मैं अयोध्या में कोई कमरा 2 bhk या 3 bhk का खोज रहा हूँ, पूरा स्वतंत्र भवन या फ्लोर हो तो भी चलेगा । जगह ऐसी हो जहां से हाइवे तथा त्रिदण्डिदेव संस्कृत महाविद्यालय पहुंचना सरल हो । 1 मई को कमरा बदलना है आप लोगों के परिचित में जो कोई भी अयोध्या में हो यथाशीघ्र यहीं कमेंट करके सूचित करें ।
आज कमरा बदलना है । सामान शिफ्टिंग के लिए गाड़ी वाले ने शाम का ही समय दिया है । कल से कक्षाएं पूर्ववत् होंगी।
आज कमरे पर वस्तुओं को व्यवस्थित कर रहे हैं और अष्टमी भी है। अतः आज व्याख्यान नहीं होगा।
आज लैपटॉप दिखाने लखनऊ आया हूँ यहां देर हो गई है अभी और समय लगेगा । अब व्याख्यान के समय तक अयोध्या पहुंच पाना संभव नहीं होगा। अतः आज का व्याख्यान निरस्त रहेगा ।