IBTSINDIA
346 subscribers
231 photos
512 files
1.65K links
www.ibtsindia.com
Official channel of IBTS INSTITUTE with an aim to provide GK, Current Affairs, Articles, Editorials & Study material, all free of cost.
For All Competitive Exams
Download Telegram
Paris Olympic Games 2024 LIVE: Manu Bhaker and Sarabjot Singh clinches the bronze medal in the 10m air pistol mixed team shooting event against South Korea on Day 4 of the Paris Olympics 2024.
Channel photo updated
Paris Olympic 2024 - INDIA'S MEDALS
13 August 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on 12 August 'International Youth Day' is celebrated across the world. 
प्रतिवर्ष 12 अगस्त को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।

➼ Rwanda's President Paul Kagame has been sworn in for his fourth term. 
रवांडा के राष्‍ट्रपति ‘पॉल कागामे’ (Paul Kagame) ने चौथे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली है।

➼ The International Olympic Committee has honoured India's first Olympic gold medalist 'Abhinav Bindra' with the Olympic Order.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ‘अभिनव बिंद्रा’ (Abhinav Bindra) को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया है।

➼ Sikkim's Sanjay Subba, Anita Subba and Jitendra Limbu will represent India at  the 7th ' Heroes International Taekwondo Championship' in Bangkok.
सिक्किम के संजय सुब्बा, अनीता सुब्बा और जितेन्द्र लिंबू बैंकाक में सातवीं ‘हीरोज इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

➼ The first ' Global Women's Kabaddi League' will start in Haryana from the month of September. 
पहली ‘वैश्विक महिला कबड्डी लीग’ सितंबर महीने से हरियाणा में शुरू होगी।

➼ Maharashtra government will deposit the installment of  'Ladki Behan' scheme for the months of July and August in the accounts of the beneficiaries on August 17.
महाराष्ट्र सरकार ‘लाड़की बहिन’ योजना की जुलाई और अगस्त महीने की किस्त 17 अगस्त को लाभार्थियों के खातों में जमा करेगी।

➼ Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts in the  'Mann Ki Baat' programme on All India Radio on August 25 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को आकाशवाणी से ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।

The ' 28th Delhi World Book Fair', being held at Bharat Mandapam in the capital Delhi, concluded on Sunday. 
राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे ‘28वें दिल्‍ली पुस्‍तक मेले’ (New Delhi World Book Fair) का रविवार को समापन हो गया है।

➼ 10 thousand girls have created a world record by presenting Kashmiri folk dance in  the cultural festival 'Kashur Riwaj'organized in Baramulla district of Jammu and Kashmir .
जम्मू-कश्‍मीर के बारामुला जिले में आयोजित सांस्‍कृतिक उत्‍सव ‘कशूर रिवाज’ में 10 हजार युवतियों ने कश्मीरी लोकनृत्य प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

➼ In the third and final match of the T-20 series in women's cricket, Australia defeated India by seven wickets and won the series 3-0. 
महिला क्रिकेट में T-20 श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ‘भारत’ को सात विकेट से हराकर तीन-शून्य से श्रृंखला जीत ली है।

➼ Recently TV Somanathan was appointed as the Cabinet Secretary of India.
हाल ही में भारत के कैबिनेट सचिव के रूप में टीवी सोमनाथन को नियुक्त किया गया।

➼ India was ranked 71st in the medal table at Paris Olympics 2024.
पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक तालिका में भारत का स्थान 71वां था।
🔰भारत की झीलें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 🔰

1. निम्न में से कौन लैगून झील नहीं है ?

A . सांभर झील
B. बेमबनाड
C. पुलीकट
D. चिल्का

Ans - सांभर झील

2. तुल बुल परियोजना किस झील पर है ?


A. वूलर झील
B. कोलेरू झील
C. चिलका झील
D. भीमताल झील

Ans - वूलर झील

3. भारत में विशालतम लैगून निम्न में से कौन सा है ?

A. चिल्का लैगून
B. बम नाथ लैगून
C. कोलेरू लैगून
D. पुलीकट लैगून

Ans - कोलेरू लैगून

4. शालीमार और निशात बाग़ किस झील के किनारे स्थित है ?

A. डल झील
B. चिलका झील
C. लोनार झील
D. वुलर झील

Ans - डल झील

5. पुलिकट झील निम्न में से कहां स्थित है ?

A. तमिलनाडु
B. मध्य प्रदेश
C. केरल
D. उत्तर प्रदेश

Ans - तमिलनाडु

6.पुलीकट क्या है ?


A. खारी झील
B. शुष्क झील
C. लैगून
D. क्रेटर झील

Ans - लैगून

7. भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील कौन-सी है ?

A. वूलर झील
B. चो लामू झील
C. लोनार झील
D. डल झील

Ans - वूलर झील

8. एशिया की सबसे बडी मीठे पानी की कृत्रिम झील कौन-सी है ?


A. उदयपुर, ढेबर झील
B. हिमायत सागर,हैदराबाद
C. कालीवेली ,तमिलनाडु
D. पुलीकट, तमिलनाडु

Ans - उदयपुर, ढेबर झील

9. भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील कौन सी है ?


A. चिल्का झील
B. थोल झील
C. कोडाइकनाल झील
D. साम्भर झील

Ans - चिल्का झील

10. वूलर झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?


A. जम्मू कश्मीर
B. हिमाचल प्रदेश
C. उत्तराखंड
D. आंधप्रदेश

Ans - जम्मू कश्मीर

11. सात ताल झील कहाँ स्थित है ?


A. राजस्थान
B. उत्तराखंड
C. जम्मू कश्मीर
D. तमिलनाडु

Ans - उत्तराखंड

12. सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन-सी है ?

A. इंदिरा सागर झील
B. वुलर झील
C. सांभर झील
D. गोविन्द सागर झील

Ans - इंदिरा सागर झील

13. मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?


A. वुलर झील
B. सांभर झील
C. कोडाइकनाल झील
D. चिल्का झील

Ans - वुलर झील

14. खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?


A. सांभर झील
B. चिल्का झील
C. वुलर झील
D. कोडाइकनाल झील

Ans - सांभर झील

15. सांभर झील किस राज्य में स्थित है ?


A. हिमाचल प्रदेश
B. उत्तराखंड
C. राजस्थान
D. आंधप्रदेश

Ans - राजस्थान

16. चोलामु झील किस राज्य में स्थित है ?


A. उत्तरी सिक्किम
B. पूर्बी सिक्किम
C. उड़ीसा
D. कोई नहीं

Ans - उत्तरी सिक्किम

17. कोलेरू झील कहां पर स्थित है ?


A. उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश
C. आंध्र प्रदेश
D. महाराष्ट्र

Ans - आंध्र प्रदेश

18. गोविंद सागर झील किस राज्य में स्थित है ?


A. पंजाब
B. हिमाचल प्रदेश
C. उत्तर प्रदेश
D. असम

Ans - हिमाचल प्रदेश

19. अद्यार नदी का उदगम कहाँ से होता है ?

A. चेम्बरमबक्कम झील
B. चंद्राताल
C. भीमताल
D. काबरा

Ans - चेम्बरमबक्कम झील

20. ज्वालामुखी उदगार से बनी क्रेटर झील कौन-सी है ?

A. काबरा
B. लोनार
C. भीमताल
D. लोकटक

Ans - लोनार

21. लोकटक झील किस राज्य में स्थित है ?


A. मणिपुर
B. त्रिपुरा
C. मेघालय
D. असम

Ans - मणिपुर
28 August 2024 Current Affairs in English & Hindi



9th India-Brazil Joint CommissionMeeting to discuss key outcomes of G-20 .
जी-20 के प्रमुख परिणामों पर चर्चा के लिए 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक।

➼ WHO launches six-month global plan to combat ampox outbreak.
डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स प्रकोप से निपटने के लिए छह महीने की वैश्विक योजना शुरू की।

The Supreme Court's National Task Force on Safety and Working Conditions of Medical Professionals will meet on 27th August 2024.
चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा और कार्य स्थितियों के लिए 27 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट की राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

➼ The government has prepared to host  the World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) in Goa.
सरकार ने गोवा में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी के लिए तैयार कर ली है।

➼ Recently, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated the Raipur Zonal Unit Office of Narcotics Control Bureau (NCB) in Raipur, Chhattisgarh online.
हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रायपुर आंचलिक इकाई कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

International Mother Teresa Award Ceremony was organized in Dubai.
अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्कार समारोह का आयोजन दुबई में किया गया।

➼ Recently 'Mukhyamantri Sukh Shiksha Yojana' was launched by the Himachal Pradesh state government.
हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना' शुरू की गयी।

UAE will host the ICC Women's T20 World Cup 2024.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी यूएई करेगा।

Harmanpreet Kaur has been made the captain of Team India for the ICC Women's T20 World Cup 2024.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है।
HP Allied Prelims Mock Test 01_ 24KD.pdf
675.2 KB
Practice this Question Paper & for Answer- Key Whatsapp on 9316488822...
IBTSINDIA pinned a file
SSC-GD-Notification-2025.pdf
2.9 MB
SSC GD Recruitment Notification 2025 OUT for 39481 Vacancies at ssc.gov.in: Check Online Application Link, Constable Exam Details
SSC CGL IMPORTANT:


पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र


1. पंचवर्षीय योजना (1951-56)

Ans -कृषि की प्राथमिकता।

2. पंचवर्षीय योजना (1956-61)

Ans -उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।

3. पंचवर्षीय योजना (1961-66)

Ans - कृषि और उद्योग।

4. पंचवर्षीय योजना (1969-74)

Ans -न्याय के साथ गरीबी, विकास का हटाया।

5. वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)

Ans -गरीबी और आत्म निर्भरता का हटाया।

6. पंचवर्षीय योजना (1980-85)

Ans - 5 वीं योजना के रूप में में वही जोरदिया।

7. वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)

Ans -फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता

8. वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)

Ans -रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।

9. वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)

Ans -7 प्रतिशत की विकास दर.

10. वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)

Ans - स्व रोजगार और संसाधनों और विकास।

11. वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)

Ans- व्यापक और तेजी से विकास।

12. वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)

Ans -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता {समग्र विकास} का सुधार।
HP ALLIED OFFICIAL ANSWERKEY
Allied services examans176ca381-ba1c-43e5-ab37-174045091fbd.pdf
200.9 KB
Allied services examans176ca381-ba1c-43e5-ab37-174045091fbd.pdf
17 September 2024 Current Affairs in English & Hindi




➼ Every year on September 16, 'World Ozone Day' is celebrated all over the world. The theme for the year 2024 is  "Ozone for Life" .
हर वर्ष 16 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है। वर्ष 2024 की थीम “जीवन के लिए ओजोन” है।

➼ PM Narendra Modi will inaugurate the ' Global Renewable Energy Investors Summit' and Expo  in Gandhinagar, Gujarat on September 16 .
पीएम नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को गुजरात के गांधीनगर में ‘वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन’ और एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।

➼ Senior IPS officer ' Amrit Mohan Prasad'has been appointed as the Director General of 'Sashastra Seema Bal' (SSB).
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अमृत मोहन प्रसाद’ को ‘सशस्त्र सीमा बल’ (SSB) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

➼ Badminton player ' Anmol Kharb' has won her first senior international title by winning the women's singles match at the Belgium International 2024. 
बैडमिंटन खिलाड़ी ‘अनमोल खरब’ (Anmol Kharb) ने बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में महिला सिंगल्‍स मुकाबला जीतकर अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया है।

➼ National Payment Corporation of India (NPCI) is increasing the payment limit of ' Unified Payment System' (UPI) from one lakh to five lakh from September 15.
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 15 सितंबर से ‘एकीकृत भुगतान व्‍यवस्‍था’ (UPI) की भुगतान सीमा एक लाख से बढाकर पांच लाख कर रही है।

➼ SpaceX Crew ' Polaris Dawn' successfully returned to Earth with four astronauts on September 15 after being in orbit for five days.
स्पेसएक्स क्रू ‘पोलारिस डॉन’ (Polaris Dawn) पांच दिनों तक कक्षा में रहने के बाद 15 सितंबर को चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आया है।

The ' Indian Women Dubai Awards 2024'were presented  in Dubai on 15 September to recognise the achievements of Indian women who have contributed to various fields of excellence in the UAE.
संयुक्‍त अरब अमीरात में उत्‍कृष्‍टता के विभिन्‍न क्षेत्रों में योगदान देने वाली भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों के सम्‍मान में 15 सितंबर को दुबई में ‘भारतीय महिला दुबई पुरस्‍कार 2024’ प्रदान किए गए हैं।

The 'Fourth Global Bio India 2024'conference was successfully concluded in New Delhi on 15 September. It showcased Indian skills in the field of biotechnology. 
‘चौथा ग्‍लोबल जैव इंडिया 2024’ सम्‍मेलन 15 सितंबर को नई दिल्‍ली में सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ है। इसमें जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय कौशल का प्रदर्शन किया गया था।

➼ Union Home and Cooperation Minister Amit Shah has released a commemorative postage stamp on  ' Hindi Diwas ' on 14 September.
‘हिंदी दिवस’
पर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 14 सितंबर को स्मारक डाक टिकट जारी किया है।

➼ India and Argentina held the 7th round of  ' Foreign Office Consultations' (FOC) on 13 September in Buenos Aires.
भारत और अर्जेंटीना ने 13 सितंबर को ब्यूनस आयर्स में ‘विदेश कार्यालय परामर्श’ (FOC) का 7वां दौर आयोजित किया है।

➼  The country's first Namo Bharat Rapid Rail was inaugurated in the state of Gujarat.
देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल का उद्घाटन गुजरात राज्य में किया गया।
Q. इंद्रासन पर्वत चोटी हिमाचल के किस जिले में स्थित है?

कुल्लू

Q.वर्ष 1960 में कौन सा जिला हिमाचल प्रदेश का छठा जिला बना ?

किन्नौर

Q.रॉयल इंडियन नेवी विद्रोह किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था ?

18 फरवरी, 1946

Q. अंतर्राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान सलाहकार समूह का मुख्यालय कहां स्थित है?

France

Q. कांग्रेस ने किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य को अपना मुख्य लक्ष्य घोषित किया था ?

लाहौर अधिवेशन (दिसम्बर 1929)

Q.भारत की सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी कौन सी है?

गोदावरी नदी

Q. दीपवंश किस देश के प्राचीन इतिहास से संबंधित प्रसिद्ध ग्रंथ है ?

श्री  लंका

Q. राष्ट्रीय हरित अधिकरण की स्थापना कब हुई थी ?

2010