UTKARSH CLAT CLASSES
1.29K subscribers
2.11K photos
35 videos
1.25K files
3.18K links
Welcome to @UtkarshCLATClasses Telegram Channel.
@UtkarshClasses
@utkarshlawclasses
✍️ Online Education App 🏆
🔰 Download Android App
http://bit.ly/UtkarshApp

🔰 YouTube🔔
https://www.youtube.com/channel/UC2MaP5BzVwisbL9mDXazOIw/feature
Download Telegram
💔 उत्कर्ष परिवार का एक अभिन्न अंग हमें छोड़ गया… लेकिन हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं 🙏

हमारे इंदौर सेंटर के इलेक्ट्रिशियन अभिषेक भार्गव जी का हाल ही में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में निधन हो गया। यह हमारे लिए एक अत्यंत दुखद क्षण है, क्योंकि उन्होंने उत्कर्ष के परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर सेवा दी थी।

आज, उत्कर्ष परिवार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उनकी विधवा माताजी को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस क्लेम(उत्कर्ष के सभी सदस्यों का इंश्योरेंस करवाया हुआ है) और 11 लाख रुपये अतिरिक्त सहायता राशि, कुल 21 लाख रुपये का चेक अर्पित किया। यह सिर्फ एक आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि उत्कर्ष की ओर से उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।

हमारा मानना है कि उत्कर्ष सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है, जो अपने सदस्यों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहता है।

🌿 ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनकी विधवा माताजी व बड़े भाई को इस कठिन समय में शक्ति दें।
अभिषेक जी, आपकी यादें और आपकी निष्ठा हमेशा उत्कर्ष परिवार के साथ रहेंगी। 🙏💐

#UtkarshParivar #Shradhanjali #WeStandTogether
👏3👍2