Target Times
3.47K subscribers
801 photos
1 video
157 files
188 links
target times provide many useful information, including a detailed explanation of the candidates who are preparing for any competitive exams. Here you can get questions related to History, Geography, Political Science, Economics, Science and Technology
Download Telegram
♦️...कंप्यूटर पर आधारित महत्त्वपूर्ण प्रश्न...♦️

𝗤. ई-मेल का पूरा नाम है?
उत्तर- इलेक्ट्रानिक मेल

𝗤. जिसमें कई कम्प्यूटर्स का समावेश है एवं जो संसाधन और डाटा शेयर करने हेतु इकठ्ठे जोड़े जाते हैं, वह है?
उत्तर- इंटरनेट

𝗤. क्लासरूम में न आते हए कम्प्यूटरों के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है?
उत्तर- ई-लर्निंग

𝗤. वह फोल्डर ओ संदेशों की कापियाँ रखता है, जिन्हें आपने आरम्भ किया है तथापि भेजने हेतु तैयार नहीं है?
उत्तर- ड्रॉफ्ट्स

𝗤. ऐसा व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता, उसे कहते है ?
उत्तर- कम्प्यूटर हैकर

𝗤. दूरसंचार प्रणाली का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन है?
उत्तर- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

𝗤. निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता हैं?
उत्तर- हॉटमेल, रेडिफमेल एवं याहू

𝗤. एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियाँ बना सके वह है?
उत्तर- कम्प्यूटर वायरस

𝗤. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रोसेस को कहते है ?
उत्तर- डाउनलोडिंग

𝗤. पत्र लिखने के समान है?
उत्तर- ई-मेल भेजना

𝗤. प्रयोक्ता अपनी गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं?
उत्तर- पासवर्ड से

𝗤. वेब साइट में एक से ज्यादा वेब पेज होते हैं जो स्थित होते है?
उत्तर- वेब सर्वर पर

𝗤. वेबसाइट एड्रेस या URL या यूनिक नाम होता है, जो वेब पर एक विशिष्ट वेब साइट को क्या करता है?
उत्तर- आइडेंटिफाई करता है

𝗤. कम्यूनिकेशन्स प्रोटोकॉल जो वेब-बेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टैंडर्ड सैट करता है?
उत्तर- HTTP

𝗤. इंटरनेट का स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है?
उत्तर- TCP/IP

𝗤. जिस सॉफ्टवेयर से प्रयोक्ता इंटरनेट सर्फ कर लेते हैं, उसे कहते हैं?
उत्तर- ब्राउजर

𝗤. हार्डवेयर के उस हिस्से को जो आपके कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में बदलता है और टेलीफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता है, उसे कहते हैं?
उत्तर- मॉडेम

𝗤. माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण बना हुआ था?
उत्तर- 1993 में

𝗤. कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रांसमिशन है?
उत्तर- ई-मेल

𝗤. WWW के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं?
उत्तर- टिमबर्नर्स ली

𝗤. 'स्पैम' (Spam) सम्बन्धित शब्द है?
उत्तर- कम्प्यूटर से

𝗤. इंटरनेट का पूरा नाम है?
उत्तर- इंटरनेशनल नेटवर्क
❇️भारत के प्रमुख दर्रे❇️

■ काराकोरम दर्रा - जम्मू कश्मीर

■ जोजिला दर्रा - जम्मू कश्मीर

■ पीरपंजाल दर्रा - जम्मू कश्मीर

■ बनिहाल दर्रा - जम्मू कश्मीर

■ बुर्जिल दर्रा - जम्मू कश्मीर

■ शिपकीला दर्रा - हिमाचल प्रदेश

■ रोहतांग दर्रा - हिमाचल प्रदेश

■ बड़ालाचा दर्रा - हिमाचल प्रदेश

■ लिपुलेख दर्रा - उत्तराखंड

■ माना दर्रा - उत्तराखंड

■ नीति दर्रा - उत्तराखंड

■ नाथूला दर्रा - सिक्किम

■ जैलेप्लो दर्रा - सिक्किम

■ बोम्डिला दर्रा - अरुणाचल प्रदेश

■ यांग्याप दर्रा - अरुणाचल प्रदेश

■ दिफू दर्रा - अरुणाचल प्रदेश

■ तुजु दर्रा - मणिपुर

🌐शेयर जरूर करें 🌐
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🔻26 July 2023 🔝 Current Affairs

Q. हाल ही में त्रिपुरा के अगरतला में जीएसटी भवन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
Ans :- निर्मला सीतारमण
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगरतला, त्रिपुरा में ‘जीएसटी भवन’ का उद्घाटन किया।
• यह जीएसटी भवन अगरतला शहर के मध्य में स्थित एक कार्यालय परिसर है।
• सीजीएसटी भवन के प्रस्ताव को जुलाई 2019 में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ' थीम के साथ एक मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है?
Ans :- उत्तरप्रदेश
• उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने 'पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ' थीम के साथ एक मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है।
• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के विदुर कुटी आश्रम में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश सरकार ने 35 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
• वर्ष 2023 के वृक्षारोपण अभियान को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहले चरण के दौरान 30 करोड़ पौधे लगाए गए हैं जबकि दूसरे चरण में 15 अगस्त को 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

Q. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
Ans :- केनरा बैंक
• अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता के प्रावधान की सुविधा के लिए संस्कृति मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है।
• एमओयू के अनुसार, लाभार्थियों के डेटा को केनरा बैंक द्वारा विकसित किए जाने वाले ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। 
• केनरा बैंक की स्थापना :- 1 जुलाई 1906
• केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ :- के. सत्यनारायण राजू
• केनरा बैंक का मुख्यालय :- बैंगलोर

Q. हाल ही में अमेरिकी नौसेना की पहली महिला प्रमुख के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- लीसा फ्रेंकेटी
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एडमिरल लीसा फ्रेंकेटी को अमेरिकी नौसेना के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है।
• इसके साथ ही लीसा फ्रेंकेटी नौसेना की प्रमुख और जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ की सदस्य बनने वाली पहली महिला भी बन गयी है।
• लीसा फ्रेंकेटी वर्तमान में नौसेना के संचालन की उप प्रमुख हैं, उनके पास अमेरिकी नौसेना में 38 वर्षों का अनुभव है। 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को मंजूरी दे दी हैं?
Ans :- ओडिशा
• ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को मंजूरी दे दी। 
• इस योजना का उद्देश्य लाभार्थियों को 1,00,000 रुपये तक के बैंक ऋण पर ब्याज छूट प्रदान करना है।
• इस योजना से एसएचजी के लगभग 75,000 सामुदायिक सहायता स्टाफ सदस्यों और एसएचजी से जुड़े लगभग 1,25,000 फेडरेशन लीडर्स को लाभ होने की उम्मीद है।
• ओडिशा के राज्यपाल :- गणेशी लाल
• ओडिशा के मुख्यमंत्री :- नवीन पटनायक
भारत की जनगणना पर आधारित वन लाइनर

➽न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला - दिवांग घाटी (अरुणाचल प्रदेश)

➽अधिक जिलो वाला राज्य -उत्तरप्रदेश

➽भारत की साक्षरता दर - 74.0%

➽पुरुष साक्षरता दर - 82.14%

➽महिला साक्षरता दर - 65.46%

➽सर्वाधिक साक्षरता दर वाले राज्य - केरल (93.9%), मिजोरम (91.6%)

➽सर्वाधिक पुरष साक्षरता दर वाले राज्य - केरल (96.0 %), मिजोरम (93.7 %)

➽सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाले राज्य - केरल (92.0 %), मिजोरम (89.4 %)

➽न्यूनतम साक्षरता दर वाले राज्य - बिहार(63.8%), अरुणाचल प्रदेश (67%),राजस्थान ( 67.1%)

➽न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले राज्य - बिहार (73.4%), अरुणाचल प्रदेश (73.7%), आंध्रप्रदेश (75.6%)

➽न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाले राज्य - राजस्थान - (52.7%), बिहार (53.3%),झारखंड (56.2%)

➽सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला - सरचिप (मिजोरम)

➽न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला - अलीराजपुर (म.प्र.)

➽भारत की जनसंख्या घनत्व - 382व्यक्ति वर्ग किमी

➽सर्वाधिक घनत्व वाले राज्य - बिहार(1106 वर्ग किमी), प. बंगाल (1028 वर्ग किमी)

➽न्यूनतम घनत्व वाले राज्य - अरुणाचल प्रदेश - 17व्यक्ति वर्ग किमी

➽सर्वाधिक घनत्व वाला जिला - उत्तर पूर्व दिल्ली

➽न्यूनतम घनत्व वाला जिला - दिवांग घाटी (अरुणाचल प्रदेश)

➽भारत में लिंगानुपात - 943 महिला /1000 पुरुष
➽शिशु लिंगानुपात - 919

➽सर्वाधिक लिंगानुपात वाले राज्य - केरल - 1084, तमिलनाडु - 996, आन्ध्र प्रदेश -993

➽न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य - हरियाणा (879)

➽सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला - माहे (पुदुचेरी) 1176

➽न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला - दमन (533)

➽सर्वाधिक लिंगानुपात वाला केंद्रशासित प्रदेश - पुदुचेरी

➽सर्वाधिक जनसँख्या वाला केंद्रशासित प्रदेश - दिल्ली

➽न्यूनतम जनसँख्या वाला केंद्रशासित प्रदेश - लक्षद्वीप

➽सर्वाधिक जनसँख्या घनत्त्व वाला केंद्रशासित प्रदेश - दिल्ली

➽न्यूनतम जनसंख्या घनत्त्व वाला केंद्रशासित प्रदेश- अण्डमान - 46 वर्ग किमी

➽सर्वाधिक साक्षरता वाला केंद शासित प्रदेश - लक्षद्वीप

➽न्यूनतम साक्षरता वाला केंद शासित प्रदेश- दादर एवं नागर हवेली ।
❇️सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर❇️

1. ’नेत्रदान’ में रोगी में आँख के किस भाग का प्रतिरोपण किया जाता है ?
Ans ➺ कॉर्निया का

2. पीडियाट्रिक्‍स का सम्‍बन्‍ध किससे होता है ?
Ans ➺ बच्‍चों के रोगों से

3. रक्‍त में हाइपोग्‍लाइसेमिया नामक रोग किसकी कमी से होता है ?
Ans ➺ ग्‍लूकोस की कमी से

4. विज्ञान की शाखा एग्रोस्‍टोलॉजी में किसका अध्‍ययन किया जाता है ?
Ans ➺ घास का

5. मनुष्‍य में गेस्ट्रिक रस (Gastric Juice) किस अंग से स्रावित होता है ?
Ans ➺ आमाशय से

6. किन रोगों से रक्षा के लिए डीटीपी का टीका बच्‍चों को लगाया जाता है ?
Ans ➺ टिटेनस, डिप्‍थीरिया तथा काली खाँसी

7. चीनी रासायनिक दृष्टि से क्‍या है ?
Ans ➺ कार्बोहाइड्रेट (सुक्रोज)

8. किस खनिज को ‘बेवकूफों का सोना' कहा जाता है ?
Ans ➺ पायराइट को

9. रेड लैड का रासायनिक सूत्र क्या होता है ?
Ans ➺ Pb3O4

10. 'विश्‍व की दूध की रानी' के नाम से किस बकरी को जाना जाता है ?
Ans ➺ सानेन
27 July 2023 Current Affairs in English & Hindi



➼ Recently the country 'Namibia' has won the title of ICC Development Initiative of the Year.
(
हाल ही में ‘नामीबिया’ देश ने ICC डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर का खिताब जीता है।)

➼ Recently 'Kargil Vijay Diwas' has been celebrated on 26th July.
(हाल ही में 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया गया है।)

➼ Recently 'BRICS Urbanization Forum' will be organized in South Africa.
(हाल ही में ‘BRICS शहरीकरण फोरम’ का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जाएगा।)

➼ Recently, the Central Government has started the 'Meri Mati, Mera Desh' campaign.
(
हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया है।)

➼ Recently famous Punjabi singer 'Surinder Shinda' has passed away at the age of 64. 
(हाल ही में मशहूर पंजाबी गायक ‘सुरिंदर शिंदा’ का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।)

➼ Recently 'Dr. Thani Al Zeyoudi has been elected as the President of the 13th Ministerial Conference of WTO.
(हाल ही में ‘डॉ. थानी अल जायोदी’ को WTO के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।)

➼ Recently 'Phangnon Konyak' is the first woman member from Nagaland to preside in the Rajya Sabha.
(हाल ही में ‘फांगनोन कोन्याक’ राज्यसभा में अध्यक्षता करने वाली नागालैंड की पहली महिला सदस्य है।)

➼ Recently Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the first 'Greenfield Airport' at Hirasar in Gujarat.
(
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के हीरासर में पहले ‘ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट’ का उद्घाटन करेंगे।)

➼ Recently Bihar State Government has appointed 'Ashwamegh Devi' as the Chairperson of the State Women's Commission.
(
हाल ही में बिहार राज्य सरकार ने ‘अश्वमेघ देवी’ को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।)

➼ Recently the first 'Women's Police Station' has been opened in Kargil area of Ladakh.
(हाल ही में लद्दाख के कारगिल क्षेत्र में पहला ‘महिला पुलिस स्टेशन’ खोला गया है।)
28 July 2023 Current Affairs


1. यूनेस्को का एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार भायखला रेलवे स्टेशन को प्रदान किया गया।

➼ 24 जुलाई को हेरिटेज भायखला रेलवे स्टेशन को उसका मूल गौरव पुनःप्राप्त करने के लिए यूनेस्को पुरस्कार दिया गया।
➼ भाजपा नेता शाइना एनसी ने विरासत संरक्षण वास्तुकार आभा लांबा और बजाज ट्रस्ट के मीनल बजाज की मदद से स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया।
➼ भायखला स्टेशन के लिए यूनेस्को का एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रदान किया गया।
➼ मुंबई में, 169 साल पुराना भायखला रेलवे स्टेशन भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है जो अभी भी उपयोग में है।
➼ जुलाई 2019 में भायखला रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट शुरू किया गया था।
अप्रैल 1853 में जब बॉम्बे-ठाणे रेलवे का उद्घाटन हुआ तो भायखला मूल स्टेशनों में से एक था।
➼ 2022 में, छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय (CSMVS) ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार 2022 में उत्कृष्टता का सर्वोच्च पुरस्कार जीता था।

2. मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023: 26 जुलाई
➼ हर साल 26 जुलाई को मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
➼ यह "एक अद्वितीय, विशेष और कमजोर पारिस्थितिकी तंत्र" के रूप में मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके स्थायी प्रबंधन, संरक्षण और उपयोग के समाधान को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
➼ 2015 में, संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के सामान्य सम्मेलन ने इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस को अपनाया था।
➼ "मैंग्रोव" पुर्तगाली शब्द "मैंगू" और अंग्रेजी शब्द "ग्रोव" से मिलकर बना है।
मैंग्रोव दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय अंतर्ज्वारीय क्षेत्रों के नमक-सहिष्णु पौधे हैं।
➼ 1980 के बाद से, मैंग्रोव वनों का आधा हिस्सा गायब हो गया है। कुछ देशों ने अपनी 80% से अधिक मैंग्रोव आबादी खो दी है।
➼ भारत के पश्चिम बंगाल में सुंदरबन मैंग्रोव वन दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है, और यूनेस्को ने जंगल के कुछ हिस्सों को विश्व धरोहर स्थलों के रूप में नामित किया है।

3. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने संसाधन दक्षता और चक्रीय अर्थव्यवस्था उद्योग गठबंधन (आरईसीईआईसी) का शुभारंभ किया।
➼ चौथे पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह और पर्यावरण और जलवायु मंत्रियों की बैठक के दौरान, चेन्नई में संसाधन दक्षता और चक्रीय अर्थव्यवस्था उद्योग गठबंधन (आरईसीईआईसी) लॉन्च किया गया ।
➼ इसे यूरोपीय संघ के पर्यावरण आयुक्त और कनाडा, फ्रांस, इटली, डेनमार्क, मॉरीशस और संयुक्त अरब अमीरात के माननीय मंत्रियों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया है।
➼ आरईसीईआईसी भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत एक उद्योग-संचालित पहल है।
➼ आरईसीईआईसी का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में संसाधन दक्षता और चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
➼ 11 देशों में मुख्यालय वाली 39 कंपनियां आरईसीईआईसी में इसके संस्थापक सदस्यों के रूप में शामिल हुई हैं।
➼ आरईसीईआईसी का उद्देश्य भागीदार उद्योगों के बीच ज्ञान आधारित साझेदारी, सर्वोत्तम अभ्यास साझाकरण और टिकाऊ प्रथाओं को सुविधाजनक बनाना है।
➼ प्रभाव के लिए साझेदारी, प्रौद्योगिकी सहयोग और पर्याप्त वित्त गठबंधन के तीन सिद्धांत हैं।
➼ पर्यावरणीय स्थिरता पर स्थायी प्रभाव डालने के लिए गठबंधन की कल्पना एक आत्मनिर्भर इकाई के रूप में की गई है।
 

4. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
➼ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मणिपुर हिंसा पर सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
➼ गौरव गोगोई ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
➼ एनडीए सरकार के पास लोकसभा में स्पष्ट बहुमत है लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का इस्तेमाल अक्सर विपक्ष द्वारा विशेष मुद्दों पर सदन में चर्चा के लिए मजबूर करने के लिए एक उपकरण के रूप में किया जाता है।
(अविश्वास प्रस्ताव क्या है?)
• अनुच्छेद 75(3) के अनुसार, मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है।
• कोई भी लोकसभा सांसद 50 सदस्यों के समर्थन के साथ मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकता है।
• अविश्वास प्रस्ताव केवल लोकसभा में ही लाया जा सकता है।
• प्रस्ताव पर चर्चा होती है और अंत में वोटिंग होती है।
• यदि प्रस्ताव पारित हो जाता है तो सरकार को इस्तीफा देना पड़ता है। यह विश्वास प्रस्ताव से अलग है।
• कोई सरकार विश्वास प्रस्ताव लाकर अपना बहुमत साबित कर सकती है।
• अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करना है या नहीं इसका निर्णय लोकसभा अध्यक्ष करता है।
🔻 28 JULY 2023 Current Affairs


1. किसे अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है?- अजय सिंह
Who has been elected as the Vice President of the International Boxing Association (IBA)?- Ajay Singh

2. किसे भारतीय वाणिज्य और उद्योग संघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं?- अजय सिंह
Who has been appointed as the President of Indian Chamber of Commerce and Industry?- Ajay Singh

3. किस राज्य के चुनाव आयोग ने ट्रांसजेंडर लोक कलाकार मंजम्मा जोगाती को ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चुनाव आइकन के रूप में चुना है?- कर्नाटक
The Election Commission of which state has selected transgender folk artist Manjamma Jogathy as the election icon for the transgender community?- Karnataka

4. किसे एशियाई हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) एथलीट एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया हैं?- सलीमा टेटे
Who has been appointed as the Asian Hockey Federation (AHF) athlete ambassador?- Salima Tete

5. आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप 2023 किस शहर में आयोजित किया गया है?- भोपाल
ISSF Shooting World Cup 2023 has been organized in which city?- Bhopal

6. बृजेश दमानी को हराकर किस ने ‘एशियाई बिलियर्ड्स’-2023 का खिताब जीता है?- पंकज आडवाणी
Who has won the ‘Asian Billiards’-2023 title by defeating Brijesh Damani?- Pankaj Advani

7. महिला विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप 2023 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते है?- 4 स्वर्ण
How many gold medals has India won in the Women’s World Boxing Championship 2023? – 4 gold

8. गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा की गुफाओं तक तैरने वाले पहले व्यक्ति कौन बन गए है?- कृष्ण प्रकाश
Who has become the first person to swim from Gateway of India to Elephanta Caves?- Krishna Prakash

9. भारतीय सेना ने किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में ‘ऑपरेशन सद्धभावना’ का आयोजन किया है?- लद्दाख
Indian Army has conducted ‘Operation Sadhbhawna’ in which state/UT? – Ladakh

10. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में नशीली दवाओं के खतरे पर नकेल कसने के लिए ‘ऑपरेशन कवच’ शुरू किया गया है?- नई दिल्ली
In which state/UT, ‘Operation Kavach’ has been launched to crack down on drug menace? – New Delhi

11. पूरी तरह से ई-गवर्नेंस मोड में शिफ्ट होने वाला पहला भारतीय केंद्र शासित प्रदेश कौन सा बन गया है?- जम्मू कश्मीर
Which has become the first Indian Union Territory to completely shift to e-governance mode?- Jammu and Kashmir

12. कौन सा राज्य / केंद्र शासित प्रदेश ‘भारत की पहली जमी हुई झील मैराथन’ (First Frozen Lake Marathon) का मेजबान है?- लद्दाख
Which state/UT is the host of ‘India’s First Frozen Lake Marathon’? – Ladakh

13. किसके द्वारा लिखित नई किताब ‘ए मैटर ऑफ द हार्ट: एजुकेशन इन इंडिया’ का विमोचन किया गया है? – अनुराग बेहर
The new book ‘A Matter of the Heart: Education in India’ authored by whom has been released? – Anurag Behar

14. किसके द्वारा लिखित “बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म” पुस्तक का विमोचन किया गया है?- रचना बिस्वात रावत
The book “Bipin: The Man Behind the Uniform” written by whom has been released?- Rachna Biswat Rawat

15. किसके द्वारा लिखित उपन्यास ‘विक्ट्री सिटी’ जारी किया गया हैं?- सलमान रुश्दी
Who has released the novel ‘Victory City’ written by- Salman Rushdie

16. किसके द्वारा लिखित “द पॉवर्टी ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमिक्स” नामक एक नई पुस्तक का विमोचन किया हैं?- मेघनाद देसाई
Who has released a new book titled “The Poverty of Political Economics” written by – Meghnad Desai

17. डॉ. मनसुख मंडाविया ने प्लास्टइंडिया 2023 में सीईओ कॉन्क्लेव की अध्यक्षता की, यह किस शहर में आयोजित किया गया है?– नई दिल्ली
Dr. Mansukh Mandaviya chaired the CEO Conclave at PlastIndia 2023, which is being held in which city? – New Delhi

18. किस राज्य में ‘मध्य क्षेत्रीय परिषद्’ की स्थायी समिति की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया है? – उत्तराखंड
In which state the 15th meeting of the Standing Committee of ‘Central Zonal Council’ has been organised? – Uttarakhand

19. वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2023 किस शहर में आयोजित किया गया है? – दुबई
In which city the World Government Summit 2023 has been organized? – Dubai

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

Share जरूर करें ......
🔴'भारतीय सविंधान One Liner Gk'🔴

प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया?
उत्तर – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम (1976) ने

प्रश्‍न – भारत के कौन से राष्‍ट्रपति ‘द्वितीय पसंद'(Second Preference) के मतों की गणना के फलस्‍वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्‍त कर निर्वाचित हुए?
उत्तर – वी. वी. गिरि

प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत वित्‍तीय आपातकाल की व्‍यवस्‍था है?
उत्तर – अनुच्‍छेद 360

प्रश्‍न – भारतीय संविधान कौन सी नागरिकता प्रदान करता है?
उत्तर – एकल नागरिकता

प्रश्‍न – प्रथम पंचायती राज व्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्‍टूबर, 1959 को किस स्‍थान पर किया था?
उत्तर – नागौर (राजस्‍थान)

प्रश्‍न – लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है? उत्तर – 1/10

प्रश्‍न – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाताहै?
उत्तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद

प्रश्‍न – राज्‍य स्‍तर पर मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राज्‍यपाल

प्रश्‍न – नए राज्‍य के गठन अथवा सीमा परिवर्तन का अधिकार किसे है? उत्तर – संसद को

प्रश्‍न – भारत में लोकसभा किसके द्वारा भंग की जाती है?
उत्तर – प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्‍ट्रपति द्वारा

प्रश्‍न – भारतीय संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है? उत्तर – राष्‍ट्रपति में

प्रश्‍न – राज्‍य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?
उत्तर – 3 अप्रैल, 1952

प्रश्‍न – संसद का कोई सदस्‍य अपने अध्‍यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्‍थान रिक्‍त घोषित कर दिया जाता है?
उत्तर – 60 दिन

प्रश्‍न – लोकसभा अध्‍यक्ष को कौन चुनता है?
उत्तर – लोकसभा के सदस्‍य

प्रश्‍न – क्‍या संघ शासित क्षेत्र भी राज्‍य सभा में अपना प्रतिनिधि भेजते हैं? उत्तर – हाँ, भेजते हैं।

प्रश्‍न – केन्‍द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
उत्तर – राष्‍ट्रपति

प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है?
उत्तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय को

प्रश्‍न – देशी नरेशों के प्रिवीपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा समापन किया गया?
उत्तर – 26वें संशोधन अधिनियम द्वारा

प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था?
उत्तर – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर

प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है?
उत्तर – अनुच्‍छेद 15

प्रश्‍न – संवैधानिक संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है?
उत्तर – किसी भी सदन में

प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद पर (कार्यकारी राष्‍ट्रपति के अलावा) सबसे कब अवधि के लिए पदारूढ़ रहने वाले व्‍यक्ति कौन है?
उत्तर – डॉ. जाकिर हुसैन

प्रश्‍न – राज्‍यों का भाषायी आधार पर गठन किस वर्ष किया गया था?
उत्तर – 1956 ई. में

प्रश्‍न –भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद को संविधान की आत्‍मा के नाम से जाना जाता है?
उत्तर – अनुच्‍छेद 32

प्रश्‍न – बिहार विधान सभा में सदस्‍यों की संख्‍या कितनी है?
उत्तर – 243

प्रश्‍न – लोकसभाके चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन किस वर्ष की जनगणना के बाद किया जाएगा?
उत्तर – 2026 ई.

प्रश्‍न – गोवा को किस वर्ष राज्‍य का दर्जा दिया गया?
उत्तर – 1987 ई. में

प्रश्‍न – नगर निगम के सर्वोच्‍च अधिकारी को क्‍या कहते हैं?
उत्तर – महापौर

प्रश्‍न – प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने राजनीतिक दलों को राष्‍ट्रीय दल के रूप में मान्‍यता दी गई थी? उत्‍तर – 14

प्रश्‍न – प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है?
उत्‍तर – गृह मंत्रालय के अधीन

🌐शेयर जरूर करें 🌐
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
29 July 2023 Current Affairs in English & Hindi 



'World Nature Conservation Day' Was celebrated on July 28.
(28 जुलाई को 'विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस' मनाया गया।

➼ Recently on 27th July the 85th Raising Day of ' CRPF' has been celebrated.
(
हाल ही में 27 जुलाई को ‘CRPF’ का 85वां स्थापना दिवस मनाया गया है।

➼ Recently Mumbai's 'Byculla Railway Station' has received the UNESCO Cultural Heritage Award.
(हाल ही में मुंबई के ‘बायकुला रेलवे स्टेशन’ को यूनेस्को का सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार मिला है।

➼ Recently, the Parliament of the country 'Israel' has passed a bill to take away the rights of the judiciary in its country.
(हाल ही में ‘इजरायल’ देश की पालियामेंट ने अपने देश में न्यायपालिका के अधिकार छीनने का बिल पास किया है।

➼ Recently, senior journalist and founder of ANI 'Prem Prakash' has been honored with the Lifetime Achievement Award.
(हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार और ANI के संस्थापक ‘प्रेम प्रकाश’ को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia has inaugurated  'Heli Summit 2023' in Khajuraho, Madhya Pradesh.
(
हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में ‘हेली समिट 2023’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently 'Prabhat Kumar' has been appointed as the next Ambassador of India to South Africa.
(हाल ही में ‘प्रभात कुमार’ को दक्षिण अफ्रीका में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है।

➼ Recently, the Prime Minister of Cambodia 'Hun Sen' has resigned from his post.
(हाल ही में कंबोडिया के प्रधानमंत्री ‘हुन सेन’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

➼ Recently Japan's Foreign Minister 'Hayashi Yoshimasa' has come on an official visit to India.
(हाल ही में जापान के विदेश मंत्री ‘हयाशी योशिमासा’ भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए है।

➼ Recently, 'Niger' has removed President Mohamed Bajoum from the post by overturning the throne.
(हाल ही में ‘नाइजर’ ने तख्ता पलट कर राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को पद से हटा दिया है।
30 July 2023 Current Affairs in English & Hindi


➼ Recently Prime Minister Narendra Modi has inaugurated 'SemiconIndia' in the state of Gujarat.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य में ‘सेमीकॉनइंडिया’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently 'Aditya Samant' has become the 83rd Grandmaster of India.
हाल ही में ‘आदित्य सामंत’ भारत के 83वें ग्रैंडमास्टर बने है।

➼ Recently, international youth mountaineer ' Nitish Singh' has conquered Turkey's highest peak Mount Ararat (16,854 feet).  
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही ‘नीतीश सिंह’ ने तुर्किये की सबसे ऊँची चोटी माउंट अरारत (16,854 फीट) को फतह किया है।

➼ Recently, writer ' Shankari Chandran' has been awarded Australia's highest literary honor 'Miles Franklin' Literary Award 2023.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च साहित्य सम्मान ‘माइल्स फ्रैंकलिन’ साहित्य पुरस्कार 2023 से लेखिका ‘शंकरी चंद्रन’ को सम्मानित किया गया है।

➼ Recently the world's largest museum 'Yuge Yugeen Bharat' will be inaugurated in New Delhi.
हाल ही में विश्व के सबसे बड़े म्यूजियम ‘युगे युगीन भारत’ का उद्घाटन नई दिल्ली में किया जाएगा।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the International Exhibition-cum-Convention Center 'Bharat Mandapam' in New Delhi.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह-सम्मेलन केंद्र ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन नई दिल्ली में किया है।

➼ Recently, Vinod Kumar Chaudhary, the National President of The People's Party has passed away at the age of 68. 
हाल ही में द पीपल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘विनोद कुमार चौधरी’ का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently 'Asian Youth Junior Weightlifting Championship 2023' will be organized in the state of Uttar Pradesh.
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में ‘एशियाई युवा जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन किया जाएगा।

➼ Recently 'Ruchira Kamboj' has chaired the 62nd session of the United Nations Organization for Social Development.
हाल ही में ‘रुचिरा कंबोज’ ने संयुक्त राष्ट्र के सामाजिक विकास के 62वें सत्र की अध्यक्षता की है।

➼ Recently ' Talisman Saber Exercise' will be organized in the country of Australia.  
हाल ही में ‘टैलिसमैन सेबर अभ्यास’ का आयोजन ऑस्ट्रेलिया देश में किया जाएगा।
 🔻31 July 2023 🔝 Current Affairs

Q. हाल ही में वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फोरम में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर कौन बन गया हैं?
Ans :- बेंगलुरु
• बेंगलुरु वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फोरम में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर बन गया हैं।
• वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फ़ोरम शहरों का एक वैश्विक नेटवर्क है जो भविष्य की समृद्धि में संस्कृति की भूमिका का पता लगाने के लिए अनुसंधान और बुद्धिमत्ता साझा करता है।

Q. हाल ही में नई दिल्ली में वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हरित और सतत विकास एजेंडा पर दो दिवसीय जी20 सम्मेलन का आयोजन कौन कर रहा है?
Ans :- नीति आयोग
• नीति आयोग वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हरित और सतत विकास एजेंडा पर दो दिवसीय जी20 सम्मेलन का आयोजन 28-29 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में हुआ।
• इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हरित और सतत विकास की संभावनाओं की जांच करना है। साथ ही वैश्विक स्तर पर हरित और सतत विकास के लिए चुनौतियों की जांच करना भी है।
• इस कार्यशाला के पहले दिन का फोकस ऊर्जा, जलवायु, प्रौद्योगिकी, नीति और सतत विकास के लिए वैश्विक वित्त को नया आकार देने से संबंधित विषयों पर था।
• दूसरे दिन के दौरान, बहुपक्षवाद के साथ-साथ समायोजन, लचीलापन और अनिश्चित दुनिया में समावेशन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

Q. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को यूनेस्को का एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार 2023 मिला है?
Ans :- भायखला रेलवे स्टेशन
• यूनेस्को ने 24 जुलाई 2023 को हेरिटेज भायखला रेलवे स्टेशन को उसका मूल गौरव पुनःप्राप्त करने के लिए एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार दिया गया।
• मुंबई में स्थित 169 साल पुराना भायखला रेलवे स्टेशन भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है जो अभी तक भी उपयोग में है।
इससे पहले वर्ष 2022 में छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार 2022 में उत्कृष्टता का सर्वोच्च पुरस्कार जीता था।

Q. हाल ही में माइल्स फ्रैंकलिन साहित्यिक पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया हैं?
Ans :- शंकरी चंद्रन
• श्रीलंकाई मूल की ऑस्ट्रेलियाई लेखिका शंकरी चंद्रन ने माइल्स फ्रैंकलिन ने अपनी पुस्तक 'चाई टाइम एट सिनामन गार्डन्स' के लिए साहित्यिक पुरस्कार 2023 जीता हैं।
• 'चाय टाइम एट सिनामन गार्डन्स' परिवार, यादों, समुदाय और नस्ल के बारे में एक कहानी है। जो कि बहुसंस्कृतिवाद के साथ ऑस्ट्रेलिया के कठिन और जटिल समीकरण और उत्तर-उपनिवेशवाद के आघात पर प्रकाश डालती है।
• यह माइल्स फ्रैंकलिन साहित्यिक पुरस्कार एक ऐसे उपन्यास को दिया जाता है जो सर्वोच्च साहित्यिक योग्यता वाला हो और ऑस्ट्रेलियाई जीवन को उसके किसी भी चरण में प्रस्तुत करता हो।

Q. हाल ही में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
Ans :- HDFC बैंक
• फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है।
• स्विगी-एचडीएफसी कार्ड ग्राहकों को फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक आर्डर पर 10 प्रतिशत कैशबैक देगा।
• यह सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड मास्टरकार्ड पेमेंट नेटवर्क पर होस्ट किया गया है।

Q. हाल ही में एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
Ans :- ग्रेटर नोएडा
• एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन भारत में पहली बार गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में 28 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जायेगा।
• एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया।
• इस टूर्नामेंट में एशियाई क्षेत्र के 15 देशों के 200 एथलीट भाग ले रहे हैं। तथा साथ ही में खेलो इंडिया के कई एथलीटों सहित 30 भारतीय भारोत्तोलक भाग लेंगे।

Q. हाल ही में सीरिया में भारत के अगले राजदूत के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- इरशाद अहमद
• मस्कट में भारतीय दूतावास के काउंसलर इरशाद अहमद को सीरिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। 
• सीरिया पूर्वी भूमध्य सागर में स्थित एक पश्चिम एशियाई देश है। 
• सीरिया की राजधानी :- डमस्कस

Q. प्रतिवर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 28 जुलाई 
• विश्व हेपेटाइटिस दिवस, हेपेटाइटिस वायरल के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
• विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग का जन्मदिन होता है। 
• विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 की थीम :- "एक जीवन, एक लीवर" है।

Share जरूर करें ‼️ ......
01 August 2023 Current Affairs in English & Hindi 


➼ Recently ISRO has launched seven satellites of 'Singapore' from Sriharikota.
(
हाल ही में ISRO ने श्रीहरिकोटा से ‘सिंगापुर’ के सात उपग्रह लॉन्च किए है।)

➼ Recently, 'World Anti-Human Trafficking Day' has been celebrated on 30 July.
(हाल ही में 30 जुलाई को ‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ मनाया गया है।)

➼ Recently 'Pedro Sanchez' has been elected acting Prime Minister of Spain.
(हाल ही में ‘पेड्रो सांचेंज’ को स्पेन देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है।)

➼ Recently India is going to set up  an ' Innovation Platform' with the country of Switzerland.
(
हाल ही में भारत स्विजरलैंड देश के साथ ‘इनोवेशन प्लेटफॉर्म’ स्थापित करने जा रहा है।)

➼ Recently, industrialist 'Ratan Tata' has been honored with  the first ' Udyog Ratna Award' by the Maharashtra State Government.
(
हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा उद्योगपति ‘रतन टाटा’ को प्रथम ‘उद्योग रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।)

The country 'China' has topped the recently held ISSF Junior Championship 2023 .
(हाल ही में हुई ISSF जूनियर चैम्पियनशिप 2023 में ‘चीन’ देश शीर्ष पर रहा है।)

➼ According to the recent tiger census, the maximum number of tigers is in the state of 'Madhya Pradesh' .
(
हाल ही में बाघ गणना के अनुसार सबसे ज्यादा बाघ ‘मध्य प्रदेश’ राज्य में है।)

➼ Recently international young mountaineer 'Nitish Singh' has conquered Turkey's highest peak Mount Ararat (16,854 feet).  
(हाल ही में अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही ‘नीतीश सिंह’ ने तुर्किये की सबसे ऊँची चोटी माउंट अरारत (16,854 फीट) को फतह किया है।)

➼ Recently, the city of Bengaluru has become the first city in India to join the 'World Cities Culture Forum' .
(
हाल ही में बेंगलुरु शहर ‘वर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम’ में शामिल होने वाला भारत का पहला शहर बना है।)

➼ Recently, the US has announced a $345 million military aid package for Taiwan.
(हाल ही में अमेरिका ने ‘ताइवान देश के लिए 345 मिलियन डॉलर के सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है।)

➼ Recently, 'Bal Shramik Vidya Yojana' will be expanded in the state government of Uttar Pradesh.
(हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार में ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ का विस्तार किया जाएगा।)

➼ Recently England cricketer 'Stuard Broad' has announced his retirement from international cricket.
(हाल ही में इंग्लैंड के क्रिकेटर ‘स्टुअर्ड ब्रॉड’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।)

➼ Recently ' Ritesh Chauhan' has assumed additional charge as MD of National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India (NAFED). 
(हाल ही में ‘रितेश चौहान’ ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के MD के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया गया है।)

➼ Recently a $295 million loan agreement has been signed between the state of Bihar and the Asian Development Bank (ADB).
(हाल ही में बिहार राज्य और एशियाई विकास बैंक (ADB) के बीच 295 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है।)

➼ Recently a $200 million loan agreement has been signed by the Asian Development Bank (ADB) for the expansion of urban services of the ' Rajasthan' state government.
(
हाल ही में ‘राजस्थान’ राज्य सरकार की शहरी सेवाओं के विस्तार के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है।)

➼ Recently, the famous French writer 'Milan Kundera' has passed away at the age of 94.
(हाल ही में प्रसिद्ध फ्रांसीसी लेखक ‘मिलान कुंडेरा’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।)

➼ Recently Gujarat state government has completed the  'Saurashtra Narmada Avtaran Irrigation Scheme' (SAUNI) scheme.
(
हाल ही में गुजरात राज्य सरकार ने ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना’ (SAUNI) योजना को कंप्लीट किया है।)

➼ Recently Prime Minister Narendra Modi has inaugurated 'SemiconIndia' in the state of Gujarat.
(
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य में ‘सेमीकॉनइंडिया’ का उद्घाटन किया है।)

➼ Recently, writer ' Shankari Chandran' has been awarded Australia's highest literary honor 'Miles Franklin' Literary Award 2023.
(हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च साहित्य सम्मान ‘माइल्स फ्रैंकलिन’ साहित्य पुरस्कार 2023 से लेखिका ‘शंकरी चंद्रन’ को सम्मानित किया गया है।)
🔻 1 August 2023 Current Affairs


प्रश्न 1:- प्रधानमंत्री मोदीजी ने किस देश के राष्ट्रपति से 13वां संशोधन लागू करने का आग्रह किया है?
उत्तर :- श्रीलंका।

प्रश्न 2:- किस राज्य में भारत की पहली ऑनलाइन गेमिंग अकादमी खोली गई है?
उत्तर :- मध्य प्रदेश राज्य में।

प्रश्न 3:- इसरो ने PSLV-C56 रॉकेट से किस देश के 7 उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है?
उत्तर :- सिंगापुर देश के।

प्रश्न 4:- किस राज्य सरकार ने 'बाल श्रमिक विद्या योजना' का विस्तार सभी 75 जिलों में किया है?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने।

प्रश्न 5:- 31 जुलाई 2023 को पूरे विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व रेंजर दिवस।

प्रश्न 6:- किस राज्य को आधिकारिक तौर पर Lumpy Skin Disease Positive राज्य घोषित किया गया है?
उत्तर :- नागालैंड राज्य को।

प्रश्न 7:- भारत और किसके द्वारा 295 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
उत्तर :- ADB के द्वारा।

प्रश्न 8:- किसने विश्व का सबसे बड़ा निजी संचार उपग्रह 'ज्यूपिटर 3' लॉन्च किया है?
उत्तर :- स्पेसएक्स ने।

प्रश्न 9:- भारत में लापता महिलाओं की सूची में कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा है?
उत्तर :- महाराष्ट्र।

प्रश्न 10:- आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हरमनप्रीत कौर को कितने अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है?
उत्तर :- दो अंतरराष्ट्रीय मैचों।

प्रश्न 11:- किसने टैम्पियर ओपन 2023 में जीत के साथ चौथा ATP Challenger Title जीता है?
उत्तर :- सुमित नागल ने।

प्रश्न 12:- किस बैंक ने 2023 के लिए क्रिसिल की कॉर्पोरेट बैंकिंग रैंकिंग में SBI को पीछे छोड़ दिया है?
उत्तर :- HDFC Bank ने।

प्रश्न 13:- किसने भारतीय कंपनियों को IFSC में संचालित होने वाले विदेशी एक्सचेंजों पर अपना शेयर सूचीबद्ध करने की अनुमति दी है?
उत्तर :- केंद्र सरकार ने।

प्रश्न 14:- शिक्षा मंत्रालय और किस मंत्रालय ने नई दिल्‍ली में विभिन्‍न प्रतिष्ठित संगठनों और संस्‍थानों के साथ 106 सहमति ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय ने।

प्रश्न 15:- त्रिपुरा की 'अस्मिता डे' ने "Junior Asian Judo Championships 2023" में कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :-
gold medal

Share जरूर करें ......
🔻 2 August 2023 Current Affairs


प्रश्न 1:- भारत ने श्रीलंका एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दूसरे दिन कुल कितने पदक जीते हैं?
उत्तर :- 4 पदक।

प्रश्न 2:- किसने मानव-केंद्रित शिक्षा दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में स्मार्टफोन पर वैश्विक प्रतिबंध का आग्रह किया है?
उत्तर :- यूनेस्को ने।

प्रश्न 3:- देश की प्रगति और विकास में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए किसे “लोकमान्‍य तिलक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार” से सम्‍मानित किया गया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीजी को।

प्रश्न 4:- किस देश में ग्लोबल वार्मिंग के कारण 'Batagaika Crater' (विश्व का सबसे बड़ा पर्माफ्रॉस्ट क्रेटर) तेज़ी से बढ़ रहा है?
उत्तर :- रूस में।

प्रश्न 5:- 1 अगस्त 2023 को कौन-कौन से दिवस मनाए जाते हैं?
उत्तर :- राष्ट्रीय पर्वतीय पर्वतारोहण दिवस, मुस्लिम महिला अधिकार दिवस और यॉर्कशायर दिवस।

प्रश्न 6:- किस केंद्रीय मंत्री के द्वारा "Memories Never Die" नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है?
उत्तर :- अमित शाह जी के द्वारा।

प्रश्न 7:- त्रिपुरा की अस्मिता डे ने “Junior Asian Judo Championship 2023” में कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :- स्वर्ण पदक।

प्रश्न 8:- IISc (भारतीय विज्ञान संस्थान) और किस देश के नीगाता विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हिमालय से पानी की बूँदों की खोज की है?
उत्तर :- जापान देश के।

प्रश्न 9:- “Chai Time at Cinnamon Gardens” उपन्यास के लिए किसे माइल्स फ्रैंकलिन साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- शंकरी चंद्रन को।

प्रश्न 10:- किस देश ने "वीसी यशवंत घाडगे सुंडियाल मेमोरियल" का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- इटली देश ने।

प्रश्न 11:- चीन के चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :- स्वर्ण पदक।

प्रश्न 12:- किसे बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय को।

प्रश्न 13:- किस देश ने ‘रूबेला’ के सफल उन्मूलन की घोषणा की है?
उत्तर :- भूटान ने।

प्रश्न 14:- किस शहर में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत थिंक-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर :- कर्नाटक राज्य के मैसूर शहर में।

प्रश्न 15:- आयकर विभाग ने 30 जुलाई तक कितने करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल कर एक नई उपलब्धि हासिल की है?
उत्तर :- 6 करोड़ से अधिक।





Share जरूर करें ......
03 August 2023 Current Affairs in English & Hindi 


➼ Recently 'Muslim Women's Rights Day' has been celebrated on 01 August.
हाल ही में 01 अगस्त को ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently India will host the '5th World Coffee Conference' .
हाल ही में ‘5वें विश्व कॉफी सम्मेलन’ की मेजबानी भारत देश करेगा।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has been awarded the 'Lokmanya Tilak National Award' .
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently SEBI has announced setting up of 'Corporate Debt Market Development Fund' (CDMDE).
हाल ही में SEBI ने ‘कॉरपोरेट ऋण बाजार विकास कोष’ (CDMDE) की स्थापना करने की घोषणा की है।

➼ Recently Lok Sabha Speaker Om Birla has inaugurated the new assembly building of the state 'Assam' .
हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने ‘असम’ राज्य के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया है।

➼ Recently 'Navi Mumbai' city of Maharashtra state is going to become India's first septic tank free city.
हाल ही में महाराष्ट्र राज्य का ‘नवी मुंबई’ शहर भारत का पहला सेप्टिक टैंक मुक्त शहर बनने जा रहा है।

➼ Recently 'Jammu' will get 100 electronic buses under Smart City Project Limited.
हाल ही में ‘जम्मू’ को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड के तहत 100 इलेक्ट्रॉनिक बसें मिलेगी।

➼ Recently Union Minister Smriti Irani has inaugurated 'G20 Empower Summit 2023' in Gandhinagar.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधीनगर में ‘G20 एम्पावर शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently 'Myanmar' has extended the state of emergency in its country by 6 months.
हाल ही में ‘म्यांमार’ ने अपने देश में आपातकाल की स्थिति को 6 महीने बढ़ा दिया है।

➼ Recently 'University of Mumbai' has signed MoU with two American universities.
हाल ही में ‘मुंबई विश्वविद्यालय’ ने दो अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है।
04 August 2023 Current Affairs in Hindi Today 


➼ Recently 'Tamil Nadu' Jedibutta Saree, Kanyakumari Matty Banana and Jaderi Namkatti products have got GI tag.
हाल ही में ‘तमिलनाडु’ के जेदीबुट्टा साड़ी, कन्याकुमारी मैटी केला और जदेरी नमकट्टी उत्पादों को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

➼ Recently '5th World Coffee Conference' will be held in Bengaluru.
हाल ही में ‘5वें विश्व कॉफी सम्मेलन’ बेंगलुरु में किया जाएगा।

➼ Recently Haryana State Government has started 'Pran Vayu Devta Pension Yojana' for trees that are more than 75 years old.
हाल ही में हरियाणा राज्य सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों के लिये ‘प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ की शुरुआत की है।

➼ Recently the world's largest wind turbine with 16 MW capacity has been activated in the country 'China' .
हाल ही में ‘चीन’ देश में 16 मेगावाट क्षमता वाली दुनिया की सबसे बड़ी पवन टरबाइन को सक्रिय किया है।

➼ Recently, Indian-origin writer Chetan Maru's novel 'Western Lane' has been included in the longlist of Booker Prize 2023.
हाल ही में भारतीय मूल की लेखिका चेतन मारू का उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ बुकर प्राइज 2023 की लॉन्गलिस्ट में शामिल हुआ है।

➼ Recently Asia's highest land art exhibition has been started in 'Leh' (Ladakh).
हाल ही में एशिया की सबसे ऊंची भूमि कला प्रदर्शनी ‘लेह’ (लद्दाख) में शुरू की गई है

➼ Recently 'Jalesar Ghatu Shilp' of Uttar Pradesh state has received GI Tang.
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के ‘जलेसर घातु शिल्प’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

➼ Recently India's indigenously developed Next Generation MRI scanner has been launched in 'New Delhi' .
हाल ही में भारत का स्वदेशी रूप से विकसित नेक्स्ट जनरेशन MRI स्कैनर ‘नई दिल्ली’ में लॉन्च किया गया है।

➼ According to the recent report released by ADR, the state of 'Karnataka' has the maximum number of billionaire legislators.
हाल ही में ADR द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार ‘कर्नाटक’ राज्य में सबसे अधिक अरबपति विधायक हैं।

➼ Recently Vice Admiral 'Rajesh Pendharkar' has taken over as the Flag Officer Commanding ENC.  
हाल ही में वाइस एडमिरल ‘राजेश पेंढारकर’ ने ENC के ध्वज अधिकारी के रूप में पदभार संभाला है।

➼ Recently, India's first 'Hydrogen Fuel Industry' will be set up in Jamshedpur in the state of Jharkhand.
हाल ही में झारखंड राज्य के जमशेदपुर में भारत का पहला ‘हाइड्रोजन ईंधन उधोग’ स्थापित किया जाएगा।

➼ Recently 'Uttar Pradesh' state government has approved water tourism and adventure sports policy.
हाल ही में ‘उतर प्रदेश’ राज्य सरकार ने जल पर्यटन और साहसिक खेल नीति को मंजूरी दी है।

➼ Recently 'Pachhwai Painting' of Rajasthan has got GI Tang.
हाल ही में राजस्थान की ‘पछवाई पेंटिंग’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

➼ Recently India's first beauty and lifestyle festival 'Nikeland' has started in Mumbai. 
हाल ही में भारत का पहला सौंदर्य और जीवन शैली महोत्सव ‘नाइकालैंड’ मुंबई में शुरू हुआ है।

➼ Recently England cricketer ' Moeen Ali' has announced his retirement from international cricket. 
हाल ही में इंग्लैंड देश के क्रिकेटर ‘मोईन अली’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has been awarded the 'Lokmanya Tilak National Award' .
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently SEBI has announced setting up of 'Corporate Debt Market Development Fund' (CDMDE).
हाल ही में SEBI ने ‘कॉरपोरेट ऋण बाजार विकास कोष’ (CDMDE) की स्थापना करने की घोषणा की है।

➼ Recently ' Max Verstappen' has won the title of 'Belgian Grand Prix 2023'.
हाल ही में ‘बेल्जियम ग्रैंड पिक्स 2023’ का खिताब ‘मैक्स वेरस्टैपेन’ ने जीता है।

➼ Recently the Indian film 'Champaran Mutton' has reached the semi-finals of the Oscars.
हाल ही में भारतीय फ़िल्म ‘चंपारण मटन’ ऑस्कर के सेमीफाइनल में पहुँच गई है।

➼ Recently 'Navi Mumbai' city of Maharashtra state is going to become India's first septic tank free city.
हाल ही में महाराष्ट्र राज्य का ‘नवी मुंबई’ शहर भारत का पहला सेप्टिक टैंक मुक्त शहर बनने जा रहा है।
🔻 5 August 2023 Current Affairs


प्रश्न 1:- किसके द्वारा आकाश मिसाइल के पहले 'रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर' का निर्माण किया गया है?
उत्तर :- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के द्वारा।

प्रश्न 2:- किस देश ने बच्चों के द्वारा स्मार्टफोन के उपयोग को दो घंटे तक सीमित करने की योजना बनाई है?
उत्तर :- चीन ने।

प्रश्न 3:- 7वीं हॉकी पुरुष एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
उत्तर :- चेन्नई में।

प्रश्न 4:- कौन-सी राज्य सरकार सभी नगर निगमों में पशु जन्म नियंत्रण केंद्र स्थापित करेगी?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार।

प्रश्न 5:- महाराष्ट्र राज्य का कौन-सा शहर भारत का पहला सेप्टिक टैंक मुक्त शहर बनने जा रहा है?
उत्तर :- नवी मुंबई।

प्रश्न 6:- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अमृत वृक्ष आंदोलन’ ऐप लांच किया है?
उत्तर :- असम राज्य के मुख्यमंत्री ने।

प्रश्न 7:- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किस राज्य में 57 Railway Stations को अपग्रेड किया जाएगा?
उत्तर :- ओडिशा राज्य में।

प्रश्न 8:- DGCA ने ड्रोन ट्रेनिंग के लिए कितने RPTO (Remote Pilot Training Organization) को मंजूरी दे दी है?
उत्तर :- 63।

प्रश्न 9:- किस राज्य में मैन्ग्रोव सेल की स्थापना की घोषणा की गयी है?
उत्तर :- पश्चिम बंगाल में।

प्रश्न 10:- किस राज्य सरकार ने "राज्य जल पर्यटन और साहसिक खेल नीति 2023" को मंजूरी दे दी है?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने।

प्रश्न 11:- कौन-सी राज्य सरकार ‘वासिपु इयक्कम’ परियोजना का विस्तार करेगी?
उत्तर :- तमिलनाडु राज्य सरकार।

प्रश्न 12:- किसने पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ़ स्टाफ का पद संभाला है?
उत्तर :- समीर सक्सेना।

प्रश्न 13:- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और दस्खिन एशिया के नए कॉर्पोरेट वाईस प्रेजिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- पुनीत चंदोक।

प्रश्न 14:- किसे FBI का विशेष प्रभारी एजेंट नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- भारतीय-अमेरिकी शोहिनी सिन्हा को।

प्रश्न 15:- किस उच्च न्यायालय ने ASI को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण करने की अनुमति दे दी है?
उत्तर :- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने।




Share जरूर करें ......
🔻 6 August 2023 Current Affairs


01. टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर छक्का मारने और आखिरी बॉल पर विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनें? - इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड

02. ट्विटर के ट्वीटडेक का नाम बदलकर हुआ?उत्तर :’एक्सप्रो’

03. तेनजिंग यांगकी किस राज्य की पहली महिला IPS अधिकारी बनीं हैं? - अरुणांचल प्रदेश

04. त्रिपुरा की अस्मिता डे ने जूनियर एशियान जुडो चैम्पियन 2023 में कौन सा पदक जीता है? - स्वर्ण

05. दक्षिण एशिया का पहला प्रजाति अस्तित्व केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा? - भारत

06. दुनिया के सबसे बड़े म्यूजियम ‘युगे युगीन भारत’ का निर्माण किस शहर? - नई दिल्ली

07. देश में पहली बार भारतीय वेटलिफ्टर के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया? - एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का उद्घाटन किया

08. पहली तिमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा रहा? - पहली तिमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा 25.3 प्रतिशत रहा

09. पेड्रो सांचेज को किस देश का कार्यवाह प्रधानमंत्री चुना गया है? - स्पेन

10. पैन गोंगशेंग किस देश के केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर बने है? - चीन

11. प्रत्येक वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस किस दिन मनाया जाता है? - 1 से 7 अगस्त तक

12. प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन कहाँ करेंगे? - हीरासर

13. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मलेन केंद्र ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन कहाँ किया? - नई दिल्ली

14. प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ छह ‘EMRS’ का उद्धघाटन किया? - राजस्थान

15. प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ सेमिकॉनइंडिया का उद्धघाटन किया है? - गुजरात




Share जरूर करें ......
📌राष्‍ट्रीय पहचान के प्रतीक प्रतीक व चिन्ह का नाम

भारत का राष्ट्रीय ध्वज :- तिरंगा
भारत का राष्ट्रीय गान :- जन-गन-मन
भारत का राष्ट्रीय गीत :- वन्दे मातरम्
भारत का राष्ट्रीय चिन्ह :- अशोक स्तम्भ
भारत का राष्ट्रीय पंचांग :- शक संवत
भारत का राष्ट्रीय वाक्य :- सत्यमेव जयते
भारत की राष्ट्रीयता :- भारतीयता
भारत की राष्ट्र भाषा :- हिंदी
भारत की राष्ट्रीय लिपि :- देव नागरी
भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत :- हिंद देश का प्यारा झंडा
भारत का राष्ट्रीय नारा :- श्रमेव जयते
भारत के राष्ट्र पिता :- महात्मा गाँधी
भारत की राष्ट्रीय विदेश नीति :- गुट निरपेक्ष
भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार :- भारत रत्न
भारत का राष्ट्रीय सूचना पत्र :- श्वेत पत्र
भारत का राष्ट्रीय वृक्ष :- बरगद
भारत की राष्ट्रीय मुद्रा :- रूपया
भारत की राष्ट्रीय नदी :- गंगा
भारत का राष्ट्रीय पक्षी :- मोर
भारत का राष्ट्रीय पशु :- बाघ
भारत का राष्ट्रीय फूल :- कमल
भारत का राष्ट्रीय फल :- आम
भारत की राष्ट्रीय योजना :- पञ्च वर्षीय योजना
भारत का राष्ट्रीय खेल :- हॉकी
भारत की राष्ट्रीय मिठाई :- जलेबी
भारत के राष्ट्रीय पर्व :-
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस),
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस),
2 अक्तूबर (गाँधी जयंती)
भारत का राष्ट्रीय पकवान :- खिचड़ी



      🚸 Share & Support Us 🚸