BhairaRam Choudhary
195 subscribers
145 photos
8 videos
27 links
Official Telegram Account of Bhairaram Choudhary (Siyol), State Vice President BJP Kishan Morcha Rajasthan, Ex. MLA Osian & Ex. Parliament Secretory of Rajasthan Govt.
Download Telegram
"प्रभो शूलपाणे विभो विश्वनाथ, महादेव शंभो महेश त्रिनेत्र।
शिवाकान्त शान्त स्मरारे पुरारे, त्वदन्यो वरेण्यो न मान्यो न गण्यः।।"

देवाधिदेव महादेव की भक्ति, तप, व्रत और आराधना के पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की समस्त देश एवं नगर वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

भगवान भोलेनाथ जी आप सभी को स्वस्थ रखें, आरोग्यता प्रदान करें एवं सुख, समृद्धि, संपन्नता का आशीर्वाद दें।

।।ॐ नमः शिवाय।।

#पवित्र_श्रावण_मास_2023 #श्रावण #श्रावणमास
पूर्व केंद्रीय मंत्री, हम सभी के मार्गदर्शक, लोकप्रिय पाली सांसद आदरणीय PP Chaudhary जी को जन्मदिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
आप सदैव उन्नति के शिखर पर विराजमान होकर राष्ट्रसेवा के पथ पर अग्रसर रहें, ईश्वर से आपके स्वस्थ और दीर्घायु होने की मंगल कामना करता हूँ।
BJP Rajasthan
जैसलमेर के पोकरण में हुई बच्चों से भरी स्कूल बस की दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
इस हादसे में काल कवलित हुए शिक्षक के परिवार के प्रति हमारी सहानुभूति व गहरी संवेदना है।
अस्पताल में घायल भर्ती सभी बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है।
इन दिनों स्कूली बसों से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है, कहीं ना कहीं किसी एक पक्ष की सड़क दुर्घटना में लापरवाही जरूर रहती है। परिवहन व पुलिस विभाग दोनों स्कूली बसों की जांच पड़ताल बारीकी से करें, साथ ही यातायात के नियमों की सख्ती से पालना कराते हुए सड़क दुर्घटना की जिम्मेदारी तय की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। क्योंकि यही बच्चे हमारे जीवन की अनमोल पूंजी है। इनमें वर्तमान की नजाकत को देखते हुए सुनहरे भविष्य की तस्वीर दिखती है। इन नौनिहालो से माता- पिता के अरमान जुड़े रहते हैं। इनकी सुरक्षा और हिफाजत हम सबका परम कर्तव्य बनता है। नन्हे-मुन्ने बच्चों के आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं रखनी चाहिए, संबंधित संस्थान इस बात का विशेष ख्याल रखें कि आगामी समय मे इनके यातायात को सहज सरल और सुगम बनाने का विशेष प्रयास करना चाहिए।
BJP Rajasthan
तिंवरी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री मोहनसिंह जी भाटी द्वारा अपने माताजी स्व. श्रीमति राम कुँवर एवं पिताजी स्व. श्री मेघसिंह जी भाटी (रि. थानेदार एवं पूर्व सरपंच-मालूँगा) की पूण्य स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालूँगा में मुख्य द्वार का निर्माण कर जनहित में समर्पित किया गया।
इस दौरान श्रद्धेय संत श्री प्रेमाराम जी महाराज प्रभू प्रेम गौशाला, जेलु का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त किया, समस्त ग्रामवासियों की स्नेहिल उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस पावन पुनीत कार्य के लिए समस्त भाटी परिवार को हृदय से साधुवाद और कामना करता हूँ कि आप सदैव पूण्य कार्यों में अग्रणी बने रहें।
BJP Rajasthan
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
अभूतपूर्व, अविस्मरणीय, अद्भुत, ऐतिहासिक, गौरवपूर्ण पल ...

इसरो के सभी वैज्ञानिकों को चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण की हार्दिक बधाई!
#Chandrayaan3Mission #Chandrayaan3 #Chandrayaan #isroindia #ISROMissions #ISRO
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan
Narendra Modi
समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ (दशहरा) के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

जय श्री राम!
#dussehra2023 #vijayadashami #shriram
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan @bjp4india @bjp4rajasthan
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे
त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्।
महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे
पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते॥
माँ भारती की सेवा में निःस्वार्थ भाव से समर्पित विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
#RSS #rashtriyaswayamsevaksangh
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) @rss_org_official
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan @bjp4india @bjp4rajasthan