानपुर

Q12. राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. अहमदाबाद

Q_13. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. देहरादून

Q_14. केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. राजमुंदरी

Q15. केन्द्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. चेन्नई

Q 16. केन्द्रीय ईधन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. जादूगोड़ा

Q.17. केन्द्रीय लाख अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. राँची

Q.18. केन्द्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. लखनऊ

Q_19. केन्द्रीय भवन निर्माण अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. रुड़की

Q.20. प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. गांधी नगर

Q_21. राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. पणजी

Q-22. भारतीय खगोल संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. बंगलौर

Q_23. राष्ट्रीय रसायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है ?
Ans. पूणे

Q_24. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. हैदराबाद

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
भारत के कुछ प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q. रणथ्मभोर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान

Q. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान

Q. घना पक्षी राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान

Q. कान्हा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. मध्य प्रदेश

Q. पेंच राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. मध्य प्रदेश

Q. नामदफा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. अरुणाचल प्रदेश

Q. सुलतानपुर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. हरियाणा

Q. कलेशर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. हरियाणा

Q. दुधवा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. उत्तर प्रदेश

Q. बेतला राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. झारखंड

Q. सिरोही राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. मणिपुर

Q. खांचनजोंगा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है?
Ans. सिक्किम

Q. क्लाउडेड राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. त्रिपुरा

Q. गल्फ आफ मनार राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. तमिलनाडु

Q. सिंमली राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans.ओडिसा


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
किस चिकित्सा संस्थान ने WHO द्वारा स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार जीता है?
Anonymous Quiz
16%
सीएमसी, वेल्लोर
44%
एम्स, दिल्ली
33%
निमहंस, बेंगलुरु
7%
केजीएमयू, लखनऊ
हूलोंगापार गिब्बन अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
Anonymous Quiz
13%
मिजोरम
38%
असम
43%
नागालैंड
6%
मणिपुर
किस संगठन ने बैंक ग्राहकों की शिकायत निवारण में सहायता के लिए 'बैंक क्लिनिक' पहल शुरू की है?
Anonymous Quiz
9%
वित्त मंत्रालय
53%
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA)
35%
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
3%
उपरोक्त में से कोई नहीं
सामान्य ज्ञान One Liners
═══════════════════

1. विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है?
– वॉन झील में

2. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
– चित्रकला

3. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौनसी है?
– गंगा

4. मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी?
– क्लाइव

5. बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?
– महापरिनिर्वाण

6. अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?
– शंकराचार्य

7. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?
– आ. प्र.

8. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे?
– 7

9. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया?
– पारसियां से

10. लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी?
– ययाति केसरी ने

11. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
– विखण्डन

12. फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
– गेरून

13. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?
– उत्तर प्रदेश

14. प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है?
– भोपाल में

15. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
– राजस्थान में

16. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
– दादाजी कोण्डदेव

17. प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है?
– जावा me

18. ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?
– धनबाद

19. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं?
– गंगा और ब्रह्मपुत्र

20. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
- 1924 में


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------