– FIFA क्लब वर्ल्ड कप कब : 14 जून से 13 जुलाई 2025
– कुल टीम : 36
– कुल मैच: 63
प्रमुख योग्य टीमें
– यूरोप (UEFA): रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, बायर्न म्यूनिख, चेल्सी, PSG आदि
– दक्षिण अमेरिका (CONMEBOL): पामेइरस, फ्लेमेंगो, फ्लूमिनेंस, रिवर प्लेट, बोका जूनियर्स
– उत्तरी अमेरिका (CONCACAF): LAFC, पचुका, सिएटल साउंडर्स, मोंटेरे
– एशिया (AFC): अल-हिलाल, उरावा रेड्स, अल अइन
– अफ्रीका (CAF): अल-अहली, ममेलोडी संडाउंस, विदाद
– ओशिनिया (OFC): ऑकलैंड सिटी
– मेजबान क्लब: इंटर मियामी
फाइनल और सेमीफाइनल: मेटलाइफ स्टेडियम, न्यू जर्सी (82,500 दर्शक क्षमता)
नोट – अगला फीफा विश्व कप 2026 में आयोजित किया जाएगा, जिसकी संयुक्त मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको करेंगे। यह टूर्नामेंट 11 जून से 19 जुलाई 2026 तक आयोजित होगा।
– कुल टीम : 36
– कुल मैच: 63
प्रमुख योग्य टीमें
– यूरोप (UEFA): रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, बायर्न म्यूनिख, चेल्सी, PSG आदि
– दक्षिण अमेरिका (CONMEBOL): पामेइरस, फ्लेमेंगो, फ्लूमिनेंस, रिवर प्लेट, बोका जूनियर्स
– उत्तरी अमेरिका (CONCACAF): LAFC, पचुका, सिएटल साउंडर्स, मोंटेरे
– एशिया (AFC): अल-हिलाल, उरावा रेड्स, अल अइन
– अफ्रीका (CAF): अल-अहली, ममेलोडी संडाउंस, विदाद
– ओशिनिया (OFC): ऑकलैंड सिटी
– मेजबान क्लब: इंटर मियामी
फाइनल और सेमीफाइनल: मेटलाइफ स्टेडियम, न्यू जर्सी (82,500 दर्शक क्षमता)
नोट – अगला फीफा विश्व कप 2026 में आयोजित किया जाएगा, जिसकी संयुक्त मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको करेंगे। यह टूर्नामेंट 11 जून से 19 जुलाई 2026 तक आयोजित होगा।
विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
31%
17 जून
40%
16 जून
25%
15 जून
4%
14 जून
वर्ष 2025 की थीम
– भूमि को पुनः स्थापित करें। अवसरों को अनलॉक करें
– Restore the Land. Unlock the Opportunities
– इस दिन की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से सूखे से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढाने के लिए की गई थी।
– पिछले दो दशकों (डब्ल्यूएमओ 2021) की तुलना में 2000 के बाद से सूखे की संख्या में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
– भूमि को पुनः स्थापित करें। अवसरों को अनलॉक करें
– Restore the Land. Unlock the Opportunities
– इस दिन की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से सूखे से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढाने के लिए की गई थी।
– पिछले दो दशकों (डब्ल्यूएमओ 2021) की तुलना में 2000 के बाद से सूखे की संख्या में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मेटा ने भारत का नया मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया?
Anonymous Quiz
5%
विवेक वर्मा
72%
अरुण श्रीनिवास
18%
रॉबर्ट फिलिप
5%
राकेश डिसूजा
– मेटा ने अरुण श्रीनिवास को नया प्रबंध निदेशक और भारत का प्रमुख नियुक्त किया है।
– वह इससे पहले भारत में मेटा के विज्ञापन व्यवसाय का नेतृत्व कर रहे थे।
– मेटा CEO : मार्क जुकरबर्ग
– वह इससे पहले भारत में मेटा के विज्ञापन व्यवसाय का नेतृत्व कर रहे थे।
– मेटा CEO : मार्क जुकरबर्ग
UAV ‘रुद्रास्त्र’ को किसने विकसित किया है, जिसका सफल परीक्षण सेना ने किया?
Anonymous Quiz
36%
अडाणी डिफेंस एवं एयरोस्पेस
16%
BEL
42%
SDAL
7%
HAL
– ‘रुद्रास्त्र’ (Rudrastra) एक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (VTOL) UAV है।
– इंडियन आर्मी ने जून 2025 में इसका परीक्षण राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में हुआ।
– कुल रेंज: 170 किमी (जिसमें लॉयटरिंग समय भी शामिल है)
– उड़ान समय: अधिकतम 1.5 घंटे
– वारहेड : एयरबर्स्ट गोला-बारूद से लैस और एंटी-पर्सनल (मानव लक्ष्य) हमलों में प्रभावी
SDAL के बारे में
– सोलर एयरोस्पेस एंड डिफेंस लिमिटेड (SDAL) सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकियों, विशेष रूप से विस्फोटकों, युद्ध सामग्री और मानव रहित प्रणालियों के क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है।
– एसडीएएल ने नागास्त्र-1 लोइटरिंग म्यूनिशन विकसित किया है तथा नागास्त्र-2 और नागास्त्र-3 जैसे अधिक उन्नत संस्करणों पर काम कर रहा है।
– उन्होंने स्काईरूट एयरोस्पेस के विक्रम-1 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के लिए तीसरे चरण का रॉकेट मोटर भी विकसित किया।
– इंडियन आर्मी ने जून 2025 में इसका परीक्षण राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में हुआ।
– कुल रेंज: 170 किमी (जिसमें लॉयटरिंग समय भी शामिल है)
– उड़ान समय: अधिकतम 1.5 घंटे
– वारहेड : एयरबर्स्ट गोला-बारूद से लैस और एंटी-पर्सनल (मानव लक्ष्य) हमलों में प्रभावी
SDAL के बारे में
– सोलर एयरोस्पेस एंड डिफेंस लिमिटेड (SDAL) सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकियों, विशेष रूप से विस्फोटकों, युद्ध सामग्री और मानव रहित प्रणालियों के क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है।
– एसडीएएल ने नागास्त्र-1 लोइटरिंग म्यूनिशन विकसित किया है तथा नागास्त्र-2 और नागास्त्र-3 जैसे अधिक उन्नत संस्करणों पर काम कर रहा है।
– उन्होंने स्काईरूट एयरोस्पेस के विक्रम-1 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के लिए तीसरे चरण का रॉकेट मोटर भी विकसित किया।
Forwarded from Current Adda ️- करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi प्रश्न Quiz Questions Online करंट Series Mock Tests SSC UPSC Railway Bank
किसी भी दिन का करंट अफेयर्स टेस्ट दीजिए बस एक क्लिक पर ✅
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://www.testtak.com/p/current-affairs.html
https://www.testtak.com/p/current-affairs.html
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://www.testtak.com/p/current-affairs.html
https://www.testtak.com/p/current-affairs.html
Test Tak - Online Tests | Quiz | Mock Tests | Test Series
Test Tak - Online Tests | Quiz | Mock Tests | Test Series: Current Affairs - करंट अफेयर्स - Quiz Test - Today Daily Top MCQs -…
Test Tak’s Daily Current Affairs Test / Quiz 2025 is published daily with Multiple Choice (MCQs) / Objective Current Affairs Questions and Answers.
गृह मंत्रालय ने कितने चरण (फेज) में जातीय जनगणना के लिए नोटिफिकेशन जारी किया?
Anonymous Quiz
6%
एक
53%
दो
32%
तीन
8%
चार
– देश में आजादी के बाद यह पहली जातीय जनगणना होगी। इससे पहले 1931 में जातीय जनगणना हुई थी।
फेज वन और टू में इन राज्यों में जनगणना
– पहले फेज की शुरुआत 1 अक्टूबर 2026 से होगी।
इसमें 4 पहाड़ी राज्य- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं।
– 1 मार्च 2027 से दूसरा फेज शुरू होगा। इसमें देश के बाकी राज्यों में जनगणना शुरू होगी।
डिजिटल माध्यम से होगी जनगणना
– गृह मंत्रालय ने कहा कि आगामी जनगणना मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए डिजिटल माध्यम से की जाएगी, जहां लोगों को स्व-गणना का प्रावधान भी उपलब्ध कराया जाएगा।
– जाति जनगणना से पहले केंद्र सरकार जातियों की सूची बनाएगी, ताकि सुनियोजित डेटा इक्ट्ठा हो।
– जातियों पर राजनीतिक सहमति के लिए इसे सर्वदलीय बैठक में भी रखा जाएगा।
– जातियों की मान्य सूची जरूरी है, क्योंकि अनुसूचित जाति और जनजाति तो गिनती में हैं। लेकिन अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों पर असमंजस है।
– देश में जनगणना की प्रक्रिया 2026 में शुरू होने की संभावना है।
2011 में आंकड़े जारी नहीं हुए
– मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 2011 में सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना करवाई गई थी।
– इसे ग्रामीण विकास मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने करवाया था।
– हालांकि इस सर्वेक्षण के आंकड़े कभी भी सार्वजनिक नहीं किए गए।
– ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर इसके SC-ST हाउसहोल्ड के आंकड़े ही जारी किए गए हैं।
– नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2023 में सबसे पहले जाति जनगणना की मांग की थी।
जनगणना फॉर्म में 29 कॉलम
– 2011 तक जनगणना फॉर्म में कुल 29 कॉलम होते थे। इनमें नाम, पता, व्यवसाय, शिक्षा, रोजगार और माइग्रेशन जैसे सवालों के साथ केवल SC और ST कैटेगरी से ताल्लुक रखने को रिकॉर्ड किया जाता था।
– अब जाति जनगणना के लिए इसमें एक्स्ट्रा कॉलम जोड़े जा सकते हैं।
पिछली जनगणना 2011 में हुई थी
– देश में पिछली जनगणना वर्ष 2011 में हुई थी। इसे हर 10 साल में किया जाता है।
– इस हिसाब से 2021 में अगली जनगणना होनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था।
फेज वन और टू में इन राज्यों में जनगणना
– पहले फेज की शुरुआत 1 अक्टूबर 2026 से होगी।
इसमें 4 पहाड़ी राज्य- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं।
– 1 मार्च 2027 से दूसरा फेज शुरू होगा। इसमें देश के बाकी राज्यों में जनगणना शुरू होगी।
डिजिटल माध्यम से होगी जनगणना
– गृह मंत्रालय ने कहा कि आगामी जनगणना मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए डिजिटल माध्यम से की जाएगी, जहां लोगों को स्व-गणना का प्रावधान भी उपलब्ध कराया जाएगा।
– जाति जनगणना से पहले केंद्र सरकार जातियों की सूची बनाएगी, ताकि सुनियोजित डेटा इक्ट्ठा हो।
– जातियों पर राजनीतिक सहमति के लिए इसे सर्वदलीय बैठक में भी रखा जाएगा।
– जातियों की मान्य सूची जरूरी है, क्योंकि अनुसूचित जाति और जनजाति तो गिनती में हैं। लेकिन अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों पर असमंजस है।
– देश में जनगणना की प्रक्रिया 2026 में शुरू होने की संभावना है।
2011 में आंकड़े जारी नहीं हुए
– मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 2011 में सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना करवाई गई थी।
– इसे ग्रामीण विकास मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने करवाया था।
– हालांकि इस सर्वेक्षण के आंकड़े कभी भी सार्वजनिक नहीं किए गए।
– ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर इसके SC-ST हाउसहोल्ड के आंकड़े ही जारी किए गए हैं।
– नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2023 में सबसे पहले जाति जनगणना की मांग की थी।
जनगणना फॉर्म में 29 कॉलम
– 2011 तक जनगणना फॉर्म में कुल 29 कॉलम होते थे। इनमें नाम, पता, व्यवसाय, शिक्षा, रोजगार और माइग्रेशन जैसे सवालों के साथ केवल SC और ST कैटेगरी से ताल्लुक रखने को रिकॉर्ड किया जाता था।
– अब जाति जनगणना के लिए इसमें एक्स्ट्रा कॉलम जोड़े जा सकते हैं।
पिछली जनगणना 2011 में हुई थी
– देश में पिछली जनगणना वर्ष 2011 में हुई थी। इसे हर 10 साल में किया जाता है।
– इस हिसाब से 2021 में अगली जनगणना होनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था।
भारत ने चार साल बाद जून 2025 में किसे उत्तर कोरिया में अगला राजदूत नियुक्त किया?
Anonymous Quiz
43%
अलीआवती लॉन्गकुमेर
22%
बी. मुथम्मा
32%
विक्रम दोराईस्वामी
2%
रुचिरा कंबोज
– अलीआवती 2008 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं।
– यह नियुक्ति भारत और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक संवाद को फिर से सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
– अभी अलीआवती पैराग्वे में भारतीय दूतावास के प्रभारी है।
– भारत ने 2 जुलाई 2021 को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में अपना दूतावास बंद कर दिया था। इसकी वजह कोविड-19 महामारी से संबंधित व्यवधान था।
– उस वक्त वहां अतुल गोतसुर्वे बतौर राजदूत तैनात थे।
– इससे पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का पालन करने के लिए 2017 में उत्तर कोरिया के साथ सभी व्यापार रोक दिए थे, लेकिन राजनयिक संबंध नहीं तोड़े। यह रिश्ता रणनीतिक चिंताओं, खासकर पाकिस्तान के मिसाइल विकास कार्यक्रम को प्योंगयांग के ऐतिहासिक समर्थन से जुड़ा है।
– उत्तर कोरिया चीन पर निर्भर है।
तानाशाह: किम जोंग उनआबादी: 26.5 मिलियन (2024)
मुद्रा: उत्तर कोरियाई वॉनभाषा: कोरियाई
पड़ोसी देश: चीन, रूस और कोरिया!
– यह नियुक्ति भारत और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक संवाद को फिर से सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
– अभी अलीआवती पैराग्वे में भारतीय दूतावास के प्रभारी है।
– भारत ने 2 जुलाई 2021 को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में अपना दूतावास बंद कर दिया था। इसकी वजह कोविड-19 महामारी से संबंधित व्यवधान था।
– उस वक्त वहां अतुल गोतसुर्वे बतौर राजदूत तैनात थे।
– इससे पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का पालन करने के लिए 2017 में उत्तर कोरिया के साथ सभी व्यापार रोक दिए थे, लेकिन राजनयिक संबंध नहीं तोड़े। यह रिश्ता रणनीतिक चिंताओं, खासकर पाकिस्तान के मिसाइल विकास कार्यक्रम को प्योंगयांग के ऐतिहासिक समर्थन से जुड़ा है।
– उत्तर कोरिया चीन पर निर्भर है।
तानाशाह: किम जोंग उनआबादी: 26.5 मिलियन (2024)
मुद्रा: उत्तर कोरियाई वॉनभाषा: कोरियाई
पड़ोसी देश: चीन, रूस और कोरिया!
किस देश की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है?
Anonymous Quiz
25%
ऑस्ट्रेलिया
19%
भारत
50%
न्यूजीलैंड
5%
इंग्लैंड
– न्यूजीलैंड विमेंस की कप्तान सोफी डिवाइन ने 17 जून 2025 को वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की।
– 35 वर्षीय सोफी डिवाइन T-20 खेलती रहेंगी।
– डिवाइन ने वनडे में 2006 में डेबयू किया था।
– उनके नाम 8 वनडे शतक हैं। 152 मैच खेले जिसमें 3990 रन बनाए और 107 विकेट लिए।
– 35 वर्षीय सोफी डिवाइन T-20 खेलती रहेंगी।
– डिवाइन ने वनडे में 2006 में डेबयू किया था।
– उनके नाम 8 वनडे शतक हैं। 152 मैच खेले जिसमें 3990 रन बनाए और 107 विकेट लिए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 की विजेता टीम कौन रही?
Anonymous Quiz
9%
न्यूजीलैंड
14%
इंग्लैंड
24%
ऑस्ट्रेलिया
53%
साउथ अफ्रीका
– साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने ‘चोकर्स’ का दाग आखिरकार हटाकर ‘वर्ल्ड चैंपियन’ का टैग हासिल कर लिया।
– 14 जून 2025 को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में तीनों फॉर्मेट में 8 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये खिताब जीता।
– साउथ अफ्रीका ने 282 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
– साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम ने 136 रन बनाए, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 66 रन की पारी खेली।
– साउथ अफ्रीका क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना है।
– इतना ही नहीं, टीम ने 27 साल के बाद कोई ICC टूर्नामेंट जीता है।
– टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
– 14 जून 2025 को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में तीनों फॉर्मेट में 8 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये खिताब जीता।
– साउथ अफ्रीका ने 282 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
– साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम ने 136 रन बनाए, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 66 रन की पारी खेली।
– साउथ अफ्रीका क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना है।
– इतना ही नहीं, टीम ने 27 साल के बाद कोई ICC टूर्नामेंट जीता है।
– टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने किस कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव किए हैं?
Anonymous Quiz
25%
बाउंड्री के अंदर कैच पकड़ने
45%
बाउंड्री पर कैच पकड़ने
26%
विकेट कीपर के कैच पकड़ने
5%
बॉलर के कैच पकड़ने
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब
– मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए नियम बनाती है।
– 1993 तक, एमसीसी क्रिकेट के लिए वैश्विक शासी निकाय था, लेकिन अब वह नियमों और खेल भावना का संरक्षक है।
– ICC नियमों को लागू करता है, लेकिन वे एमसीसी द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।
– मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव किए हैं।
– ये बाउंड्री से बाहर जाकर बॉल उछालने पर लिए जाने वाले कैच से संबंधित हैं।
– यह बदलाव MCC अक्टूबर 2026 से शामिल करेगा।
– जबकि ICC ने 17 जून 2025 से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच में यह नियम लागू कर दिया है।
बाउंड्री के बाहर बॉल उछाली तो 2 कंडीशन रहेंगी
– पहली- पहले कई मौकों पर बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी हवा में जा रही गेंद को एक बार बाउंड्री के अंदर रहते हुए उछाल देते थे, फिर बाउंड्री पार करके हवा में उछाल देते थे और बाउंड्री के अंदर आकर कैच ले लेते थे। अब इसे कैच नहीं माना जाएगा और बल्लेबाज को रन मिलेगा।
– दूसरी- किसी खिलाड़ी ने बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलकर बॉल अंदर फेंकी, फिर दूसरे खिलाड़ी ने कैच किया तो यह तभी मान्य होगा जब बॉल उछालने वाला खिलाड़ी भी बाउंड्री के अंदर हो।
बिग बैश लीग में बाउंड्री कैच पर उठा था सवाल
– 2023 में बिग बैश लीग (BBL) में माइकल नेसेर ने बाउंड्री पर एक कैच पकड़ा था, जिस पर सवाल उठे थे। इसके बाद ही ICC ने मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) को कैच के नियमों की समीक्षा करने के लिए कहा था।
– नेसेर के कैच के बारे में बताते हुए MCC ने कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले “बनी हॉप” किया।
– बनी हॉप मतलब जब कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाने के बाद हवा में उछलकर गेंद को अंदर फेंककर कैच पकड़ता है।
– हालांकि यह नियम के मुताबिक था, लेकिन नोट में कहा गया कि ऐसा लगा कि हकीकत में फील्डर ने बाउंड्री के काफी बाहर जाकर गेंद को उछाला और फिर कैच लिया था।
2020 में भी उठा था सवाल
– वर्ष 2020 में BBL में हॉबर्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान भी मैथ्यू वेड के बाउंड्री पर कैच आउट होने को लेकर सवाल उठे थे। – दरअसल पहली पारी में हॉबर्ट हरिकेंस के कप्तान वेड ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री पर शॉट खेल दिया।
– बाउंड्री पर खड़े ब्रिसबेन हीट के मैट रैनशॉ ने हवा में उड़कर गेंद को अंदर की ओर फेंक दिया, जिसे उनके साथी खिलाड़ी टॉम बंटन ने कैच कर लिया।
– थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। हालांकि मैट रैनशॉ बाउंड्री के बाहर ही गिर गए।
– इस कैच को लेकर भी सवाल उठे थे।
– मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए नियम बनाती है।
– 1993 तक, एमसीसी क्रिकेट के लिए वैश्विक शासी निकाय था, लेकिन अब वह नियमों और खेल भावना का संरक्षक है।
– ICC नियमों को लागू करता है, लेकिन वे एमसीसी द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।
– मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव किए हैं।
– ये बाउंड्री से बाहर जाकर बॉल उछालने पर लिए जाने वाले कैच से संबंधित हैं।
– यह बदलाव MCC अक्टूबर 2026 से शामिल करेगा।
– जबकि ICC ने 17 जून 2025 से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच में यह नियम लागू कर दिया है।
बाउंड्री के बाहर बॉल उछाली तो 2 कंडीशन रहेंगी
– पहली- पहले कई मौकों पर बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी हवा में जा रही गेंद को एक बार बाउंड्री के अंदर रहते हुए उछाल देते थे, फिर बाउंड्री पार करके हवा में उछाल देते थे और बाउंड्री के अंदर आकर कैच ले लेते थे। अब इसे कैच नहीं माना जाएगा और बल्लेबाज को रन मिलेगा।
– दूसरी- किसी खिलाड़ी ने बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलकर बॉल अंदर फेंकी, फिर दूसरे खिलाड़ी ने कैच किया तो यह तभी मान्य होगा जब बॉल उछालने वाला खिलाड़ी भी बाउंड्री के अंदर हो।
बिग बैश लीग में बाउंड्री कैच पर उठा था सवाल
– 2023 में बिग बैश लीग (BBL) में माइकल नेसेर ने बाउंड्री पर एक कैच पकड़ा था, जिस पर सवाल उठे थे। इसके बाद ही ICC ने मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) को कैच के नियमों की समीक्षा करने के लिए कहा था।
– नेसेर के कैच के बारे में बताते हुए MCC ने कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले “बनी हॉप” किया।
– बनी हॉप मतलब जब कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाने के बाद हवा में उछलकर गेंद को अंदर फेंककर कैच पकड़ता है।
– हालांकि यह नियम के मुताबिक था, लेकिन नोट में कहा गया कि ऐसा लगा कि हकीकत में फील्डर ने बाउंड्री के काफी बाहर जाकर गेंद को उछाला और फिर कैच लिया था।
2020 में भी उठा था सवाल
– वर्ष 2020 में BBL में हॉबर्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान भी मैथ्यू वेड के बाउंड्री पर कैच आउट होने को लेकर सवाल उठे थे। – दरअसल पहली पारी में हॉबर्ट हरिकेंस के कप्तान वेड ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री पर शॉट खेल दिया।
– बाउंड्री पर खड़े ब्रिसबेन हीट के मैट रैनशॉ ने हवा में उड़कर गेंद को अंदर की ओर फेंक दिया, जिसे उनके साथी खिलाड़ी टॉम बंटन ने कैच कर लिया।
– थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। हालांकि मैट रैनशॉ बाउंड्री के बाहर ही गिर गए।
– इस कैच को लेकर भी सवाल उठे थे।
सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी (टिकाऊ पाककला) डे कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
11%
18 June
48%
19 June
27%
20 June
15%
21 June