Dr Ganpat Singh Rajpurohit
119K subscribers
434 photos
26 videos
151 files
397 links
Download Telegram
ये History Point नाम से जो चैनल है इसका मेरे History point से कोई संबंध नहीं है। इसलिए आप अपने History Point के साथ भ्रमित न होना ।

ये किसी स्टूडेंट का है , जो विभिन्न संस्थाओं का पेड प्रमोशन करके अपना कार्य करते है , इसलिए मुझे यह यहाँ स्पष्ट करना पड़ रहा है , की आप मेरे नाम से इसे न जोड़ना ,मैं किसी का भी paid promotion नहीं करता हूँ ।

कोई भी चैनल चलाने को लेके स्वतंत्र है , मुझे किसी से कोई आपत्ति नहीं है , बस मैं मेरा स्पष्ट करना चाह रहा था।
नॉर्मलाइजेशन की जो प्रक्रिया है यह मेहनती अभ्यर्थियों के लिए कब्रगाह है । इसे किसी भी प्रकार से लागू करना ही अन्याय पूर्ण है। वर्ष 2012 में इस नॉर्मलाइजेशन और स्केलिंग के ख़िलाफ़ हम माननीय उच्च न्यायालय में लड़े थे , परिणाम ये निकला था कि सरकार ने RAS परीक्षा की पूरी प्रणाली बदली और चार कॉमन पेपर किए तब जाकर RAS में इस बीमारी का अंत हुआ ।

अब यह बीमारी कर्मचारी बोर्ड ने अपना ली है , क्यों आप इतने चरण में एग्जाम करवाते है ? फिर कैसे तय करते है की पेपर का लेवल कैसा है ? फिर क्या क्राइटेरिया है की आप कितने अंक बढ़ायेंगे अथवा कम करेंगे ? क्या कोई सीमा है इसकी ?

कितना ही ग़लत सिस्टम बना रखा है , कल पशु परिचर का परिणाम देखकर बड़ा गंदा सा अहसास हुआ । भविष्य में कई परीक्षाओं में यही अन्याय करने वाले है । समय रहते इसका विरोध आवश्यक है , अन्यथा भाग्य के भरोसे है।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
Dr Ganpat Singh Rajpurohit
https://www.rajkirtibooks.com/seminar-registration/public/seminar/register
Reminder:

प्रिय साथियों,
सहायक आचार्य इंटरव्यू वर्कशॉप ( 18 April , जयपुर ) में भाग लेने के इच्छुक साथी 16 April तक रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें , ताकि हमें Booklet प्रिंटिंग संख्या और अन्य व्यवस्थाओं में सुविधा रह सकें । तकरीबन 550 साथी रजिस्ट्रड हो चुके है ।

शुक्रिया ☺️
यूट्यूब कक्षा सूचना :

✔️ राजस्थान समसामयिक भाग कक्षा नियमित चल रही है , आगे भी नियमित रहेगी ।

✔️ NCERT कक्षा नियमित हो नहीं पा रही है , कुछ व्यस्तता के कारण , इस हेतु दिल से क्षमाप्रार्थी हूँ । मई और जून में इसे रेगुलर करूँगा।

✔️ सेकंड ग्रेड फर्स्ट पेपर की अर्थव्यवस्था के टॉपिक की जून में यूट्यूब पर क्लास लूंगा ।

✔️ फर्स्ट ग्रेड फर्स्ट पेपर के समसामयिक का मैटर तैयार कर रहा हूँ , मई सेकंड सप्ताह में 5-7 क्लास लेके इसको बढ़िया कर लेंगे ।

शुक्रिया 🤩
इतिहास सहायक आचार्य साक्षात्कार हेतु आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का जयपुर में सफल आयोजन हुआ । साक्षात्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों का बेहद शुक्रिया की आप ने भरोसा जताया , उम्मीद हैं आपका वर्कशॉप में आना सार्थक रहा होगा ।

धन्यवाद प्रिय साथियों❤️
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
कल के इंटरव्यू सेमिनार की कुछ झलकियां । जल्द पूर्ण वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होगा ।
सबका शुक्रिया , आपके इस प्रेम से अभिभूत हूँ ❤️
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के फॉर्म संशोधन और फॉर्म विड्रो का विंडो ओपन हुआ हैं। फॉर्म विड्रो को लेके कुछ अभ्यर्थी कन्फ़्यूज़न में है की हमें विड्रो करना चाहिए या नहीं , तो आपके मार्गदर्शनार्थ बताना चाहूँगा कि-

1. जो अभ्यर्थी परास्नातक ( मास्टर डिग्री ) के अंतिम वर्ष में अपियर हो चुके है , न परीक्षा हुई न परिणाम आया हो , विड्रो करने की आवश्यकता नहीं है ।

2. ऐसे अभ्यर्थी जो परास्नातक के प्रथम वर्ष में है , जिनके अंतिम वर्ष में प्रवेश नहीं हुआ है वो विड्रो कर दें ।

3. फर्स्ट ग्रेड फॉर्म भरने की आखिरी तारीख तक अगर प्रथम वर्ष का परिणाम नहीं आया था , वो भी फॉर्म विड्रो कर दें । हालांकि कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के अभ्यर्थियों पर यह लागू नहीं है क्योंकि कोटा ओपन में प्रथम वर्ष के परिणाम के बिना ही अंतिम वर्ष के फॉर्म भरवा दिए जाते है।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
हाड़ौती अंचल का आभार ❤️

आपके इस प्रेम से अभिभूत हूँ ।
बहुत शुक्रिया 🌹