Utkarsh Ramsnehi Gurukul
1.61K subscribers
448 photos
11 videos
7 files
170 links
Download Telegram
आप सभी को नूतन वर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ
प्रथम परीक्षा :
वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा (OMR आधारित परीक्षा होग)
परीक्षा का समय एक घंटा होगा
इस परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे
कुल अंक: 150
नकारात्मक अंकन : 1/3 होगा
द्वितीय परीक्षा:
सब्जेक्टिव/ विषयपरक प्रकार की परीक्षा होगी
परीक्षा का समय 2 घंटे होगा
कुल अंक :100
इस परीक्षा में कुल 19 प्रश्न पूछे जाएंगे (शब्द सीमा अलग अलग होगी)
(क) 20 शब्दों वाले :10 प्रश्न
(ख) 50 शब्दों वाले :5 प्रश्न
(ग) 100 शब्दों वाले: 3 प्रश्न
(घ) समसामयिक मुद्दों पर आधारित एक निबंध : 150 शब्दों में

🔺लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम
लिखित परीक्षा के लिए कक्षा 6 से 12 तक की NCERT की पुस्तकों व आरबीएसई की राजस्थान अध्ययन पुस्तकों में से कुछ टॉपिक्स लेकर हमने पाठ्यक्रम तैयार किया है।पाठ्यक्रम को कुल 7 भागों में बाँटा गया है जो इस प्रकार है :
खंड '1' : राजस्थान विशेष
इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) राजस्थान का एकीकरण
2) मेले एवं त्योहार, प्रमुख व्यक्तित्व
3) पर्यटन स्थल
4) मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल
5) बजट
6) प्रमुख योजनाएँ
खंड '2' : भारतीय इतिहास
इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) सिंधु घाटी सभ्यता
2) वैदिक काल
3) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (1757 से 1947 तक की महत्वपूर्ण घटनाएँ)
खंड '3' : विश्व, भारत एवं राजस्थान का भूगोल
इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
मानचित्र से संबंधित प्रश्न, जैसे, पर्वत, भूकंप, ज्वालामुखी, नदी, झील इत्यादि।
खंड '4' : भारतीय संविधान और राजव्यवस्था
इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) भारतीय संविधान की विशेषताएँ
2) प्रस्तावना
3) मौलिक अधिकार
4) नीति-निदेशक तत्त्व
5) मूल कर्तव्य
खंड '5' : सामान्य विज्ञान
इसके अंतर्गत मानव शरीर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
खंड '6' : समसामयिक मुद्दे
इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) फूल-पत्ती वाली मैगज़ीन के अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 अंक
2) राजस्थान करेंट अफेयर्स मैगज़ीन के अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 अंक
खंड '7' : तार्किक विवेचन
इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) दिशा ज्ञान
2) संख्या ज्ञान
3) रक्त संबंध
4) कथन-निष्कर्ष

सुविधाएँ
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए गुरुकुल में प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें एक वर्ष तक रहने, खाने और पढ़ने की सारी सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

गुरुकुल में प्रवेश से जुड़ी प्रमुख दिनांक

1. आवेदन की तिथि : 06 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022
2. प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : 15 अप्रैल 2022
3. लिखित परीक्षा की तिथि : 17 अप्रैल 2022
4. लिखित परीक्षा का परिणाम : 24 अप्रैल 2022
5. साक्षात्कार की तिथि : 01 मई 2022
6. गुरुकुल में उपस्थित होने की तिथि : 08 मई 2022
7. गुरूकुल में उद्घाटन कार्यक्रम शिक्षा का शुभारंभ : 09 मई 2022
उत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल

🔺गुरुकुल का सामान्य परिचय

जोधपुर शहर से 40 किलोमीटर दूर जोधपुर जिले के तिंवरी नामक गाँव में यह गुरुकुल स्थित है। 15 बीघा क्षेत्र में फैला यह गुरुकुल मारवाड़ के महान रामस्नेही संत परमहंस स्वामी रामप्रसाद जी महाराज की छत्रछाया में पुष्पित-पल्लवित है।प्रकृति के सुरम्य वातावरण में स्थित इस गुरुकुल में विद्यार्थियों व गुरूजनों के ठहरने के लिए अलग-अलग आवास,लाईब्रेरी,डिजिटल क्लासरूम , भोजनशाला,मंदिर , गौशाला, खेत,तरणताल व खेल का मैदान सब कुछ है ।

🔺 उत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल का उद्देश्य
पूर्णत: सनातन संस्कृति पर आधारित इस गुरुकुल का उद्देश्य राजस्थान के ऐसे मेधावी व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय व शैक्षणिक सुविधाएँ देकर सिविल सेवक बनाना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं अथवा संसाधनों के अभाव में अपने सपने साकार कर पाने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं।इस गुरुकुल में विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास के साथ आध्यात्मिक व नैतिक विकास पर भी बल दिया जायेगा।

🔺 गुरुकुल की दिनचर्या
गुरुकुल में विद्यार्थियों को डिजिटल क्लासरूम में ऑनलाइन शिक्षा दी जायेगी तथा समय-समय पर विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे।खेल,योग,प्राणायाम व सूर्य नमस्कार दिनचर्या का विशेष हिस्सा होंगे।

🔺गुरुकुल में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता
इसके लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो निम्नलिखित शर्तें पूरी करते हों :
1. वह पुरुष अभ्यर्थी हो।
2. वह अविवाहित हो।
3. वह राजस्थान का मूल निवासी हो।
4. वह स्नातक कर चुका हो।
5. उसके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो।
6. उसके माता एवं पिता में से कोई भी सरकारी सेवा में न हो।
7. उसे सनातन संस्कृति के अनुसार जीवन-यापन करने में कोई आपत्ति न हो।

🔺गुरुकुल के प्रमुख नियम
गुरुकुल का उद्देश्य सनातन संस्कृति के अनुसार विद्यार्थियों को संस्कार देते हुए अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से शिक्षा देना है।स्वामी रामप्रसाद जी महाराज व उत्कर्ष के निदेशक निर्मल गहलोत जी के मार्गदर्शन व सान्निध्य में यह गुरुकुल पूरे भारतवर्ष में सबसे अनूठा होगा व आने वाले दिनों में शिक्षा का तीर्थ स्थल होगा।गुरुकुल में कड़ा अनुशासन होगा व गुरुकुल में रहने के लिए कई नियम होंगे, कुछ प्रमुख नियम निम्नलिखित है (कृपया आवेदन करने से पहले इन्हें अच्छे से पढ़ लेवें )

1. गुरुकुल के विद्यार्थियों के लिए मोबाइल का प्रयोग वर्जित होगा।
2. प्रवेश दिनांक से एक वर्ष तक/RAS प्रारंभिक परीक्षा तक किसी भी प्रकार का कोई अवकाश देय नहीं होगा (आपात स्थिति को छोड़कर)।
3. किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा व शैक्षणिक परीक्षा के लिए अवकाश देय नहीं होगा।
4. गुरुकुल के लिए अंतिम रूप से चयनित सभी विद्यार्थियों से एक लीगल एग्रीमेंट साइन करवाया जाएगा जिसके अंतर्गत यदि विद्यार्थी प्रवेश दिनांक से 7 दिन पश्चात गुरुकुल छोड़ता है तो प्रतिदिन के हिसाब से विद्यार्थी से ₹1000 वसूल किए जाएंगे।
5. लीगल एग्रीमेंट साइन करने के बाद यदि कोई विद्यार्थी गुरुकुल छोड़ता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
6. स्नातक पूर्ण हो चुकी हो व इस वर्ष किसी विश्वविद्यालय में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत नहीं हो।
7. गुरूकुल के सभी नियमों का अक्षरशः पालन करना होगा वरना किसी भी समय प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।


गुरुकुल में चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया

गुरुकुल में प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 50 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी।
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक : utkarsh.com/forms/gurukul/
गुरुकुल में विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा दो भागों में एक ही दिन में आयोजित की जाएगी प्रथम भाग में ली जाने वाली परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी वह द्वितीय भाग में ली जाने वाली परीक्षा सब्जेक्टिव/विषयपरक प्रकार की होगी ।
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का साक्षात्कार व दस्तावेज सत्यापन होने के बाद गुरुकुल मैं अंतिम रूप से प्रवेश दिया जाएगा ।
प्रवेश परीक्षा संभाग-मुख्यालयों/जिला-मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
अधिक फॉर्म आने की स्थिति में चुने हुए/शॉर्टलिस्टेड विद्यार्थियों को ही परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा ।

🔺लिखित परीक्षा की सम्पूर्ण रूपरेखा
जीवनपर्यन्त महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध रहने वाले महान समाजसेवी, विचारक, दार्शनिक और लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
“नए सत्र का शुभारंभ”
भारत का अनूठा गुरुकुल “उत्कर्ष रामस्नेही” के पहले सत्र की अपार सफलता के बाद एक बार पुनः प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वाले प्रतिभावान छात्रों के लिए उत्कर्ष करने जा रहा है नए सत्र 2022 -23 का शानदार आगाज।
उत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल में प्रवेश लेने के लिए आज ही आवेदन करें।

आज अंतिम दिन 💥
आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2022 है
पात्रता की सभी शर्तें पूरी करने वाले गुरूकुल में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले एक ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से अपनी सम्पूर्ण जानकारी व डॉक्यूमेंट्स की पीडीएफ हमें भेजनी होगी।

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक : utkarsh.com/forms/gurukul/
अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
https://youtu.be/VMA6e3813Jc

गुरुकुल में प्रवेश से जुड़ी प्रमुख दिनांक
1. आवेदन की तिथि : 06 अप्रैल से 12 अप्रैल 2022
2. प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : 15 अप्रैल 2022
3. लिखित परीक्षा की तिथि : 17 अप्रैल 2022
4. लिखित परीक्षा का परिणाम : 24 अप्रैल 2022
5. साक्षात्कार की तिथि : 01 मई 2022
6. गुरुकुल में उपस्थित होने की तिथि : 08 मई 2022
7. गुरूकुल में उद्घाटन कार्यक्रम शिक्षा का शुभारंभ : 09 मई 2022
📌https://youtu.be/wZTpKVUN0lI
"शिक्षा जगत में शुरू होने जा रहा है एक और नये अध्याय का शुभारंभ"
उत्कर्ष अपने नवाचार के लिए जाना जाता हैं और इसी कड़ी में जुड़ने जा रहा हैं एक और क्रांतिकारी कदम जो कि शिक्षा के डिजिटल रूप को और भी ज्यादा समृद्ध कर देगा एवम् वो क्रांतिकारी कदम है "शिक्षा रथ" यानी Digital Class Room on Wheels.
जोकि डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचेगा जिसके साक्षी आप सभी बनने जा रहे हैं। साथ ही , इस लाइव में आप जानेंगे शिक्षा रथ के इस भव्य शुभारंभ से लेकर आगामी यात्राओं की संपूर्ण रूप रेखा के बारे में इसलिए इस लाइव प्रसारण से जुड़ना न भूलें 13 अप्रेल सुबह 8:30 बजे।
जलियाँवाला बाग : 13 अप्रैल
भारत के पंजाब प्रान्त में स्थित अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 (बैसाखी के दिन) जो हुआ था वह आज भी दुनिया के सबसे क्रूर व हिंसक नरसंहारों में से एक माना जाता हैं।
कारण :
• जलियाँवाला बाग में बैसाखी के दिन रौलेट एक्ट का विरोध करने के उद्देश्य से एक शांतिपूर्ण सभा बुलाई गई थी जहाँ बूढ़े-जवान, औरतें-बच्चे सभी हज़ारों की तादाद में शामिल थे।
• भारी विरोध के चलते अंग्रेजी सरकार ने कुछ विरोधी प्रान्तों में कर्फ्यू लगा रखा था जिनमें से एक पंजाब भी था। ऐसे में इतनी भारी संख्या में लोगों का एक जगह होना प्रान्त के तात्कालिक लेफ्टिनेंट गर्वनर ओ’डायर को नागवार गुजरा और सभी भारतवासियों को एक कठोर सन्देश देने के लिए उसने अपनी सेना को इस नरसंहार को अंजाम देने का आदेश दिया।
लेफ्टिनेंट गर्वनर ओ’डायर :
• आयरलैंड की जमींदार पृष्ठभूमि वाले ओ’डायर अपनी भारत विरोधी तथा किसी भी राजनीतिक असंतोष को पहले ही अवसर में कुचल देने वाली सोच के अलावा उनके प्रशासन में वर्ष 1919 से पहले हुई निर्मम भर्ती की वजह से काफी अलोकप्रिय थे।
बिना चेतावनी के फ़ायरिंग :
• गर्वनर ओ’डायर के आदेश की पालना करते हुए ब्रिगेडियर जनरल रेजिनॉल्ड डायर के नेतृत्व में "गुरखाज़ राइट, 59 लेफ़्ट के 25 गोरखा और 25 बलूच हथियारबंद सैनिकों ने सभा में उपस्थित भीड़ को बिना कोई मौका दिए फायरिंग शुरू कर दी।
• इस हत्याकांड में हताहतों की संख्या स्पष्ट रूप से सामने नहीं है। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में जहाँ 484 शहीदों की सूची है तो जलियांवाला बाग में कुल 388 शहीदों की। ब्रिटिश राज के अभिलेख में 200 लोगों के घायल व 379 लोगों के शहीद होने का जिक्र है तो वहीँ अनाधिकारिक आँकड़ों के अनुसार शहीदों की संख्या 1000 से अधिक और घायलों की 2000 से भी ज्यादा हैं।
परिणाम :
• तात्कालिक ब्रिटिश प्रशासन के कुछ दयालु व भारत हितेषी अफसरों की नज़रों से लेकर वर्तमान ब्रिटेन में भी इस दिन को ब्रिटिश साम्राज्य का एक काला अध्याय माना जाता है।
• सत्य यह भी है कि इस हिंसक घटना ने कहीं न कहीं भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के राज की उल्टी गिनती शुरू कर दी थी।
शिक्षा रूपी शेरनी का दूध पीकर जीवन भर सम्मान व आत्मविश्वास की दहाड़ की प्रेरणा देने वाले पूज्य बाबा साहेब को आज उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
उत्कर्ष परिवार की तरफ से आप सभी को पवन पुत्र हनुमान जी के जन्मोत्सव पर बधाई एवं शुभकामनाएँ।

भक्ति, शक्ति, सेवा समर्पण और अनुशासन के पर्याय हनुमान जी सभी के संकट दूर कर सबका कल्याण करें। 😊
“नए सत्र का शुभारंभ”
विद्यार्थियों की बेहद मांग पर उत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल:द्वितीय सत्र 2022 - 2023 की अंतिम आवेदन तिथि में परिवर्तन किया जाता है अब अंतिम आवेदन तिथि बढ़ाकर 17 अप्रैल 2022 कर दी गई है ।
उत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल में प्रवेश लेने के लिए आज ही आवेदन करें।
पात्रता की सभी शर्तें पूरी करने वाले गुरूकुल में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले एक ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से अपनी सम्पूर्ण जानकारी व डॉक्यूमेंट्स की पीडीएफ हमें भेजनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक : utkarsh.com/forms/gurukul/
अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
https://youtu.be/VMA6e3813Jc
गुरुकुल में प्रवेश से जुड़ी प्रमुख दिनांक
1. आवेदन की तिथि : 06 अप्रैल से 17 अप्रैल 2022
2. प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : 22 अप्रैल 2022
3. लिखित परीक्षा की तिथि : 24 अप्रैल 2022
4. लिखित परीक्षा का परिणाम : 01 मई 2022
5. साक्षात्कार की तिथि : 08 मई 2022
6. गुरुकुल में उपस्थित होने की तिथि : 14 मई 2022
7. गुरूकुल में उद्घाटन कार्यक्रम शिक्षा का शुभारंभ : 15 मई 2022
"क्या कहा Google Boy ने शिक्षारथ के बारे में"
Google Boy उर्फ़ कौटिल्य पंडित जो कि विश्व के अद्भुत व्यक्तित्व व सबसे चमत्कारी बालक की श्रेणी में शामिल हैं और अपनी बुद्धिमता से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले कौटिल्य पंडित ने जब उत्कर्ष द्वारा निर्मित भारत के पहले शिक्षारथ (Digital Classrooms on Wheels) को देखा तो वह देखते ही रह गए और उसने इस नवाचार के बारे में जो कहा है उसे सुनकर आप चकित रह जाएंगे व साथ ही पूरा सुनने के बाद में आपका मन प्रफुल्लित भी हो जाएगा
📌https://youtu.be/CCGcYtDQtpc
तो जानिए इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या कह दिया कौटिल्य पंडित ने शिक्षारथ इस नवाचार के बारे में .... कौटिल्य द्वारा कही गई एक-एक बात को जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।
विश्व पृथ्वी दिवस : 2022
थीम :
‘इन्वेस्ट इन आवर अर्थ’
उद्देश्य : दुनिया भर में पृथ्वी और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए, ताकि हर कोई कदम से कदम मिलाकर पृथ्वी को बचाने का संकल्प धारण करें।
शुरुआत : पृथ्वी दिवस बनाने की शुरुआत अमेरिकी के सीनेटर जेराल्ड नेल्सन द्वारा वर्ष 1970 में की गई थी।
वर्तमान में 192 से भी अधिक देशों में हर साल विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह तारीख उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद ऋतु की शुरूआत है।
जेराल्ड एंटोन नेल्सन एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और विस्कॉन्सिन के पर्यावरणविद् थे, जिन्होंने संयुक्त राज्य के सीनेटर व गवर्नर के रूप में कार्य किया था।
अर्थ वीक: हालांकि, कई बार अर्थ वीक भी मनाया जाता है जिस दौरान पूरे हफ्ते के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
सादर_आमंत्रण 💐
भारत के पहले शिक्षारथ की उदयपुर में उत्कर्ष-यात्रा 🎉
आप सभी विद्यार्थियों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपके अपने उत्कर्ष द्वारा प्रारंभ भारत के पहले शिक्षारथ (क्लासरूम ऑन व्हील्स) का अनूठा कारवां आपसे रूबरू होने के लिए अब आ रहा है आपके शहर उदयपुर में।
जहाँ डॉ. निर्मल सर के साथ आप सभी के चहेते कुमार गौरव सर, अक्षय सर, अंकित तेतरवाल सर, नरेंद्र सर, दिनेश गहलोत सर के साथ और भी कई गुरुजन, जो आपसे मिलेंगे व मोटिवेशनल सेमिनार के माध्यम से आप सभी के साथ परिचर्चा करने वाले हैं, जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं। 💐
सेमिनार में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
https://bit.ly/UdaipurSeminar
सेमिनार में स्थान सीमित हैं, पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को वरीयता दी जाएगीI
विशेष : सेमिनार में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को सामान्य अध्ययन की 1313 महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों की एक बुकलेट निःशुल्क भेंट दी जाएगी।
💥 दिनांक : 24 अप्रैल, 2022 💥
प्रातः 10:00 बजे
स्थान : विद्या निकेतन विद्यालय, महावीर नगर, हिरणमगरी सेक्टर नम्बर 4, उदयपुर (राज.)।
धन्यवाद। 🙏🏻