187K subscribers
3.99K photos
440 videos
2.3K files
6.89K links
राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल


नाम ही काफी है । ☑️


Admin 👉 @RAS_Exam_bot

Official #Rajasthan #RASExam

#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable
Download Telegram
#उत्तर_कन्नड़_के_सिरसी_सुपारी_को_जीआई_टैग_प्रदान_किया_गया
कर्नाटक े उत्तर कन्नड़ में उत्पादित सिरसी सुपारी (Sirsi Supari) ो भौगोलि संेत (जीआई) टैग प्रदान िया गया है. पहली बार िसी सुपारी ो जीआई टैग दिया गया है.
चेन्नई स्थित ज्योग्राफि इंडिेशन रजिस्ट्री ने 04 मार्च 2019 ो इसे जीआई टैग प्रदान िया गया था और इसकी जीआई संख्या 464 है.
सिरसी सुपारी येलापुरा, सिद्दापुरा एवं सिरसी में उत्पादित िया जाता है. सिरसी सुपारी विशिष्ट प्रकार ा उत्पाद है और यह गोलाकर तथा सिी तरह सपाट है. यह विशिष्टता िसी अन्य प्रकार ी सुपारी में नहीं पायी जाती.
#भौगोलिक_संेत (#जीआई_टैग) #के_बारे_में:
• जीआई टैग अथवा भौगोलि चिन्ह िसी भी उत्पाद े लिए एक चिन्ह होता है जो उसकी विशेष भौगोलि उत्पत्ति, विशेष गुणवत्ता और पहचान े लिए दिया जाता है और यह सिर्फ उसकी उत्पत्ति े आधार पर होता है.
• ऐसा नाम उस उत्पाद ी गुणवत्ता और उसकी विशेषता ो दर्शाता है.
#दार्जिलिंग_चाय, #महाबलेश्वर_स्ट्रोबैरी, #जयपुर_की_ब्लूपोटेरी, #बनारसी_साड़ी और #तिरूप_के_लड्डू ुछ ऐसे उदाहरण है जिन्हें जीआई टैग मिला हुआ है.
• जीआई उत्पाद दूरदराज ्षेत्रों में िसानों, बुनकरों शिल्पों और कलाारों ी आय ो बढ़ाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था ो फायदा पहुंचा सकते हैं.
• ग्रामीण ्षेत्रों में रहने वाले हमारे कलाारों े पास बेहतरीन हुनर, विशेष ौशल और पारंपरि पद्धतियों और विधियों ा ज्ञान है जो पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होता रहता है और इसे सहेज कर रखने तथा बढ़ावा देने ी आवश्यकता है.
रॉयल_बंगाल_टाइगर_संभवतः_जलवायु_परिवर्तन
#का_सामना_नहीं_कर_पायेंगे_संयु्त_राष्ट्र_रिपोर्ट
#मई_11_2019
संयु्त राष्ट्र ी रिपोर्ट े अनुसार जलवायु परिवर्तन तथा समुद्र े बढ़ते हुए जल स्तर ारण सुंदरबन नष्ट हो सकते हैं, सुंदरबन में बाघ बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। यह अध्ययन जलवायु पर अंतरसरकार पैनल ार्य पर आधारित है।
#रिपोर्ट_के_मुख्य_बिंदु
• संयु्त राष्ट्र ी इस रिपोर्ट े अनुसार यदि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन वर्तमान दर से बढ़ता रहा तो 2040 तक वायुमंडल े तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस ी वृद्धि हो सकती है। इस जलवायु परिवर्तन से महासागरीय जल ा स्तर पर भी बढ़ जाएगा और सुंदरबन ा अस्तित्व खतरे में आ जायेगा।
• 2010 में वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर ने अनुमान जारी करते हुए कहा था ि महासागरीय जलस्तर में 11 इंच ी वृद्धि ारण सुंदरबन े 96% बाघ ुछ ही दशकों में समाप्त हो जायेंगे।
• 2070 तक बांग्लादेश े हिस्से वाले सुंदरबन ्षेत्र में बाघों े लिए ोई भी उचित आवास स्थल शेष नहीं रहेगा।
• 70% सुंदरबन समुद्रतल से ुछ ही फीट ऊपर स्थित है, इसलिए जलवायु परिवर्तन से इसके अस्तित्व ो खतरा उत्पन्न हो जायेगा। सुंदरबन बंगाल टाइगर ा सबसे प्रमुख प्राृति आवास है। बंगाल टाइगर उन प्रजातियों में शामिल है जिनके अस्तित्व पर जलवायु परिवर्तन ारण खतरा उत्पन्न हो सकता है।
#सुंदरबन
सुंदरबन भारत तथा बांग्लादेश े तटीय ्षेत्र में विशाल और संगठित मैंग्रोव वन पारिस्थिति तंत्र है जो भारत और बांग्लादेश में फैला है। इसमें लगभग 10,000 वर्ग िलोमीटर ्षेत्र शामिल है जिसमें से 60% बांग्लादेश में हैं और शेष भारत में हैं। यह पद्मा, मेघना और ब्रह्मपुत्र नदी घाटी े डेल्टा ्षेत्र में स्थित है।
#बंगाल_टाइगर
बंगाल टाइगर भारत और बांग्लादेश ा राष्ट्रीय पशु है। यह मुख्य रूप से भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, चीन और म्यांमार में पाया जाता है। भारत सरकार ने सर्वप्रथम 1971 में बाघों े संरक्षण े लिए प्रोजे्ट टाइगर शुरू िया था। 1900 े बाद अवैध शिार व प्राृति निवास े नष्ट होने ारण बाघों ी जनसँख्या 1,00,000 से कम होकर 4000 से भी कम रह गयी है।
#भारत_ने_2023_में_अंतर्राष्ट्रीय_ओलिंपिक_समिति
#के_सत्र_की_मेजबानी_का_प्रस्ताव_रखा
#27_जून_2019
भारत ने 2023 में मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपि समिति े सत्र ी मेजबानी ा प्रस्ताव रखा है। इस सत्र में 2030 शीतकालीन ओलिंपि खेलों े मेज़बान शहर ा चयन िया जायेगा।
#मुख्य_बिंदु
अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपि समिति े सत्र ा आयोजन वर्ष में एक बार िया जाता है, यह समिति े सदस्यों ी आम सभा होती है।
भारतीय ओलिंपि संघ े अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने 2023 े अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपि समिति े सत्र े लिए प्रस्ताव प्रस्तुत िया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपि समिति े 134वें सत्र ा आयोजन 24 से 26 जून, 2019 े दौरान स्विट्ज़रलैंड े लौसेन में िया गया।
इससे पहले भारत ने अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपि समिति े 86वें सत्र ा आयोजन 1983 में नई दिल्ली में िया था। भारत ने 2026 शीतकालीन खेलों े आयोजन े लिए समिति े सत्र ी मेजबानी ी इच्छा प्रकट ी थी, परन्तु यह मेजबानी बाद में इटली े शहर मिलान ो दी गयी थी।
IBM_ने_34_अरब_डॉलर_में_किया_रेड_हैट
#का_अधिग्रहण
#12_जुलाई_2019
इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन (IBM) ने 34 अरब डॉलर में अमेरिी सॉफ्टवेयर ंपनी रेड हैट ा अधिग्रहण िया। इस अधिग्रहण से IBM ्लाउड बिज़नेस ो मजबूती मिलेगी।
#इंटरनेशनल_बिज़नेस_मशीन (IBM)
इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन (IBM) एक अमेरिी बहु-राष्ट्रीय आईटी ंपनी है, इसकी स्थापना 16 जून, 1911 ी गयी थी। इसका शुरूआती नाम “Computing-Tabulating-Recording Company था, बाद में 1924 में इसका नाम बदलकर IBM कर दिया गया। इसका मुख्यालय न्यूयॉर् े अर्मों में स्थित है। यह ंपनी दुनिया भर े 170 से अधि देशों में ार्य करती है। IBM ंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर े साथ-साथ होस्टिंग तथा ंसल्टिंग सेवा भी प्रदान करती है। इसके अलावा IBM मेनफ़्रेम ंप्यूटर तथा नैनोटे्नोलाजी से भी जुडी हुई है।
#रेड_हैट
रेड हैट एक अमेरिी बहु-राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर ंपनी है, यह उद्योगों ो ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर उत्पाद उपलब्ध करवाती है। रेडहैट े प्रमुख उत्पाद इस प्रकार हैं : Red Hat Enterprise Linux, OpenShift, Red Hat Directory Server, Fedora, Satellite, Red Hat Enterprise, Virtualization, Red Hat Storage Server, CloudForm इत्यादि। इस ंपनी ी स्थापना 1993 में बॉब यंग तथा मार् एविंग द्वारा ी गयी थी।