UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि
73.2K subscribers
9.3K photos
1.04K videos
1.55K files
2.56K links
🟥 UPPCS ONE "संकल्प से सिद्धि"
🟦 UPPSC के लिए समर्पित, SINCE 2016

https://www.facebook.com/uppcsONE

https://instagram.com/uppcsONE

https://twitter.com/UppcsONE

https://youtube.com/@uppcs_ONE

🟩Contact - @UppcsONEteamChat_bot

👉 Uppcs1.0@gmail.com
Download Telegram
उत्तर देने के लिए इमोजी का प्रयोग करें।
A- 👍
B- 👎
C- ❤️
D- 🔥
🟣 Important facts-

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हमारे शहर देश की केवल 3% भूमि पर अधिभोग करते हैं, लेकिन सकल घरेलू उत्पाद में उनका योगदान 60% है।

#ImpFacts #prelims

"संकल्प से सिद्धि" JOIN @uppcs1
🔴UP PCS 2022 नोटिफिकेशन - क्लिक करें

🟣PCS के विभिन्न पद - क्लिक करें

🟢फॉर्म से सम्बंधित प्रश्नोत्तर- क्लिक करें

🟠परीक्षा की रणनीति - क्लिक करें

⚫️प्रारम्भिक परीक्षा का सिलेबस - क्लिक करें

🟡प्रारम्भिक परीक्षा की बुकलिस्ट - क्लिक करें

🔵प्रीलिम्स के प्रिवियस ईयर के पेपर - क्लिक करें

🔴प्रीलिम्स 2022 की टेस्ट सीरीज - नये बैच के लिए रजिस्ट्रेशन 08 अप्रैल से प्रारम्भ

👉"संकल्प से सिद्धि" JOIN @uppcs1
💐94th Academy Awards 2022(ऑस्कर पुरस्कार) के विजेता💐

👉बेस्ट पिक्चर- कोडा

👉बेस्ट एक्ट्रेस- जेसिका चेस्टन (द आइज ऑफ टैमी फेय)

👉बेस्ट एक्टर- विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)

👉बेस्ट डायरेक्टर- जेन कैंपियन ( द पावर ऑर द डॉग)

“संकल्प से सिद्धि” join @UPPCS1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
एथिक्स केस स्टडी

👉ऑस्कर पुरस्कार के लाइव प्रसारण के दौरान एंकर ने ऑस्कर विजेता विल स्मिथ की पत्नी के गंजी होने का मजाक उड़ाया,गुस्से में आकर विल स्मिथ ने ऑन कैमरा एंकर को मुक्का जड़ दिया। विल स्मिथ की पत्नी जेडा को अलोपिशिया नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से उनके सिर के बाल गिर रहे है।
अगर आप विल स्मिथ की जगह होते तो क्या करते?
ऑस्कर प्रबंधक कमेटी को विल स्मिथ और एंकर पर क्या एक्शन लेना चाहिए?
( अगर आपको इस सम्बन्ध में कुछ 3-4 ऑप्शन समझ में आ रहे हैं तो कमेंट में जरूर लिखें )
[5 अप्रैल से शुरू हो रहे UPSC इंटरव्यू में भी पूछा जा सकता है।]

“संकल्प से सिद्धि” join @UPPCS1
BPSC 67th Pre Exam Date: 08-05-2022
“संकल्प से सिद्धि” join @UPPCS1
लोक सेवा आयोग में फॉर्म जमा करते हुए धूप,छांव,जाड़े को मात देते हुए प्रतिभागियों की 8 साल से सेवा करते हुए सुधीर कुमार केसरवानी जी से भेंट हुई जो इस कड़ी धूप में अपना बसेरा छांव के साथ बदलते हुए स्टेशनरी के सामानों के चंद मूल्य के बदले मुफ्त में महत्वपूर्ण सलाह देकर प्रतिभागियों के जीवन में छाया रूपी संघर्ष को सुख रूपी प्रकाश में परिवर्तित करने में योगदान करते हैं। जहां कुछ छात्र इनसे मोलभाव करते हुए यह भूल जाते है की उनकी अमूल्य और अनुभवी सलाह का कोई मोल नहीं हैं।ऐसे लोग छात्रों के जीवन में अप्रत्यक्ष रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिन्हे सत सत नमन करने की अनुभूति होती है।💐

“संकल्प से सिद्धि” join @UPPCS1
UPSC Engineering Services 2021 Final Result Out
“संकल्प से सिद्धि” join @UPPCS1
🔴 महत्वपूर्ण सूचना-

2019, 2020 व 2021 में लगातार अभ्यार्थियों को सफलता दिलाते हुए एवं आयोग के नये पैटर्न के अनुसार अपना स्टैण्डर्ड मेंटेन करतें हुए हमारी UP PCS प्रीलिम्स की टेस्ट सीरीज इस चौथे वर्ष भी जारी है।

एग्जाम में अब लगभग 70 दिन शेष बचे हैं, जब से नोटिफिकेशन आया है टेस्ट सीरीज बैच JOIN करने को लेकर आपके लगातार मैसेज प्राप्त हो रहे हैं।

अतः अब हमारा 2022 के फाइनल बैच के लिए रजिस्ट्रेशन 08 अप्रैल से प्रारम्भ होंगे। जिसमें आपको सलेक्टेड और एक्सपीरियंसड कैंडिडेट्स के निगरानी में बनी 12 फुल टेस्ट PDF ( 10 GS+ 2 C-SAT) के साथ-साथ प्रतिदिन मैक्सिमम क्विज़ तथा पहले के सभी बैच में हुए प्रश्नों व उनकी व्याख्या भी पूर्णतया उपलब्ध होगी।

हमारे 2021 के बैच में लगभग 1500+ से ज्यादा लोग जुड़े थे जिसमें से 225+ लोगों ने इस बार मेन्स लिखा है। हम 2022 के बैच में उससे भी अच्छा करने का प्रयास कर रहें।

सारी डिटेल्स जल्द ही चैनल पर ही डाल दी जाएगी।

शुभकामनाओं के साथ 💐💐
"संकल्प से सिद्धि" JOIN @uppcs1
उत्तर_प्रदेश_मंत्रियों_की_पोर्टफोलियो.pdf
532.6 KB
उत्तर प्रदेश मंत्रियों की पोर्टफोलियो

👉 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास नियुक्ति और गृह सहित 34 विभाग।
👉सुरेश कुमार खन्ना–वित्त मंत्री
👉 बेबी रानी मौर्य–महिला कल्याण विभाग
👉जितिन प्रसाद–लोक निर्माण विभाग
👉संदीप सिंह–बेसिक शिक्षा विभाग
“संकल्प से सिद्धि” join @UPPCS1
2022 UPPCS का विज्ञापन आ गया है, परीक्षा की डेट भी तय है।
तय है कि परीक्षा की तैयारी को लेकर सबको डर लगने लगा होगा।यहां ' डर' और ' सबको ' पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। परीक्षा की तैयारी कितनी भी अच्छी क्यों न हो डर लगता ही है और ये सबको उसी अनुपात में लगता है, चाहे कोई पहली बार दे रहा हो या अंतिम।
तैयारी और सफलता के बीच जो खेला है वो बस आत्मविश्वास का है।जो अपने डर पर काबू पाते हुए समय का सही दिशा में उपयोग कर लेता है, सफल हो जाता है।जो डर को खुद पर हावी हो जाने देता है वो बाहर हो जाता है।
हम नए अभ्यर्थी परिणाम आने के पश्चात सरलता से ये बोल के खुद को तसल्ली दे देते हैं कि अमुक व्यक्ति का इसलिए हो गया क्योंकि उसका पहले भी हुआ था!!
आप खुद से ये मनन कीजिए की क्या ये तर्क काफी है खुद की असफलता छिपाने के लिए?? मेरी नज़र से देखे तो नहीं, हरगिज़ नहीं। उसने भी उतना ही पसीना बहाया है जितना आप ने।या आपसे भी जियादा क्योंकि कैरियर के अंतिम दिनों में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है बजाय कि जब आप फॉर्म में चल रहे हों।

खैर......अब आते हैं मुद्दे पर।अभी से लग जाइए। जो अभी तक पढ़ते आए हैं वहीं पढ़िए लेकिन अटूट विश्वास के साथ।अब इस माइनस मार्किंग के दौर में पूरी लड़ाई आत्मविश्वास की ही है।वो MSD मूवी ध्यान है कि नहीं....जब धोनी बोलता है कि लड़ाई हम मैदान में नहीं मैदान के बाहर ही बहुत पहले हार गए थे।
आप लोग भी भले ही बताए नहीं लेकिन अधिकांश तो लड़ाई परीक्षा देने जाने के पहले ही हार जाते हैं।
और ये हार होती है पड़ोसी को देख कर। हम ये सोचने लगते हैं कि यार फलाने तो इतने साल से पढ़ रहा है उसका नहीं हुआ, धिकाने को घटनाचक्र पूरी रटी है उसका नहीं हो रहा है, वो भैया तो ६ बार इटरव्यू दिए है....... अरे यार यहीं अगर कोहली सोचता तो क्या रोहित शर्मा या युवराज सिंह के होते कप्तान बन पाता।
सबके सपने, संघर्ष,कहानी अलग है....आप बस अपनी लड़ाई लड़ो और पूरी ताकत से लड़ो, तय है जीत आपकी ही होगी।

जानते हैं....
" शान्ति के समय जितना पसीना बहाएंगे,
युद्ध के समय खून उतना ही कम बहेगा। "


🔴PCS प्रीलिम्स टेस्ट सीरीज - क्लिक करें

जो लाक्षागृह में जलते हैं
वो ही सूरमा निकलते हैं....

"संकल्प से सिद्धि" JOIN @uppcs1

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
1920 की खिलाफत कमेटी की सभा, जिसने गांधी को असहयोग आंदोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था वह किस शहर में हुई थी
Anonymous Quiz
27%
लखनऊ
36%
लाहौर
26%
इलाहाबाद
11%
कराची