अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं को लेके , कल एक वीडियो जारी करूँगा , या फिर लाइव आ जाऊँगा । 🙏🥰 जल्दी सूचना दे दूँगा ।
REET 2025: समग्र जानकारी और रणनीति | Dr. Ganpat Singh Rajpurohit
https://youtu.be/KT4KxIh80w0
https://youtu.be/KT4KxIh80w0
YouTube
REET 2025: समग्र जानकारी और रणनीति | Dr. Ganpat Singh Rajpurohit
Telegram: https://t.me/Ganpatsinghraj89
Facebook :https://www.facebook.com/ganpat.singh.10
Twitter : https://twitter.com/ganpatsingh1
Please Like, Share and Subscribe of my channel and press the bell icon for future video updates.
Facebook :https://www.facebook.com/ganpat.singh.10
Twitter : https://twitter.com/ganpatsingh1
Please Like, Share and Subscribe of my channel and press the bell icon for future video updates.
862FEB183739480DA415B050A6BA994A.pdf
6 MB
आयोग ने 2200 पद जारी किए है , व्याख्याता हेतु । काफ़ी निराशाजनक है । उम्मीद है ये पद बढ़ेंगे । पिछली सरकार के वही पद जारी किए जो पहले से थे। इस सरकार की तरफ़ से कोई ऐड नहीं हुए , उम्मीद है आगे ऐड करेंगे ।
प्रिय विद्यार्थियों,
✔️ अधिक उतावलापन नहीं रखना है , उपचुनाव का दबाव है कि भर्तियाँ अब सभी जारी की जा रही है , और डीपीसी के बाद सीट बढ़ने के पूरे ही आसार है, बेहतर होता सरकार DPC करके ही ये भर्ती जारी करती , इस उतावलेपन में सब अभ्यर्थी निर्णय निर्माण के संकट में फँस गए ।
✔️ मनोविज्ञान को पहले पेपर में प्रबंधन के साथ किया है, वहीं शिक्षाशास्त्र व आईसीटी को द्वितीय पेपर में रखा है । इस प्रकार मनोविज्ञान का वेटेज कम कर दिया है । दोनों पेपर में अलग अलग 40% का नियम यथावत है।
✔️ 5 नवंबर से फॉर्म शुरू होंगे , आप अपनी गति से तैयारी जारी रखें । कम पद देखकर अपना निर्णय मत बदलना , परीक्षा में एक साल का समय आराम से लगेगा ।
✔️ 01 जनवरी 2025 को जो ओवरेज हो रहे थे , उनको एक साल आयु की छूट दी है , राजस्थानी विषय में यह छूट 3 साल दी है , क्योंकि 2018 के बाद इसके पद आए नहीं थे ।
✔️ राजनीति विज्ञान , पंजाबी , भौतिक विज्ञान जैसे विषयों के बैकलॉग पद ( SC/ST ) अधिक है।
ख़ुद पर भरोसा करके पढ़ते रहें , जो होना है होकर रहेगा । ज़्यादा चिंता करने से कुछ नहीं होगा, कुछ दिनों में सब बातें आपके पक्ष में होने वाली है तिथि और पद दोनों ।
: इस विषय पर लाइव रहने का प्रयास करूँगा जल्द :
✍️डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
ख़ुद पर भरोसा करके पढ़ते रहें , जो होना है होकर रहेगा । ज़्यादा चिंता करने से कुछ नहीं होगा, कुछ दिनों में सब बातें आपके पक्ष में होने वाली है तिथि और पद दोनों ।
: इस विषय पर लाइव रहने का प्रयास करूँगा जल्द :
✍️डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
व्याख्याता परीक्षा 2025 की तैयारी किस तरह बेहतरीन मैनेज हो , विषय पर आज एक वीडियो अपलोड करूँगा ☺️। साथ ही इतिहास विषय हेतु अलग से एक वीडियो जारी करूँगा ।
✍️
✍️
बेपरवाह जरूर रहा हूँ , लापरवाह नहीं रहा । परवाह हमेशा करता हूँ , किसकी ? उसकी जिसकी करनी चाहिए थी , किसकी करनी चाहिए ? ये सदैव मन कह देता है , और मन वैसा ही संकेत करता है जैसी आपकी सोच है , और सोच निर्भर करती है कि आपके संस्कार कैसे है ! संस्कारों का पोषण परिवार , साथियों और जीवन अनुभवों से बनते है । हम उसी का रिफ्लेक्शन होते है 🥰
आप सभी की माँग को ध्यान में रखते हुए । सभी 6 टेस्ट सेंटर पर टेस्ट का टाइम 12:00 बजे कर दिया है । साथ ही संस्कृत शिक्षा विभाग व्याख्याता का पेपर 17 एवं 18 को है , इस कारण 17 को आयोजित होने वाला टेस्ट आगामी किसी निर्धारित किसी दिवस को करवाया जाएगा ।
आप ऑफलाइन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है । आईकार्ड अगले टेस्ट के दिन दिया जाएगा । बाक़ी सूचनाएँ आपको केंद्र वॉर बनायें गए ह्वाट्सऐप ग्रुप पर दी जाएगी । 👍
आप ऑफलाइन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है । आईकार्ड अगले टेस्ट के दिन दिया जाएगा । बाक़ी सूचनाएँ आपको केंद्र वॉर बनायें गए ह्वाट्सऐप ग्रुप पर दी जाएगी । 👍
TEST RESULT (ONLINE & OFFLINE).pdf
756.4 KB
रविवार को इतिहास विषय का टेस्ट राज्यभर के 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ , जिसमें तक़रीबन 1685 ( 928 offline & 757) अभ्यर्थियों ने 12-2 बजे के मध्य टेस्ट दिया । मैंने जब इनके परिणाम की पीडीएफ देखी तो नोटिस किया कि 65% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या महज 37 है । अर्थात् 2 प्रतिशत अभ्यर्थी ही गंभीर है । जबकि पेपर का स्तर सामान्य था , जैसा आयोग ने अभी कॉलेज एंड स्कूल व्याख्याता में रखा था। शुल्क देने के बाद भी 350 अभ्यर्थियों ने तो टेस्ट भी दिया नहीं ।
हम कोर्स और किताबों का ढेर लगा लेते है , मगर सिद्दत से पढ़ते नहीं हैं, हम लाइब्रेरी , कोचिंग में निरर्थक बहस का हिस्सा बनकर समय बर्बाद कर लेते है , मगर अपनी अध्ययन सामग्री का बारंबार न रिवीजन करते है न ठीक से अभ्यास करते है । हम दुनियाँ को ज्ञान देते है , मगर ख़ुद को ज्ञान रूपी दुनिया में स्थापित करना नहीं चाहते । फिर कहाँ से चयन होंगे ? मानते है पोस्ट कम है , हम भी तो कहाँ गंभीर तैयारी में है ?
घर छोड़कर बाहर बैठे अभ्यर्थी से सिर्फ़ इतना कहूँगा की ख़ुद से सवाल करना की आप किस उद्देश्य से यहाँ आए है और क्या कर रहे है ? क्या आपकी उम्र ठहरी हुई है की बढ़ेगी नहीं ? क्या आप जो कर रहे है , उसके लिए घर वाले आपके लिए खरी कमाई का पैसा भेज रहे है ? कहने को बहुत कुछ है बस समझ जाना ।
परिणाम की पीडीएफ साथ में है ।
हम कोर्स और किताबों का ढेर लगा लेते है , मगर सिद्दत से पढ़ते नहीं हैं, हम लाइब्रेरी , कोचिंग में निरर्थक बहस का हिस्सा बनकर समय बर्बाद कर लेते है , मगर अपनी अध्ययन सामग्री का बारंबार न रिवीजन करते है न ठीक से अभ्यास करते है । हम दुनियाँ को ज्ञान देते है , मगर ख़ुद को ज्ञान रूपी दुनिया में स्थापित करना नहीं चाहते । फिर कहाँ से चयन होंगे ? मानते है पोस्ट कम है , हम भी तो कहाँ गंभीर तैयारी में है ?
घर छोड़कर बाहर बैठे अभ्यर्थी से सिर्फ़ इतना कहूँगा की ख़ुद से सवाल करना की आप किस उद्देश्य से यहाँ आए है और क्या कर रहे है ? क्या आपकी उम्र ठहरी हुई है की बढ़ेगी नहीं ? क्या आप जो कर रहे है , उसके लिए घर वाले आपके लिए खरी कमाई का पैसा भेज रहे है ? कहने को बहुत कुछ है बस समझ जाना ।
परिणाम की पीडीएफ साथ में है ।
कल अर्थात 15 तारीख को सूरतगढ़ (श्री गंगानगर ) जाना हुआ , वहाँ जी ज्ञानोदय नाम से मार्गदर्शन सेमिनार रखा गया था , तो इस क्रम में अभ्यर्थियों से वार्ता की । एक शिक्षक के लिए उनके शिष्यों का ये प्रेम अद्भुत है । मैं सूरतगढ़ के प्रेम से अभिभूत हूँ । कल पूरे दिन ने कुल 8 जगह संबोधन दिए , हज़ारों अभ्यर्थियों से रूबरू हुआ । उनको सुना , जाना , समझा और समझाया । फिर रात्रि में चल दिए वापस ।
इसका वीडियो जल्द अपलोड करेंगे यूट्यूब पर ।
बहुत आभार प्रिय शिष्यों ❤️
संलग्न कल की तस्वीरें ।
इसका वीडियो जल्द अपलोड करेंगे यूट्यूब पर ।
बहुत आभार प्रिय शिष्यों ❤️
संलग्न कल की तस्वीरें ।
DocScanner 18 Nov 2024 6-29 pm-merged.pdf
3 MB
यह आज आयोजित हुई संस्कृत शिक्षा विभाग का व्याख्याता परीक्षा का इतिहास विषय का पेपर है । इस के पाठ्यक्रम के 4-5 टॉपिक सामान्य शिक्षा से अलग है ।
कल प्रूफ सहित सलूशन यूट्यूब पर करवाऊँगा ।
कल प्रूफ सहित सलूशन यूट्यूब पर करवाऊँगा ।
SCHOOL LECTURER EXAM (SANS. EDU.) - 2024 | Paper Solution | Second Paper - HISTORY | साक्ष्य सहित
https://youtu.be/oHdQspfVmqg
https://youtu.be/oHdQspfVmqg
YouTube
SCHOOL LECTURER EXAM (SANS. EDU.) - 2024 | Paper Solution | Second Paper - HISTORY | साक्ष्य सहित
Telegram: https://t.me/Ganpatsinghraj89
Facebook :https://www.facebook.com/ganpat.singh.10
Twitter : https://twitter.com/ganpatsingh1
Please Like, Share and Subscribe of my channel and press the bell icon for future video updates.
Facebook :https://www.facebook.com/ganpat.singh.10
Twitter : https://twitter.com/ganpatsingh1
Please Like, Share and Subscribe of my channel and press the bell icon for future video updates.