Utkarsh Classes
1.05M subscribers
10.1K photos
361 videos
10.1K files
21.3K links
Welcome to @UtkarshClasses Telegram Channel.
✍️ Online Education App 🏆
🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/UtkarshClassesTelegram
🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp
🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Download Telegram
मावठ की वर्षा कौन-सी फसल के लिए लाभकारी होती है?
Anonymous Quiz
72%
गेहूँ
16%
बाजरा
8%
ज्वार
4%
मूँगफली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बंजारा विरासत संग्रहालय’ का उद्घाटन कहाँ किया है?
Anonymous Quiz
21%
महाराष्ट्र
40%
झारखंड
22%
ओडिशा
17%
गुजरात
ब्रह्मास्त्र 3.0 बैच के साथ करें मजबूत तैयारी!!

नव वर्ष - 2025 में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की आपकी तैयारी को नई दिशा देने के लिए उत्कर्ष लेकर आया है Brahmastra 3.0 Batch के साथ ही Tiranga (तिरंगा) 2.0 Batch और ‘गौरव दर्शन’ बैच; जी हाँ, इस त्रिवेणी संगम से आप पाएँगे GK & GS, Static GK व World & India Map पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने का शानदार मौका।

विशेष: ब्रह्मास्त्र 3.0 बैच के साथ Tiranga (तिरंगा) 2.0 Batch और ‘गौरव दर्शन’ बैच बिल्कुल FREE है।

🔴Enroll Now👇👇
📌ब्रह्मास्त्र 3.0 बैच: http://link.utkarsh.com/Brahmastra-3-0
📌तिरंगा 2.0 बैच: http://link.utkarsh.com/Tiranga-2-0
📌गौरव दर्शन बैच: http://link.utkarsh.com/Gaurav-Darshan

तो, 2025 में ब्रह्मास्त्र 3.0 बैच के इस त्रिवेणी संगम के साथ शुरू करें अपनी दमदार तैयारी।

All the Best👍
पानी से पहले पुल

आओ बांध लें पानी से पहले पुल
देरी हुई तो सब कुछ बह जायेगा

वक्त आज बिक रहा पानी के मोल
कल खरीदने का ख्वाब रह जायेगा

क्यों व्यर्थ डाल रहे हो पानी पर नींव
मकां अगर है उस पर तो ढह जायेगा

मुसीबतें खूब कोसेगी पानी पी पी कर
थोड़ा प्यासा होगा वह सब सह जायेगा

बुलबुला जो बना पानी में वो मिट गया
जो रहा बूँद वह जग में मह मह जायेगा

पानी पानी हुए वे लोग छुप गए कोने में
पसीने से हुआ वो चौक में रह जायेगा

✒️डॉ अर्जुन सिंह साँखला
वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, भारतीय संसद ने पारित कर दिया उसके भारत में कितने राज्य एवं केन्द्र- प्रशासित प्रदेश बनाए गए?
Anonymous Quiz
35%
14 राज्य व 6 केन्द्र- प्रशासित प्रदेश
19%
15 राज्य व 5 केन्द्र- प्रशासित प्रदेश
37%
14 राज्य व 7 केन्द्र- प्रशासित प्रदेश
8%
15 राज्य व 6 केन्द्र- प्रशासित प्रदेश
1%
अनुत्तरित प्रश्न
ब्रह्मास्त्र 3.0 बैच के साथ करें मजबूत तैयारी!!
नव वर्ष - 2025 में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की आपकी तैयारी को नई दिशा देने के लिए उत्कर्ष लेकर आया है Brahmastra 3.0 Batch के साथ ही Tiranga (तिरंगा) 2.0 Batch और ‘गौरव दर्शन’ बैच; जी हाँ, इस त्रिवेणी संगम से आप पाएँगे GK & GS, Static GK व World & India Map पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने का शानदार मौका।

विशेष: ब्रह्मास्त्र 3.0 बैच के साथ Tiranga (तिरंगा) 2.0 Batch और ‘गौरव दर्शन’ बैच बिल्कुल FREE है।

🔴Enroll Now👇👇
📌ब्रह्मास्त्र 3.0 बैच: http://link.utkarsh.com/Brahmastra-3-0
📌तिरंगा 2.0 बैच: http://link.utkarsh.com/Tiranga-2-0
📌गौरव दर्शन बैच: http://link.utkarsh.com/Gaurav-Darshan

तो, 2025 में ब्रह्मास्त्र 3.0 बैच के इस त्रिवेणी संगम के साथ शुरू करें अपनी दमदार तैयारी।
All the Best👍
‘शीतकालीन मानसून’ के कारण भारत में वर्षा होती है-
Anonymous Quiz
17%
गुजरात में
33%
केरल में
20%
मध्यप्रदेश में
30%
तमिलनाडु में
ईरानी कप, 2024 का खिताब किस टीम ने जीता है?
Anonymous Quiz
21%
शेष भारत
39%
कर्नाटक
35%
मुंबई
4%
रेलवे
उत्कर्ष पर हुई आयकर विभाग की कार्यवाही के बारे में -

2 जनवरी से 4 जनवरी मध्य रात्रि तक मेरे घर सहित उत्कर्ष के जोधपुर, जयपुर, प्रयागराज, इन्दौर सेंटर पर कुल 17 स्थानों पर आयकर विभाग की सर्च की कार्यवाही चली।हमने आयकर विभाग को जॉंच में पूरा सहयोग किया।जो डाटा मांगा वह सब प्रस्तुत किया।

घर_से_क्या_मिला ?
मेरे घर से 13,26,050 रूपये की नकदी मिली, जो कि हमारे परिवार के 10 सदस्यों द्वारा बैंक से विड्रा की गई राशि ही थी, जिसके साक्ष्य भी प्रस्तुत कर दिये गये।इसके अलावा घर की चार महिला सदस्यों व छ: पुरुष सदस्यों की कुल 4.5 किलोग्राम ज्वेलरी मिली(जिसमें से अधिकांश मांगलिक अवसरों पर बड़ों से मिले उपहार थे व शेष ज्वेलरी के बिल थे)।इसके अलावा प्रोपर्टी के कागजात मिले।विभाग के अधिकारी ये जानकार हैरान थे कि प्रोपर्टिज की रजिस्ट्री डी.एल.सी. रेट में नहीं बल्कि मार्केट वेल्यु में की गई है अर्थात् हमने प्रोपर्टिज के लेन-देन में भी कभी कैश ट्रांजेक्शन नहीं किया।जितनी भी संस्थाओं को डोनेशन किये हैं वह भी हमेशा चैक से ही किया है।

उत्कर्ष के सतरह सेंटर्स से क्या मिला ?

कहीं से कोई भी नकदी नहीं मिली।सभी विद्यार्थियों की फीस सॉफ्टवेअर में एंट्री मिली।आयकर विभाग ने सभी सेंटर से डाटा कलेक्ट किये हैं। मैं अपने विद्यार्थियों व शुभ चिंतकों को बताना चाहुंगा कि हम 100% विद्यार्थियों का 100% जी.एस.टी जमा कराते हैं व जितना आयकर बनता है वह पूरा जमा कराते हैं।उत्कर्ष एक रूपये की भी आयकर चोरी नहीं करता है।

मीडिया में क्या आ रहा है ?

मीडिया बार-बार विभागीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी देने की बात कह रहा है।हर दिन नई बात कह रहा है।आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मीडिया को कोई भी अधिकृत बयान नहीं दिया है, फिर भी मीडिया अपने हिसाब से कुछ भी न्यूज दे रहा है।मीडिया से निवेदन हैकि वे लोकतंत्र के चौथे व जिम्मेदार स्तम्भ है।कोई खबर से पहले उसकी पुष्टि करनी चाहिए, और जिनके माध्यम से जानकारी मिलती है ,उसका नाम भी बतायें तो अच्छा है।मीडिया पर जनता को बहुत भरोसा होता है।🙏

अपनी_बात
हमने कभी भी किसी डील में कैश में ट्रांजेक्शन नहीं किया है।मैं विश्वास दिलाता हूँकि उत्कर्ष ने आटे में नमक के बराबर भी आयकर/जीएसटी में चोरी नहीं की है। माननीय आयकर विभाग को कोई इनपुट मिले होंगे उसके आधार पर उन्होंने सर्च कार्यवाही की,जिसमें मेरी व मेरी टीम ने पूरा सहयोग किया है व बाद में भी पूरा सहयोग करेंगे।

इस दौरान विद्यार्थियों व शुभचिंतकों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है,विभिन्न निगेटिव विडियो पर जो हमारे फेवर में कमेंट करके लिखा है, हमारे बारे में सकारात्मक चर्चा की है, उन सभी का मैं सदैव आभारी रहुंगा।जो कुछ निगेटिव बोल-लिख रहे हैं, उनका भी सम्मान है।

🙏🙏🙏
-निर्मल गहलोत
भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किए गए शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है?
Anonymous Quiz
11%
मार्ले-मिण्टो सुधार, 1909
33%
मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
45%
भारत सरकार अधिनियम, 1935
11%
भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947
1%
अनुत्तरित प्रश्न