CSJM University Kanpur
6.22K subscribers
84 photos
2 videos
13 files
56 links
Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर

👨🏻‍🎓👩🏻‍🎓 CSJMU News Updates Channel 👩🏻‍💼👨🏻‍💼
Unofficial
#CSJMU #CSJMUniversity #CCJMUniversityKanpur

Admin Id:-👉 @Vivekshakya563
Download Telegram
📢 महत्वपूर्ण सूचना | CSJMU

एलएलबी तृतीय सेमेस्टर (NON-NEP) से संबंधित छात्रों (7 अंकों वाले रोल नंबर) का परिणाम जारी कर दिया गया है। सभी छात्र अपना परिणाम दिए गए लिंक पर चेक कर सकते हैं

🔗 परिणाम देखने के लिए लिंक: https://results.csjmu.ac.in/webpages/resultviewlogin.aspx

साथ ही, LLB एवं BALLB सम सेमेस्टर के बैक पेपर तथा परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
वर्तमान में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 मई 2025 निर्धारित की गई है।

🔗 सभी छात्र समय रहते अपना परीक्षा फॉर्म पूर्ण करें और भविष्य की किसी असुविधा से बचें।
Regarding_2024_25_LLB_II,_IV,_VI_AND_BALLB_II,_IV,_VI,_VIII,_X_Semester.pdf
1.3 MB
LLB and BALLB सम सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम जारी
महत्वपूर्ण सूचना:🔉🔉

बी.एससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (NEP) के AI FOR Science (VOC 163) विषय की परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी।

विस्तृत जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करके देखें:👉
https://universitytak.in/csjmu-b-sc-ai-for-science-voc-163/
सत्र 2024-25 के एलएल०बी० एवं बी०ए०एलएल०बी० पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर परीक्षाओं हेतु परीक्षा फार्म सब्मिशन एवं परीक्षा शुल्क जमा किये जाने के सम्बन्ध में।
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
List of Exam Centers of Agriculture Even Semester Exam, 2024-25 for District Hardoi, Raibareily, Sitapur and Lakhimpur Khiri
🎉 बधाई हो CSJM University Kanpur परिवार! 🎉
💥 6000+ सदस्य पूरे हुए! 💥
आप सभी के अटूट विश्वास, सक्रिय सहयोग, और लगातार सहभागिता के लिए हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
यह टेलीग्राम चैनल दिनांक 9 अप्रैल 2025 को शुरू किया गया था, एक ही उद्देश्य के साथ—
छात्रों तक विश्वविद्यालय से जुड़ी सबसे विश्वसनीय और तेज़ अपडेट पहुँचाना, जैसे कि:
📚 लेटेस्ट Exam Schemes
📝 Admit Card Updates
📢 Official Notifications
📅 Time Table
Results
आपके सहयोग से यह प्रयास दिन-ब-दिन और सशक्त होता जा रहा है।
यह उपलब्धि आपके भरोसे और प्यार की एक मिसाल है।
आप भी जुड़ें, और अपने दोस्तों को भी जोड़ें –
👉 https://t.me/CSJMUniversity_kanpur
आइए, मिलकर बनाएं एक जागरूक, सहयोगी और सशक्त विद्यार्थी समुदाय!

सादर,

(चैनल संचालक)
455298wzkgifw2 (1).pdf
2.2 MB
विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 की एलएल०बी० द्वित्तीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर तथा बी०ए०एलएल०बी० द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम्, अष्टम एवं दशम सेमेस्टर की परीक्षायें दिनांक 27.05.2025 से प्रारम्भ होनी है। उक्त परीक्षाओं हेतु नोडल केन्द्रों/परीक्षा केन्द्रों की सूची निर्गत कर दी गयी है,
जो की यहाँ संलग्न है..

परीक्षा कार्यक्रम - 👉 https://t.me/CSJMUniversity_kanpur/217
Que:- विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन से किसको फायदा होता है?

Answer Emoji से ही देना है.

छात्रों को -----👍

शिक्षकों को -------❤️

विश्वविद्यालय को------🔥

सभी को-------------🙏

👇 👇 👇 👇
सत्र 2024-25 के एलएल०बी० एवं बी०ए०एलएल०बी० पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर परीक्षाओं हेतु परीक्षा फार्म सब्मिशन एवं परीक्षा शुल्क जमा किये जाने के सम्बन्ध में।
Regarding 2024-25 LLB VI Sem. Revised Scheme 24-05.pdf
589.3 KB
Regarding 2024-25 LLB VI Sem. Revised Scheme
महत्वपूर्ण सूचना (LLB /BALLB कोर्स के लिए )🔉🔉

सभी सम्बन्धित महाविद्यालयों एवं छात्र-छात्राओं को अवगत कराना है कि विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यार्थियों के अनुरोध पर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के LLB द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर तथा BALLB द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम, अष्टम एवं दशम सेमेस्टर के संस्थागत, भूतपूर्व एवं बैक पेपर परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26.05.2025 को अपराह्न 02:00 बजे तक बढ़ा दी गई है।
अतः सभी सम्बन्धित महाविद्यालयों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से छात्र-छात्राओं को इस सूचना से अवगत कराते हुए यह सुनिश्चित करें कि वे निर्धारित अंतिम तिथि तक अपने परीक्षा फॉर्म भरने एवं शुल्क भरने की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें।

कृपया ध्यान दें:
यह अंतिम अवसर है। इसके पश्चात अंतिम तिथि में किसी प्रकार का कोई और विस्तार नहीं किया जाएगा। अतः समयसीमा का पूर्णतः पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।
Que:- विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रश्नों का स्तर क्या रहा?

Answer Emoji से ही देना है:

सरल---------👍

सामान्य--------❤️

कठिन----------🔥

अभी परीक्षा प्रारम्भ नहीं हुई---------🙏

👇 👇 👇 👇