CCS University, Meerut
32.6K subscribers
10.2K photos
141 videos
1.3K files
6.64K links
Chaudhary Charan Singh University, Meerut
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ।

👨🏻‍🎓👩🏻‍🎓 CCSU News Updates Channel 👩🏻‍💼👨🏻‍💼
Unofficial
https://linkbio.co/CCSUniversityMRT
https://telegra.ph/Note-06-11-4

#CCSU #CCSUniversity #CCSUniversityMRT
Download Telegram
कॉलेज प्रशासन छात्रों को भ्रमित कर रहा है, ऐसी कोई भी कार्यवाही महाविद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा नहीं की जा रही। छात्रों का भविष्य एजेंटों ने कॉलेज की मिलीभगत से खराब किया है। हम विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया को ऐसे लापरवाह महाविद्यालयों की मान्यता रद्द करने के लिए ज्ञापन देंगे तथा इस मामले को राजभवन तक भी पहुंचाएंगे। कॉलेज के कुछ दलालों ने चंद रुपयों की खातिर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ की है।
CCS University, Meerut
कॉलेज प्रशासन छात्रों को भ्रमित कर रहा है, ऐसी कोई भी कार्यवाही महाविद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा नहीं की जा रही। छात्रों का भविष्य एजेंटों ने कॉलेज की मिलीभगत से खराब किया है। हम विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया को ऐसे लापरवाह महाविद्यालयों की मान्यता…
बीएड छात्रों के साथ कॉलेज और एजेंटों ने मिलकर बड़े स्तर पर फ्रॉड किया है, परीक्षा शुल्क 1557/- की बजाए 7000 रुपयों तक वसूला गया है। कुछ कॉलेजों ने छात्रों के फर्जी प्रवेश लिए है। विश्वविद्यालय से अनुरोध करेंगे कि आगामी सत्र में ऐसे महाविद्यालयों को काउंसलिंग में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान न करें।
माo कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल उ. प्र. श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - 2025
एवं विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अंतर्गत
@CCSUniversityMRT
में आयोजित

विशेष सत्र:
"Know About Your Blood Pressure – Why It Is Important"
(इंटरएक्टिव सेशन व बीपी माप)
17.05.2025
एम0ए0 शिक्षाशास्त्र (एजुकेशन) द्वितीय वर्ष प्राईवेट के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सभी कॉलिजो की मौखिक परीक्षा (वायवा) दिनांक 18.05.2025 को ए0के0पी0 डिग्री कॉलिज, स्वर्ग आश्रम रोड, हापुड में प्रातः 09 बजे से सम्पन्न होगी।
सभी सम्बन्धित छात्र-छात्राएं अपना एम0ए0 द्वितीय वर्ष का प्रवेश पत्र प्रथम वर्ष की अंकतालिका (मार्कशीट) के साथ समय से अपनी मौखिक परीक्षा हेतु दिनांक 18.05.2025 (दिन रविवार) को ए0के0पी0 डिग्री कॉलिज, हापुड पहुंचें।
SSV PG COLLEGE, HAPUR
M.COM. PRIVATE IInd YEAR VIVA VOCE ON 21.05.2025
एम0ए0 शिक्षाशास्त्र (एजुकेशन) द्वितीय वर्ष प्राईवेट के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सभी कॉलिजो की मौखिक परीक्षा (वायवा) आज दिनांक 18.05.2025 को आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्वर्ग आश्रम रोड, हापुड में प्रातः 09 बजे से सम्पन्न होगी।
सभी सम्बन्धित छात्र-छात्राएं अपना एम0ए0 द्वितीय वर्ष का प्रवेश पत्र प्रथम वर्ष की अंकतालिका (मार्कशीट) के साथ समय से अपनी मौखिक परीक्षा हेतु आज दिनांक 18.05.2025 (दिन रविवार) को ए0के0पी0 डिग्री कॉलिज, हापुड पहुंचें।
आज आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय , हापुड़ में एम.ए. (शिक्षा शास्त्र) द्वितीय वर्ष (प्राइवेट) के छात्र-छात्राओं का वायवा था। इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधि में शामिल होने के लिए जनता वैदिक कॉलेज , बड़ौत से भी विद्यार्थी पहुंचे थे। यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि कॉलेज प्रशासन ने दो छात्रों (एक छात्र और एक छात्रा) को यह कहकर वायवा लेने से मना कर दिया कि उनका डेटा कॉलेज द्वारा नहीं भेजा गया है और उनका रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।
आज रविवार होने के कारण , इन दोनों छात्रों के पास कॉलेज में किसी से संपर्क करने का भी कोई साधन नहीं था। बड़ौत से हापुड़ वायवा देने आए ये छात्र स्वाभाविक रूप से बहुत परेशान थे।
मुझे जैसे ही इस घटना की सूचना मिली , हमने तुरंत हरकत में आते हुए कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क किया। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रयासों के परिणामस्वरूप , दोनों छात्रों का वायवा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
यदि इन छात्रों का वायवा छूट जाता , तो उनका पूरा एक वर्ष बर्बाद हो जाता। एक छात्र नेता के रूप में , मेरा हमेशा यह प्रयास रहा है कि किसी भी छात्र को शैक्षणिक या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। छात्रों के हितों की रक्षा करना और उनकी आवाज बनना ही हमारा परम कर्तव्य है।
मैं विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्रशासन को इस मामले में त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देता हूँ। साथ ही, मैं सभी छात्रों से अपील करता हूँ कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निसंकोच मुझसे संपर्क करें। हम सदैव आपके साथ खड़े हैं।
छात्र शक्ति जिंदाबाद!

अंकित अधाना
पूर्व महामंत्री, छात्र संघ