Dr Ganpat Singh Rajpurohit
120K subscribers
435 photos
26 videos
152 files
399 links
Download Telegram
यूट्यूब कक्षा सूचना :

✔️ राजस्थान समसामयिक भाग कक्षा नियमित चल रही है , आगे भी नियमित रहेगी ।

✔️ NCERT कक्षा नियमित हो नहीं पा रही है , कुछ व्यस्तता के कारण , इस हेतु दिल से क्षमाप्रार्थी हूँ । मई और जून में इसे रेगुलर करूँगा।

✔️ सेकंड ग्रेड फर्स्ट पेपर की अर्थव्यवस्था के टॉपिक की जून में यूट्यूब पर क्लास लूंगा ।

✔️ फर्स्ट ग्रेड फर्स्ट पेपर के समसामयिक का मैटर तैयार कर रहा हूँ , मई सेकंड सप्ताह में 5-7 क्लास लेके इसको बढ़िया कर लेंगे ।

शुक्रिया 🤩
इतिहास सहायक आचार्य साक्षात्कार हेतु आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का जयपुर में सफल आयोजन हुआ । साक्षात्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों का बेहद शुक्रिया की आप ने भरोसा जताया , उम्मीद हैं आपका वर्कशॉप में आना सार्थक रहा होगा ।

धन्यवाद प्रिय साथियों❤️
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
कल के इंटरव्यू सेमिनार की कुछ झलकियां । जल्द पूर्ण वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होगा ।
सबका शुक्रिया , आपके इस प्रेम से अभिभूत हूँ ❤️
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के फॉर्म संशोधन और फॉर्म विड्रो का विंडो ओपन हुआ हैं। फॉर्म विड्रो को लेके कुछ अभ्यर्थी कन्फ़्यूज़न में है की हमें विड्रो करना चाहिए या नहीं , तो आपके मार्गदर्शनार्थ बताना चाहूँगा कि-

1. जो अभ्यर्थी परास्नातक ( मास्टर डिग्री ) के अंतिम वर्ष में अपियर हो चुके है , न परीक्षा हुई न परिणाम आया हो , विड्रो करने की आवश्यकता नहीं है ।

2. ऐसे अभ्यर्थी जो परास्नातक के प्रथम वर्ष में है , जिनके अंतिम वर्ष में प्रवेश नहीं हुआ है वो विड्रो कर दें ।

3. फर्स्ट ग्रेड फॉर्म भरने की आखिरी तारीख तक अगर प्रथम वर्ष का परिणाम नहीं आया था , वो भी फॉर्म विड्रो कर दें । हालांकि कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के अभ्यर्थियों पर यह लागू नहीं है क्योंकि कोटा ओपन में प्रथम वर्ष के परिणाम के बिना ही अंतिम वर्ष के फॉर्म भरवा दिए जाते है।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
हाड़ौती अंचल का आभार ❤️

आपके इस प्रेम से अभिभूत हूँ ।
बहुत शुक्रिया 🌹
जय नारायण विश्वविद्यालय,जोधपुर में अंबेडकर अध्ययन केंद्र और अनुसूचित जाति- जनजाति एवं शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित डॉ बी आर अंबेडकर एवं भारत का संविधान @ 75 वर्ष विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में एक रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लेना और इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिला ।

आचार्यजनों और शोधार्थियों के समक्ष विचार रखना , मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा । कभी सोचा नहीं था कि मेरे जैसा एक औसत छात्र इस प्रकार के बड़े मंच पर अपनी उपस्थिति देगा । यह कल्पनातीत है । बड़े भाई,अजीज मित्र,अंबेडकर अध्ययन केंद्र के निदेशक और राष्ट्रीय संगोष्ठी के सचिव डॉ दिनेश जी गहलोत (असिस्टेंट प्रोफेसर जेएनवीयू,जोधपुर) का आभार कि उन्होंने मुझे इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में आमंत्रित कर लाभान्वित किया ।

हर एक उपलब्धि मेरे इस भरोसे को पुष्ट करती जा रही है कि अपने कार्य को अगर सिद्दत से करते है तो सफलता उम्मीद से अधिक मिलती है । बस ईमानदारी से अपने कर्म करते जाओ , आप हर दिन स्वयं को बेहतर करते जाएँ और स्वयं को सदैव शोधार्थी के रूप में रखते हुए सीखते जाएँगे तो हर मंजिल आपकी है ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
सूचना :

✔️जयपुर में आयोजित हुई इतिहास वर्कशॉप का वीडियो कल सुबह अपलोड कर दिया जाएगा।
✔️ 27 तारीख को समसामयिक का वीडियो ( राजस्थान की शिक्षा विभाग की योजनाएं और कार्यक्रम ) अपलोड किया जाएगा ।
✔️ कोटा में आयोजित ज्ञानोदय 2.0 का वीडियो 30 तारीख़ को अपलोड करने का प्रयास रहेगा। ।

शुक्रिया प्रिय साथियों ❤️
अगर आप हर दिन नकारात्मक विचारों से घिरे रहेंगे , हर दिन किसी के ख़िलाफ़ ज़हर उगलेंगे , हर किसी को अपने से कमतर सिद्ध करने के प्रयास करेंगे और हर दिन अपना महिमामण्डन में लगे रहेंगे तो आपका औरा ( आभा) ऐसा बन जाएगा कि जो आप कर रहे है हर व्यक्ति आपको फिर उसी दृष्टिकोण से देखेगा । आप लगभग हास्यविनोद का पात्र बनकर रह जाएँगे ।

हमें बेहद सकारात्मक और खुशमिज़ाज रहना चाहिए , किसी को भी कमतर सिद्ध करने के वाहियात प्रयास करने , ज़हर उगलने और ख़ुद के महिमामंडन से बचना चाहिए , इससे आपका औरा सकारात्मक रहेगा और लोग आपसे प्रेरित होंगे । लोग आपसे जुड़ना पसंद करेंगे । आपकी प्रभावी छवि लोगों के मन मस्तिष्क में स्थापित होगी । यह बात मैं हर दिन जीवन में लागू करने का प्रयास करता आ रहा हूँ , और मुझे बड़ा अच्छा सा लगता है ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
कभी एकांत में बैठना चाहे वो रात्रि में छत पर बैठना हो या गाँव में पहाड़ के किसी पत्थर पर बैठ जाना या मरुस्थल के धोरे पर या अपने खेत में पेड़ की छाँव में , मगर बैठना ज़रूर । फिर फ़ोन साइड में रखकर सोचना ख़ुद के वर्तमान, भूत और भविष्य के बारे में । आप सच्चाई के बहुत क़रीब पाओगे ख़ुद को । क्योंकि झूठ तो कृत्रिमता के कारण आता है प्राकृतिक मानव तो सच्चा था, और एकांत प्राकृतिक मानव पैदा करता है ।

एकांत आपको अपने लक्ष्यों के प्रति गंभीर बनाएगा , आपको रिज़र्व बनाएगा । आपको अपने वजूद से परिचित करवाएगा । आप क्या है, क्या हो सकते हो और क्या थे ? से वाक़िफ़ करवाएगा । आपको चिन्तनशील बनायेगा । मुझे जब भी कोई निर्णय लेना होता था या आज भी कोई निर्णय लेना होता है मैं कुछ समय एकांत में चला जाता हूँ । यहाँ तक की हर दिन कुछ समय एकांत में व्यतीत करता हूँ । यही वो समय होता है जब व्यक्ति का ख़ुद से साक्षात्कार होता है ।

इस भौतिकतावाद की इस दुनियाँ के प्रतिस्पर्धा के इस दौर में भागदौड़ भरी ज़िंदगी लिए मशीनी मानव को आज एकांत की बहुत आवश्यकता है । इसे अकेलापन न समझें । अकेलापन तो अधूरापन हैं , फ्रस्ट्रेशन हैं , दर्द है । वहीं एकांत तो पूर्णता है ।

✍️डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
19 जून ,2019 को यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया , लगभग 6 वर्ष हो गए मुझे यूट्यूब पर आये। विद्यार्थियों को निर्णय निर्माण में मार्गदर्शन करने , विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु ध्यान रखने योग्य बातें बताने , सामग्री चयन में मदद करने, समसामयिक और NCERT जैसे सामग्री युक्त वीडियो के साथ साथ जीवन निर्माण और व्यक्तित्व विकास की बातें भी यूट्यूब पर की , इस हेतु तक़रीबन 270 वीडियो अपलोड किए ।

इन वर्षों में आपका खूब प्रेम , स्नेह मिला । आपने मेरे पर जो भरोसा किया है , मैं उसे सदैव बनायें रखूँगा । हालाँकि कई बार बेहद कठोर और कड़वा बोलता हूँ , मगर मेरे दृष्टिकोण में वो सत्यता होती है जो आपके लिए औषधि है ।

आज आपका यह परिवार पूरे 4 लाख ( 4,00,000) सदस्यों का हो गया है । आप सभी सदस्य अपनी इच्छा और मन से जुड़े है , मैंने कभी किसी को भी यह कहकर मजबूर नहीं किया कि “ मेरा चैनल लाइक करो , शेयर करो , सब्सक्राइब करो “ । अतः सभी सदस्य इस परिवार के मजबूत स्तंभ है।

आपका यह चैनल कभी आपको निराश नहीं करेगा । आपकी हर शंका -उलझन के समाधान और पथप्रदर्शन हेतु सेवार्थ रहेगा । साथ ही जटिल विषयों की विषयवस्तु की कक्षाएं भी अब बढ़ती जाएगी । हालांकि व्यस्तताओं के कारण कई बार लेट अवश्य होता हूँ मगर वादा पूर्ण अवश्य कर लेता हूँ ।

बहुत शुक्रिया ❤️