द्वितीय सेमीफ़ाइनल मुकाबले में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए के.एन.आई., सुल्तानपुर को 6 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान के प्रबंधक श्रीमान शशि प्रकाश सिंह जी ने विजेता टीम के प्रभावी प्रदर्शन की सराहना की तथा उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित किया।
इस अवसर पर श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी, समस्त शिक्षकगण, क्रीड़ा-परिषद के अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/share/p/1AM7BRFmGo/
इस अवसर पर श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी, समस्त शिक्षकगण, क्रीड़ा-परिषद के अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/share/p/1AM7BRFmGo/
❤7
🏏 अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 — द्वितीय सेमीफ़ाइनल परिणाम
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफ़ाइनल में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए के.एन.आई., सुल्तानपुर को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए K.N.I., सुल्तानपुर ने 20 ओवर में 103/8 रन बनाए। जवाब में कैम्पस टीम ने सधी हुई बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए
12 ओवर में 107/4 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफ़ाइनल में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए के.एन.आई., सुल्तानपुर को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए K.N.I., सुल्तानपुर ने 20 ओवर में 103/8 रन बनाए। जवाब में कैम्पस टीम ने सधी हुई बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए
12 ओवर में 107/4 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
❤11👏1
🏏 अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 — फाइनल मुकाबला
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज खेला जाएगा—
🔥 डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम) 🆚 नंदनी नगर पी.जी. कॉलेज
🗓️ 18 नवम्बर 2025, मंगलवार
⏰ प्रातः 11:00 बजे
📍 उरेहा स्टेडियम, कलान सुल्तानपुर
दोनों ही टीमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुँची हैं।
🏆 आज तय होगा—चैम्पियन कौन?
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज खेला जाएगा—
🔥 डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम) 🆚 नंदनी नगर पी.जी. कॉलेज
🗓️ 18 नवम्बर 2025, मंगलवार
⏰ प्रातः 11:00 बजे
📍 उरेहा स्टेडियम, कलान सुल्तानपुर
दोनों ही टीमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुँची हैं।
🏆 आज तय होगा—चैम्पियन कौन?
❤3