Pragya Pravah : Mission IAS PCS
14.8K subscribers
788 photos
1 video
88 files
254 links
💐💐प्रज्ञा प्रवाह💐💐
💐💐मिशन डिप्टी कलेक्टर 💐💐
💐💐पढ़िए वहां, सलेक्शन हों जहां 💐💐
Download Telegram
प्रज्ञा प्रवाह BPSC ग्रुप से जुड़े एवं BPSC मुख्य परीक्षा में सम्मलित हों रहें, आदर्श जी के वचन
Join @PragyaPravah
Pragya Pravah : Mission IAS PCS pinned «ओडिशा PCS मुख्य परीक्षा के उपरांत आज आयोजित बिहार PCS मुख्य परीक्षा में प्रज्ञा प्रवाह द्वारा BPSC ग्रुप में अभ्यास कराएं गए निबन्ध शृंखला में से तीन निबन्ध प्रत्यक्ष रूप से और दो निबन्ध अप्रत्यक्ष रूप से (कुल 05 निबन्ध) प्रश्न पत्र में आएं हैं। प्रज्ञा…»
श्रीआदि_शंकराचार्य_जयन्ती विशेष

दक्षिण-भारत के केरल राज्य के कालडी ग्राम में शिवगुरु दम्पति के घर आदि शंकराचार्य का जन्म हुआ। असाधारण प्रतिभा के धनी शंकराचार्य ने आठ वर्ष की उम्र में ही वेदों के अध्ययन में पारंगतता हासिल कर ली थी।
धार्मिक मान्यता के अनुसार उन्हें भगवान शंकर का अवतार माना जाता है। उनके कृत्यों के आधार पर ही श्रद्धालु लोक ने 'शंकरः शंकरः साक्षात्' अर्थात शंकराचार्य तो साक्षात् भगवान शंकर ही है घोषित किया। सोलहवें वर्ष की उम्र ब्रह्मसूत्र- भाष्य रच कर शंकराचार्य बन गए। विरोध का कारण द्वैत है। अद्वैतवाद के रूप में उन्होंने पूरे संसार को अविरोधी सिद्धांत दिया आइंस्टीन केE=MC स्क्वायर में भी इसी एकतत्त्व की गूंज है. यहां मैं और तुम का ही नहीं, जीव और ब्रह्म का भेद भी मिट जाता है " जीवो ब्रह्मैव नापरः "जीव ब्रह्म ही है उस से पृथक् नहीं। जब भेद नहीं तो भेदभाव कैसा। इस रूप में अद्वैतवाद में जाति,प्रजाति, धर्म , संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा इत्यादि से संबंधित सभी वादों और विवादों का उपशमन है। स्वामी हम तुम एक हैं देखन में हैं दोय। मन से मन को तोलिए कबहुं न दो मन होय..
70th BPSC मुख्य परीक्षा में कल सामान्य हिन्दी एवं निबन्ध प्रश्न पत्र में कुल 05 निबन्ध हमारे Paid Batch से आए थे जिसका साक्ष्य कल आप सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

🔴आज सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र में भी 38+8 कुल 46 नम्बर का same प्रश्न, हमारे द्वारा अभ्यास कराएं गए प्रश्नों से आएं हैं।
🌸🌸


प्रज्ञा प्रवाह टीम की कड़ी मेहनत, अनुभव और लोक सेवा आयोग के परीक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता का साक्षात् परिणाम है कि हमारे द्वारा अभ्यास कराएं गए प्रश्न, प्रश्न पत्र में हूबहू आपको मिलते हैं।


लोक सेवा आयोग स्तरीय, प्रामाणिक संस्थान- प्रज्ञा प्रवाह 💐

💐💐जुड़िए वहां सिलेक्शन हो जहां
💐💐💐


स्क्रीन शॉट आप सभी के अवलोकनार्थ प्रस्तुत हैं 👇👇👇

Join https://t.me/PragyaPravah
27 जुलाई को RO-ARO परीक्षा, सीएम योगी खुद करेंगे निगरानी!

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित होगी।

प्रदेशभर में 2000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करेंगे ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। प्रशासन ने परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।