Shri Vishwanath Group of Institutions
23.7K subscribers
4.2K photos
281 videos
126 files
937 links
Notices & Information –
🏫 Schools to P.G. Colleges | ITI | Polytechnic | Pharmacy | B.Ed. | D.El.Ed. | Agriculture | MBA | B.Tech | Open Courses | Competitive Exams | Scholarship | Campus Placements
📍 Kalan, Sultanpur (U.P.)
🌐 www.svngoi.com
Download Telegram
B.A.,B.Sc.,B.Com. तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर  M.A.,M.Sc.,M.Com. तृतीय सेमेस्टर सत्र:2025-2026 के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारण वश परीक्षा फार्म आनलाइन नहीं कर पाए हैं, विश्वविद्यालय ने वेबसाइट को रीओपन कर दिया है। फार्म आनलाइन करके हार्ड कॉपी को अवशेष शुल्क व प्रायोगिक शुल्क के साथ दिनांक 12/11/2025 तक अनिवार्य रूप से कार्यालय काउण्टर पर जमा कर दें अन्यथा परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।परीक्षा फार्म की एक प्रति अपने पास भी रखें।
25🙏11🫡5
🏏 अन्तर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025–26 🏆

श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025–26 में आपका हार्दिक स्वागत है।

🗓 आयोजन तिथि: 13 से 18 नवम्बर 2025
📍 आयोजन स्थल: उरेहा स्टेडियम, कलान सुल्तानपुर
🎖️ मुख्य अतिथि: डॉ. बिजेन्द्र सिंह, माननीय कुलपति, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या

आइए, खेल भावना एवं उत्साह के साथ इस क्रिकेट महोत्सव का हिस्सा बनें!
18
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर के तत्वावधान में दिनांक 13 से 18 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के सफल आयोजन हेतु श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।

https://www.facebook.com/share/p/17PrxrV1nj/
13🤔1
सूचना
अवगत कराना है कि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉo बिजेंद्र सिंह जी का आगमन महाविद्यालय परिसर में कल दिनांक - 13/11/2025 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे हो रहा है !कुलपति जी के आगमन का उद्देश्य नई शिक्षा नीति आधारित उत्तम शिक्षण व्यवस्था पर विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करना हैl अतः आप सभी कल निर्धारित परिधान में महाविद्यालय अनिवार्य रूप उपस्थित होकर संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करें!
11🤔8🫡2
आज बी.एस-सी. (कृषि) प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान के प्रायोगिक फार्म पर लहसुन फसल की बुवाई (Variety – G-282, यमुना सफेद) का प्रायोगिक कार्य किया गया।

https://www.facebook.com/share/p/1JUfW4rcbH/
13
nepformopennew_7c0d56d4-4cee-4e6a-8621-0ae9967a1ee5.pdf
542.4 KB
Document from Dr Manoj Singh
🙏73👏2🫡1
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Manoj Singh)
सूचना
अवगत कराना है कि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉo बिजेंद्र सिंह जी का आगमन महाविद्यालय परिसर में कल दिनांक - 13/11/2025 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे हो रहा है !कुलपति जी के आगमन का उद्देश्य नई शिक्षा नीति आधारित उत्तम शिक्षण व्यवस्था पर विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करना हैl अतः आप सभी कल निर्धारित परिधान में महाविद्यालय अनिवार्य रूप उपस्थित होकर संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करें!
20🙏5🤔3👏2
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के तत्वावधान में दिनांक 13 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित 6 दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के माननीय कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह जी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। प्रथम दिवस का यह उद्घाटन मैच आज देव इंद्रावती पी.जी. कॉलेज बनाम गनपति सहाय पी.जी. कॉलेज के बीच उरेहा स्टेडियम, कलान में खेला जाएगा। सभी प्रतिभागी टीमों और खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
11