Techno Masterji
1 subscriber
32 photos
7 files
51 links
मध्य प्रदेश के सभी शिक्षक साथियों तक शिक्षा से जुड़ी जानकारियां को भेजने के उद्देश्य से बनाया गया । कृपया अधिक से अधिक शिक्षक साथियों को जोड़े।
Download Telegram
अभ्यास पुस्तिका 'प्रयास' अंतर्गत वर्कशीट मूल्यांकन निर्देश👆
📝📝📝📝📝📝📝
*CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम*

*शृंखला “घर-सीखने का संसाधन"*

इस कोर्स *शृंखला का तीसरा कोर्स “व्यावहारिक गणित और सूझ-बूझ”* दीक्षा एप पर उपलब्ध है।

कोर्स पर जाने हेतु कृपया इस लिंक पर क्लिक करें -

https://bit.ly/CMRise-घर-सीखनेकासंसाधन-3

कोर्स कोड - Z2J5J9

यह कोर्स कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों, डाइट फेकल्टी, ब्लॉक अधिकारियों, जनशिक्षकों सहित डाईट में अध्ययनरत डी. एड. विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है।

प्रशिक्षण कक्ष

राज्य शिक्षा केन्द्र,
मध्य प्रदेश, भोपाल
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अभी तक जारी सभी कक्षाओं के सभी टेस्ट पेपर।

https://www.technomasterji.com/2021/09/nas-all-in-one-test-paper.html
भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल (IISER भोपाल) द्वारा दिनांक 10 सितंबर 2021 को सांय 4 बजे से 5 बजे तक विज्ञान एवं गणित की गतिविधियों का प्रसारण इस लिंक https://www.youtube.com/watch?v=IVMljkgxu_A से होगा| यह कार्यक्रम राज्य शिक्षा केंद्र के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में प्रदेश के कक्षा 6 से 8 के समस्त विद्यार्थी, विज्ञान एवं गणित के समस्त शिक्षक, समस्त BAC एवं CAC तथा APC अकादमिक, DIET के विज्ञान एवं गणित विषय की समस्त फ़ैकल्टी, STEAM हेतु चयनित स्कूल के शिक्षक अनिवार्य रूप से सहभागिता करें|
प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली, *अभिभावक शिक्षक बैठक* की पूर्व तैयारियों एवं *वर्तमान शिक्षण सत्र के लिए शिक्षण योजना* पर एक मार्गदर्शी यूट्यूब लाइव सत्र का आयोजन

https://youtu.be/DegDfngwWOY

इस लिंक के माध्यम से सोमवार दिनांक 13 सितंबर 2021 को प्रातः 11 बजे से राज्य शिक्षा केंद्र के यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाइट, एडीपीसी, एपीसी, बीआरसीसी, बीए सी, एवं समस्त शालाओं के प्राचार्य, हेड मास्टर एवं सभी शिक्षक साथियों से सहभागिता का अनुरोध है।

कृपया इस संदेश को सर्व संबंधित को प्रेषित करने का कष्ट करें। 🙏🏻
*निष्ठा (NISHTHA 3.0) FLN* पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम

*दिनांक: 30 सितंबर 2021*

*समय :दोपहर 3.00 बजे से*

राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले शिक्षकों और विभागीय मैदानी सहयोगियों के लिए यूट्यूब के माध्यम से निष्ठा FLN 3.0 डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स शृंखला के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हेतु राज्य स्तरीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उक्त ऑनलाइन कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले शिक्षकों, समस्त डाईट फेकल्टी, जिला परियोजना समन्वयक, APC अकादमिक, समस्त BRCC, समस्त BAC एवं CAC अनिवार्यतः सम्मलित होंगे।

इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए यूट्यूब लिंक निम्नानुसार है-
लिंक-
https://youtu.be/qa6QT-e_PMo

कृपया इस ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम की सूचना सभी शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों से साझा करते हुए अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण कक्ष
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल