Techno Masterji
1 subscriber
32 photos
7 files
51 links
मध्य प्रदेश के सभी शिक्षक साथियों तक शिक्षा से जुड़ी जानकारियां को भेजने के उद्देश्य से बनाया गया । कृपया अधिक से अधिक शिक्षक साथियों को जोड़े।
Download Telegram
Channel created
Channel photo updated
आज के शैक्षिक संवाद के माध्यम से शिक्षक,अभिभावक इन बातों का निरंतर पुनर्बलन अपने पाल्य/ छात्र के लिए करें-
1. अच्छे,कल्याणकारी महापुरुषों, नागरिक,प्रेरक पुरुषों एवं घटनाओं का स्मरण,आदर,श्रद्धा एवं अपने परिवेश में यथा अनुकरण।

2.शाला के खुलने पर पूर्ण सावधानी,शिक्षक एवं अभिभावक दोनों का टीकाकरण एवं स्वास्थ के प्रति जारूकता।

3.1 कक्षा 9-11 के मध्य छात्र में भावी लक्ष्य निर्धारण के लिए,चिंतन,लगन,परिश्रम.अपना रोड मैप बनाना।
3.2 शाला में शिक्षक एवं कैरियर काउंसलर का यथा समय परामर्श।
3.3 प्रत्येक स्तर से छात्र को मदद के लिए चिंतन
3.4अनुशासन,आचरण एवं संकल्प का उत्कृष्ट पालन का अभ्यास जो एक साधना है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT इंदौर) द्वारा दिनांक 4 अगस्त 2021 को सांय 4 बजे से 5 बजे तक विज्ञान एवं गणित की गतिविधियों का प्रसारण इस लिंक https://youtu.be/Wo8WBrzl0HA से होगा| यह कार्यक्रम राज्य शिक्षा केंद्र के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में प्रदेश के कक्षा 6 से 8 के समस्त विद्यार्थी, विज्ञान एवं गणित के समस्त शिक्षक, समस्त BAC एवं CAC तथा APC अकादमिक, DIET के विज्ञान एवं गणित विषय की समस्त फ़ैकल्टी,STEAM हेतु चयनित स्कूल के शिक्षक अनिवार्य रूप से सहभागिता करें|
*सभी शिक्षकों को एम शिक्षा मित्र एप में हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत प्रत्येक DigiLEP व्हाट्सएप ग्रुप की लिंक शिक्षकवार पेस्ट करनी है तथा डिजिलेप ग्रुप में जुड़े बच्चों की संख्या अपलोड करनी है , ये एंट्री कैसे होगी जानने के लिए देखें सभी शिक्षकों के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण और उपयोगी वीडियो*
https://youtu.be/V24xGxeuKW8