UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि
88.7K subscribers
10.9K photos
1.27K videos
1.84K files
3.28K links
🟥 UPPCS ONE "संकल्प से सिद्धि"
🟦 UPPSC के लिए समर्पित, SINCE 2016

https://whatsapp.com/channel/0029Vahe7OnG3R3cKHobaD2w

https://youtube.com/@uppcs_ONE

For Jobs 👉 @JobsAtUppcsOne_bot

🟩Contact - @UppcsONEteamChat_bot

👉 Mail - Uppcs1.0@gmail.com
Download Telegram
राष्ट्रपति भवन स्थित भव्य मनोहारी उद्यान जो मुगल गार्डेन के नाम से जाना जाता था,वह अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।
🔸सचिवालय में APS के अनुमोदित पदों की संख्या 612 से बढ़कर 730 हुई।

🔹13 सालों से नही हुई है APS की परीक्षा।

🔸आयोग के पास 2016 से पड़ा है APS के 300 से अधिक पदों का अधियाचन

🔹अब APS के 400 से अधिक पद हो गए है खाली।

🔸अभ्यर्थियों को है भर्ती का इंतजार
67th_BPSC_आधिकारिक_आंसर_key_पेपर_के_साथ_.pdf
1.9 MB
📑67th BPSC आधिकारिक आंसर key पेपर के साथ

आगामी 68th BPSC के लिए उपयोगी

"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
पहले अंडर-19 महिला T- 20 विश्वकप फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्वकप जीत लिया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स के फाइनल में 35 वर्षीय सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप और 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया।

उन्होंने राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी कर ली।

#ImpFacts #prelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
डिअर इनसाइडर

RO/ARO के फाइनल रिजल्ट के बाद अब PCS 2022 मेन्स का रिजल्ट भी आपको निकलवाना है।
कब तक माहौल बनाएंगे। 😜
UPPCS मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय खत्म होने की संभावना।लोक सेवा आयोग ने शासन को भेजा था प्रस्ताव।

आधिकारिक नोटिस का इंतजार
जल्द आएगा APS भर्ती का विज्ञापन।

2010 के बाद नही हुई है परीक्षा।

300 से अधिक पद होने की संभावना।

योग्यता–स्नातक+CCC+टाइपिंग
+शॉर्ट हैंड राइटिंग
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
A view of UPSC CSE interview
Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi😊

“संकल्प से सिद्धि” join @uppcs1
UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि
A view of UPSC CSE interview Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi😊 “संकल्प से सिद्धि” join @uppcs1
आज से प्रारम्भ हो रहे UPSC CSE 2022 इंटरव्यू देने वाले छात्रों को शुभकामनायें 💐💐
APS(अपर निजी सचिव)के लिए योग्यता

👉किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक होना चाहिए।

👉80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड की गति और 25 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग की गति होनी चाहिए।

👉डोएक के कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स (सीसीसी) के समकक्ष कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए।

“संकल्प से सिद्धि” join @uppcs1
📄APS भर्ती सिलेबस और परीक्षा योजना(2013 निरस्त भर्ती के अनुसार)

“संकल्प से सिद्धि” join @uppcs1
UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि
Photo
दुलहिन का गीत
...

नववधू के सोलह शृंगार होते हैं, सत्रहवाँ अलंकार है रुदन!


दुलहिन के रुदन में अनेकान्त है. कोई जान नहीं सकता दुलहिन क्यूँ रोती है. वो किसी एक बात पर नहीं रोती.

और कोई एक कभी जान नहीं सकता उसके रोने के सभी प्रयोजन!

तुम भी रोना, मेरे उस रुदन के लिए, जो तुम्हारा है. मैं तुम्हारे लिए भी रोऊंगी. तुम भी मेरी डार में बिछाना सजल नयन के पलक पाँवड़े!

ग्राम सीमान्त पर कहूंगी विदा, जब तुम लौट रहोगे घर. सदैव की भाँति विलम्ब से. प्रेम का कोई मुहूर्त कभी शुभ नहीं होता, परिणय का होता है.

मुझे निहारना अंतिम बार. यह विदा है. समस्त सुबहें और संध्याएं, समस्त स्वप्न और आलम्बन यहाँ समाप्त होते हैं. इस जीवन का बस इतना ही ऋण था.

गाड़ीवान गा रहा है. बहुत पीछे छूट गए हैं परिजन. वर वसन्त के दृश्य ताक रहा है. तुम मूर्ति की तरह अडिग क्यूँ हो?

आगे बढ़कर उठा लो वह मंजूषा. वधू की आँख के आँसू अमूल्य होते हैं!

इन्हें सहेजकर रखना, यह मेरा स्मृतिचिह्न है. अब मरती हूँ. तुम भी खप रहो. देह में होकर प्रेम करना पाप था, यह पाप क्यूँ किया!

यह जीवन दण्ड का अरण्य है, यहाँ मन की माप का सुख कहाँ? अब तभी मिलेंगे, जब ठण्डी हो रहेगी चिता. राख से फूल चुनेंगे. संध्या की किनोर बुनेंगे!

यह तो विदा है, पर तब तक करोगे ना प्रतीक्षा, मेरे प्यार!

सुशोभित
UPPCS J प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड जारी 💐
एग्जाम - 12 फ़रवरी 2023
https://uppsc.up.nic.in/CandidatePages/AdmitCard/AdmitCard.aspx
🔸आप अपने बाड़े में सांप पाल कर सोचे कि ये केवल पड़ोसी को डसेंगे तो ऐसा नही होता–हिलेरी क्लिंटन

🔹ऐसा पाकिस्तान के साथ आंतकवाद के रवैए पर हो रहा है।आतंकवादियों को पनाह देकर भारत को अस्थिर करने की मंशा पाकिस्तान को उल्टी पड़ रही है।

🔸पाकिस्तान के 5 प्रांत में से 3 (बलूचिस्तान,खैबर पख्तूनवा,कश्मीर)उससे अलग होना चाहते है और वहां आए दिन आतंकवादी हमले हो रहे है।

#Peshawar_Bomb_Blast
📄UPPCS -J एडमिट कार्ड जारी💐

डाउनलोड एडमिट कार्ड 👇
https://uppsc.up.nic.in/CandidatePages/AdmitCard/AdmitCard.aspx

🗓12 फरवरी को है प्रारंभिक परीक्षा
ताम्रपाषाण कालीन धार्मिक जीवन के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है

(a)वे मातृ देवी की पूजा करते थे। (b) यहाँ से कच्ची मिट्टी की नग्न मूर्तियों की पूजा के प्रमाण मिलते हैं। (c) शेर धार्मिक पंथ का प्रतीक था। (d) मालवा में वृषभ मूर्तिकाएँ प्राप्त हुई हैं।
Anonymous Quiz
17%
A
23%
B
50%
C
10%
D