हाल ही में पाकिस्तान के पीएम पद पर किसे चुना गया है?
Anonymous Quiz
13%
इमरान खान
37%
आसिफ अली जरदारी
45%
शहबाज शरीफ
4%
बिलावल भुट्टो
🎯LDC Target Batch - 2024
यदि आप LDC - 2024 भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी है तो वक्त आ चुका है निर्णायक समय में दमदार तैयारी करने का; और इसी के लिए उत्कर्ष के जोधपुर व जयपुर सेंटर पर शुरू किए जा रहे हैं LDC - 2024 के ऑफ़लाइन एवं ऑनलाइन बैचेज़।
जोधपुर सेंटर - 5 March, 2024 @ 2 PM
जयपुर सेंटर - 5 March, 2024 @7:30 AM
इस ऑफलाइन बैच की विशेषताएँ :
✅ विख्यात विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन व मार्गदर्शन।
✅ श्रेष्ठ मैनेजमेंट एवं सपोर्ट टीम।
✅ 4K इंटरेक्टिव पैनल के माध्यम से अध्यापन।
✅ 4K पैनल पर शिक्षकों द्वारा हस्तलिखित पीडीएफ की उपलब्धता।
✅ विगत वर्षों के हल सहित प्रश्न–पत्रों से अभ्यास।
✅ परीक्षा से पूर्व ऑनलाइन रिवीजन कोर्स।
✅ कोर्स पूरा होने के बाद प्रैक्टिस हेतु परीक्षा तक नियमित ऑनलाइन टेस्ट्स।
✅ ऑफलाइन विद्यार्थियों को सूचनाएँ/सपोर्ट देने व फीडबैक लेने के लिए अलग से एप।
तो, उत्कर्ष के साथ कामयाबी की ओर कदम बढ़ाने के लिए अभी हमारे सेंटर पर विजिट करें।
पता :-
जोधपुर - जालोरी गेट चौराहा, 9773366869
जयपुर - हिंडोन हाइट्स, गोपालपुरा बाइपास रोड, 9773366871
यदि आप LDC - 2024 भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी है तो वक्त आ चुका है निर्णायक समय में दमदार तैयारी करने का; और इसी के लिए उत्कर्ष के जोधपुर व जयपुर सेंटर पर शुरू किए जा रहे हैं LDC - 2024 के ऑफ़लाइन एवं ऑनलाइन बैचेज़।
जोधपुर सेंटर - 5 March, 2024 @ 2 PM
जयपुर सेंटर - 5 March, 2024 @7:30 AM
इस ऑफलाइन बैच की विशेषताएँ :
✅ विख्यात विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन व मार्गदर्शन।
✅ श्रेष्ठ मैनेजमेंट एवं सपोर्ट टीम।
✅ 4K इंटरेक्टिव पैनल के माध्यम से अध्यापन।
✅ 4K पैनल पर शिक्षकों द्वारा हस्तलिखित पीडीएफ की उपलब्धता।
✅ विगत वर्षों के हल सहित प्रश्न–पत्रों से अभ्यास।
✅ परीक्षा से पूर्व ऑनलाइन रिवीजन कोर्स।
✅ कोर्स पूरा होने के बाद प्रैक्टिस हेतु परीक्षा तक नियमित ऑनलाइन टेस्ट्स।
✅ ऑफलाइन विद्यार्थियों को सूचनाएँ/सपोर्ट देने व फीडबैक लेने के लिए अलग से एप।
तो, उत्कर्ष के साथ कामयाबी की ओर कदम बढ़ाने के लिए अभी हमारे सेंटर पर विजिट करें।
पता :-
जोधपुर - जालोरी गेट चौराहा, 9773366869
जयपुर - हिंडोन हाइट्स, गोपालपुरा बाइपास रोड, 9773366871
हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना’ का उद्घाटन कहाँ किया है?
Anonymous Quiz
13%
असम
43%
मध्य प्रदेश
29%
उत्तर प्रदेश
15%
ओडिशा
हाल ही में भारतीय पर्यटकों के लिए 5-वर्षीय मल्टीपल एंट्री वीज़ा किसने प्रारंभ किया है?
Anonymous Quiz
35%
यूएई
28%
ब्रिटेन
31%
यूएसए
6%
जापान
चंद्र शेखर आज़ाद
🇮🇳 अलीराजपुर रियासत में चंद्र शेखर आज़ाद के नाम से मशहूर चंद्रशेखर तिवारी का जन्म 23 जुलाई, 1906 को भाभरा की बस्ती में हुआ था।
🇮🇳 चंद्रशेखर 15 वर्ष की आयु में दिसंबर, 1921 में असहयोग आंदोलन में शामिल हुए थे जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
🇮🇳 मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने पर उन्होंने अपना नाम ‘आज़ाद’ (द फ्री) तथा अपने पिता का नाम ‘स्वतंत्रता’ (स्वतंत्रता) और अपना निवास स्थान ‘जेल’ बताया था तथा इस घटना के उपरांत उन्हें चंद्रशेखर ‘आज़ाद’ के नाम से जाना जाने लगा।
🇮🇳 गाँधीजी द्वारा वर्ष 1922 में असहयोग आंदोलन के निलंबन के बाद आज़ाद हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (Hindustan Republican Association- HRA) में शामिल हो गए।
🇮🇳 HRA भारत का एक क्रांतिकारी संगठन था, जिसकी स्थापना वर्ष 1924 में पूर्वी बंगाल में शचींद्र नाथ सान्याल, नरेंद्र मोहन सेन और प्रतुल गांगुली ने अनुशीलन समिति की शाखा के रूप में की थी तथा भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सुखदेव, राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, अशफाकउल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी इत्यादि भी इसके सदस्य बने।
🇮🇳 क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए अधिकांश धन संग्रह सरकारी संपत्ति की लूट के माध्यम से किया जाता था। उसी के अनुरूप वर्ष 1925 में HRA द्वारा काकोरी (लखनऊ) के पास काकोरी ट्रेन डकैती (काकोरी ट्रेन एक्शन) की गई थी।
🇮🇳 चंद्रशेखर आज़ाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और मनमथनाथ गुप्ता ने इस योजना को अंजाम दिया था।
🇮🇳 कालांतर में HRA ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ (HSRA) के रूप में पुनर्गठित किया गया था।
🇮🇳 इसकी स्थापना 1928 में नई दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला में चंद्रशेखर आज़ाद, अशफ़ाक उल्ला खान, भगत सिंह, सुखदेव थापर और जोगेश चंद्र चटर्जी ने की थी।
🇮🇳 HSRA ने लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेने के लिए वर्ष 1928 में लाहौर में एक ब्रिटिश पुलिसकर्मी जे.पी. सॉन्डर्स की हत्या की योजना बनाई।
🇮🇳 आज़ाद ने 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क (अब आज़ाद पार्क के रूप में जाना जाता है) में एक अन्य क्रांतिकारी के साथ बैठक की। पार्क में पहुँचते ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया तथा इसके बाद हुई गोलीबारी के दौरान दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए और कहा जाता है कि चंद्र शेखर आज़ाद ने अपने हथियार से आखिरी गोली खुद के सिर में मार ली थी।
🇮🇳 अलीराजपुर रियासत में चंद्र शेखर आज़ाद के नाम से मशहूर चंद्रशेखर तिवारी का जन्म 23 जुलाई, 1906 को भाभरा की बस्ती में हुआ था।
🇮🇳 चंद्रशेखर 15 वर्ष की आयु में दिसंबर, 1921 में असहयोग आंदोलन में शामिल हुए थे जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
🇮🇳 मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने पर उन्होंने अपना नाम ‘आज़ाद’ (द फ्री) तथा अपने पिता का नाम ‘स्वतंत्रता’ (स्वतंत्रता) और अपना निवास स्थान ‘जेल’ बताया था तथा इस घटना के उपरांत उन्हें चंद्रशेखर ‘आज़ाद’ के नाम से जाना जाने लगा।
🇮🇳 गाँधीजी द्वारा वर्ष 1922 में असहयोग आंदोलन के निलंबन के बाद आज़ाद हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (Hindustan Republican Association- HRA) में शामिल हो गए।
🇮🇳 HRA भारत का एक क्रांतिकारी संगठन था, जिसकी स्थापना वर्ष 1924 में पूर्वी बंगाल में शचींद्र नाथ सान्याल, नरेंद्र मोहन सेन और प्रतुल गांगुली ने अनुशीलन समिति की शाखा के रूप में की थी तथा भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सुखदेव, राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, अशफाकउल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी इत्यादि भी इसके सदस्य बने।
🇮🇳 क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए अधिकांश धन संग्रह सरकारी संपत्ति की लूट के माध्यम से किया जाता था। उसी के अनुरूप वर्ष 1925 में HRA द्वारा काकोरी (लखनऊ) के पास काकोरी ट्रेन डकैती (काकोरी ट्रेन एक्शन) की गई थी।
🇮🇳 चंद्रशेखर आज़ाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और मनमथनाथ गुप्ता ने इस योजना को अंजाम दिया था।
🇮🇳 कालांतर में HRA ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ (HSRA) के रूप में पुनर्गठित किया गया था।
🇮🇳 इसकी स्थापना 1928 में नई दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला में चंद्रशेखर आज़ाद, अशफ़ाक उल्ला खान, भगत सिंह, सुखदेव थापर और जोगेश चंद्र चटर्जी ने की थी।
🇮🇳 HSRA ने लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेने के लिए वर्ष 1928 में लाहौर में एक ब्रिटिश पुलिसकर्मी जे.पी. सॉन्डर्स की हत्या की योजना बनाई।
🇮🇳 आज़ाद ने 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क (अब आज़ाद पार्क के रूप में जाना जाता है) में एक अन्य क्रांतिकारी के साथ बैठक की। पार्क में पहुँचते ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया तथा इसके बाद हुई गोलीबारी के दौरान दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए और कहा जाता है कि चंद्र शेखर आज़ाद ने अपने हथियार से आखिरी गोली खुद के सिर में मार ली थी।
27_Feb_2024_Current_Affairs_Current_Affairs_Today_1394_Kumar_Gaurav.pdf
1.2 MB
27 February 2024 Current Affairs | Current Affairs Today (1394) | Kumar Gaurav Sir
https://www.youtube.com/watch?v=iIncrLB6d34
https://www.youtube.com/watch?v=iIncrLB6d34
27_फरवरी,_2024_दैनिक_सामयिकी_All_Exams.pdf
1.7 MB
उत्कर्ष बुलेटिन©
❖ 27 फ़रवरी. 2024
❖ दैनिक समसामयिकी (All Exams)
❖ महत्वपूर्ण खबरें एवं उन पर आधारित प्रश्न
❖ हिन्दी पीडीएफ
@UtkarshClass
❖ 27 फ़रवरी. 2024
❖ दैनिक समसामयिकी (All Exams)
❖ महत्वपूर्ण खबरें एवं उन पर आधारित प्रश्न
❖ हिन्दी पीडीएफ
@UtkarshClass
27 February 2024 । Current Affairs । English.pdf
1.6 MB
Utkarsh Bulletin©
❖ 27 February, 2024
❖ Daily Current Affairs (All Exams)
❖ Important news and questions based on them
❖ English PDF
@UtkarshClasses
❖ 27 February, 2024
❖ Daily Current Affairs (All Exams)
❖ Important news and questions based on them
❖ English PDF
@UtkarshClasses
विश्व एनजीओ दिवस
♦️ प्रतिवर्ष 27 फरवरी को सम्पूर्ण विश्व में ‘विश्व एनजीओ दिवस’ का आयोजन किया जाता है।
♦️ दुनिया भर में गैर-सरकारी संगठनों के बेहतरीन योगदान के विषय में जागरूकता फैलाने और सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों का सम्मान करने हेतु इस दिवस की कल्पना की गई थी।
♦️ भारत सरकार के एनजीओ दर्पण पोर्टल के अनुसार देश में वर्तमान में 1,60,679 सक्रिय गैर-सरकारी संगठन (NGOs) मौजूद हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए सामाजिक परिवर्तन लाने में सूत्रधार, उत्प्रेरक एवं भागीदार की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
♦️ 17 अप्रैल, 2010 को ‘IX बाल्टिक-सी एनजीओ फोरम’ के 12 सदस्य देशों द्वारा औपचारिक रूप से मान्यता दिए जाने के बाद ‘विश्व एनजीओ दिवस’ ने अपना आधिकारिक दर्जा ग्रहण किया।
♦️ इस दिवस को आधिकारिक तौर पर वर्ष 2010 में मान्यता दी गई थी, लेकिन वर्ष 2014 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘विश्व एनजीओ दिवस’ मनाया गया था।
♦️ ब्रिटेन के सामाजिक उद्यमी ‘मार्सिस लायर्स स्काडमैनिस’ ने वर्ष 2014 में ‘विश्व एनजीओ दिवस’ का उद्घाटन किया था।
♦️ प्रतिवर्ष 27 फरवरी को सम्पूर्ण विश्व में ‘विश्व एनजीओ दिवस’ का आयोजन किया जाता है।
♦️ दुनिया भर में गैर-सरकारी संगठनों के बेहतरीन योगदान के विषय में जागरूकता फैलाने और सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों का सम्मान करने हेतु इस दिवस की कल्पना की गई थी।
♦️ भारत सरकार के एनजीओ दर्पण पोर्टल के अनुसार देश में वर्तमान में 1,60,679 सक्रिय गैर-सरकारी संगठन (NGOs) मौजूद हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए सामाजिक परिवर्तन लाने में सूत्रधार, उत्प्रेरक एवं भागीदार की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
♦️ 17 अप्रैल, 2010 को ‘IX बाल्टिक-सी एनजीओ फोरम’ के 12 सदस्य देशों द्वारा औपचारिक रूप से मान्यता दिए जाने के बाद ‘विश्व एनजीओ दिवस’ ने अपना आधिकारिक दर्जा ग्रहण किया।
♦️ इस दिवस को आधिकारिक तौर पर वर्ष 2010 में मान्यता दी गई थी, लेकिन वर्ष 2014 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘विश्व एनजीओ दिवस’ मनाया गया था।
♦️ ब्रिटेन के सामाजिक उद्यमी ‘मार्सिस लायर्स स्काडमैनिस’ ने वर्ष 2014 में ‘विश्व एनजीओ दिवस’ का उद्घाटन किया था।
हाल ही में शरदचंद्र पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को कौनसा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है?
Anonymous Quiz
13%
घड़ी
68%
तुरहा बजाता व्यक्ति
9%
कार
10%
क्रिकेट का बल्ला
उत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल में प्रवेश लेने के लिए आज ही आवेदन करें।
🔺गुरुकुल में LDC Grade-2nd की तैयारी के प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता
इसके लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो निम्नलिखित शर्तें पूरी करते हों :
1. वह पुरुष अभ्यर्थी हो।
2. वह अविवाहित हो।
3. वह राजस्थान का मूल निवासी हो।
4. वह स्नातक (10+2) कर चुका हो।
5. उसके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो।
6. उसके माता एवं पिता में से कोई भी सरकारी सेवा में न हो।
7. उसने CET परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण कर रखी हो।
8. उसे सनातन संस्कृति के अनुसार जीवन-यापन करने में कोई आपत्ति न हो।
🔺गुरुकुल में चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया
गुरुकुल में LDC Grade - 2nd परीक्षा की तैयारी करने वाले 50 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी।
1. CET (10+2) परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार व ऑरिजनल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जोधपुर बुलाया जायेगा। इस हेतु प्रति अभ्यर्थी 1000 रुपये का भत्ता उत्कर्ष की ओर से दिया जायेगा।
2. साक्षात्कार व दस्तावेज़ों की जॉंच के पश्चात गुरुकुल के लिए चयनित 50 विद्यार्थियों की सूची जारी की जायेगी इसके साथ ही 10 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की जायेगी।
3. अंतिम रूप से चयनित 50 विद्यार्थियों के साथ 8 मार्च, 2024 को गुरुकुल में स्वागत कार्यक्रम के साथ सत्र प्रारंभ हो जायेगा।
🔺गुरुकुल में प्रवेश से जुड़ी प्रमुख सूचनाएँ
1. आवेदन की तिथि : 26 से 29 फरवरी, 2024
2. मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट/ चयनित किए गए 100 विद्यार्थियों को सूचना देना : 1 मार्च, 2024
3. शॉर्टलिस्टेड विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए जोधपुर बुलाना (साक्षात्कार ) : 4 मार्च, 2024
4. फाइनल लिस्ट जारी कर वह गुरुकुल के लिए प्रस्थान : 8 मार्च, 2024
🔺फॉर्म भरने से पहले आवश्यक दस्तावेज
1. 10वीं कक्षा की मार्कशीट2. CET परीक्षा की मार्कशीट
3. आधार कार्ड
4. नवीनतम फोटो
फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात CET में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
🔺 गुरुकुल में LDC Grade-2nd की तैयारी के प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक 🔺
📌
https://link.utkarsh.com/Utk-Gurukul-Ldc-Batch2024
🔺गुरुकुल में LDC Grade-2nd की तैयारी के प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता
इसके लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो निम्नलिखित शर्तें पूरी करते हों :
1. वह पुरुष अभ्यर्थी हो।
2. वह अविवाहित हो।
3. वह राजस्थान का मूल निवासी हो।
4. वह स्नातक (10+2) कर चुका हो।
5. उसके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो।
6. उसके माता एवं पिता में से कोई भी सरकारी सेवा में न हो।
7. उसने CET परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण कर रखी हो।
8. उसे सनातन संस्कृति के अनुसार जीवन-यापन करने में कोई आपत्ति न हो।
🔺गुरुकुल में चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया
गुरुकुल में LDC Grade - 2nd परीक्षा की तैयारी करने वाले 50 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी।
1. CET (10+2) परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार व ऑरिजनल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जोधपुर बुलाया जायेगा। इस हेतु प्रति अभ्यर्थी 1000 रुपये का भत्ता उत्कर्ष की ओर से दिया जायेगा।
2. साक्षात्कार व दस्तावेज़ों की जॉंच के पश्चात गुरुकुल के लिए चयनित 50 विद्यार्थियों की सूची जारी की जायेगी इसके साथ ही 10 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की जायेगी।
3. अंतिम रूप से चयनित 50 विद्यार्थियों के साथ 8 मार्च, 2024 को गुरुकुल में स्वागत कार्यक्रम के साथ सत्र प्रारंभ हो जायेगा।
🔺गुरुकुल में प्रवेश से जुड़ी प्रमुख सूचनाएँ
1. आवेदन की तिथि : 26 से 29 फरवरी, 2024
2. मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट/ चयनित किए गए 100 विद्यार्थियों को सूचना देना : 1 मार्च, 2024
3. शॉर्टलिस्टेड विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए जोधपुर बुलाना (साक्षात्कार ) : 4 मार्च, 2024
4. फाइनल लिस्ट जारी कर वह गुरुकुल के लिए प्रस्थान : 8 मार्च, 2024
🔺फॉर्म भरने से पहले आवश्यक दस्तावेज
1. 10वीं कक्षा की मार्कशीट2. CET परीक्षा की मार्कशीट
3. आधार कार्ड
4. नवीनतम फोटो
फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात CET में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
🔺 गुरुकुल में LDC Grade-2nd की तैयारी के प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक 🔺
📌
https://link.utkarsh.com/Utk-Gurukul-Ldc-Batch2024
Forwarded from SSC Utkarsh
✨रखें कामयाबी की ओर मजबूत कदम
🌟अपनी सफलता के द्वार खोलने और सरकारी नौकरी में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए आज ही जुड़े उत्कर्ष के साथ
🤩 क्योंकि
उत्कर्ष की ओर से खास आपके SSC/ BANK की बेहतरीन तैयारी के लिए जोधपुर केंद्र से ऑफलाइन /Live from classroom बैच 1 मार्च 2024, दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होने जा रहे है।
विद्यार्थियों के लिए क्या-क्या खास है इन ऑफ़लाइन/ ऑनलाइन बैच में:-
01) विख्यात विषय विशेषज्ञों की स्थायी टीम द्वारा अध्यापन व मार्गदर्शन।
02) श्रेष्ठ मैनेजमेंट एवं सपोर्ट टीम।
03) 4K इंटरेक्टिव पैनल के माध्यम से अध्यापन।
04) प्रत्येक विषय के अपडेटेड व अपग्रेडेड नोट्स।
05) समय-समय पर टॉपिक/विषय और सम्पूर्ण कोर्स पर आधारित टेस्ट।
06) 4K पैनल पर शिक्षकों द्वारा हस्तलिखित पीडीएफ की उपलब्धता।
07) विगत वर्षों के हल सहित प्रश्न–पत्रों से अभ्यास।
08) परीक्षा से पूर्व ऑनलाइन रिवीजन कोर्स।
09) कोर्स पूरा होने के बाद प्रैक्टिस हेतु परीक्षा तक नियमित ऑनलाइन टेस्ट्स।
10) ऑफ़लाइन विद्यार्थियों को सूचनाएँ/सपोर्ट देने व फीडबैक लेने के लिए अलग से एप।
यदि आप गुणवत्ता के मामले में समझौता नहीं करते हैं, तो उत्कर्ष में आपका स्वागत है।
👉🏻ऑफलाइन बैच में एडमिशन के लिए हमारे केंद्र पर विजिट करें।
📌मंगल टॉवर, बिश्रोई धर्मशाला के
सामने, रातानाडा, जोधपुर
📞 हेल्पलाइन: 9773366869
🌟अपनी सफलता के द्वार खोलने और सरकारी नौकरी में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए आज ही जुड़े उत्कर्ष के साथ
🤩 क्योंकि
उत्कर्ष की ओर से खास आपके SSC/ BANK की बेहतरीन तैयारी के लिए जोधपुर केंद्र से ऑफलाइन /Live from classroom बैच 1 मार्च 2024, दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होने जा रहे है।
विद्यार्थियों के लिए क्या-क्या खास है इन ऑफ़लाइन/ ऑनलाइन बैच में:-
01) विख्यात विषय विशेषज्ञों की स्थायी टीम द्वारा अध्यापन व मार्गदर्शन।
02) श्रेष्ठ मैनेजमेंट एवं सपोर्ट टीम।
03) 4K इंटरेक्टिव पैनल के माध्यम से अध्यापन।
04) प्रत्येक विषय के अपडेटेड व अपग्रेडेड नोट्स।
05) समय-समय पर टॉपिक/विषय और सम्पूर्ण कोर्स पर आधारित टेस्ट।
06) 4K पैनल पर शिक्षकों द्वारा हस्तलिखित पीडीएफ की उपलब्धता।
07) विगत वर्षों के हल सहित प्रश्न–पत्रों से अभ्यास।
08) परीक्षा से पूर्व ऑनलाइन रिवीजन कोर्स।
09) कोर्स पूरा होने के बाद प्रैक्टिस हेतु परीक्षा तक नियमित ऑनलाइन टेस्ट्स।
10) ऑफ़लाइन विद्यार्थियों को सूचनाएँ/सपोर्ट देने व फीडबैक लेने के लिए अलग से एप।
यदि आप गुणवत्ता के मामले में समझौता नहीं करते हैं, तो उत्कर्ष में आपका स्वागत है।
👉🏻ऑफलाइन बैच में एडमिशन के लिए हमारे केंद्र पर विजिट करें।
📌मंगल टॉवर, बिश्रोई धर्मशाला के
सामने, रातानाडा, जोधपुर
📞 हेल्पलाइन: 9773366869
हाल ही में विश्व की सबसे ऊंची लद्दाख की फ्रोजन लेक मैराथन किसने जीती है?
Anonymous Quiz
24%
उत्तराखंड
54%
हिमाचल प्रदेश
19%
मध्य प्रदेश
4%
पंजाब