CDP Notes Baal Vikas Shiksha Manovigyan शिक्षा मनोविज्ञान और बाल विकास CTET UPTET SUPERTET Child Psychology And Development
18K subscribers
27 photos
55 files
35 links
CDP Notes
☑️ Shiksha Manovigyan PDF
Previous Year Question Paper
शिक्षा मनोविज्ञान और बाल विकास

Ads - @Jyoti_SK
Download Telegram
निम्नलिखित में से किस चरण में बच्चे अपने सहपीर समूह के सक्रिय सदस्य बनते हैं?
Anonymous Quiz
41%
किशोरावस्था
18%
वयस्कावस्था
38%
प्राथमिक बच्चों का बचपन
4%
बचपन
बच्चों के बौद्धिक विकास के चार विभिन्न चरणों की पहचान किसने की है?
Anonymous Quiz
23%
कोहलबर्ग
19%
एरिक्सन
12%
स्किनर
45%
पियाजे
बच्चों के बौद्धिक विकास के चार विभिन्न चरणों की पहचान किसने की है?
Anonymous Quiz
20%
कोहलबर्ग
24%
एरिक्सन
13%
स्किनर
42%
पियाजे
CDP Previous Year Questions

1. सीखने के नियम किसने दिए हैं ?
Ans ➺ थार्नडाइक ने

2. बच्चे का सबसे पहला शिक्षक कौन होता है ?
Ans ➺ माता

3. भाषा में अर्थ की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
Ans ➺ रूपिम

4. अधिकांश बालक अपनी मातृभाषा किस आयु तक सीख लेते हैं ?
Ans ➺ 6 वर्ष की आयु में

5. दूसरे वर्ष के अंत तक शिशु का शब्द भंडार कितना हो जाता है ?
Ans ➺ 100 शब्द

6. सामान्य बुद्धि बालक प्रायः किस अवस्था में बोलना सीख जाते हैं ?
Ans ➺ 34 माह में

7. ‘हम करके सीखते हैं’ - किसका कहना था ?
Ans ➺ सिम्पसन

8. बच्चे के मस्तिष्क का आकार किस आयु में लगभग परिपक्व हो जाता है ?
Ans ➺ 6 वर्ष में

9. किसी कक्षा में सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान किसका होता है ?
Ans ➺ छात्र का

10. प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम क्या होना चाहिए ?
Ans ➺ मातृभाषा

11. बाल्यावस्था कितना वर्ष तक होती है ?
Ans ➺ बारह वर्ष तक

12. आधुनिक मनोविज्ञान के जनक किसे माना जाता है ?
Ans ➺ विलियम जेम्स

13. भारत में प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गई थी ?
Ans ➺ कलकत्ता में

14. शिक्षा में किंडरगार्टन विधि के जन्मदाता कौन थे ?
Ans ➺ फ्रॉएब्ल

15. विशिष्ट बालक का सम्बन्ध किस स्तर से है ?
Ans ➺ बुद्धि स्तर से

16. बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी किसके द्वारा कहा गया है ?
Ans ➺ क्रो एवं क्रो द्वारा

17. शर्म तथा गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है ?
Ans ➺ बाल्यावस्था

18. IQ को सर्वप्रथम किसके द्वारा मापा गया था ?
Ans ➺ टर्मन

19. किस अवस्था में दाँत बनना शुरू होते हैं ?
Ans ➺ जन्म से पूर्व

20. मानव में विकास की सबसे तीव्र गति कब होती है ?
Ans ➺ किशोरावस्था में
CDP Previous Year Questions

1. एक बच्चे को कॉपी में लिखने में विपरीत छवियाँ, दर्पण छवि आदि जैसी गलतियाँ मिलती हैं इस प्रकार के बच्चा का लक्षण क्या प्रदर्शित कर रहा है ?
Ans ➺ अधिगम में अशक्तता

2. एक औसत बुद्धि वाला बच्चा यदि भाषा को पढ़ने एवं समझने में कठिनाई प्रदर्शित करता है, तो वह बच्चा किस लक्षण को प्रदर्शित कर रहा है ?
Ans ➺ पठन - अक्षमता ( डिस्लैक्सिया )

3. डिसलेक्सिया किस विकार से सम्बंधित है ?
Ans ➺ पठन विकार से

4. कौन - सा व्यवहार बच्चे की अधिगम - निर्योग्यता की पहचान करता है ?
Ans ➺ शब्दों को सही तरह से न समझ पाना तथा शब्दों को सही तरह से न लिख पाना।

5. शब्दों में अक्षरों के क्रम को पढ़ने में कठिनाई का अनुभव करना और अक्सर चाक्षुष स्मृति का ह्रास होना किससे संबंधित है ?
Ans ➺ डिस्लेक्सिया

6. गतिक कौशलों में अधिगम निर्योग्यता क्या कहलाती है ?
Ans ➺ डिस्प्रेक्सिया

7. सीखने - संबंधित नर्योग्यताएँ सामान्यतः किस बच्चों में पाई जाती है ?
Ans ➺ सामान्यतः उन बच्चों में पाई जाती हैं जिनके पैत्रिक अभिभावक इस प्रकार की समस्याओं से ग्रसित होते हैं।

8. पाँचवीं कक्षा के ‘दृष्टिबाधित’ विद्यार्थी के साथ कैसा व्यवाहर किया जाना चाहिए ?
Ans ➺ विद्यार्थी के साथ कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए और श्रव्य CD के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

9. विकृत लिखावट से सम्बंधित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है ?
Ans ➺ डिस्ग्राफ़िया

10. कौन - सा अनुच्छेद यह कहता है कि धर्म और भाषा के आधार पर आधारित अल्पसंख्यक अपने अनुसार शिक्षा संस्थानों को स्थापित कर चला सकते हैं ?
Ans ➺ अनुच्छेद 30 ( 1 )

11. कौन-सा एक कथन ‘समावेशन’ का सबसे अच्छा वर्णन करता है ?
Ans ➺ यह एक दर्शन है कि सभी बच्चों को नियमित विद्यालय प्रणाली में समान शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है।

12. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कैसे कराई जानी चाहिए ?
Ans ➺ अन्य सामान्य बच्चों के साथ

13. समावेशी शिक्षा किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ कक्षा में विविधता का उत्सव मनाने से

14. भारत के संविधान में किसके लिये निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा है ?
Ans ➺ 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए

15. सफल समावेशन के सिवाय किसकी आवश्यकता होती है ?
Ans ➺ पृथक्करण

16. विद्यालय में नियमित उपस्थिति के लिए वंचित बच्चों को प्रोत्साहित करने का कौन - सा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त होगा ?
Ans ➺ आवासीय विद्यालय खोलना

17. ‘सभी के लिए विद्यालयों में सभी की शिक्षा’ किसके लिए प्रचार वाक्य हो सकता है ?
Ans ➺ समावेशी शिक्षा के लिए

18. वंचित समूहों के विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों के साथ - साथ पढ़ाना चाहिए। इसका क्या अभिप्राय है ?
Ans ➺ समावेशी शिक्षा

19. आपको अपनी कक्षा में दो मन्द बुद्धि बच्चों को बैठाने के लिए बोला गया है। आप क्या करेंगे ?
Ans ➺ ऐसे विद्यार्थियों को सिखाने की तकनीक सीखेंगे।

20. असंगठित घर से आने वाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव कब करेगा ?
Ans ➺ स्वतंत्र अध्ययन में