Dr Ganpat Singh Rajpurohit
119K subscribers
434 photos
26 videos
151 files
399 links
Download Telegram
सलाह …

कल जब RAS प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित हुई , तब से कई अभ्यर्थी संदेश कर चुके है कि सर “कौनसी कोचिंग करूँ , कौनसी टेस्ट सीरीज जॉइन करूँ ? । मुझे उन अभ्यर्थियों पर बड़ी दया सी आती है जो इस प्रकार के मासूम सवाल पूछते है ।

यदि कोचिंग करने का मानस हो तो कोचिंग तभी करें जब परीक्षा को कम से कम 12 महीने से अधिक समय हो , ताकि विषय वस्तु को ठीक से समझने में , सामग्री को रिवीजन में पर्याप्त समय मिलें। परीक्षा से ठीक पहले कोचिंग जॉइन करना मूर्खता हो जाती है । कोचिंग हमेशा ऑफ सीजन में लेनी चाहिए ताकि फ़ुरसत से बिना दबाव के सामग्री तैयार कर सकें ।

परीक्षा से 4-5 महीने पहले तो एक अभ्यर्थी को अपनी सामग्री के साथ एकांत पकड़ लेना चाहिए , और सप्ताह के एकाध बार बाहर आकर टेस्ट दे देना चाहिए ताकि अभ्यास होता रहे ।

इसलिए मैं सदैव कहता हूँ कि भर्ती का इंतज़ार किए बिना अपनी तैयारी को धार देते रहे ताकि भर्ती आने और परीक्षा की तिथि घोषित हो जाने के बाद कोचिंग और गाइड का पूछना न पड़ें ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
RAS 2024 की विज्ञप्ति जारी होने से दो बातें क्लियर हो गई हैं -

1. SI भर्ती को RAS के साथ करवाया जाएगा , यह खंडन हो चुका है क्योंकि RAS के विज्ञप्ति में ऐसा कुछ नहीं हैं;

2. पूर्व में एक ख़बर वायरल हुई थी कि “भर्ती परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक आपकी पात्रता पूर्ण होनी चाहिए”, एक पोस्ट के माध्यम से मैंने इसका खंडन भी किया था । RAS की विज्ञप्ति के साथ यह स्पष्ट हो गया कि खबर फेक थी ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
आजकल जब SOG बड़े लोगों को उठा रही है तब ग़लत तरीक़े से सिस्टम में आये हुए कई नक़लचियों और उनके आकाओं की नींदें उड़ी हुई है , बहुत तनाव में जीवन जी रहे है , कहीं कोई इस संबंध में लिखता है तो बड़े भय से उसको पढ़ा जा रहा होगा, SOG की हर गतिविधि पर चुपके से नज़र डाले हुए है ,न उनको चैन है न सफलता को जश्न मना पा रहे न जी पा रहे है , उनका ये दर्द अव्यक्त है, कहीं अभिव्यक्त करके दर्द हल्का भी नहीं कर सकते , हमेशा भय में जीवन में जी रहे है कि क्या पता कब उनको उठा लिया जाए!

दरअसल ये तो सामान्य सज़ा है । अभी भारी सज़ा के लिए भी तैयार रहना चाहिए , जो कभी न कभी किसी न किसी रूप में मिलेगी अवश्य ही। याद रखना कर्म लौटकर आते है , चाहे अच्छे किए है या बुरे, ये कभी पीछा नहीं छोड़ेंगे ।

इसलिए कई बार कहता हूँ ईमानदारी से मेहनत करके हासिल कीजिए , मेहनत से प्राप्त पद आपको सुकून और शांति देगा , आपको मुँह छुपाना नहीं पड़ेगा । अगर मेहनत से मुमकिन नहीं होता है तब कोई दूसरा कार्य कर लीजिए , और हाँ मेहनत से जो भी मिलेगा शानदार मिलेगा ☺️

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
Dr Ganpat Singh Rajpurohit
कल से अभ्यर्थियों के संदेश मिल रहे है कि वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याता भर्ती की अभ्यर्थना आयोग के पास पहुँची है ! क्या यह खबर प्रामाणिक है ? इसकी प्रामाणिकता का तो मुझे कोई अंदाज़ा नहीं है , मगर अनुभव आधारित आँकलन आपसे साझा कर सकता हूँ , यह अभ्यर्थना की खबर…
एक RTI के जवाब में RPSC कह रही है कि 4 सितंबर तक हमारे पास व्याख्याता भर्ती अभ्यर्थना नहीं आयी है । यही बात मैंने आपको 24 अगस्त के लेख में कही थी कि आप भटकाव न रखें लोग इम्प्रैशन के चक्कर में कुछ भी लिख लेते हैं। हालाँकि अभ्यर्थना भी आएगी और भर्ती भी आयेगी और परीक्षा -पारदर्शिता - परिणाम - नियुक्ति तक सब प्रक्रिया भी होगी ।
बस आप स्वयं से पूछना की आप परीक्षा के लिए तैयार है ??
आज असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ( संस्कृत शिक्षा ) इतिहास का पेपर आयोजित हो रहा है ।कल शाम को इसका डिटेल से सलूशन वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा ।

☺️
DocScanner Sep 12, 2024 12-06 PM.pdf
13.2 MB
सहायक आचार्य , इतिहास ( संस्कृत शिक्षा ) का प्रथम प्रश्न पत्र है । आप सिद्दत से देखें । आज शाम तक यूट्यूब सलूशन डालने का प्रयास करूँगा ।
DocScanner Sep 12, 2024 6-13 PM.pdf
14.1 MB
12 सितंबर को आयोजित हुए ,सहायक आचार्य , इतिहास विषय ( संस्कृत शिक्षा ) का द्वितीय प्रश्न पत्र है । आप सिद्दत से देखें । आज शाम तक यूट्यूब सलूशन डालने का प्रयास करूँगा ।
L2 अध्यापक भर्ती की कुंजी रिवाइज करने और पुनः परिणाम आने की बोर्ड की योजना चल रही हैं। कई चयनित अध्यापक थोड़े परेशान है की कहीं हमें सेवा से बाहर तो नहीं होना पड़ेगा अगर रिवाइज रिजल्ट में बाहर हो जाते है तो , हाँ अगर रिवाइज कुंजी में कोई बाहर होता है और प्रोबेशन चल रहा हो तो वो चयनित सेवा से बाहर किया जा सकता है मगर यहाँ कुछ और भी विकल्प रहते है -
१. सरकार छाया पद नीति बनाकर उनकी सेवा भी सुरक्षित कर लेगी और नये चयनित को नियुक्ति भी दे देगी । अधिकांश मामलों में सरकार यही कदम उठाती है ।

२. अगर सरकार छाया पद सृजित न करें तो चयनित के पास कोर्ट जाकर स्टे लाने का भी विकल्प रहेगा , और स्टे अवधि में राजनीतिक और मीडिया दबाव बनाकर छाया पद नीति हेतु सरकार को प्रेशर किया जा सकता है । कई दफ़ा कोर्ट कोर्ट छाया पद सृजित करने का आदेश सरकार को दे देती है ।

मेरा इंट्यूशन कह रहा है कि पहला विकल्प अपनाया जाएगा ☺️

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
व्याख्याता भर्ती में कितने पद रहेंगे ? कोई 2400 पदों पर तो कोई 17000 पदों पर दावा कर रहा है , इन सबको लेके अभ्यर्थी कुछ दिनों से निरंतर संदेश भेज रहे है ।

हालाँकि मुझे इसके बारे में कोई आधिकारिक खबर नहीं है न ही मेरे पास कोई सूत्र हैं। हाँ इतना अवश्य है कि मेरा इंट्यूशन है कि कुल 6500-7000 के मध्य पद रहेंगे। इसके पीछे मेरे अपने कुछ तर्क है कारण है ।

भर्ती भी आएगी , अच्छी संख्या में पद भी आयेंगे , बस आप अपने लेवल पर तैयार रहना । एक साल है आपके पास ☺️

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
जैसे जैसे सीखते जातें है वैसे वैसे अज्ञानता का अहसास होता जाता है , अज्ञानता को दूर करने हेतु अवधारणाओं की गहराई में जाने का और प्रयास करते है , तब कुछ और नया सीखने को मिल जाता है , और फिर अज्ञानता का अहसास हो जाता है । ज्ञान पिपासा बढ़ती जाती हैं, व्यक्ति , ज्ञान की गहराई में और अधिक चला जाना चाहता है । यही अध्ययन - अध्यापन की ख़ूबसूरती है ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
“अभ्यर्थी द्वारा सामग्री चयन “ विषय पर कल एक वीडियो अपलोड करूँगा , जिसमें पुस्तकें,गाइड , नोट्स व कोचिंग इत्यादि पर मेरे अनुभव साझा करूँगा ✍️☺️
https://youtu.be/_FKuBelErdk?si=kJ0-StJ19pdmUzbP

महज 5 मिनट का यह वीडियो आपको इतिहास के उस झरोखे की ओर ले जाएगा , जो आपको लंदन में आयोजित द्वितीय गोलमेज सम्मेलन के दर्शन करवा सकें ।

यह मेरे सक्सेस पॉइंट विद्यालय के बच्चे है , जो अपनी भूमिका इतना बखूबी निभा रहे जैसे महान गांधी , डॉ अंबेडकर, जिन्हा और सरोजिनी नायडू ने निभाई थी ।

विद्यालय की पूरी टीम को धन्यवाद की बच्चों में इस तरह करके सीखने के मोटो के साथ सृजनशीलता का संचार कर रहे ।

✍️
अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं को लेके , कल एक वीडियो जारी करूँगा , या फिर लाइव आ जाऊँगा । 🙏🥰 जल्दी सूचना दे दूँगा ।