187K subscribers
3.99K photos
440 videos
2.3K files
6.89K links
राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल


नाम ही काफी है । ☑️


Admin 👉 @RAS_Exam_bot

Official #Rajasthan #RASExam

#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable
Download Telegram
#Current_Affair_for_RAS


🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

#Rajasthan has become the #first State in the country to lay down the #Minimum educational qualifications for contesting elections to village cooperative societies and various other cooperative bodies.

🌟In this regard, state government has amended State Cooperative Societies Rules, 2003.

🌟The new rules would benefit about 10,000 cooperative and agricultural credit societies.

🌟Moreover, the benefit of education will accrue to the societies as their management will go to expert hands.
#Rajasthan_History

Bijoliya Movement (बिजोलिया आंदोलन)

It was a pioneer agrarian movement in the Mewar State in present Udaipur District. The Jagirdar of Bijolia was a Parmar Rajput having 96 villages in his jagir. There were 86 different taxes on peasants against which peasants revolted in 1905. The initial leadership was provided by Sitaram Das. The movement got linked to national movement. Vijay (Bijoy) Singh Pathik and Manik Lal Verma (future Chief Minister of Rajasthan) led a no tax movement in 1916. It was called Bijolia movement. The peasants refused to do begar and held back the taxes. The movement continued through 1920s and spread over to other States of Rajputana.

#RAS
#Rajasthan Gyan
Q. 91 राजस्थान में सफेद सीमेंट के उत्पादन के कारखाने गोटन (नागौर) की स्थापना कब की गई थी-
1. 1962
2. 1974
3. 1978
4. 1984
Correct Answer : 1984

Q. 92 गाय की कौन सी नस्ल दुग्ध और बैल दोनों हेतु प्रसिद्ध है-
1. थारपारकर
2. नागौरी
3. मालवी
4. राठी
Correct Answer : थारपारकर

Q. 93 जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहां कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे-
1. तोशा खाना
2. जवाहर खाना
3. सुतर खाना
4. सूरत खाना
Correct Answer : सूरत खाना

Q. 94 चावंड शैली के प्रसिद्ध चितेरे नसीरुद्दीन( नासरदी)ने राग माला का चित्रण किस शासक के संरक्षण में किया-
1. महाराणा प्रताप
2. अमर सिंह प्रथम
3. करण सिंह
4. जगत सिंह प्रथम
Correct Answer : अमर सिंह प्रथम

Q. 95 सोलह कारण त्यौहार संबंधित है-
1. बौद्ध धर्म से
2. जैन संप्रदाय से
3. सिंधी समाज से
4. मुस्लिम संप्रदाय से
Correct Answer : जैन संप्रदाय से

Q. 96 सांझी पूजन किन में लोकप्रिय है-
1. कुंवारी कन्याएं
2. गरासिया जनजाति
3. सुहागिन स्त्रियों
4. भील जनजाति
Correct Answer : कुंवारी कन्याएं

Q. 97 बतकाड़े क्या होते हैं-
1. राजस्थान में पाई जाने वाली एक झाड़ी
2. प्रिंटिंग कार्य में प्रयुक्त एक औजार
3. राजस्थानी भाषा में कहानियों का संग्रह
4. हाथ की छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के ठप्पे
Correct Answer : हाथ की छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के ठप्पे

Q. 98 राजस्थान में प्रथम मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला जोधपुर में भारत सरकार की सहायता से कब स्थापित की गई थी-
1. 1958
2. 1968
3. 1978
4. 1988
Correct Answer : 1958

Q. 99 चौतीना कुआं कहां स्थित है-
1. पाली में
2. बूंदी में
3. बीकानेर में
4. जोधपुर में
Correct Answer : बीकानेर में

Q. 100 राज्य का पहला एग्रो ट्रेड टावर कहां बनाया गया है-
1. सीकर
2. श्रीगंगानगर
3. हनुमानगढ़
4. बीकानेर
Correct Answer : श्रीगंगानगर
#Rajasthan Gyan
Q-1.. राजस्थान में स्थित किस किले की मरम्मत शाहजहां के एक सेनापति गौड़ राजपूत विट्ठल दास द्वारा करवाई गई थी??
A- गढ़ बीठली दुर्ग-अजमेर
B- रणथंबोर दुर्ग-सवाई माधोपुर
C- मेहरानगढ़ जोधपु- जोधपुर
D- सुवर्ण गिरी दुर्ग-जालौर

A-गढ़ बीठली दुर्ग-अजमेर( यह दुर्ग अजमेर जिले में गढ़वाली पहाड़ी(2855फिट ऊची)पर राजा अजयदेव द्वारा बनवाया गया था यह किला इससे पहले अजयमेरु दुर्ग के नाम से प्रसिद्ध था यह किला पानी की झालरा के लिए प्रसिद्ध है इस किले का विस्तार 1 मील के घेरे में है मालदेव की पत्नी रूठी रानी(उमादे)ने इसी किले में अपना समय व्यतीत किया थाइस किले को तारागढ़ के नाम से भी जाना जाता है )💠

Q-2.. भेरुजी के भोपो का मुख्य वाद्य यंत्र है??
A- जोगी सारंगी
B- नौबत
C- इकतारा
D- अलगोजा

D-अलगोजा(अलगोजा मुंह से बजाए जाने वाला वाद्ययंत्र है अलगोजेनुमा नली से स्वर निकाले जाते हैं इसके स्वर पुंगी की तरह सुनाई देते हैं )💠

Q-3..चरवाहा और राणका फकीरो का वाद्य यंत्र है??
A- बांसुरी
B- पुंगी
C- अलगोजा
D- इकतारा

C-अलगोजा(अलगोजा दो भागों में बटा होता है राजस्थान का बाड़मेर जिला अलगोजा वाद्य के नाम से सुना जाता है अलगोजा वादन में दूधिवा गांव शीर्ष स्थान पर है अलगोजा नडकट ,केर,टाली,बास की नली,सुपारी या कंगोर की लकड़ी से बना होता है अलगोजे की नली में 4 से 7 तक छेद किए जाते इस अलगोजे को बजाने के लिए बड़ी नली से स्वांस को खींचकर छोटी नली से स्वर के रूप में निकाले जाते हैं 1982 के दिल्ली एशियाड का शुभारंभ अलगोजा वादन से किया गया था) 💠

Q-4.. राजस्थान में स्थित किस संप्रदाय का प्रमुख धार्मिक ग्रंथ “जम्ब सागर” है??
A- जसनाथी संप्रदाय
B- विश्नोई संप्रदाय
C- निंबार्क संप्रदाय
D- वल्लभ संप्रदाय

B-विश्नोई संप्रदाय(बिश्नोई उत्तर भारत की एक जनजाति है यह संप्रदाय अहिंसा पर विशेष बल देता है इस संप्रदाय के प्रवर्तक जांभोजी पवार थे इस संप्रदाय में शवों को गाड़ने की प्रथा है)💠

Q-5.. राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरंभिक मुख्य केंद्र था??
A- जयपुर
B- बीकानेर
C- जैसलमेर
D- बूंदी

D-बूंदी-(राजस्थानी चित्रकला का प्रारंभिक स्वरूप मेवाड़ शैली है इसके पश्चात इसका आरंभिक मुख्य केंद्र कोटा और बूंदी शैली में देखा गया है इस शैली की प्रमुख विशेषता उसका रंग नेत्री के ऊपर और नीचे समानांतर रेखा है बूंदी शैली का विकास राओ सूजन सिह के समय से प्रारंभ होता है )💠

Q-6.. संगीत सार और राग मंजरी के लेखक हैं??
A- राणा कुम्भा- महाराणा प्रताप सिंह
B- राजकवि राज भट्ट- राणा कुंभा
C- महा कवि पदमाकर- पुंडरीक विट्ठल
D- महाराजा सवाई प्रताप सिंह- पुंडरीक विट्ठल

D-महाराजा सवाई प्रताप सिंह-पुंडरीक विट्ठल( सवाई प्रताप सिंह ने संगीत सम्मेलनों के निष्कर्ष के आधार पर संगीत सार की रचना कराई थी इसका रचनाकाल 1779 से 1803 है राग मंजरी का रचनाकाल 16वीं शताब्दी है इसके रचनाकार जयपुर के रचनाकार पुंडरिक विट्ठल थे )💠

Q-7.. रूप सिंह शेखावत दयाराम और तारा शर्मा राजस्थान के किस नाट्य कला के प्रसिद्ध कलाकार??
A- भवाई नाट्य
B-तुर्रा कलँगी नाट्य
C-तमाशा नाट्य
D-रम्मत

A-भवाई नाट्य(बाघाजी भवाई नाटक के जन्मदाता थे इस नृत्य नाट्य में शारीरिक क्रियाओं में अद्भुत चमत्कार और लयकारी विविधता होती है इस चमत्कारी नृत्य विद्या में गिलास पर नृत्य, थाली के किनारे पर नृत्य, तलवार पर नृत्य और कांच के टुकड़ों पर नृत्य किया जाता है यह नृत्य नाट्य को गुजरात की सीमा से सटे हुए राजस्थान के क्षेत्रों में लोकप्रिय है )💠

Q-8.. विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक जांभोजी का जन्म हुआ था??
A- 1441 में
B- 1446 में
C- 1451
D- 1461 में

C-1451में(विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक जांभोजी का जन्म 1451 में नागौर जिले के पीपासर गांव में हुआ था संत जांभोजी ने 1482 में समराथल बीकानेर स्थान पर कलश स्थापना कर विश्नोई संप्रदाय की स्थापना की ) 💠

Q-9.. नृत्य नाटक “सूरदास और शंकरिया”किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं??
A- पातर
B- नट
C- भांड
D- भवाई

D-भवाई(यह नृत्य नाटकों का संबंध भवाई जाति से है इन नृत्य नाटकों द्वारा प्राप्त धन से यह जाति अपनी जीविका चलाती है यह नृत्य-नाट्य अत्याधिक उदयपुर संभाग में कीया जाता है) 💠
#Rajasthan # Gyan

👇👇👇

प्रश्न-1.. क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान के सबसे छोटा जिला है??
(अ)-बाँरा
(ब)- बूंदी
(स)- धौलपुर
(द)- हनुमानगढ़
स- धौलपुर

प्रश्न-2.. राजस्थान का धातु नगर कहलाता है??
(अ)- भरतपुर
(ब)- कोटा
(स)- नागौर
(द)- बीकानेर
स- नागौर( राजस्थान के नागौर जिले को राजस्थान की धातु नगरी और राजस्थान की औजार नगरी के नाम से जाना जाता है*

प्रश्न-3.. किस जिले में 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है वह है??
(अ)- जोधपुर
(ब)- जैसलमेर
(स)- धौलपुर
(द)- नागौर
ब- जैसलमेर

प्रश्न-4.. उत्तर दक्षिण विस्तार जिस जिले का है वह है??
(अ)- झालावाड़
(ब)- भीलवाड़ा
(स)- चित्तौड़गढ़
(द)- झुंझुनू
ब- भीलवाड़ा

प्रश्न-5.. बीकानेर जिले का क्षेत्रफल कितना होगा यदि यह राजस्थान राज्य के कुल क्षेत्रफल का 7.96% अंश रखता है??
(अ)-20.744 किलोमीटर²
(ब)-22.744 किलोमीटर²
(स)-24.744 किलो मीटर²
(द)-27.744 किलोमीटर²
द-27.744किलोमीटर ²

प्रश्न-6.. राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है जिसमें मुस्लिम आबादी का प्रतिशत भी सर्वाधिक है??
(अ)- कोटा
(ब)- जयपुर
(स)- जैसलमेर
(द)- टोंक
स- जैसलमेर


प्रश्न-7.. मत्स्य संघ का प्रशासन राजस्थान को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया??
(अ)- 1946 में
(ब)- 1948 में
(स)- 1949 में
(द)- 1950 में
स- 1949 में

प्रश्न-8.. राज्य में पंचायत समिति की सर्वाधिक संख्या किस जिले में है??
(अ)- अलवर
(ब)- उदयपुर
(स)- भीलवाड़ा
(द)- अजमेर
अ- अलवर

प्रश्न-9.. निम्न में से कौन सा नाम जालौर जिले से संबंधित नहीं है??
(अ)-सिवाणची
(ब)- जबलपुर
(स)- जालपुर
(द)- भीनमाल
अ-सिवाणची

प्रश्न-10.. राजस्थान का प्रसिद्ध मकराना का संगमरमर किस शैल समूह का है??
(अ)- अलवर समूह
(ब)- रायलो समूह
(स)- अजबगढ़ समूह
(द)- बुंदेलखंड समूह
ब-रायलो समूह

प्रश्न-11.. डांग क्षेत्र में कौन से शैल समूह पाए जाते हैं??
(अ)- अरावली महा समूह
(ब)- देहली महा समूह
(स)- विंध्यन महा समूह
(द)- रीवा समूह
स-विंध्यन महा समूह

प्रश्न-12.. राजस्थान के पश्चिम क्षेत्र मे निम्न बेसिन समूह नही मिलता है??
(अ)- अलवर बेसिन
(ब)-नागौर बेसिन
(स)- बाड़मेर बेसिन
(द)- जैसलमेर बेसिन
अ- अलवर बेसिन
#Current_Affair_for_RAS


🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

#Rajasthan has become the #first State in the country to lay down the #Minimum educational qualifications for contesting elections to village cooperative societies and various other cooperative bodies.

🌟In this regard, state government has amended State Cooperative Societies Rules, 2003.

🌟The new rules would benefit about 10,000 cooperative and agricultural credit societies.

🌟Moreover, the benefit of education will accrue to the societies as their management will go to expert hands.
#Rajasthan_Gk Update

1. राजस्थान का कौन-सा जिला है, जहाँ कोई नदी प्रवाहित नहीं होती है ?
(a) बूंदी (b) बीकानेर
(c) जैसलमेर (d) उदयपुर`
2. सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में है?
(a) अलवर (b) भरतपुर
(c) उदयपुर (d) जयपुर
3. पंचायती राज समिति का गठन कब हुआ ?
(a) 1989 (b) 1979
(c) 1985 (d) 1975
4. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राज्यपाल (b) मुख्यमंत्री
(c) राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री
5. राजसमन्द जिला कब बना ?
(a) 8 फरवरी, 1988 (b) 17मार्च, 1987
(c) २१ मार्च, 1990 (d) 10 अप्रैल, 1991
6. ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना किसने की थी ?
(a) हीरालाल शास्त्री (b) शोभाराम जी
(c) विजय सिंह पथिक (d) माणिक्यलाल वर्मा
7. आहड़ सभ्यता का प्राचीन नाम क्या था ?
(a) बागोर (b) गिलूण्ड
(c) धूलकोट (d) ताम्रवती
8. जूनागढ़ किस कारण प्रसिद्द है?
(a) 32 बुर्जियों (b) 37 बुर्जियों
(c) 30 बुर्जियों (d) 42 बुर्जियों
9. मीरा बाई के गुरु कौन थे ?
(a) गोरखनाथ (b) महाप्रभु चैतन्य
(c) चरणदास (d) संत रविदास
10. नेशनल गोल्फ एकेडमी कहाँ स्थित है ?
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) कोटा (d) बीकानेर

1. (b), 2. (a), 3 (a), 4. (a), 5 (d), 6. (c), 7. (d), 8. (b), 9. (d), 10. (a)
#Rajasthan_Gk Update

1. राजस्थान का कौन-सा जिला है, जहाँ कोई नदी प्रवाहित नहीं होती है ?
(a) बूंदी (b) बीकानेर
(c) जैसलमेर (d) उदयपुर`
2. सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में है?
(a) अलवर (b) भरतपुर
(c) उदयपुर (d) जयपुर
3. पंचायती राज समिति का गठन कब हुआ ?
(a) 1989 (b) 1979
(c) 1985 (d) 1975
4. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राज्यपाल (b) मुख्यमंत्री
(c) राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री
5. राजसमन्द जिला कब बना ?
(a) 8 फरवरी, 1988 (b) 17मार्च, 1987
(c) २१ मार्च, 1990 (d) 10 अप्रैल, 1991
6. ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना किसने की थी ?
(a) हीरालाल शास्त्री (b) शोभाराम जी
(c) विजय सिंह पथिक (d) माणिक्यलाल वर्मा
7. आहड़ सभ्यता का प्राचीन नाम क्या था ?
(a) बागोर (b) गिलूण्ड
(c) धूलकोट (d) ताम्रवती
8. जूनागढ़ किस कारण प्रसिद्द है?
(a) 32 बुर्जियों (b) 37 बुर्जियों
(c) 30 बुर्जियों (d) 42 बुर्जियों
9. मीरा बाई के गुरु कौन थे ?
(a) गोरखनाथ (b) महाप्रभु चैतन्य
(c) चरणदास (d) संत रविदास
10. नेशनल गोल्फ एकेडमी कहाँ स्थित है ?
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) कोटा (d) बीकानेर

👉@RAS_RPSC_Patwar_REET_Exam
1. (b), 2. (a), 3 (a), 4. (a), 5 (d), 6. (c), 7. (d), 8. (b), 9. (d), 10. (a)
ब्लैक फंगस से ना घबराए,
सजग रहें - सावधानियां अपनाएं
राजस्थान_सतर्क_है
#IEC #rajasthan
Breaking News

रीट परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड 10 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा.
#Rajasthan #reetexam #admitcard

Join🔻
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल : जयपुर प्रजामण्डल (1931) 🔰

(Special RAS MAINS EXAM)

▪️1931 में कर्पूरचन्द पाटनी व जमनालाल बजाज (गाँधीजी का पाँचवाँ पुत्र) के प्रयासों से जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना हुई। जमनालाल बजाज स्वयं को गुलाम न. 4 कहते थे।

▪️( पहले 3 थे - हिंदुस्तान , देशी राजा , सीकर ) 1936 में जयपुर प्रजामण्डल का पुनगर्ठन हुआ और चिरंजी लाल मिश्र अध्यक्ष बने।

▪️1942 को प्रजामण्डल के अध्यक्ष हीरालाल शास्त्री व रियासती प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माइल के बीच जेन्टलमेट्स समझौता हुआ !

▪️जिसमें प्रजामण्डल को भारत छोड़ो आन्दोलन से अलग रखा गया।

▪️यह राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल था।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
राज्य मंत्री (MoS in Modi Cabinet) पार्ट- 2 🔰

1. श्रीपद येसो नाइक - बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री; और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री

2. फग्गनसिंह कुलस्ते - इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री, और ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री

3. प्रहलाद सिंह पटेल - जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री, और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री

4. अश्विनी कुमार चौबे - उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री, और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री

5. अर्जुन राम मेघवाल - संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री, और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री

6. जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री, और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री

7. कृष्ण पाल - विद्युत मंत्रालय में राज्य मंत्री, और भारी उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री

8. दानवे रावसाहेब दादाराव - रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री, कोयला मंत्रालय में राज्य मंत्री, और खान मंत्रालय में राज्य मंत्री

9. रामदास अठावले - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

10. साध्वी निरंजन ज्योति - उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री, और ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री

11. डॉ. संजीव कुमार बाल्यान - मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री

12. नित्यानंद राय - गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री

13. पंकज चौधरी - वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री

14. अनुप्रिया सिंह पटेल - वाणिज्य मंत्रालय में राज्य मंत्री

15. एस. पी. सिंह बघेल - कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री

16. राजीव चंद्रशेखर - कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री, और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री

17. शोभा करंदलाजे - कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

18. भानु प्रताप सिंह वर्मा - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री

19. दर्शन विक्रम जरदोश - कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री

20. वी. मुरलीधरन - विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री

21. मीनाक्षी लेखी - विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री
22. सोम प्रकाश - वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री

23. रेणुका सिंह सरुता - जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री

24. रामेश्वर तेली - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री, और श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री

25. कैलाश चौधरी - कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

26. अन्नपूर्णा देवी - शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

27. ए. नारायणस्वामी - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

28. कौशल किशोर - आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री

29. अजय भट्ट - रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री

30. बी एल वर्मा - उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री, और सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

31. अजय कुमार - गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री

32. देवुसिंह चौहान - संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री

33. भगवंत खुबा - नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री

34. कपिल मोरेश्वर पाटिल - पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री

35. प्रतिमा भौमिक - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

36. डॉ. सुभाष सरकार - शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

37. डॉ. भागवत किशनराव कराड - वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री

38. डॉ. राजकुमार रंजन सिंह - विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

39. डॉ. भारती प्रवीण पवार - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

40. बिश्वेश्वर टुडू - जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री, और जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री

41. शांतनु ठाकुर - बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री

42. डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री, और आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री

43. *जॉन बारला - अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री

44. डॉ. एल. मुरुगन - मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री, और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री

45. निसिथ प्रमाणिक - गृह मंत्रालय में


टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
#BreakingNews :


#Rajasthan में

दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए नतीजे

शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने किया जारी

सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 36 हजार 626 परीक्षार्थी पंजीकृत
http://w.w.w.rajeduboard.rajasthan.gov

जुड़े हमारे टेलीग्राम चैनल से

https://t.me/+QTIsgrtEsQbqR5sW