Arena of Concept Study With Bhanwar️
15.1K subscribers
12.4K photos
464 videos
2.35K files
2.85K links
हम Arena (अखाड़े) वाले हैं "मिलकर सीखेंगे-सिखाएंगे।" 📖

🎯 लक्ष्य- मेरिट के उस पार

🀄 करेंट अफेयर्स के लिए जुड़ें 👇
@ArenaWale

☆𝐀𝐝𝐦𝐢𝐧:- @Mr_Bhanwar_KADELA_Khichan
Download Telegram
MSME के नये आयाम 1 अप्रैल 2025 से लागू
224
📚महत्वपूर्ण📚

💐ढाक/पलाश/खाखरा –राजसमंद, चित्तौड़गढ़

💐चंदन वन – हल्दीघाटी, नाथद्वारा (राजसमंद)

💐खेजड़ी – नागौर (सर्वाधिक)

💐बांस – बांसवाडा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा

💐ओलेवरी घास/ लेमन घास –जोधपुर

💐गोंद – चोहटन (बाड़मेर)

💐सर्वाधिक तेंदू पत्ता – बांसवाड़ा

💐खैर वृक्ष – उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, झालावाड़

💐कत्था – उदयपुर, चित्तौड़गढ़

💐टसर खेती – उदयपुर, बांसवाडा, कोटा


📚ArenaOfConceptStudy📚
23🔥421
Tik Tok remains blocked in India

'Government of India has not issued any unblocking order for TikTok. Any such statement/news is false and misleading',says Govt Sources

भारत सरकार ने टिकटोक को अनब्लॉक नहीं किया है।
11
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के भारत में अगले राजदूत के रूप में सर्जियो गोर को नामित किया।

आज आपको US सेक्रेटरी मार्को रूबियो के स्वर बदले बदले नजर आ रहे हैं अब वह कह रहे है कि The US India relationship is tremendously important.😁😁
13
☀️ राजस्थान – सोलर पार्क हेतु भूमि आवंटन (अगस्त 2025)

जैसलमेरबीकानेर में अक्षय ऊर्जा आधारित उत्पादन इकाइयों के लिए भूमि आवंटन प्रस्तावों को स्वीकृति

👉 जैसलमेर जिला
रामगढ़ तहसील
फतेहगढ़ तहसील

👉बीकानेर जिला

पूगल तहसील –दीनसर व बराला गांव
बीकानेर तहसील – गांव सवाईसर
बज्जू तहसील – गांव बिकोलाई
पूगल तहसील – गांव करणीसर भाटियान
22🔥1
💠एआई इनोवेशन समिट 2025

👉स्थान: जयपुर, राजस्थान

👉आयोजन: भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (ICAI), जयपुर शाखा द्वारा आयोजित

👉मुख्य वक्ता: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

👉देश में सबसे अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) राजस्थान से हैं।

👉'प्राइवेसी इन एआई' पुस्तक और समिट की स्मारिका का विमोचन किया गया।

'👉AI 2.0' कोर्स का ऑनलाइन शुभारंभ ICAI सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु।
20👍3
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2nd National Space Day 2025


नेशनल स्पेस डे 2025 की थीम : "आर्यभट्ट से गगनयान तक: प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं तक"

(
Aryabhatta to Gaganyaan: Ancient Wisdom to Infinite Possibilities)।
🔥176🎉2
🚀 भारतीय अंतरिक्ष की नई छलांग 🇮🇳

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 22 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह के दौरान पहली बार भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) का मॉडल दुनिया के सामने पेश किया।

BAS की बड़ी बातें:
.
2028 तक पहला मॉड्यूल BAS-01 अंतरिक्ष में स्थापित होगा

. 2035 तक पूरा स्पेस स्टेशन तैयार करने का लक्ष्य

. लो अर्थ ऑर्बिट (450 किमी) में स्थापित होगा

. वज़न 10 टन, आकार 3.8m x 8m

. भारत डॉकिंग सिस्टम, एयरलॉक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम और आधुनिक एवियोनिक्स से लैस
🎉107
🪧विजय स्तंभ (चित्तौड़गढ़)

प्रारंभिक नाम - कीर्ति स्तंभ
निर्माण - 1440 (पुनर्निर्माण 1448)
ऊंचाई – 122 फीट, 9 मंजिला, 157 सीढियां
उपलक्ष्य - 1437 ईस्वी में सारंगपुर विजय के उपलक्ष में विजय स्तंभ नाम पड़ा
नौ मंजिला स्मारक
💫प्रथम मंजिल - जनार्दन की मूर्ति ब्रह्मा, विष्णु ,रुद्र की मूर्ति

💫दूसरी मंजिल- हरिहर (अर्धनारीश्वर) की मूर्ति

💫तीसरी मंजिल- 9 बार अल्लाह शब्द अंकित

💫चौथी मंजिल- त्रिखंडा ,लक्ष्मी ,पार्वती हिंगलाज माता की मूर्ति, ऋतुओं और नदियों का नाम उल्लेख

💫पांचवी मंजिल-
👉लक्ष्मी नारायण, उमा महेश्वर ,ब्रह्मा सावित्री और पांडवों के नाम
👉जैता, नाथा, पैमा, पूंजा के नाम उल्लेख

💫छठवीं मंजिल- महालक्ष्मी ,महाकाली, महा सरस्वती की मूर्ति ,

💫सातवीं मंजिल - विष्णु के अवतार की मूर्ति

💫आठवीं मंजिल पर कोई मूर्ति नहीं है

💫नवी मंजिल -
👉राणा हमीर से लेकर कुंभा तक की वंशावली अंकित
👉रानी पद्मिनी की छवि निर्मित है

वर्तमान में विजयस्तम्भ राजस्थान पुलिस और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रतीक चिन्ह है ।

💐 राजस्थान की प्रथम इमारत जिस पर डाक टिकट जारी ( 15 अगस्त 1949)

💐 हिन्दू देवी देवताओं का म्यूजियम

💐 गोपीनाथ शर्मा – लोकजीवन का रंगमंच

💐 डॉ. गोट्ज – भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष/ शब्दकोष

💐 डॉ. उपेंद्र नाथ – विष्णुध्वज

💐 GH ओझा – पौराणिक देवताओं का अमूल्य कोष

💐 फर्ग्यूसन ने तुलना – रोम के टार्जन

💐 कर्नल टॉड – दिल्ली की कुतुबमीनार भले ही ऊंची हो लेकिन विजय स्तंभ की कारीगरी सबसे बढ़कर है।

@Arenaofconceptstudy
304🔥4👌2🙏1
हकीकत में विद्यार्थी हितैषी, ऑथेंटिक स्रोत के साथ टॉपिक की जड़ तक पहुंचाने वाले, कोई भी पेपर हो सबसे पहले सॉल्यूशन लेकर उपलब्ध होने वाले, बड़ी बड़ी कोचिंग दुकानों की बैंड बजाने वाले आदरणीय गुरुदेव श्री संतोष बिश्नोई सर के Food Safety Officer बनने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🌹🙏


सर आप आगे भी ऐसे ही विद्यार्थी हित में काम करेंगे, ऐसी आशा करते है ❤️🙏
138🎉12👍5🔥3🙏3
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
अभ्यास मैत्री 2025

संयुक्त द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास मैत्री का 14वां संस्करण भारत और थाईलैंड के बीच 01–14 सितंबर 2025 को विदेशी प्रशिक्षण नोड, उमरोई में आयोजित किया जाएगा।
17
📝REET मुख्य परीक्षा 2025-26
👉 राजस्थानी भाषा, शैक्षिक परिदृश्य व 💫सूचना तकनीकी संपूर्ण रिवीजन
👉मैराथन क्लास लाइव 😍
https://www.youtube.com/live/6LTDgUG8z04?si=FkABx8d9a1W9KmP7
81👍1
काल भैरव (Kaala Bhairav) AI कॉम्बैट ड्रोन

काल भैरव भारत का पहला AI-पावर्ड मीडियम-एल्टीट्यूड लॉन्ग-एंड्यूरेंस (MALE) कॉम्बैट ड्रोन है, जिसे बेंगलुरु स्थित फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस (FWDA) ने अनावरण किया है।

इस प्लेटफॉर्म का आधिकारिक प्रोग्राम-नेम E2A2 (Economic & Efficient Autonomous Aircraft) बताया गया है।

काल भैरव प्लेटफॉर्म 30 घंटे तक निरंतर उड़ान भरने में सक्षम है, जो लंबी अवधि की निगरानी और पर्सिस्टेंट-ISR मिशनों के लिए उपयुक्त बनाता है।


भेरू जी महाराज को खुश करने के लिए आज शनिवार और अमावस्या को लॉन्च किया गया है।😁😁
🔥21🙏86👍1👌1
(REET 2023 HINDI) PyQ Analysis By ArEna


राजस्थान का राज्य फूल (पुष्प) - रोहिड़ा (टिकोमेला अंडुलेटा)
राज्य पुष्प घोषित - 31Oct 1983


राजस्थान का राज्य पशु - चिंकारा (गज़ेला बेनेट्टी)
राज्य पशु घोषित - 12 दिसंबर 1983


राजस्थान का राज्य वृक्ष(पेड़) - खेजड़ी (प्रोसोपिस सिनेरिया)
राज्य वृक्ष घोषित - 31 Oct 1983


राजस्थान का राज्य पक्षी - गोडावण ( आर्डेओटिस नाईग्रीसेप्स)
राज्य पक्षी घोषित - 21 मई 1982


@Arenaofconceptstudy
16👌31🔥1
RPSC द्वारा हाल ही में आयोजित हुई एनालिस्टकम प्रोग्रामर/उपनिदेशक भर्ती परीक्षा में पूछा गया राजस्थानी भाषा का शानदार प्रश्न

Q.राजस्थानी भाषा की कहानी संग्रह की पुस्तक 'सनागत' के संपादक कौन हैं?
उत्तर - डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी

ऐसे प्रश्नों के लिए REET मुख्य परीक्षा वालो तैयार हो जाओ 😍
👍13🙏2
साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्राप्त लेखक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की प्रसिद्ध राजस्थानी कहानी संग्रे- भरखमा

राजस्थानी कविता संग्रै 'रणखार' सारू साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित 👍

बहुत महत्वपूर्ण है याद राखजो
👍239👌4🔥1
This week Update

-PM Modi's visit to China for SCO summit.

-PM Modi's visit to Japan for annual summit.

-Fiji PM Sitiveni Rabuka on India visit.

-India, Africa key economic meet in Delhi hosted by CII.

-Aug 27: Trump tariffs come into effect on India.

-BSF, Bangladesh counterpart talks.
🔥73😇3😁2
Integrated Air Defence Weapon System (IADWS)

DRDO ने 23 अगस्त 2025 को ओडिशा तट के पास एक नए एकीकृत वायु रक्षा हथियार तंत्र (IADWS)की पहली उड़ान-परीक्षण सफलतापूर्वक किया।

IADWS एक multi-layer वायु रक्षा प्रणाली है।

इसमें तीन मुख्य घटक एक साथ काम करते हैं:

1.QRSAM: क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल, जो मध्यम/कम दूरी पर आने वाले लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, ड्रोन और क्रूज़ मिसाइल जैसे खतरों को कुछ ही सेकंड में लॉक कर मार गिरा सकती है। यह स्वदेशी रडार, कमांड वाहन और लॉन्चर के साथ नेटवर्क में चलती है।

2.VSHORADS: वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस, कंधे से दागी जाने वाली/पोर्टेबल मिसाइल जो बेहद कम ऊंचाई व करीब की दूरी पर उड़ते ड्रोन/हेलिकॉप्टर/लो-स्लो स्मॉल टारगेट्स को निशाना बनाती है।

3.Directed Energy Weapon (DEW): बिना गोला-बारूद के, लेजर बीम से सेंसर/एयरफ्रेम को निष्क्रिय करने वाला तंत्र, खासकर छोटे ड्रोन-स्वार्म के खिलाफ त्वरित और कम-लागत इंटरसेप्शन के लिए।

तीनों परतों को एकीकृत कमांड-एंड-कंट्रोल (C2) नेटवर्क पर जोड़कर, एक ही मिशन में अलग-अलग प्रकार के हवाई खतरों के खिलाफ क्रमवार और समकालिक एंगेजमेंट दिखाया गया।
83