सरल संस्कृत व्याकरण (Arun Pandey)
14.2K subscribers
128 photos
12 videos
309 files
1.37K links
संस्कृत व्याकरण को सरलतम पद्धति से पढ़ने के लिये चैनल से जुड़ें । यहां आपको यूजीसी कोड 25 और 73 विषयक भी व्याख्यान मिलेंगे
Download Telegram
मैं अयोध्या में कोई कमरा 2 bhk या 3 bhk का खोज रहा हूँ, पूरा स्वतंत्र भवन या फ्लोर हो तो भी चलेगा । जगह ऐसी हो जहां से हाइवे तथा त्रिदण्डिदेव संस्कृत महाविद्यालय पहुंचना सरल हो । 1 मई को कमरा बदलना है आप लोगों के परिचित में जो कोई भी अयोध्या में हो यथाशीघ्र यहीं कमेंट करके सूचित करें ।
यज्ञ से श्रेष्ठ कर्म इस संसार में नहीं है । सभी यथासंभव सोमयाग में सहयोग करके पुण्यलाभ लें ।
आज कमरा बदलना है । सामान शिफ्टिंग के लिए गाड़ी वाले ने शाम का ही समय दिया है । कल से कक्षाएं पूर्ववत् होंगी।
आज कक्षा देर ( 6 बजे) से होगी
आज कमरे पर वस्तुओं को व्यवस्थित कर रहे हैं और अष्टमी भी है। अतः आज व्याख्यान नहीं होगा।
आज लैपटॉप दिखाने लखनऊ आया हूँ यहां देर हो गई है अभी और समय लगेगा । अब व्याख्यान के समय तक अयोध्या पहुंच पाना संभव नहीं होगा। अतः आज का व्याख्यान निरस्त रहेगा ।
आज हमारे गुरुजी का व्याख्यान है सभी सुनें।