🏏 अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कैम्पस टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और शानदार प्रदर्शन करते हुए साकेत पी.जी. कॉलेज को 20 ओवर में 132/9 पर समेट दिया। जवाब में कैम्पस टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी दिखाते हुए 12 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 135 रन बनाकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
🔹 साकेत पी.जी. कॉलेज के मुख्य बल्लेबाज:
* शिवेन्द्र प्रताप सिंह – 42 (21)
* दिशांत यादव – 23 (28)
🔹 कैम्पस टीम के प्रमुख गेंदबाज:
* सौरभ पाल – 2/24 (3)
* निमेश प्रताप – 2/26 (3)
🔹 कैम्पस टीम की विजयी साझेदारी:
* विकास यादव – 76 (30)
* सौरभ पाल – 51 (40)
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कैम्पस टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और शानदार प्रदर्शन करते हुए साकेत पी.जी. कॉलेज को 20 ओवर में 132/9 पर समेट दिया। जवाब में कैम्पस टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी दिखाते हुए 12 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 135 रन बनाकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
🔹 साकेत पी.जी. कॉलेज के मुख्य बल्लेबाज:
* शिवेन्द्र प्रताप सिंह – 42 (21)
* दिशांत यादव – 23 (28)
🔹 कैम्पस टीम के प्रमुख गेंदबाज:
* सौरभ पाल – 2/24 (3)
* निमेश प्रताप – 2/26 (3)
🔹 कैम्पस टीम की विजयी साझेदारी:
* विकास यादव – 76 (30)
* सौरभ पाल – 51 (40)
❤10
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के आज द्वितीय पारी बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज बनाम किसान पी.जी. कॉलेज के मुकाबले की शुरुआत श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह ने सिक्का उछालकर किया व साथ ही खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया एवं अपने प्रेरक उद्बोधन में दोनों ही टीमों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित किया। इस मैच में बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है, जबकि किसान पी.जी. कॉलेज को क्षेत्ररक्षण प्राप्त हुआ है।
https://www.facebook.com/share/p/17i4b5zdh1/
https://www.facebook.com/share/p/17i4b5zdh1/
❤5
अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के द्वितीय पारी के मुकाबले में बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। अब विजय हेतु किसान पी.जी. कॉलेज 159 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है।