TathyaBaan / तथ्यबाण
12.8K subscribers
5.78K photos
149 videos
426 files
239 links
Welcome to the official Telegram channel of TathyaBaan, here you will find latest current affairs, free demo books and details about our new editions.
Download Telegram
🔶 लॉस एंजेलिस 2028 का कार्यक्रम घोषित।

🔶 ओलंपिक में पहली बार महिला और पुरुष की बराबर टाइम होगी।

🔶 पांच नए खेलों को ( बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट🏏 , फ्लैग फुटबॉल और स्क्वैश) इस ओलंपिक में शामिल किया गया है

🔶 इस ओलंपिक में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने 351 मेडल इवेंट को मंजूरी दी है, जो पेरिस ओलिंपिक 2024 से 22 ज्यादा है।
🚨 LA OLYMPICS 2028 UPDATE 🚨

- Cricket to have 6 Teams in Men's and Women's
- Tournament to be played in T20 Format
- USA and other 5 Teams can play the Olympics
- Teams can name 15 Players for the Mega Event

📷 ICC
❇️ आज दुनिया भर में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जा रहा है ।

❇️ होम्योपैथी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा प्रणाली है।

❇️ यह स्वास्थ्य सेवा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करती है, जो दुनिया भर में लाखों लोगों को अपनी प्राकृतिक पद्धतियों के लिए आकर्षित करती है।

❇️ हर साल 10 अप्रैल को डॉ. सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
लाल किले में होने वाले विक्रमादित्य नाटक में जिस मंच का उपयोग किया जाएगा, उसमें पहले डॉ. मोहन यादव (वर्तमान मुख्यमंत्री) महाराज महेन्द्रसिंह की भूमिका निभा चुके हैं।

यह नाटक 52 वर्षों से हो रहा है।

अगले महीने भोपाल के लाल परेड मैदान में इसका मंचन होगा।

श्री विशाल सांस्कृतिक लोकनृत्य संस्था इसका आयोजन करती है।

नाटक में विक्रमादित्य के न्याय, पराक्रम और आदर्शों को दर्शाया जाएगा।

डॉ. यादव पहले 14 बार इस नाटक में हिस्सा ले चुके हैं।

#MPGovt #mohanyadavcm #CM_MohanYadav #jansamparkmp #NewsUpdate #ujjain

https://www.instagram.com/reel/DITIjCiz5WB/?igsh=ZHZvd3NxbWJuNWFz
Dr.भीमराव अंबेडकर के नाम से बना मध्यप्रदेश का 25वाँ अभयारण्य.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल मार्गदर्शन में राज्य शासन ने सागर जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को मध्यप्रदेश का 25वाँ अभयारण्य घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी।
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश 👨‍⚖️
https://www.instagram.com/p/DIss8S-z_Cb/?img_index=5&igsh=YmQ1cGIwNDRiOHp2

इस एक पोस्ट में बहुत सारा mp करंट 👍🏻
Obc आरक्षण पर स्थिति साफ 👆🏻
यूपीएससी सिविल सेवा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी

शक्ति दुबे ने किया टाॅप

शक्ति दुबे ने आल इंडिया पहली रैंक प्राप्त कर देश भर में टाॅप किया जाएगा.

अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं

1009 चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में इस बार कुल 180 पद भरे जाएंगे.

https://t.me/TBMCV
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
भोपाल जिले के प्रतिभावान अभ्यर्थी क्षितिज आदित्य शर्मा ने UPSC परीक्षा में हासिल की 58वीं रैंक।
*ग्वालियर/डबरा/भितरवार की बेटी ने रचा इतिहास: किराना व्यवसाई की पुत्री दिव्यांशी अग्रवाल ने पहली ही बार में पास की IRS परीक्षा, हासिल की 249वीं रैंक*

ग्वालियर/डबरा/भितरवार। एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी ने मेहनत और लगन की मिसाल पेश करते हुए *भारतीय राजस्व सेवा (IRS)* में चयनित होकर पूरे अंचल का नाम रोशन कर दिया है। *किराना व्यवसाई नरेंद्र अग्रवाल और रश्मि अग्रवाल की सुपुत्री दिव्यांशी अग्रवाल ने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर 249वीं रैंक हासिल की है।*

दिव्यांशी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर मिठाई बांटी गई और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। माता-पिता की आंखों में गर्व और भावुकता दोनों झलक रही थीं।

*नरेंद्र अग्रवाल,* जो एक सामान्य किराना दुकान संचालित करते हैं, ने कहा, “हमारी बेटी ने जो कर दिखाया है, वो सिर्फ हमारे लिए नहीं, पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। उसकी मेहनत और संकल्प ने हमारे सपनों को हकीकत में बदला है।”

*दिव्यांशी* ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्वयं की निरंतर मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, “अगर आप सच्चे मन से कोशिश करें, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।”

*दिव्यांशी* की यह सफलता ग्वालियर, डबरा और भितरवार क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। आज यह बिटिया भी बन गई है क्षेत्र की शान।
सिलेक्शन चाहिये तो सोच समझकर कोचिंग और किताबें चुने.......

नहीं तो इंस्टाग्राम पर congratulation mam/sir ही लिखते रहोगे😄
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने लिए बहुत ही अहम फैसले।🔥🔥