Techno Masterji
1 subscriber
32 photos
7 files
51 links
मध्य प्रदेश के सभी शिक्षक साथियों तक शिक्षा से जुड़ी जानकारियां को भेजने के उद्देश्य से बनाया गया । कृपया अधिक से अधिक शिक्षक साथियों को जोड़े।
Download Telegram
डिजिटल डिज़ाइन शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में आमंत्रण

प्रति
जिला परियोजना समन्वयक एवं डाइट प्राचार्य/फैकल्टी
समस्त जिले
मध्य प्रदेश,
नमस्कार,
आपके जिले के ब्लॉक अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षकों के लिए प्रोजेक्ट जिज्ञासा के डिजिटल डिज़ाइन शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी का स्वागत है।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य डिजिटल तकनीक और डिजिटल चिंतन के साथ शैक्षिक सामग्री के सृजन में आप सभी का दक्षता संवर्धन करना है। हम आपके जिले के समस्त ब्लॉक अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षकों को इस डिजिटल डिज़ाइन शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं।
*प्रशिक्षण का विवरण निम्नानुसार है :
प्रशिक्षण दिनांक : 4 फरवरी 2022 से 2 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा। इसमें संलग्न समय सारणी के अनुसार प्रत्येक जिले के समस्त ब्लॉक अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों को नियत दिनांक एवं समय पर 2 घंटे के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए सभी ब्लॉक अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों को अपने मोबाइल पर ज़ूम एप्प डाउनलोड करना होगा।

पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान केवल एक ही लिंक रहेगा जिससे सभी प्रशिक्षणार्थी अपने नियत दिनांक और समय पर प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे :

https://us02web.zoom.us/j/83494670236?pwd=MFYvY3E1S2x2Zjd5OVJaME15NE9HZz09

Meeting ID: 834 9467 0236
Passcode: 750905

सभी ब्लॉक अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण किट संलग्न की जा रही है, जिसमें निम्न सामग्री उपलब्ध होगी।
प्रशिक्षण किट का लिंक : प्रशिक्षण किट:
https://drive.google.com/drive/folders/1UPy7z76iuEOj3p4YI05Xkvnfj3BbTIgT?usp=sharing
प्रशिक्षण किट में निम्न सामग्री उपलब्ध है ;
1. डिजिटल डिज़ाइन शिक्षा विवरणिका
2. विद्यार्थियों के लिए डिजिटल शैक्षिक सामग्री का निर्माण कैसे करें
3. ऑटोडेस्क स्केचबुक डाउनलोड और इंस्टालेशन गाइड
4. ऑटोडेस्क स्केचबुक प्रशिक्षण गाइड
5. ओपेनशॉट डाउनलोड और इंस्टालेशन गाइड
6. ऑटोडेस्क स्केचबुक में डिजिटल इलस्ट्रेशन (Digital Illustration) बनाने का चरण दर चरण वीडियो गाइड
7. ऑटोडेस्क स्केचबुक में एनीमेशन (Animation) बनाने का चरण दर चरण वीडियो गाइड
8. ओपेनशॉट में वीडियो बनाने और एडिट करने का चरण दर चरण वीडियो गाइड
आपसे अनुरोध है कि सभी ब्लॉक अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों को नीचे दिए गए सॉफ्टवेयर के लिंक भेज भेज दें तकि वह ऑटोडेस्क सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके प्रशिक्षण से पहले इनस्टॉल कर लें।
Autodesk Sketchbook Mobile App:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.adsk.sketchbook
सभी की आसानी के लिए हमने प्रशिक्षण किट में एक सॉफ्टवेयर / एप्प डाउनलोड और इंस्टालेशन गाइड भी दे रखी है, जिससे आपको मदद मिलेगी। अगर फिर भी इसको डाउनलोड और इंस्टॉल करने में आपको कोई भी कठिनाई आये तो हमारे प्रोजेक्ट के मेंटर्स आपको इसमें सहायता कर सकते हैं। जिनके नाम और मोबाइल नंबर प्रशिक्षण की समय सारणी में ज़िला वार दिए गए हैं।
सभी ब्लॉक अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों को व्ही. एन. वीडियो (मोबाइल एप्प) मोबाइल पर डाउनलोड करना है, जो प्रशिक्षण में काम आएगा।
VN Video Editor Mobile App:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.frontrow.vlog
सम्पूर्ण प्रशिक्षण का यू-ट्यूब लिंक भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण समझने में कोई दिक़्क़त आने पर इससे मदद ली जा सकती है।
यूट्यूब लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=fq05CIS9jN8&list=PLQwZbcV2vne8Lwx4e7dw0H5b1h6wgWyL_
https://www.youtube.com/watch?v=fq05CIS9jN8

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षकों को निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी प्रशिक्षित किया जायेगा :
 पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण बनाना,
 वर्ड फाइल को पी.डी.एफ. फाइल में बदलना
 पी.डी.एफ. फाइल को वर्ड फाइल में बदलना
 गूगल मीट करने के लिए लिंक जनरेट करना
 गूगल मीट के दौरान स्क्रीन शेयर करना
 गूगल मीट में नेटवर्क कमजोर होने पर चैट बॉक्स का उपयोग
 गूगल मीट के दौरान अपना डाटा बचने के तरीके
 उपरोक्त बिंदुओं के अतिरिक्त यदि कोई भी प्रशिक्षणार्थी कुछ और सीखना चाहता है तो उनको वह भी सिखाया जाएगा।
प्रशिक्षण में सभी सभी ब्लॉक अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों की सक्रिय भागीदारी के लिए हम आशान्वित हैं। कृपया सभी लोगों को सूचित करने का कष्ट करें
सादर
फारूक़ सिद्दीक़ी
राज्य समन्वयक
प्रोजेक्ट जिज्ञासा
आई.पी.ई. सी.के.डी. द्वारा क्रियान्वित
एवं वोडाफोन-आईडिया द्वारा समर्थित कार्यक्रम
मध्यप्रदेश
+91-9826016235.
प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं श्रृंखला के अंतर्गत पहला कोर्स *"प्रिंट समृद्ध वातावरण"* दीक्षा एप्प पर प्रारंभ *( 31 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2022 तक)*

यह कोर्स श्रृंखला कक्षा 1 से 8 पढ़ाने वाले *समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाईट फेकेल्टी, एपीसी अकादमिक, बीएसी, सीएसी एवं प्रशिक्षण कक्ष के सभी एसआरजी, डीआरजी, केआरपी* द्वारा समय-सीमा में पूर्ण किया जाना है।

कृपया नीचे दी जा रही लिंक के माध्यम से आज ही जुड़े-

*https://technomasterji.com/print-samradhh-vatavaran-course-link.html*

सभी शिक्षकों तक यह जानकारी अवश्य पहुँचाये।
साथियों,

शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन और उन्हें एक सशक्त अकादमिक मंच प्रदान करने के लिए, जनशिक्षा केंद्र स्तर पर प्रतिमाह शैक्षिक संवाद आयोजित किए जा रहे हैं, जो कि Peer Learning Community (PLC) का एक रूप है। इस हेतु *“शैक्षिक संवाद : साथ, सहयोग और सीख”* विषय पर आधारित *डिजिटल कोर्स* DIKSHA Course ऐप पर हाल ही में लांच किया गया है।

*जिलेवार कोर्स नामांकन एवं पूर्णतः की स्थिति कुछ इस प्रकार है*।

*कोर्स लिंक:*
https://bit.ly/शैक्षिकसंवाद-कोर्स-कक्षा1से8
या
आप दीक्षा कोर्स एप पर जा के > explore कोर्स पर जा के > “PLC” लिख कर भी कोर्स सर्च कर सकते हैं।

इस कोर्स को *समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अकादमिक अधिकारियों, समस्त जनशिक्षकों एवं कक्षा 1-8 के समस्त शिक्षकों* द्वारा पूर्ण करना अनिवार्य है।

कोर्स को ज्वाइन करने के लिए दीक्षा एप पर अपनी यूनिक आईडी के माध्यम से राज्य प्रणाली से लॉगिन कर कोर्स पूर्ण करते हुए प्रमाणपत्र प्राप्त करें।

धन्यवाद