Resolution
27 subscribers
16 photos
8 files
6 links
A Premier Coaching Institute for Non-Technical Competitive Examinations & Academics (6th to 12th)
Download Telegram
Atmospheric air contains Nitrogen by volume
Anonymous Quiz
27%
76%
68%
78%
5%
80%
0%
64%
Largest Landlocked country of the world is
Anonymous Quiz
67%
Kazakhstan
10%
Poland
24%
Mongolia
0%
Bolivia
Which topography occupies maximum percentage of India.
Anonymous Quiz
37%
Mountains
16%
Hills
11%
Plateau
37%
Plains
आखिरी में बस इतना कहुंगा कि कल का दिन सिर्फ knowledge का test नहीं है। बल्कि इस बात का ज्यादा है कि आपको आपके दिमाग पे कितना भरोसा है और आप कितने साहसी और confident हो।

आपको सिर्फ अपना बेस्ट देना है। इसके बाद ईश्वर पे या किस्मत पे भरोसा रखिए क्योंकि कोई भी exam 100% सिर्फ अपने हाथ में नहीं होता।

आप जो बेस्ट कर सकते थे किए, अब पूरे साल या कई महीनों की मेहनत एक तरफ और कल के दिन का presence of mind दूसरी तरफ, जो आपको थोड़े कम नॉलेज पे भी पास करा देगा।

और हां तैयार पूरा किसी का नही है। ये अटल सत्य है।

तो बस अब मोदीजी की तरफ कॉन्फिडेंस में जाओ और मोटा भाई की तरफ चाणक्य वाला दिमाग लगा के आओ। जीत तुम्हारी होगी।

~ पंकज गुप्ता
Please try to maximize your question attempts as you can do. Less attempt will kick you out from the race, so don't hesitate to attempt questions. If you are sure that you have attempted more than 160 questions, then attempt other questions carefully but if you are not able then take some risk and try to attempt more than 180 questions. Sometimes risk is necessary to have success.
In any scenario, you all must attempt questions more than 180.
Fear is normal, everyone is going through same condition. No one is better than you, feel confident and do your best.

Good luck guys!!
Ancient History Quiz.pdf
803.8 KB
Ancient History Quiz.pdf
ANSWER KEY OF ANCIENT HISTORY QUIZ.pdf
631 KB
ANSWER KEY OF ANCIENT HISTORY QUIZ.pdf
Your Teacher Resolution has invited you to join the Classroom General Knowledge
Subject: Ancient History
Classroom ID: 477288694

👇👇👇
Enroll to the classroom on my Learning App: Teachmint using below link:
https://www.teachmint.com/enroll/477288694/605e8d594555355cab4c9590?utm_source=app?utm_medium=android
Your Teacher Resolution has invited you to join the Classroom General Scinece
Subject: Geography
Classroom ID: 598418594

👇👇👇
Enroll to the classroom on my Learning App: Teachmint using below link:
https://www.teachmint.com/enroll/598418594/605e8d594555355cab4c9590?utm_source=app?utm_medium=android
Do enroll for Geography class. Schedule till 28 nov has been updated.
Important questions (Science)

👉प्रश्न – कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है?
उत्तर – जीवाश्मों की

👉प्रश्न – अत्यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है?
उत्तर – यकृत (Liver)

👉प्रश्न – शरीर में रक्त बैंक का काम कौन-सा अंग करता है?
उत्तर - प्लीहा (Spleen)

👉प्रश्न – हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है?
उत्तर - क्वाण्टोसोम (Quanta some)

👉प्रश्न – शरीर में रक्त की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या होता है?
उत्तर -शरीर को बीमारियों से बचाना।

👉प्रश्न – मछली के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं?
उत्तर – दो (Two Chambered)

👉 प्रश्न – मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्यकौनसा अंग करता है?
उत्तर – वृक्क (Kedney)

👉प्रश्न – चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्सरा’ क्या है?
उत्तर – न्यूक्लीयर रियेक्टर

👉प्रश्न – डायनमो का क्या कार्य है?
उत्तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्पादन

👉प्रश्न – पिचब्लेण्डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्व प्राप्त किया गया था?
उत्तर रेडियम
Increased rate of mortality in children and pregnant women, is due to deficiency of
Anonymous Poll
18%
Vitamin A
18%
Vitamin B6
45%
Vitamine B12
18%
Vitamin C
डेली करंट अफेयर्स :

Q. कचाई लेमन फेस्टिवल 2022 मनाया गया है?

(a) मेघालय/Meghalaya
(b) मणिपुर/Manipur
(c) ओडिशा/Odisha
(d) पंजाब/Punjab

उतर (b) मणिपुर/Manipur

दो दिवसीय कचाई लेमन फेस्टिवल (Kachai Lemon Festival) का 18वां संस्करण मणिपुर में उखरूल जिले के कछाई गांव के स्थानीय मैदान में शुरू हुआ।

Q. भारत को ब्रह्मोस मिसाइल के लिए पहला विदेशी ऑर्डर किस देश से मिला है?

(a) पाकिस्तान/Pakistan
(b) श्रीलंका/Sri Lanka
(c) फिलीपींस/Philippines
(d) जापान/Japan

उतर (c) फिलीपींस/Philippines

फिलीपींस ने करीब 37.49 करोड़ डॉलर (27.89 अरब रुपये) के सौदे पर मंज़ूरी की मुहर लगा दी है. दोनों देश जल्दी ही इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे ब्रह्मोस मिसाइल के लिए ये पहला विदेशी ऑर्डर है.

Q. किस देश में तैयार दुनिया का सबसे भारी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ‘व्हाइट स्वान Tu-160M बॉम्बर ने पहली उड़ान भड़ी है?

(a) रूस/Russia
(b) चीन/China
(c) ताईवान/Taiwan
(d) जापान/Japan

उतर (a) रूस/Russia

Russia Tu-160M Bomber: रूस के ‘व्हाइट स्वान’ Tu-160M बॉम्बर ने अपनी पहली उड़ान भरी है. इसे विशेष रूप से दूर दराज के क्षेत्रों पर हमला करने के लिए तैयार किया गया है.

Q. 5-18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य/UT कौन सा है?

(a) महाराष्ट्र/Maharashtra
(b) जम्मू एंड कश्मीर/Jammu and Kashmir
(c) लक्षद्वीप/Lakshadweep
(d) गोवा/Goa

उतर (c) लक्षद्वीप/Lakshadweep

5-18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य/UT लक्षद्वीप है?

Q. जनवरी 2022 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A)  परिवालालाल रंगास्वामी
B)  एस सोमनाथ
C)  किदांबी अय्यार
D)  के सिवन

उतर B)  एस सोमनाथ

ISRO Chief: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अगले प्रमुख वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस. के. एस सोमनाथ को केंद्र सरकार ने बुधवार को नियुक्त कर दिया है। बता दें कि इससे पहले वे विक्रम के निदेशक के रूप में कार्यरत थे। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।

Q. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत का स्थान क्या है?

A) 83
B) 85
C) 90
D) 92

उतर A) 83

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) द्वारा जारी की गई 2022 की रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) अब 83वें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, पिछले साल भारत 90वें स्थान पर था. ताजा रैंकिंग में भारत को 7 स्थानों का फायदा हुआ है.

Q. स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल किस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है?

A) 04 January / 04 जनवरी
B) 06 January / 06 जनवरी
C) 08 January / 08 जनवरी
D) 12 January / 12 जनवरी

उतर D) 12 January / 12 जनवरी

हर साल स्वामी विवेकानंद के सम्मान में 12 जनवरी का दिन राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के रूप में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद जी (Swami Vivekananda) का जन्म कोलकाता में 12 जनवरी सन 1863 में हुआ था. स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों से देशभर के युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है।

Q. ‘MPATGM’ क्या है, जिसका  जनवरी 2022 में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था?

A) बलिस्टिक मिसाइल
B) एक जहाज रोधी मिसाइल
C) एक टैंक रोधी मिसाइल
D) विकिरण रोधी मिसाइ

उतर C) एक टैंक रोधी मिसाइल

हाल ही में ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) ने नई पीढ़ी की ‘आकाश मिसाइल’ (Akash-NG) और ‘मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
☬ हुमायूं का मकबरा (दिल्ली)
निर्मित ➛ अकबर

☬ बुलंद दरवाजा (फतेहपुर सीकरी)
निर्मित ➛ अकबर

☬ शालीमार बाग (श्रीनगर)
निर्मित ➛ जहाँगीर

☬ अकबर का मकबरा (सिकन्दरा, आगरा)
निर्मित ➛ अकबर द्वारा शुरू किया और जहाँगीर द्वारा समाप्त

☬ एत्माउद्दौला का मकबरा (आगरा)
निर्मित ➛ नूरजहाँ

☬ जहाँगीर का मकबरा (शाहदरा बाग, लाहौर)
निर्मित ➛ शाहजहाँ

☬ ताजमहल (आगरा)
निर्मित ➛ शाहजहाँ

☬ रेड फोर्ट (दिल्ली)
निर्मित ➛ शाहजहाँ

☬ शालीमार गार्डन (लाहौर)
निर्मित ➛ शाहजहाँ

☬ बीबी का मकबरा (औरंगाबाद)
निर्मित ➛ आजम शाह

☬ सलीम चिश्ती का मकबरा (फतेहपुर सीकरी)
निर्मित ➛ अकबर
*Current Affairs*

Date :- 18 January /2022

प्रश्न 1:- किस शहर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लोंगेवाला में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया गया है?
उत्तर :- जैसलमेर में।

प्रश्न 2:- भोपाल नगर निगम द्वारा किस अभिनेता को "स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर" के पद से हटाया गया है?
उत्तर :- रजा मुराद।

प्रश्न 3:- गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी हर वर्ष 24 जनवरी के बजाय कब से शुरू किया जाएगा?
उत्तर :- 23 जनवरी से।

प्रश्न 4:- "लोसांग महोत्सव" किस राज्य में मनाया गया है?
उत्तर :- सिक्किम में।

प्रश्न 5:- किस दिन को अब से प्रत्येक वर्ष "राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस" के रूप में मनाया जाएगा?
उत्तर :- प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को।


प्रश्न 6:- किस केंद्रीय मंत्री ने श्रीलंका के वित्त मंत्री तुलसी राजपक्षे के साथ आभासी बैठक की है?
उत्तर :- विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर जी ने।

प्रश्न 7:- किस राज्य सरकार ने कोविड-19 उछाल के बीच निकाय चुनाव स्थगित कर दिए हैं?
उत्तर :- पश्चिम बंगाल ने।

प्रश्न 8:- पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में "North East on Wheels Campaign" की शुरुआत किसने की है?
उत्तर :- मीनाक्षी लेखी।

प्रश्न 9:- संसद का बजट सत्र कब से शुरू होगा?
उत्तर :- 31 जनवरी से।

प्रश्न 10:- 20वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कौन सी संस्था कर रही है?
उत्तर :- Rambo Film Society।

प्रश्न 11:- किस राज्य सरकार ने टीकाकरण न करने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है?
उत्तर :- हरियाणा राज्य सरकार ने।

प्रश्न 12:- किस देश ने अपने फायरिंग अभ्यास में "रेलवे जनित मिसाइल" का परीक्षण किया है?
उत्तर :- उत्तर कोरिया ने।

प्रश्न 13:- "ऊंटों के लिए विश्व का पहला होटल" किस देश में बनाया गया है?
उत्तर :- सऊदी अरब में।

प्रश्न 14:- 1 महीने में 92.6 करोड़ से अधिक UPI लेन-देन की उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला बैंक कौन सा बना है?
उत्तर :- पेटीएम पेमेंट बैंक।

प्रश्न 15:- किस राज्य सरकार ने यूनाइटेड किंगडम में "पेनीक्यूइक की प्रतिमा" को स्थापित की है?
उत्तर :- तमिलनाडु राज्य सरकार ने।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक को अनुसूचित बैंक का दर्जा

वर्तमान परिप्रेक्ष्य

एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुसूचित बैंक का दर्जा प्रदान किया गया।
फलस्वरूप एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल हो गया।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड भारतीय एयरटेल (एयरटेल) की एक सहायक कंपनी है, जिसे वर्ष 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेमेंट्स बैंक का दर्जा प्रदान किया गया था।

अनुसूचित बैंक

अनुसूचित वाणिज्‍यिक बैंक से आशय ऐसे बैंक से है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की द्वितीय अनुसूची में शामिल बैंकिंग कंपनी है।
इसमें भारतीय स्टेट बैंक, अनुषंगी बैंक तदनुरूप नए बैंक तथा क्षेत्रीय बैंक शामिल हैं।

पेमेंट्स बैंक

पेमेंट्स बैंक भारत में मौजूद वाणिज्यिक बैंकों से अलग बैंक है।
इसकी स्थापना नचिकेत मोर समिति की सिफारिश पर की गई थी।
इससे संबंधित दिशा-निर्देश आरबीआई ने नवंबर, 2014 में जारी किए थे।

पेमेंट्स बैंक की विशेषताएं

प्रति ग्राहक से 1लाख रुपये तक जमा स्वीकार कर सकते हैं।
किसी भी रूप में लोन (उधार) नहीं दे सकते।
छोटे बचत खाते खोल सकते हैं।
प्रेषण सेवाएं (Remmittance services) प्रदान कर सकते हैं; किंतु क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं प्रदान कर सकते।
एटीएम या डेबिट कार्ड जारी कर सकते हैं।
म्युचुअल फण्ड, बीमा और थर्ड पार्टी लोन (Third-Party Loan) जैसी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

लाभ

अनुसूचित भुगतान बैंक होने के नाते एयरटेल पेमेंट्स बैंक अब व्यापार के नए अवसर तलाश सकता है।
बैंक सरकार और अन्‍य  बड़े निगमों द्वारा जारी किए गए प्रस्तावों के लिए अनुरोध (Request for Proposals : RFP), प्राथमिक नीलामी, निश्चित दर तथा परिवर्तनीय दर, रिवर्स रेपो दर में भाग ले सकता है।
साथ ही सीमांत स्थाई सुविधा (Marginal Standing Facility) में भी भाग ले सकता है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक अब सरकार द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन में भागीदारी का पात्र होगा।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बारे में

इसकी स्थापना वर्ष 2017 में की गई थी।
एयरटेल पेमेंट्स  बैंक, भारत का एक प्रगतिशील डिजिटल बैंक है।
इसके उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 11.5 करोड़ है।
यह एयरटेल थैंक्‍स ऐप और 500000 से अधिक निकटस्थ बैंकिंग इकाइयों के खुदरा नेटवर्क के माध्यम से डिजिटल समाधानों का एक सेट प्रदान करता है।
सितंबर, 2021 में समाप्‍त हुई तिमाही में यह बैंक, लाभ की स्थिति में आ गया था।
राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएं

►1904 भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित

►1905 बंगाल का विभाजन

►1906 मुस्लिम लीग की स्थापना

►1907 सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट

►1909 मार्ले-मिंटो सुधार

►1911 ब्रिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार

►1916 होमरूल लीग का निर्माण

►1916 मुस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता (लखनऊ पैक्ट)

►1917 महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन

►1919 रौलेट अधिनियम

►1919 जलियाँवाला बाग हत्याकांड

►1919 मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार

►1920 खिलाफत आंदोलन

►1920 असहयोग आंदोलन

►1922 चौरी-चौरा कांड

►1927 साइमन कमीशन की नियुक्ति

►1928 साइमन कमीशन का भारत आगमन

►1929 भगतसिंह द्वारा केन्द्रीय असेंबली में बम विस्फोट

►1929 कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग

►1930 सविनय अवज्ञा आंदोलन

►1930 प्रथम गोलमेज सम्मेलन

►1931 द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

►1932 तृतीय गोलमेज सम्मेलन

►1932 सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा

►1932 पूना पैक्ट

►1942 भारत छोड़ो आंदोलन

►1942 क्रिप्स मिशन का आगमन

►1943 आजाद हिन्द फौज की स्थापना

►1946 कैबिनेट मिशन का आगमन

►1946 भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन

►1946 अंतरिम सरकार की स्थापना

►1947 भारत के विभाजन की माउंटबेटन योजना

►1947 भारतीय स्वतंत्रता प्राप्तिराष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएं

►1904 भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित

►1905 बंगाल का विभाजन

►1906 मुस्लिम लीग की स्थापना

►1907 सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट

►1909 मार्ले-मिंटो सुधार

►1911 ब्रिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार

►1916 होमरूल लीग का निर्माण

►1916 मुस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता (लखनऊ पैक्ट)

►1917 महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन

►1919 रौलेट अधिनियम

►1919 जलियाँवाला बाग हत्याकांड

►1919 मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार

►1920 खिलाफत आंदोलन

►1920 असहयोग आंदोलन

►1922 चौरी-चौरा कांड

►1927 साइमन कमीशन की नियुक्ति

►1928 साइमन कमीशन का भारत आगमन

►1929 भगतसिंह द्वारा केन्द्रीय असेंबली में बम विस्फोट

►1929 कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग

►1930 सविनय अवज्ञा आंदोलन

►1930 प्रथम गोलमेज सम्मेलन

►1931 द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

►1932 तृतीय गोलमेज सम्मेलन

►1932 सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा

►1932 पूना पैक्ट

►1942 भारत छोड़ो आंदोलन

►1942 क्रिप्स मिशन का आगमन

►1943 आजाद हिन्द फौज की स्थापना

►1946 कैबिनेट मिशन का आगमन

►1946 भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन

►1946 अंतरिम सरकार की स्थापना

►1947 भारत के विभाजन की माउंटबेटन योजना

►1947 भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति
*हिंदी करेंट अफेयर्स Quiz: 20 जनवरी 2022*

1. हाल ही में भारत की किस टेनिस सुपरस्टार ने खेल से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया है?
a. सानिया मिर्जा
b. महक जैनी
c. रिया भाटिया
d. तारा अय्यर

2. भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर निम्न में से किस देश को बेचने का समझौता किया है?
a. श्रीलंका
b. नेपाल
c. चीन
d. मॉरीशस

3. आईसीसी के वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम में निम्न में से किस भारतीय महिला खिलाड़ी को जगह मिली है?
a. मिताली राज
b. स्मृति मंधाना
c. हरमनप्रीत कौर
d. पूनम यादव

4. द गेट्स फाउंडेशन एवं ब्रिटिश बायोमेडिकल चैरिटी वेलकम ने कोरोना से जंग के लिए निम्न में से कितने डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है?
a. 150 मिलियन डॉलर
b. 200 मिलियन डॉलर
c. 250 मिलियन डॉलर
d. 220 मिलियन डॉलर

5. किस देश की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनकर सारा गिल ने इतिहास रच दिया है?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. भूटान

6. केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल किस तारीख तक बढ़ा दिया है?
a. 31 मार्च, 2025
b. 31 मई, 2027
c. 10 अगस्त, 2026
d. 12 नवंबर, 2024

7. कैबिनेट ने इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) में कितने करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है?
a. 1,000 करोड़ रुपये
b. 1,200 करोड़ रुपये
c. 1,500 करोड़ रुपये
d. 1,300 करोड़ रुपये

8. 2021 में भारत और किस देश के बीच व्यापार लगभग 125 बिलियन डॉलर रहा?
a. चीन
b. नेपाल
c. पाकिस्तान
d. ईरान


उत्तर-

1. a. सानिया मिर्जा
भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने खेल से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया मिर्जा का कहना है कि ये उनका आखिरी सीज़न होगा. सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद संन्यास की घोषणा की. सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी. वे अपने करियर में डबल्स में नंबर-वन भी रह चुकी हैं.

2. d. मॉरीशस
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने मॉरीशस सरकार के साथ उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के निर्यात के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका इस्तेलमाल मॉरीशस पुलिस बल करेंगे. मॉरीशस सरकार पहले से ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड निर्मित एएलएच और डीओ-228 विमान संचालित कर रही है. एचएएल ने अपने बयान में कहा कि इस अनुबंध के साथ एचएएल और मॉरीशस सरकार ने तीन दशकों में लंबे समय से चले आ रहे अपने व्यापारिक संबंधों को और मजबूत किया है.

3. b. स्मृति मंधाना
भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 2021 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम में जगह मिली है. टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की उप कप्तान और बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना 2021 में 31.87 की औसत से 255 रन बनाकर भारत की शीर्ष स्कोरर रहीं. स्मृति मंधाना एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है, जों भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती है.

4. a. 150 मिलियन डॉलर
कोरोना के इस जंग में सहायता के लिए दी गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) और ब्रिटिश बायोमेडिकल चैरिटी वेलकम (British biomedical charity Wellcome) ने एक पहल की है. इन्होंने कोरोना के खिलाफ और भविष्य की महामारियों की तैयारी को लेकर 150 मिलियन डॉलर की मदद देने की बात कही है. इबोला महामारी के बाद 2017 में स्थापित सीईपीआई (CEPI) ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान दिया है. इसने 14 वैक्सीन प्रोजेक्ट के लिए फंड मुहैया कराया है, जिनमें एस्ट्राजेनेका, मॉडर्न और नोवावैक्स शामिल हैं.

5. c. पाकिस्तान
पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनकर सारा गिल ने इतिहास रच दिया है. सारा गिल ने कराची के जिन्ना मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की. वे पाकिस्तान में किन्नरों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन से भी जुड़ी हैं. पाकिस्तान में हाल के वर्षों में ट्रांसजेंडर आबादी के सशक्तिकरण के कदम उठाए गए हैं. उनका ट्रांसजेंडर नागरिकों के रूप में पंजीयन शुरू किया गया है.

6. a. 31 मार्च, 2025
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया है. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का गठन 12 अगस्त, 1994 को संसद से पारित अधिनियम के तहत किया गया था. यह आयोग सफाई कर्मचारियों के लिए सुविधाओं तथा अवसरों में असमानताओं को दूर करने की दिशा में केद्र सरकार को विशिष्ट कार्य योजनाओं की सिफारिश करता है.