🏏 अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर खेले गए मुकाबले में बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 158/9 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
जवाब में किसान पी.जी. कॉलेज की टीम 16.5 ओवर में 124 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज ने 34 रनों से शानदार जीत दर्ज किया।
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर खेले गए मुकाबले में बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 158/9 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
जवाब में किसान पी.जी. कॉलेज की टीम 16.5 ओवर में 124 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज ने 34 रनों से शानदार जीत दर्ज किया।
❤11
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
लाईक | कमेंट | शेयर
https://www.facebook.com/share/v/1GwZTvXNYR/
🎥 अंतरमहाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 — द्वितीय दिवस
आज खेले गए दोनों मुकाबलों —
साकेत पी.जी. कॉलेज बनाम विश्वविद्यालय कैंपस टीम | किसान पी.जी. कॉलेज बनाम बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज
https://www.facebook.com/share/v/1GwZTvXNYR/
🎥 अंतरमहाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 — द्वितीय दिवस
आज खेले गए दोनों मुकाबलों —
साकेत पी.जी. कॉलेज बनाम विश्वविद्यालय कैंपस टीम | किसान पी.जी. कॉलेज बनाम बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज
❤7🫡2
🏏 अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 🏆
आयोजक – श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान सुल्तानपुर
प्रथम मैच:
शिव सावित्री पी.जी. कॉलेज 🆚 नंदनी नगर पी.जी. कॉलेज
⏰ प्रातः 09:00 बजे
द्वितीय मैच:
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज 🆚 देव इन्द्रावती पी.जी. कॉलेज
⏰ दोपहर 12:00 बजे
🗓 15 नवम्बर 2025, शनिवार
📍 उरेहा स्टेडियम, कलान सुल्तानपुर
आयोजक – श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान सुल्तानपुर
प्रथम मैच:
शिव सावित्री पी.जी. कॉलेज 🆚 नंदनी नगर पी.जी. कॉलेज
⏰ प्रातः 09:00 बजे
द्वितीय मैच:
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज 🆚 देव इन्द्रावती पी.जी. कॉलेज
⏰ दोपहर 12:00 बजे
🗓 15 नवम्बर 2025, शनिवार
📍 उरेहा स्टेडियम, कलान सुल्तानपुर
❤6
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के तृतीय दिवस पर आज देव इंद्रावती पी.जी. कॉलेज और श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के बीच होने वाले मुकाबले का शुभारंभ संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी द्वारा सिक्का उछालकर किया गया।
प्रबंध निदेशक जी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही प्रबंध निदेशक जी ने श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह द्वारा फेंकी गयी पहली गेंद खेलकर औपचारिक रूप से मैच की शुरुआत की और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित किया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अतुल सिंह, सभी शिक्षकगण व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/share/p/1FeTugdh9H/
प्रबंध निदेशक जी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही प्रबंध निदेशक जी ने श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह द्वारा फेंकी गयी पहली गेंद खेलकर औपचारिक रूप से मैच की शुरुआत की और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित किया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अतुल सिंह, सभी शिक्षकगण व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/share/p/1FeTugdh9H/
❤3👏3
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के द्वितीय दिवस की मुकाबलों की झलक
❤5👏2