श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के चौथे दिवस का मुकाबला नंदिनी नगर पी.जी. कॉलेज एवं देव इंद्रावती पी.जी. कॉलेज के मध्य प्रथम सेमीफ़ाइनल खेला जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी, अर्गुपुर कलान, जौनपुर के प्रधानाचार्य श्रीमान रुद्र प्रताप सिंह जी ने सिक्का उछालकर टॉस सम्पन्न कराया तथा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया एवं दोनों टीमों को प्रतियोगिता हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित किया। साथ ही उन्होंने श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी की तरफ से फेंकी गई प्रथम गेंद को खेलकर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, खेल परिषद के सभी पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/share/p/1Rbu2YrWze/
https://www.facebook.com/share/p/1Rbu2YrWze/
Facebook
Log in or sign up to view
See posts, photos and more on Facebook.
❤4