सुविचारों का दरिया😇
5.03K subscribers
2.36K photos
251 videos
3 files
3 links
☀️दरिया बनकर किसीको
🌤डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको🌤
बचाया जाए !☀️


बेस्ट सुविचार 💫💫🪐😊😊😊😜😊😍😍🤔🤗💪💪🤘

Contact -. 1- @Vaibhav100
2- @anshuman5555
Download Telegram
इश्क़ है ...न चाह है तुझे पाने की,
फिर भी करीब रहो ये अच्छा लगता है,,

ख्वाब है न हकीकत है.. दरमियाँ अपने
फिर भी तुम्हें सोचना अच्छा लगता है,,

दूर हो न करीब ही हो मेरे "जाना"
फिर भी तू हमकदम हो अच्छा लगता है,,

पराया है न अपना ही है तू मेरा
फिर भी तेरा साथ अच्छा लगता है।।🌻🌻
संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारों से आती है और अच्छे विचार
अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं।
आज फिर देखा किसीने•••
महोब्बत भरी निगाहों से••••
एक बार फिर तेरी ख़ातिर•••••
हम ने अपनी निगाहें झुका ली•••
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺

जिंदगी को आसान बनाने के
लिए इन दो बातों की गिनती
करना छोड़ दें, खुद का दुःख
और दूसरों का सुख।

सहारा इंसान को खोखला कर
देता है और उम्मीदें उसको
कमजोर कर देती हैं,

अपनी ताकत के बल पर
जीना शुरू कीजिए क्योंकि
आपका खुद से अच्छा साथी और
हमदर्द कोई ओर नहीं हो सकता
 हक़िक़त मे जिना जब आदत  बन जाती है,
 ख्वबोन की दुनिया बेरंग नजर  आती है .
 कोई इंतेजार करता है जिंदगी के लिए
 किसी की जिंदगी इंतेजार  मे ही गुझर जाती है  !!! ❤️
दर्द जितना है मेरी निगाहो मे
पाओगे ना उतना किसी की राहो मे
बितानी चाहते थे ज़िंदगी जिसकी बाहो  मे
मौत भी  ना मिल पाई उनकी पनाहो मे.... !!!
लोग सोचते है मजबूत व्यक्ति टूटते क्यों
नहीं लेकिन सच तो यह है की वो टूट टूट
कर ही मजबूत बना होता है!
ज़िन्दगी के इस रण में
खुद ही कृष्ण और
खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है
रोज़ अपना ही सारथी
बनकर जीवन की
महाभारत को लड़ना पड़ता है ।
समाज के डर से फैसले मत बदलना क्योंकि
समाज सिर्फ नसीहत देता है, खाने को रोटी
नहीं !
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
ज़िंदगी को गमले के पौधे
की तरह मत बनाओ,
जो थोड़ी सी धूप लगने
पर मुरझा जाए।

ज़िंदगी को जंगल के
उस पेड़ की तरह बनाओ,
जो हर परिस्थिति में
मस्ती से झूमता रहे।

जीवन जितना सादा रहेगा,
तनाव उतना ही आधा रहेगा।
योग करें या न करें पर जरूरत
पड़ने पर एक दूसरे का
सहयोग ज़रूर करें।
किसी भी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति
देखकर उसके भविष्य का मज़ाक मत
उड़ाओ क्योंकि समय में इतनी ताक़त है कि
वो भी एक कोयले  को हीरे में बदल देता है ।
आंखे नाजुक सी कलियां,
बातें मिश्री की डलियां,
होठ गंगा के साहिल,
जुल्फें जन्नत की गलियां,
तुम्हारी खातिर हम सर पे इल्जाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो सब तुम्हारा नाम लेंगे.😍
चाँद-सितारों की ना ख़्वाहिश,
ना ही कोई किताबी बातें,
बैठ तुम्हारे संग करनी हैं,
कुछ सच्ची, कुछ ख़्वाबी बातें..

चॉकलेट ,बर्गर  ना पिज्जा,
ना तोहफ़े में  टैडी टॉय,
साथ तुम्हारे पीनी है बस,
आधी चाय ,आधी  चाय...☺️❤️
देखो मैं अंजान हूँ।
थोड़ा ज़िद्दी थोड़ा नादान हूँ।
मुझे भी चाहा जाना चाहिए।
आखिर को मैं भी एक इंसान हूँ।
मुझ पर ज्यादा वक़्त जाया न करना।
कमबख्त घड़ी से ज्यादा आसान हूँ।
मेरे शहर को किसी ने ऐसा जलाया है।
जर्रा जर्रा लम्हा लम्हा अब तक वीरान है।
मेरे आगोश में आने का न सोचना।
वक़्त ने रोका है जिसे, ऐसा एक तूफान हूँ।

Forwarded from Vaibhav Singh Gupta
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

        
एक "स्त्री "को समझने के लिए
आपको प्रेम को समझना होगा,
वो प्रेम जो सुंदरता से परे होता है,
जो आपको स्त्री का मतलब समझाता है,
प्रेम आपको सिखाता है,
स्त्री सिर्फ जिस्म नहीं होती,
स्त्री को "प्रेम "के संग रहना पसंद है,
आपको एक स्त्री के प्रेम को समझना है,
तो अपनी माँ को देखो,
आपको उस स्त्री मे पूरी दुनिया दिख जाएगी,
स्त्री दुनिया है....♥️
तुमसे पहले भी हवाएं होती होंगी...

सांस आती होगी, सड़के वही होती होंगी,

ये गलियां, ये दोस्त, ये रात, ये सुबह,

ये त्योहार, महफिल, ये नज़ारे ये सितारे,

ये बसंत ये बारिश, ये सर्दी ये कपड़े,
ये बातें ये हंसी ये शायरी
ये सपनें,

ये दुनियां, ये मंजर,
हंसी कायनात...

मगर तुम्हारे बाद या तो सिर्फ तुम हो या कुछ नहीं... बस इतनी सी बात है।
Forwarded from Vaibhav Singh Gupta
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM