Shri Vishwanath Group of Institutions
23.7K subscribers
4.13K photos
277 videos
123 files
929 links
Notices & Information –
🏫 Schools to P.G. Colleges | ITI | Polytechnic | Pharmacy | B.Ed. | D.El.Ed. | Agriculture | MBA | B.Tech | Open Courses | Competitive Exams | Scholarship | Campus Placements
📍 Kalan, Sultanpur (U.P.)
🌐 www.svngoi.com
Download Telegram
जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड में हुआ विद्यार्थियों का चयन

श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान, सुलतानपुर (उ.प्र.) के तत्वावधान में संचालित श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक एवं श्री विश्वनाथ निजी आई०टी०आई० संस्थानों के स्नातक पाठ्यक्रम (बी०ए०, बी०एस-सी०, बी०कॉम० एवं बी०एस-सी० कृषि), डिप्लोमा व आई०टी०आई० उत्तीर्ण विद्यार्थियों हेतु जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड बंगलौर एवं नोएडा द्वारा पी०जी० कॉलेज मल्टीपरपज हॉल में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। कैम्पस प्लेसमेंट में 125 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 77 विद्यार्थियों का सफलतापूर्वक चयन हुआ ।

चयनित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने प्रबन्ध तंत्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर संस्थान देशहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। संस्थान के संस्थापक प्रबन्धक श्री भोलानाथ सिंह जी ने कम्पनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया एवं चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपकी प्रतिभा और कौशल का प्रमाण है, मैं आपको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ० वेद प्रकाश सिंह 'राजू भईया' जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चयनित विद्यार्थी कम्पनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक श्री शशि प्रकाश सिंह, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह, श्री विश्वनाथ पी०जी० कॉलेज के प्राचार्य डॉ० मनोज कुमार सिंह, श्री विश्वनाव निजी आई०टी०आई० कॉलेज के प्रधानाचार्य इंजी० वैभव प्रताप सिंह, श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य इंजी० श्री अरूण कुमार, प्लेसमेन्ट प्रभारी श्री एच०एन० शुक्ला एवं कम्पनी के प्रतिनिधि सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/share/p/1CujMqxaAp/
14👏4
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
जूबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड प्लेसमेंट ड्राइव 2025 ने श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को नई पहचान दी—सफलता की ये झलकियाँ हमारे उत्कृष्टता के संकल्प को और मजबूत करती हैं।

https://www.facebook.com/share/r/1DDurB3hgn/
11
प्रिंट मीडिया का हृदय से आभार 💐
🙏6