187K subscribers
3.98K photos
440 videos
2.3K files
6.87K links
राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल


नाम ही काफी है । ☑️


Admin 👉 @RAS_Exam_bot

Official #Rajasthan #RASExam

#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable
Download Telegram
First India News Rajasthan
First India News Rajasthan
@1stIndiaNews

#Jaipur #RAS भर्ती 2018

हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, कोर्ट ने सरकार व आरपीएससी से मांगा जवाब, सुरजन सिंह यादव की याचिका पर हुई सुनवाई, याचिका में कहा गया-'प्री के परिणाम में OBC की कट ऑफ है जनरल से ज्यादा, ऐसे में बड़ी संख्या में ओबीसी अभ्यर्थी हो गए बाहर'
...'याचिका में कोर्ट से की गई गुहार, ऐसे में इन अभ्यर्थियों को बुलाया जाए ओपन कैटेगिरी में'
वरिष्ठ अधिवक्ता आरएन माथुर,अधिवक्ता शोवित झाझरिया ने की पैरवी

🎀🎀🎀🎀🎀
🌷 अंत स्रावी ग्रंथियां 🌷

#RAS_Paper2


ग्रंथि:- शरीर की ऐसी संरचना जो शारीरिक पदार्थों से कुछ नया निर्मित करें ग्रंथि कहलाती है ग्रंथियों में पसीना सीबम तेल दूध विभिन्न प्रकार के एंजाइम तथा हार्मोन का निर्माण हो सकता है

ग्रंथियां मुख्यतः तीन प्रकार की होती है
1 बहिर स्रावी ग्रंथि
2 अंतः स्रावी ग्रंथि तथा
3 मिश्रित ग्रंथि
बहिर स्रावी ग्रंथियां:- ऐसी ग्रंथियां जिनमें अपना स्राव ले जाने के लिए नलिका जैसी संरचना होती है यह अपना स्राव किसी निश्चित स्थान पर अथवा निश्चित अंग पर ले जाते हैं इसलिए इन्हें नलिका युक्त ग्रंथियां भी कहते हैं
उदाहरण स्वरुप स्वेद ग्रंथियां अपना स्राव त्वचा के ऊपर छोड़ देती हैं
दुग्ध ग्रंथियां अपना स्राव स्तनों में लेकर जाती हैं इनका प्रभाव स्थान विशेष पर पड़ता है

अंतः स्रावी ग्रंथियां :- वे ग्रंथियां जिनमें अपना स्राव ले जाने के लिए नलिका जैसी संरचना नहीं होती यह अपना स्राव सीधे रुधिर में छोड़ देते हैं इसलिए इनका प्रभाव संपूर्ण शरीर पर पड़ता है इनसे निकलने वाले स्राव हारमोंस होते हैं
इन ग्रंथियों को नलिका विहीन ग्रंथि अभी कहते हैं

मिश्रित ग्रंथि यह हमारे शरीर में एक ही होती है पेनक्रियाज / अग्नाशय ग्रंथि यह ग्रंथि अंतः स्रावी तथा बहिर स्रावी दोनों ही कार्य करती है इसलिए इसे मिश्रित ग्रंथि कहते हैं
_____________________
विभिन्न प्रकार के बनने वाले प्रश्न👇

प्रश्न = नलिका विहीन ग्रंथि कौन सी होती है
उत्तर अंतः स्रावी ग्रंथि
प्रश्न :- ग्रंथियों द्वारा संपूर्ण शरीर को प्रभावित किया जाता है
उत्तर अंतः स्रावी ग्रंथि

कथन और कारण प्रकार के प्रश्न👇

कथन:: हमारे शरीर में समय के साथ कुछ लक्षण जैसे गंजापन / पसीना बहुत ज्यादा आना आदि प्रकट हो जाती है
कारण:: हमारे शरीर में अंत स्रावी ग्रंथियों द्वारा स्रावित हारमोंस के प्रभाव संपूर्ण शरीर पर होते हैं
A कथन और कारण दोनों सही हैं कारण कथन की सही व्याख्या है
B कारण और कथन दोनों सही है परंतु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है
C कथन सही है कारण गलत है
D कथन गलत है कारण सही है

Cr: चित्रकूट त्रिपाठी
Forwarded from RAS Exam
👆👆👆👆

कैसे करे #RAS मैन्स की तैयारी ?

@RAS_MAINS

🌸RAS रैंक 4 द्वारा टिप्स 🌸
Forwarded from RAS Exam
#RAS_Success

#Topper



RAS 2016 की success story के क्रम में प्रेम चौधरी जी का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है। आपने लगातार दो बार RAS exam में सफलता प्राप्त कर परिवार समाज और हम सभी को गौरवान्वित किया है।
परिचय- प्रेम चौधरी s/o श्री वीरमाराम चौधरी (शिक्षक)
नाम- प्रेम चौधरी
RAS 2016 rank- 92
रोल नंबर- 216621
उम्र - 25 वर्ष
RAS परीक्षा में प्रयास - 2
परीक्षा रैंक पद
1.RAS 2013 470 SSO
2.RAS 2016 92

परीक्षा का माध्यम - हिंदी
मूल निवासी - महावीर नगर , चौहटन , तहसील - चोहटन , जिला -" बाड़मेर

पूर्व चयन- RAS 2013 , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी
कार्य अनुभव - प्रशिक्षु सामाजिक सुरक्षा अधिकारी , पंचायत समिति , पीपाड़ शहर , जोधपुर ।
शैक्षणिक योग्यता-
1. Graduation :B.Tech (Honours): Govt . Engineering College , Bikaner , 2014 ,
2. Post Graduation : MA Geography 2016 , JNVU new campus , Jodhpur , NET/JRF in very first attempt
कोचिंग - RAS 2016 के लिए कोई कोचिंग नहीं , RAS 2013 के लिए Mains की कोचिंग उत्कर्ष , जोधपुर
मार्कशीट - paper1-99
paper2-88
paper3- 81
paper 4- 115
written total -383
interview-63
total-446
@RAS_MAINS
चयन के लिए stratagy-
1. सबसे पहले mains का syllabus लेके , सिलेबस में mentioned topic के अनुसार Matter compile किया ।
2. ‎लगभग पूरा सिलेबस NCERT और RBSE की बुक्स में मिल गया ।
3. ‎यह तय कर लिया कि चयन ही मेरी प्राथमिकता है ना कि ज्ञान प्राप्त करना , इसलिए मुझे वही टॉपिक पढ़ना है , जो सिलेबस में लिख रखा है और उस टॉपिक को जहाँ तक संभव हो NCERT/RBSE की बुक्स में से ही पढ़ना है ।अच्छा मटेरियल आपकी आधी समस्या सुलझा देगा ।
4. ‎जैसे ही तैयारी शुरू की तो तैयारी को गम्भीर बनाने के लिए उसके साथ ही टेस्ट सीरीज जॉइन कर ली और लाइब्रेरी भी जॉइन कर ली (सिविल लाइब्रेरी , जोधपुर )। यह तय कर लिया कि जिस सेक्शन का टेस्ट होगा उसके लिए जितने दिन का गैप मिलेगा उसमें अंतिम 2 दिन revision के होंगे । उससे पहले के सारे दिन अपने हाथ से नोट्स बनाने में लगाये , सारे नोट्स NCERT/ RBSE में से बनाये । पूरे दिन में 2 घण्टे न्यूज़पेपर , करंट अफेयर्स के लिए तय कर दिए ।
5. अब मेरी तैयारी की सबसे मह्त्वपूर्ण बात रही वो है मेरे नोट्स । सारे नोट्स QAF (Question - Answer Format ) में बनाये , बुक्स पढ़ते समय जहाँ भी लगा कि ये question बन सकता है तो वो क्वेश्चन लिखा उसके नीचे उसका आंसर लिखा । इस प्रैक्टिस के 2 फायदे हुए - एक , यह हमारी mains फॉरमेट से मेल खाता है ,तो टॉपिक से यह आईडिया लगने लगे गया कि कितने मार्क्स का क्या क्वेश्चन बन सकता है । दूसरा , revision इतना प्रभावी होता है कि आप क्वेश्चन देखते ही उसका आंसर का फॉरमेट बना देते हो । मतलब Question Answer Forming सरल हो गयी ।
6. ‎पूरे दिन लाइब्रेरी में , सुबह 7 बजे से रात 12 बजे , लाइब्रेरी ही मेरा घर बन गयी थी ।
7. ‎प्रीलिम्स के लिए section वाइज decide कर लें कि इसमें इतने मार्क्स आने चाहिए , जैसे करंट अफेयर्स में इतने पॉलिटी में इतने ।
नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश-
1. लक्ष्य (कितनी रैंक तक आना है) तय करें उसके अनुसार मेहनत करें
2. ‎नियमितता बनी रहे , कम से कम 6 घण्टे प्रतिदिन अध्ययन ।
3. ‎एग्जाम होने तक अध्ययन में किसी भी तरह का विराम ना दें।
4. ‎प्रतिदिन 2 घण्टे अध्ययन के अतिरिक्त कोई कार्य करें , इसमें खाना बनाना , आपकी हॉबी , आउटिंग , खेल , गाने सुनने कुछ भी हो सकता है । 6 से 7 घण्टे की नींद अनिवार्य ।
5. ‎Matter प्रॉपर होना चाहिए , कोई भी टॉपिक सही Reference से पढ़ें (मैंने पूरा syllabus NCERT/RBSE से पढ़ा ,नो Reference बुक नो Guide बुक) । टेस्ट सीरीज जरूर लिखें यह आपकी तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगी , अपनी स्ट्रेटेजी दूसरे के साथ शेयर करें ,यह इसलिए जरूरी है क्योंकि हो सकता है वो आपको कोई अच्छी सलाह दे । written प्रैक्टिस अच्छी से अच्छी हो , Answer Wrting का Proper फॉरमेट mind में रहना चाहिए ।
6. ‎और एक बात जो लगभग Universal Truth है , आपका मुख्य उद्देश्य आपका Effort आपका प्रयास होना चाहिए , result क्या रहेगा यह विश्लेषण एग्जाम के बाद करें ।
7. ‎All the Best , उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।
🌷 अंत स्रावी ग्रंथियां 🌷

#RAS_Paper2


ग्रंथि:- शरीर की ऐसी संरचना जो शारीरिक पदार्थों से कुछ नया निर्मित करें ग्रंथि कहलाती है ग्रंथियों में पसीना सीबम तेल दूध विभिन्न प्रकार के एंजाइम तथा हार्मोन का निर्माण हो सकता है

ग्रंथियां मुख्यतः तीन प्रकार की होती है
1 बहिर स्रावी ग्रंथि
2 अंतः स्रावी ग्रंथि तथा
3 मिश्रित ग्रंथि
बहिर स्रावी ग्रंथियां:- ऐसी ग्रंथियां जिनमें अपना स्राव ले जाने के लिए नलिका जैसी संरचना होती है यह अपना स्राव किसी निश्चित स्थान पर अथवा निश्चित अंग पर ले जाते हैं इसलिए इन्हें नलिका युक्त ग्रंथियां भी कहते हैं
उदाहरण स्वरुप स्वेद ग्रंथियां अपना स्राव त्वचा के ऊपर छोड़ देती हैं
दुग्ध ग्रंथियां अपना स्राव स्तनों में लेकर जाती हैं इनका प्रभाव स्थान विशेष पर पड़ता है

अंतः स्रावी ग्रंथियां :- वे ग्रंथियां जिनमें अपना स्राव ले जाने के लिए नलिका जैसी संरचना नहीं होती यह अपना स्राव सीधे रुधिर में छोड़ देते हैं इसलिए इनका प्रभाव संपूर्ण शरीर पर पड़ता है इनसे निकलने वाले स्राव हारमोंस होते हैं
इन ग्रंथियों को नलिका विहीन ग्रंथि अभी कहते हैं

मिश्रित ग्रंथि यह हमारे शरीर में एक ही होती है पेनक्रियाज / अग्नाशय ग्रंथि यह ग्रंथि अंतः स्रावी तथा बहिर स्रावी दोनों ही कार्य करती है इसलिए इसे मिश्रित ग्रंथि कहते हैं
_____________________
विभिन्न प्रकार के बनने वाले प्रश्न👇

प्रश्न = नलिका विहीन ग्रंथि कौन सी होती है
उत्तर अंतः स्रावी ग्रंथि
प्रश्न :- ग्रंथियों द्वारा संपूर्ण शरीर को प्रभावित किया जाता है
उत्तर अंतः स्रावी ग्रंथि

कथन और कारण प्रकार के प्रश्न👇

कथन:: हमारे शरीर में समय के साथ कुछ लक्षण जैसे गंजापन / पसीना बहुत ज्यादा आना आदि प्रकट हो जाती है
कारण:: हमारे शरीर में अंत स्रावी ग्रंथियों द्वारा स्रावित हारमोंस के प्रभाव संपूर्ण शरीर पर होते हैं
A कथन और कारण दोनों सही हैं कारण कथन की सही व्याख्या है
B कारण और कथन दोनों सही है परंतु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है
C कथन सही है कारण गलत है
D कथन गलत है कारण सही है

Join🔻
@RAS_RPSC_REET_Patwari
#ACB की बड़ी कार्रवाई

आरएएस में सलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थी से लिए जा रहे थे 20 लाख रुपए

बाड़मेर के एक स्कूल प्रिसिंपल को 20 लाख रुपए के साथ दबोचा, साथ ही दो दलालों को पकड़ा।
#RAS में सिलेक्शन नही होने पर पैसे वापिस देने आ रहे थे जयपुर
DG बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्रवाई ।
#8136
आरएएस में सलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थी से लिए जा रहे थे 20 लाख रुपए। एसीबी ने जयपुर में बाड़मेर के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और दो दलालों को रंगे हाथों पकड़ा। अब राजस्थान लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य का नाम भी सामने आएगा।

आरएएस की इंटरव्यू प्रक्रिया पर फिर उठा सवाल।
=======
29 जुलाई को जयपुर में एसीबी ने 20 लाख रुपए की राशि के साथ बाड़मेर के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और दो दलालों को गिरफ्तार किया है। एसीबी के सूत्रों के अनुसार आरएएस 2018 की भर्ती में सिलेक्शन होने के बाद 20 लाख रुपए की राशि रिश्वत के तौर पर दी जा रही थी। सूत्रों के अनुसार स्कूल प्रिंसिपल राजस्थान लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य के संपर्क में था और आयोग के सदस्य के नाम पर ही रिश्वत ली जा रही थी। हालांकि अभी प्रिंसिपल और आयोग के सदस्य के बीच संपर्क होने के सबूत सामने नहीं आए हैं। लेकिन एसीबी इस मामले में गंभीरता के साथ जांच कर रही है। एसीबी के अधिकारियों का मानना है कि आरएएस में सिलेक्शन हो जाने के बाद किसी अभ्यर्थी से इतनी बड़ी राशि लिया जाना अपने आप में गंभीर बात है। यह प्रकरण आरएएस इंटरव्यू की प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाता है। रिश्वतखोरी का यह मामला इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि आरएएस के इंटरव्यू के दौरान भी एसीबी ने आयोग के ही अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर को 23 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। तब सज्जन सिंह ने एसीबी को बताया था कि यह राशि आयोग की सदस्य राजकुमारी गुर्जर और उनके पति रिटायर आईपीएस भैरो सिंह गुर्जर के लिए ली जा रही थी। एसीबी अभी 23 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में जांच कर रही है कि आरएएस के परीक्षा परिणाम में 20 लाख रुपए की रिश्वत का दूसरा मामला सामने आ गया है।

पूर्व में जब एसीबी ने अकाउंटेंट को 23 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया था, तब आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव का कहना था कि इंटरव्यू की प्रक्रिया फुलप्रूफ है और आयोग के किसी भी सदस्य का रिश्वतखोरी से कोई संबंध नहीं है। यदि कोई व्यक्ति किसी सदस्य के नाम पर राशि ले रहा है तो उससे आयोग का कोई सरोकार नहीं है। लेकिन 29 जुलाई को जिस तरह से स्कूल प्रिंसिपल को 20 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है उससे इंटरव्यू प्रक्रिया पर सवाल उठता है। इससे यह भी प्रतीत होता है कि आरएएस में उत्तीर्ण करवाने के लिए अनेक स्तरों पर रिश्वत ली जा रही है। यह रिश्वत सलेक्शन होने के बाद भी अभ्यर्थियों से वसूली जा रही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दो निकट रिश्तेदारों का चयन भी आरएएस 2018 की परीक्षा में हुआ है। इसको लेकर भी प्रदेशभर में सवाल उठाए जा रहे हैं।

ज्वाइन करे 🔻
https://t.me/RAS_RPSC_REET_Rajasthan_Patwari
🏆टॉपर्स की कलम से


#RAS_Success

#Topper


RAS 2016 की success story के क्रम में प्रेम चौधरी जी का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है। आपने लगातार दो बार RAS exam में सफलता प्राप्त कर परिवार समाज और हम सभी को गौरवान्वित किया है।
परिचय- प्रेम चौधरी s/o श्री वीरमाराम चौधरी (शिक्षक)
नाम- प्रेम चौधरी
RAS 2016 rank- 92
रोल नंबर- 216621
उम्र - 25 वर्ष
RAS परीक्षा में प्रयास - 2
परीक्षा रैंक पद
1.RAS 2013 470 SSO
2.RAS 2016 92

परीक्षा का माध्यम - हिंदी
मूल निवासी - महावीर नगर , चौहटन , तहसील - चोहटन , जिला -" बाड़मेर

पूर्व चयन- RAS 2013 , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी
कार्य अनुभव - प्रशिक्षु सामाजिक सुरक्षा अधिकारी , पंचायत समिति , पीपाड़ शहर , जोधपुर ।
शैक्षणिक योग्यता-
1. Graduation :B.Tech (Honours): Govt . Engineering College , Bikaner , 2014 ,
2. Post Graduation : MA Geography 2016 , JNVU new campus , Jodhpur , NET/JRF in very first attempt
कोचिंग - RAS 2016 के लिए कोई कोचिंग नहीं , RAS 2013 के लिए Mains की कोचिंग उत्कर्ष , जोधपुर
मार्कशीट - paper1-99
paper2-88
paper3- 81
paper 4- 115
written total -383
interview-63
total-446
@RAS_MAINS
चयन के लिए stratagy-
1. सबसे पहले mains का syllabus लेके , सिलेबस में mentioned topic के अनुसार Matter compile किया ।
2. ‎लगभग पूरा सिलेबस NCERT और RBSE की बुक्स में मिल गया ।
3. ‎यह तय कर लिया कि चयन ही मेरी प्राथमिकता है ना कि ज्ञान प्राप्त करना , इसलिए मुझे वही टॉपिक पढ़ना है , जो सिलेबस में लिख रखा है और उस टॉपिक को जहाँ तक संभव हो NCERT/RBSE की बुक्स में से ही पढ़ना है ।अच्छा मटेरियल आपकी आधी समस्या सुलझा देगा ।
4. ‎जैसे ही तैयारी शुरू की तो तैयारी को गम्भीर बनाने के लिए उसके साथ ही टेस्ट सीरीज जॉइन कर ली और लाइब्रेरी भी जॉइन कर ली (सिविल लाइब्रेरी , जोधपुर )। यह तय कर लिया कि जिस सेक्शन का टेस्ट होगा उसके लिए जितने दिन का गैप मिलेगा उसमें अंतिम 2 दिन revision के होंगे । उससे पहले के सारे दिन अपने हाथ से नोट्स बनाने में लगाये , सारे नोट्स NCERT/ RBSE में से बनाये । पूरे दिन में 2 घण्टे न्यूज़पेपर , करंट अफेयर्स के लिए तय कर दिए ।
5. अब मेरी तैयारी की सबसे मह्त्वपूर्ण बात रही वो है मेरे नोट्स । सारे नोट्स QAF (Question - Answer Format ) में बनाये , बुक्स पढ़ते समय जहाँ भी लगा कि ये question बन सकता है तो वो क्वेश्चन लिखा उसके नीचे उसका आंसर लिखा । इस प्रैक्टिस के 2 फायदे हुए - एक , यह हमारी mains फॉरमेट से मेल खाता है ,तो टॉपिक से यह आईडिया लगने लगे गया कि कितने मार्क्स का क्या क्वेश्चन बन सकता है । दूसरा , revision इतना प्रभावी होता है कि आप क्वेश्चन देखते ही उसका आंसर का फॉरमेट बना देते हो । मतलब Question Answer Forming सरल हो गयी ।
6. ‎पूरे दिन लाइब्रेरी में , सुबह 7 बजे से रात 12 बजे , लाइब्रेरी ही मेरा घर बन गयी थी ।
7. ‎प्रीलिम्स के लिए section वाइज decide कर लें कि इसमें इतने मार्क्स आने चाहिए , जैसे करंट अफेयर्स में इतने पॉलिटी में इतने ।
नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश-
1. लक्ष्य (कितनी रैंक तक आना है) तय करें उसके अनुसार मेहनत करें
2. ‎नियमितता बनी रहे , कम से कम 6 घण्टे प्रतिदिन अध्ययन ।
3. ‎एग्जाम होने तक अध्ययन में किसी भी तरह का विराम ना दें।
4. ‎प्रतिदिन 2 घण्टे अध्ययन के अतिरिक्त कोई कार्य करें , इसमें खाना बनाना , आपकी हॉबी , आउटिंग , खेल , गाने सुनने कुछ भी हो सकता है । 6 से 7 घण्टे की नींद अनिवार्य ।
5. ‎Matter प्रॉपर होना चाहिए , कोई भी टॉपिक सही Reference से पढ़ें (मैंने पूरा syllabus NCERT/RBSE से पढ़ा ,नो Reference बुक नो Guide बुक) । टेस्ट सीरीज जरूर लिखें यह आपकी तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगी , अपनी स्ट्रेटेजी दूसरे के साथ शेयर करें ,यह इसलिए जरूरी है क्योंकि हो सकता है वो आपको कोई अच्छी सलाह दे । written प्रैक्टिस अच्छी से अच्छी हो , Answer Wrting का Proper फॉरमेट mind में रहना चाहिए ।
6. ‎और एक बात जो लगभग Universal Truth है , आपका मुख्य उद्देश्य आपका Effort आपका प्रयास होना चाहिए , result क्या रहेगा यह विश्लेषण एग्जाम के बाद करें ।
7. ‎All the Best , उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।

पूरी डिटेल के लिए टेलीग्राम पर ज्वाइन करे 👇
https://t.me/+QTIsgrtEsQbqR5sW
राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल : जयपुर प्रजामण्डल (1931) 🔰

(Special RAS MAINS EXAM)

▪️1931 में कर्पूरचन्द पाटनी व जमनालाल बजाज (गाँधीजी का पाँचवाँ पुत्र) के प्रयासों से जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना हुई। जमनालाल बजाज स्वयं को गुलाम न. 4 कहते थे।

▪️( पहले 3 थे - हिंदुस्तान , देशी राजा , सीकर ) 1936 में जयपुर प्रजामण्डल का पुनगर्ठन हुआ और चिरंजी लाल मिश्र अध्यक्ष बने।

▪️1942 को प्रजामण्डल के अध्यक्ष हीरालाल शास्त्री व रियासती प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माइल के बीच जेन्टलमेट्स समझौता हुआ !

▪️जिसमें प्रजामण्डल को भारत छोड़ो आन्दोलन से अलग रखा गया।

▪️यह राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल था।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
राज्य मंत्री (MoS in Modi Cabinet) पार्ट- 2 🔰

1. श्रीपद येसो नाइक - बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री; और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री

2. फग्गनसिंह कुलस्ते - इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री, और ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री

3. प्रहलाद सिंह पटेल - जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री, और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री

4. अश्विनी कुमार चौबे - उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री, और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री

5. अर्जुन राम मेघवाल - संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री, और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री

6. जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री, और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री

7. कृष्ण पाल - विद्युत मंत्रालय में राज्य मंत्री, और भारी उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री

8. दानवे रावसाहेब दादाराव - रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री, कोयला मंत्रालय में राज्य मंत्री, और खान मंत्रालय में राज्य मंत्री

9. रामदास अठावले - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

10. साध्वी निरंजन ज्योति - उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री, और ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री

11. डॉ. संजीव कुमार बाल्यान - मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री

12. नित्यानंद राय - गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री

13. पंकज चौधरी - वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री

14. अनुप्रिया सिंह पटेल - वाणिज्य मंत्रालय में राज्य मंत्री

15. एस. पी. सिंह बघेल - कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री

16. राजीव चंद्रशेखर - कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री, और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री

17. शोभा करंदलाजे - कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

18. भानु प्रताप सिंह वर्मा - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री

19. दर्शन विक्रम जरदोश - कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री

20. वी. मुरलीधरन - विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री

21. मीनाक्षी लेखी - विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री
22. सोम प्रकाश - वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री

23. रेणुका सिंह सरुता - जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री

24. रामेश्वर तेली - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री, और श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री

25. कैलाश चौधरी - कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

26. अन्नपूर्णा देवी - शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

27. ए. नारायणस्वामी - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

28. कौशल किशोर - आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री

29. अजय भट्ट - रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री

30. बी एल वर्मा - उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री, और सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

31. अजय कुमार - गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री

32. देवुसिंह चौहान - संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री

33. भगवंत खुबा - नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री

34. कपिल मोरेश्वर पाटिल - पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री

35. प्रतिमा भौमिक - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

36. डॉ. सुभाष सरकार - शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

37. डॉ. भागवत किशनराव कराड - वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री

38. डॉ. राजकुमार रंजन सिंह - विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

39. डॉ. भारती प्रवीण पवार - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

40. बिश्वेश्वर टुडू - जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री, और जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री

41. शांतनु ठाकुर - बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री

42. डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री, और आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री

43. *जॉन बारला - अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री

44. डॉ. एल. मुरुगन - मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री, और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री

45. निसिथ प्रमाणिक - गृह मंत्रालय में


टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
#RAS_Pre_2023

▪️36वें राष्ट्रीय खेल(2022) - गुजरात

▪️37वें राष्ट्रीय खेल (2023) - गोवा
(शुभंकर - मोगा)

▪️38वें राष्ट्रीय खेल(2024) - उत्तराखंड

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW