श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 6 दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के प्रथम दिवस पर देवइंद्रावती पी.जी. कॉलेज बनाम गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज के बीच हुए मैच में देवइंद्रावती पी.जी. कॉलेज ने शानदार जीत दर्ज की। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने विजेता टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सराहना की एवं उपविजेता टीम के सभी सदस्यों को श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्रीमान शशि प्रकाश सिंह जी ने सांत्वना पुरस्कार देकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अतुल सिंह जी, श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी, शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी के निदेशक श्रीमान शशांक सिंह जी, शिक्षक, शिक्षिका एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/share/p/1JvZsXUSxu/
https://www.facebook.com/share/p/1JvZsXUSxu/
❤5
अन्तर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के प्रथम मुकाबले में देव इन्द्रावती पी.जी. कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज को 135 रन से हराया। अंशुमान सिंह की बेहतरीन 79 रनों की पारी और गेंदबाज़ी में बृजेश यादव व भग्तेश सिंह के प्रभावी स्पेल ने टीम को मज़बूत जीत दिलाई।
सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई! 🎉🏏
सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई! 🎉🏏
❤16👏2🫡2
🏏 अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 🏆
प्रथम मैच: साकेत पी.जी. कॉलेज 🆚 डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम) – ⏰ सुबह 09:00 बजे
द्वितीय मैच: किसान पी.जी. कॉलेज 🆚 बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज – ⏰ दोपहर 01:00 बजे
🗓 14 नवम्बर 2025, शुक्रवार
📍 उरेहा स्टेडियम, कलान, सुल्तानपुर
प्रथम मैच: साकेत पी.जी. कॉलेज 🆚 डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम) – ⏰ सुबह 09:00 बजे
द्वितीय मैच: किसान पी.जी. कॉलेज 🆚 बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज – ⏰ दोपहर 01:00 बजे
🗓 14 नवम्बर 2025, शुक्रवार
📍 उरेहा स्टेडियम, कलान, सुल्तानपुर
❤7