Shri Vishwanath Group of Institutions
23.6K subscribers
3.53K photos
266 videos
122 files
888 links
Official Channel
Download Telegram
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान शिवब्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण के सभागार में आगामी शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन अकैडमी के निदेशक श्रीमान शशांक सिंह जी ने बी.बी.ए. व बी.सी.ए. के विद्यार्थियों को अपने प्रेरक उद्बोधन में बताया कि प्रबंधन कला ही नहीं वरन् एक विज्ञान भी है साथ ही तकनीकी मानव विकास के निरंतर उत्कर्ष में एक वरदान है। बी.टी.सी. के विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एक विद्यार्थी शिक्षक बनकर हजारों विद्यार्थियों के जीवन को बदलने की शक्ति प्राप्त कर लेता है। इसी दौरान विद्यार्थियों ने सामाजिक कुप्रथाओं एवं चुनौतियों से निपटने जैसे विभिन्न मुद्दों पर नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षित एवं जागरूक बनने का संदेश दिया। इसी क्रम में पार्वती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने शिक्षा के विविध स्वरूपों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर शिवब्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण के प्राचार्य श्रीमान रवींद्र सिंह जी, शिक्षक, शिक्षिका एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/share/p/1YP74JsNCT/
29🤔1
शिक्षा के प्रकाश से विद्यार्थियों का जीवन संवार कर राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हमारे परिश्रमी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रख्यात शिक्षाविद्, भारत रत्न से अलंकृत, शिक्षकों के आदर्श, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।
🙏4220🥰5
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
श्री विश्वनाथ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुए "टाटा मोटर्स लखनऊ" के "कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025" से मिडिया की एक खास रिपोर्ट।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=763001519818966&id=100083273742439&mibextid=ZbWKwL
13🤔2
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
शिक्षक दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों को उनके सुनहरे व उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने देवतुल्य शिक्षकों से आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं प्राप्त हुआ।

https://www.facebook.com/share/v/16qjuumX7A/
35🥰2
B.A.,B.Sc.,B.Com., B.B.A.,B.C.A. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर B.Sc.(Ag) द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर  M.A.,M.Sc.,M.Com.व M.Sc.(Ag) द्वितीय सेमेस्टर सत्र:2024-2025 के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी दिनांक -10/09/2025 तक अपने-अपने अगले सेमेस्टर (क्रमशः तृतीय,पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर) में अनिवार्य रूप से प्रवेश दर्ज करवा लें। आपके हित को ध्यान में रखते हुए यह अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। उक्त तिथि के बाद 500 रूपया विलम्ब शुल्क आपके शुल्क में जोड़ दिया जाएगा।
स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र:2025-2026 के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी प्रायोगिक शुल्क को छोड़कर शेष अवशेष शुल्क दिनांक -15/09/2025 तक अवश्य जमा कर दें। उक्त तिथि के बाद निर्धारित विलम्ब शुल्क देय होगा।
60🤔6
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र:2025-2026 से ही एम०बी०ए० एवं बी०टेक० की कक्षाएं संचालित होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 14/09/2025 तक प्रवेश लें सकते हैं।
एम०बी०ए० में प्रवेश हेतु स्नातक उत्तीर्ण
बी०टेक० में प्रवेश हेतु इंटरमीडिएट गणित वर्ग से उत्तीर्ण
29
16